Titan Share Price Target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030

1.5/5 - (2 votes)

Titan Company Limited एक भारतीय Product कंपनी है जो फैशन से जुड़ी अलग अलग चीजें जैसे ज्वेलरी, घड़ी और Eyewear आदि बनाती है।

इस कंपनी को 1999 में भारतीय शेयर बाजार पर निर्देशित किया गया था उस समय इस कंपनी के शेयर की कीमत ₹4.27 के आसपास थी जो कि आज लगभग 535 गुना बढ़ चुकी है।

जबसे कंपनी की स्थापना हुई है इसका बिजनेस लगातार बढ़ रहा है पिछले 5 सालों में कंपनी ने अपने निवेशकों को लगभग 353% के रिटर्न दिए हैं।

कंपनी के इसी ताबड़तोड़ प्रदर्शन को देखते हुए निवेशक इसमें निवेश करना चाहते हैं तो आज हम इस पोस्ट के माध्यम से आपको Titan Share Price Target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030 के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

Titan Share Price Targets Overview

Titan Company Limited एक Indian Based Product Manufacturing Company है जिसे 1984 में Xerxes Desai के द्वारा स्थापित किया गया था।

इस कंपनी का मुख्यालय भारत के बेंगलुरु शहर में स्थित है 2022 के हिसाब से कंपनी में लगभग 7260 कर्मचारी काम करते है वित्त वर्ष 2022 के अंत तक कंपनी लगभग $3.6 बिलियन का Revenue Generate कर चुकी है।

Tata Group इस कंपनी में पिछले 1 साल में लगभग 6% के रिटर्न दिए हैं इस कंपनी का बाजार पूंजीकरण ₹2.37 लाख करोड़ हैं पिछले 1 साल में इस कंपनी ने Share Price के अधिकतम और न्यूनतम आंकड़े ₹2768.00 और ₹1825.05 छुए हैं।

कंपनी का आज भी बेहतर प्रदर्शन जारी है आज कंपनी के शेयर में लगभग ₹40 की वृद्धि दर्ज की गई है और यह अभी ₹2670 के पास घूम रहा है।

Company का नामTitan Company Limited
HeadquarterBengaluru, Karnataka India
TradedBSE, NSE
Company का BusinessLifestyle Products को Manufacture करना जैसे Jewellery, Watches, Goggles, Perfume Etc.
Founder And YearXerxes Desai, 1984
कर्मचारियों की संख्या7263(2022 के आंकड़ों के अनुसार)
कंपनी का Revenue3.6 बिलियन डॉलर(2022 के आंकड़ों के अनुसार)
कंपनी का बाजार पूंजीकरण₹2.37 लाख करोड़
कंपनी के शेयर के उच्चतम कीमत₹2768.00
कंपनी के शेयर की न्यूनतम कीमत₹1825.05
कंपनी का P/E अनुपात80.72

Titan Share Price Target 2022

Titan Company Lifestyle Companies में सबसे तेजी से बढ़ने वाला ब्रांड है जहां कंपनी चश्मे, ज्वेलरी, घड़ी, खुशबू उत्पाद तरह के Products अपने ग्राहकों को देती है।

Jewellery Segment में Titan भारत की सबसे बड़ी ज्वैलरी रिटेल कंपनी है कंपनी के पास कुल Revenue का 83% इसी Segment से आता है।

धीरे-धीरे कंपनी घड़ी बिजनेस सेगमेंट में भी मार्केट पर कब्जा करती नजर आती है।

अगर आप कम समय के लिए कंपनी में निवेश करना चाहते हैं तो मजबूत ब्रांड होने की वजह से टाइटन कंपनी का प्रदर्शन जारी रह सकता है Titan Share Price Target 2022 में आपका पहला शेयर टारगेट ₹2750 और दूसरा शेयर टारगेट ₹2800 देख सकते हैं।

MUST READ-Pidilite Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030 

MUST READ-Adani Green Share Price Target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030

Titan Share Price Target 2023

Titan Limited Company के पास ग्राहकों के रूप में Tanisha, Titan, Fastrack, Mia, Sonata, Skinn जैसे मजबूत ब्रांड मौजूद है यह ग्राहक टाइटन कंपनी के प्रत्येक बिजनेस कैटेगरी के Segment में उपयोगी होते हैं।

यह सभी ग्राहक कंपनी के बिजनेस को बढ़ाने के साथ-साथ कंपनी के Revenue और Net Profit को Increase करने में भी सहायक है इसी वजह से कंपनी आने वाले समय में भारत की बढ़ती हुई मार्केट पर पूरी तरह कब्जा करते भी नजर आती है।

कंपनी का मैनेजमेंट भी इसे प्रभावी तरीके से लागू करने के लिए लगातार अपने निवेश की राशि को बढ़ा रहा है Titan Share Price Target 2023 में आप टाइटन लिमिटेड कंपनी का पहला शेयर टारगेट ₹2900 और दूसरा शेयर टारगेट ₹3000 देख सकते हैं।

Titan Share Price Target 2024

Titan एक मजबूत ब्रांड है जिसकी वजह से वह ज्यादा से ज्यादा रिटेल ग्राहक बनाने पर फोकस कर रही है इसके लिए कंपनी अधिक रिटेल स्टोर खोल रही है साथ ही फ्रेंचाइजी की संख्या भी बढ़ा रही है।

आने वाले समय में आप बड़े शहरों के साथ छोटे शहरों और गांव कस्बों में भी टाइटन कंपनी का रिटेल स्टोर देख सकते हैं कंपनी का प्लान है कि वह 2024 के अंत तक 5 करोड़ ग्राहक जोड़े जिससे उसकी कमाई लगभग ₹50,000 करोड़ हो जाए।

इसी को ध्यान में रखते हुए कंपनी हर जगह अपने बिजनेस को फैलाने का प्रयास कर रही है इससे आप धीरे-धीरे बिजनेस में बढ़ोतरी के साथ कंपनी के ग्रोथ और शेयर प्राइस में भी तेजी देखेंगे।

Titan Share Price Target 2024 तक आप इस Titan Company Limited के शेयर टारगेट के आंकड़े ₹3150 और ₹3300 देख सकते हैं।

Titan Share Price Target 2025

कंपनी हर कैटेगरी में अपने Product Portfolio को बढ़ाती जा रही है कंपनी ने कॉस्मेटिक बिजनेस सेक्टर में भी कदम रख दिया है इसके लिए वह अच्छे उत्पाद मार्केट में उतार कर मजबूत पकड़ बनाने की कोशिश कर रही है।

कंपनी Innovation और Design & Development की बदौलत नई टेक्नोलॉजी से तैयार सस्ते उत्पाद मार्केट में उतार रही है जिस वजह से युवा वर्ग अधिकतर कंपनी के उत्पादों से जुड़ता नजर आ रहा है।

आने वाले समय में जैसे-जैसे कंपनी हर एक बिजनेस सेगमेंट में नए तरह के उत्पाद उतारती जाएगी आप उसी के अनुसार कंपनी के बिजनेस में ग्रोथ देखेंगे।

कंपनी अगर इसी प्रदर्शन के साथ आगे बढ़ती रहती है तो आप Titan Share Price Target 2025 तक टाइटन का पहला शेयर टारगेट ₹3500 और दूसरा शेयर टारगेट ₹3700 के आसपास होल्ड कर सकते हैं।

Titan Share Price Target 2030

Experts के अनुसार 2030 तक भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा उपभोक्ता बाजार बन जाएगा इसका कारण है कि भारत में उपभोक्ता प्रति खर्च लगातार बढ़ रहा है।

यह टाइटन कंपनी के 2030 तक बिजनेस के लिए काफी फायदेमंद है अभी देखते हैं तो पता चलता है कि कंपनी ने सिर्फ बढ़त बनानी शुरू की है आने वाले दिनों में जैसे-जैसे लोगों की Income बढ़ेगी वैसे ही लोगों के खर्च भी बढ़ेंगे जिसका पूरा फायदा लाइफस्टाइल से जुड़ी टाइटन कंपनी को मिलने वाला है।

कंपनी जिस भी सेगमेंट में काम कर रही है उसका भविष्य मुनाफे वाला ही दिखाई देता है इस वजह से आप आने वाले समय में कंपनी की Sales में बढ़ोतरी देखेंगे जिससे कंपनी के Profit में भी उछाल नजर आएगा।

Titan Share Price Target 2030 तक आपके सामने Titan Company Limited के शेयर टारगेट के आंकड़े ₹5500 से लेकर ₹6500 तक हो सकते हैं।

Titan Share Price Targets 2022-2030

YearTarget lTarget ll
2022₹2750₹2800
2023₹2900₹3000
2024₹3150₹3300
2025₹3500₹3700
2030₹5500₹6500

भविष्य को देखते हुए Titan Share Price Targets

भविष्य के हिसाब से Titan भारत का सबसे तेजी से बढ़ने वाला ब्रांड है साथ ही कंपनी जिस सेक्टर में काम कर रही है उसकी डिमांड भी आने वाले समय में काफी बढ़ने वाली है।

जैसे-जैसे आने वाले समय में आप Organized Market Share बढ़ते देखेंगे Jewellery Segment में Leading कंपनी होने की वजह से इसका पूरा फायदा Titan को मिलने वाला है।

Fundamentally Strong होने की वजह से टाइटन भविष्य के हर अवसर का फायदा उठाने के लिए बड़ा निवेश करती दिख रही है जिसका पूरा फायदा इस कंपनी को लंबे समय तक जरूर मिलेगा।

CREDIT -ACEINK/YOUTUBE

Titan Company Limited में Risk Factors

Titan कंपनी की वित्तीय स्थिति में नजर डालते हैं तो यह काफी मजबूत कंपनी नजर आती है साथ ही बाजार पूंजीकरण के हिसाब से भी Titan अच्छी है।

कंपनी हर साल अपने Financial Performance की वजह से Revenue और Income में वृद्धि कर रही है कंपनी लगातार अपने बिजनेस का विस्तार करती दिख रही है।

कंपनी पर थोड़ा सा Risk यही है इस पर कर्ज है जो कि धीरे-धीरे बढ़ रहा है हालांकि जिस तरह कंपनी प्रदर्शन कर रही है उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि कंपनी इस कर्ज को आसानी से चुका सकती हैं। लंबे समय के लिए कंपनी पर ज्यादा Risk नहीं नजर आते।

हमारा सुझाव

इस कंपनी के बारे में हम आपको यही सलाह देंगे कि आप कंपनी में Short Term और Long Term के लिए निवेश कर सकते हैं।

क्योंकि कंपनी का स्टॉक महंगा है तो आप खरीदने से पहले एक बार सही तरीके से Analysis जरूर करें जरूरत पड़ने पर आप Financial Adviser की मदद ले।

MUST READ-Bajaj Finance Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2026, 2030

MUST READ-Deepak Nitrite Share Price Target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030

x