Bajaj Finance Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2026, 2030 in Hindi

Rate this post

Bajaj Finance Limited को बांबे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर 2002 के आसपास List किया गया था उस समय इस कंपनी के शेयर की कीमत ₹5.75 रखी गई थी।

कंपनी का शेयर अब ₹7400 के आसपास चल रहा है आप अंदाजा लगा सकते हैं इसने मात्र 20 वर्षों में अपने निवेशकों कितने बढ़िया रिजल्ट दिए हैं।

कंपनी जिस तरह प्रदर्शन कर रही है उसे देखते हुए  लंबे समय के निवेशक कंपनी में निवेश करने की योजना बना रहे हैं वह बजाज फाइनेंस लिमिटेड के बारे में हर तरह की जानकारी लेना चाहते हैं।

अगर आप भी इसी तरह उम्मीद रखते हैं तो स्वागत है आपका Bajaj Finance Share Price Target 2022,2023,2025,2026,2030 की पोस्ट में यहां पर हम आपको कंपनी का Detail Analysis करके इसके भविष्य में होने वाले प्रदर्शन के बारे में जानने की कोशिश करेंगे।

Bajaj Finance Share Price Targets Overview

Bajaj Finance Limited की स्थापना 25 मार्च 1987 को राहुल बजाज के द्वारा की गई कंपनी का मुख्यालय महाराष्ट्र के पुणे में स्थित है।

2022 के अनुसार बजाज फाइनेंस लिमिटेड में करीब 35000 कर्मचारी काम करते हैं कंपनी के बिजनेस पर नजर डालें तो यह नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कॉरपोरेशन(NBFC) है जो Leading, Assets Management, Finance जैसे Business Sectors में काम करती है।

Bajaj Finance Limited Company का 2022 के आंकड़ों के अनुसार कुल Revenue $2.2 बिलियन है इस कंपनी का बाजार पूंजीकरण लगभग ₹4.42 लाख करोड़ है।

Bajaj Finance Limited Company ने पिछले 1 साल में ₹8045 और न्यूनतम ₹5220 का आंकड़ा छुआ है यह इसके शेयर के प्राइस है।

आज कंपनी का शेयर ₹7350 पर Trend कर रहा है कंपनी के शेयर में लगभग ₹77 की भारी कमी देखी गई है।

Company का नामBajaj Finance Limited Company
HeadquarterPune, Maharashtra India
TradedBSE, NSE
Company का BusinessNBFC Services जैसे Loan, Insurance, Leading आदि
Founder And Yearराहुल बजाज, 1987
कर्मचारियों की संख्या35,425(2022 के आंकड़ों के अनुसार)
कंपनी का Revenue2.2 बिलियन डॉलर(2022 के आंकड़ों के अनुसार)
कंपनी का बाजार पूंजीकरण₹4.42 लाख करोड़
कंपनी के शेयर के उच्चतम कीमत₹8045.00
कंपनी के शेयर की न्यूनतम कीमत₹5220.00
कंपनी का P/E अनुपात51.69

Bajaj Finance Share Price Target 2022

यह कंपनी अपने बिजनेस को कम समय में Grow करने में सफल हुई है इसी वजह से आप कंपनी के NPA में लगातार सुधार देख रहे हैं।

अगर किसी Bank या NBFC कंपनी का NPA कम देखने को मिलता है तो इसका मतलब है की वह बेहतर प्रदर्शन कर रही है।

हालांकि कोरोना के समय कंपनी के NPA में बढ़ोतरी हो गई थी लेकिन कंपनी से कुशल तरीके से Manage किया है और कंपनी अब अच्छा काम कर रही हैं।

अगर आप कम समय के लिए निवेश करना चाहते हैं तो 2022 में Bajaj Finance Limited का पहला शेयर टारगेट ₹7550 और दूसरा शेयर टारगेट ₹7850 के आसपास देख सकते हैं।

MUST READ-Motilal Oswal Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030 

MUST READ- Bajaj Finserv Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2026, 2030

Bajaj Finance Share Price Target 2023

यह कंपनी धीरे-धीरे अपने बिजनेस को ग्रामीण सेक्टर की तरफ ले जा रही है कंपनी का मानना है कि ग्रामीण सेक्टर में दिए गए कर्ज के डूबने की संभावनाएं कम होती हैं।

साथ ही कंपनी की योजना है कि वह ग्रामीण सेक्टर में छोटी-छोटी अमाउंट में पैसा Loan के रूप में दें जिससे अगर एक या दो ग्राहक कंपनी को Repayment नहीं करते हैं उसके NPA पर ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा।

Bajaj Finance Limited Company की इसी रणनीति की वजह से आप हर साल कंपनी के प्रदर्शन को ओर बेहतर होता देख रहे हैं भविष्य में भी इसी तरह की उम्मीदें कंपनी से लगाई जा रही हैं।

Bajaj Finance Share Price Target 2022 में आप इस कंपनी का पहला शेयर टारगेट ₹9600 और दूसरा शेयर टारगेट ₹9800 देख सकते हैं।

Bajaj Finance Share Price Target 2025

आप कंपनी के ग्राहकों पर नजर डालते हैं तो पता चलता है कि इस कंपनी से अन्य कंपनी के मुकाबले जुड़ने वाले ग्राहकों की संख्या अधिक है।

साथ ही वह ग्राहक जो कंपनी से पहले से जुड़े हैं लगातार कंपनी में रहना चाहते हैं इसका सबसे बड़ा कारण है कि कंपनी अपने ग्राहकों को काफी अच्छी सेवाएं प्रदान करती है।

इस वजह से ज्यादा से ज्यादा ग्राहक कंपनी के Loan Plans को खरीदते हैं यह कंपनी का ग्राहकों पर भरोसा बनाने के साथ मुनाफा कमाने में भी मदद करता है।

अगर आने वाले समय में यह कंपनी इसी तरह अपने ऊपर Customer Trust बनाकर रखती है तो भविष्य में आप इसके बिजनेस के साथ Share Price में भी तेजी देखेंगे।

Bajaj Finance Share Price Target 2025 तक आप इसका पहला शेयर टारगेट ₹12500 और दूसरा शेयर टारगेट ₹13300 देख सकते हैं।

Bajaj Finance Share Price Target 2026

कंपनी के AUM में हर साल वृद्धि होती दिखाई दे रही है इसका प्रयोग कंपनी आने वाले समय में प्रतियोगी कंपनियों से बेहतर सेवा देने में करेगी।

इसी वजह से कंपनी का NPA भी काफी कम है अगर आप सही तरीके से देखते हैं तो कंपनी हर साल Fundamentally मजबूत होती जा रही है इसके पीछे कंपनी का कुशल मैनेजमेंट है।

Bajaj Finance Share Price Target 2026 तक कंपनी में Invested रहना आपके लिए फायदे का सौदा हो सकता है 2026 में आप ₹14500 और ₹15500 कंपनी के शेयर टारगेट के आंकड़े देख सकते हैं।

Bajaj Finance Share Price Target 2030

कंपनी के अंदर Cash Flow लगातार बढ़ रहा है इसी पैसे की वजह से कंपनी लगातार अपने बिजनेस को बड़ा करते हुए मजबूत करती नजर आ रही है।

भविष्य के अनुसार कंपनी का मैनेजमेंट पैसे को अलग-अलग सेक्टर में निवेश कर रहा है जिससे कंपनी हर एक सेक्टर में बेहतर रिजल्ट दे रही है।

अगर कंपनी का मैनेजमेंट इसी तरह बेहतर फैसले लेता रहेगा तो आप आने वाले समय में NBFC सेक्टर में इसे एक Market Leader के रूप में देख सकते हैं।

Bajaj Finance Share Price Target 2030 तक आप बजाज फाइनेंस लिमिटेड का पहला शेयर टारगेट ₹22000 और दूसरा शेयर टारगेट ₹24500 देख सकते हैं।

Bajaj Finance Share Price Target After 10 Years

बहुत सारे ऐसे निवेशक हैं जो इस कंपनी में लंबे समय के लिए मतलब 2040 तक निवेश करना चाहते हैं वैसे लोग इस कंपनी के 2040 तक आंकड़े जानना चाहते हैं।

दोस्तों जिस तरह कंपनी प्रदर्शन कर रही है और लगातार अच्छे रिजल्ट अपने Customers को दे रही है तो 2040 तक आप इसके शेयर टारगेट के आंकड़े ₹35000 के आसपास देख सकते हैं।

Bajaj Finance Share Price Target 2022-2030

YearTarget lTarget ll
2022₹7550₹7850
2023₹9600₹9800
2025₹12,500₹13,800
2026₹14,500₹15,500
2030₹22,000₹24,500
After 10 Years₹35,000₹37,000

भविष्य को देखते हुए Bajaj Finance Share Price Targets

लंबे समय के हिसाब से कंपनी का बिजनेस काफी अच्छा नजर आता है अभी लोगों ने बजाज फाइनेंस की सेवाओं को इस्तेमाल करना शुरू किया है जैसे जैसे ग्राहक जुड़ते रहेंगे भारत में आप इसका अच्छा बिज़नेस देखेंगे।

कंपनी का मैनेजमेंट भी सही समय पर कंपनी के पैसे को अलग-अलग सेगमेंट में निवेश कर रहा है जो भविष्य में एक बड़ा Return दे सकता है।

Fundamentally यह काफी Strong है और इसमें भविष्य में बेहतर प्रदर्शन करने की पूरी क्षमता है।

CREDIT-Trading With Vivek/youtube

 Bajaj Finance में Risk Factors

जो भी कंपनी वित्तीय सेवाओं जैसे NBFC, Loan, Finance आदि से जुड़ी होती है उस पर सबसे बड़ा Risk NPA को लेकर ही होता है।

बजाज फाइनेंस लिमिटेड में अभी तक NPA को लेकर किसी भी तरह की समस्या नहीं है आप इसमें Short Term, Long Term के लिए निवेश कर सकते हैं।

हमारा सुझाव

Bajaj Finance Limited Company लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है और अपने निवेशकों को अच्छे रिजल्ट दे रही है।

इस कंपनी ने पिछले 5 सालों में अपने Investors को तकरीबन 305% के Returns दिए हैं जो कि काफी अच्छा है।

कंपनी अच्छा प्रदर्शन कर रही है इसमें कोई शक नहीं है लेकिन अगर आप इसमें निवेश करना चाहते हैं तो आपको कंपनी के पिछले वर्षों के आंकड़ों के ग्राफ का सही तरीके से अध्ययन करना चाहिए।

जरूरत पड़ने पर आप अपनी वित्तीय सलाहकार, इंटरनेट की हेल्प भी ले सकते हैं।

MUST READ- Kotak Mahindra Bank Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030

MUST READ-Indian Hotels Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030

x