Kotak Mahindra Bank Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030 In Hindi

Rate this post

कोटक महिंद्रा बैंक भारत का दूसरे नंबर का सबसे बड़ा निजी बैंक है आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको Kotak Mahindra Bank Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030 के बारे में आकड़ो को समझाने का प्रयास करेंगे बस आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना है।

इस पोस्ट में हम आपको कोटक महिंद्रा बैंक के बिजनेस मॉडल के बारे में और ग्रोथ के बारे में बताने का प्रयास करेंगे।

Kotak Mahindra Bank Share Price Targets Overview

कोटक महिंद्र बैंक की स्थापना 1985 में कोटक कैपिटल लिमिटेड फाइनेंस नाम से की गई थी

इसका हेड क्वार्टर मुंबई में स्थित है।

इस बैंक में हम Personnel Finance, Investment, Life Insurance ओर Wealth Management आदि कर सकते है।

आइए हम कोटक महिंद्रा बैंक के पूंजी पर नजर डालते हैं 2022 के आंकड़ों के अनुसार कोटक महिंद्र बैंक की Capital $44 बिलियन ओर Revenue 7.2$ हैं।

Kotak Mahindra Bank की 1900 से ज्यादा ब्रांच है और 2600 से ज्यादा एटीएम हैं।

इस बैंक के CEO उदय कोटक है जिन्होंने 1 मई 2018 को पद ग्रहण किया था।

कोटक महिंद्रा बैंक का वर्तमान स्टॉक ₹1870 के आसपास चल रहा है कल कंपनी के शेयर में लगभग ₹10.55 की वृद्धि देखी गई है।

कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार पूंजीकरण लगभग ₹3.72 ट्रिलियन करोड़ हैं पिछले 1 साल में इस बैंक के Share Price अधिकतम ₹2253.00 और न्यूनतम ₹1631.00 रिकॉर्ड किए गए हैं।

बैंक के बारे में कुछ सामान्य जानकारी देने के बाद हम आपको Share Price Targets के बारे में बताएंगे।

Kotak Mahindra Bank Share Price Target 2022

लंबे समय से इस बैंक के आंकड़ों का अध्ययन करके पता चला है यह बैंक तेजी से अपने नेटवर्क को मजबूत करता हुआ जा रहा है आने वाले समय में इसके शेयरों में अत्यधिक उछाल देखने को मिल सकता है।

अगर इस बैंक के CASA अनुपात का विश्लेषण कर तो इसमें लगातार वृद्धि देखने को मिली है और Net Profit में वृद्धि देखने को मिली है।

कोटक महिंद्रा बैंक शेयर प्राइस टारगेट 2022 की बात करें तो इसमें पहला टारगेट ₹1900 है और इसके बाद आपको दूसरा टारगेट 1950 देखने को मिल सकता है।

Kotak Mahindra Bank Share Price Target 2022 में आप इन टारगेट के साथ अच्छा Profit कमा सकते हैं अगर आप कम समय के लिए इसमें निवेश करना चाहते हैं तो यह आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है।

MUST READ- Deepak Nitrite Share Price Target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030

Kotak Mahindra Bank Share Price Target 2023

अगर हम कोटक महिंद्रा बैंक के Loan Book के बारे में बात करें तो इसमें बहुत सारे अलग-अलग बिजनेस सेगमेंट देखने को मिलते है।

पिछले कुछ वर्षों में देखा गया है इन्होंने अपने NPA में बहुत ज्यादा सुधार किया है।

जैसे जैसे बैंक के एनपीए में सुधार को देखा गया है उसी हिसाब से आप आने वाले समय में बैंक के बिजनेस में काफी तेजी देखेंगे।

कोटक महिंद्र बैंक जिस तरह से प्रदर्शन कर रहा है उसके अनुसार कोटक महिंद्र बैंक शेयर प्राइस टारगेट 2023 में आप इस कंपनी का पहला शेयर टारगेट ₹2150 और दूसरा शेयर टारगेट ₹2250 के आसपास देख सकते है।

Kotak Mahindra Bank Share Price Target 2023 तक अगर आप कोटक महिंद्रा बैंक में Invested रहते हैं तो आप काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।

Kotak Mahindra Bank Share Price Target 2025

कोटक महिंद्रा बैंक अपने कस्टमर को चैक बुक, ऑनलाइन बैंकिंग सुविधा के साथ और भी अन्य सुविधा प्रदान करता है जिससे उसके कस्टमर उसके साथ जुड़े रहे।

इस वजह से अलग-अलग तरीकों से बैंक को अच्छी कमाई होती हैं Kotak Mahindra Bank के मैनेजमेंट की योजना है कि अधिक से अधिक ग्राहकों को जोड़ा जाए।

जैसे-जैसे इस बैंक से ग्राहक जुड़ते जाएंगे तो आप Kotak Mahindra Bank की Sales के साथ-साथ इसकी Profit Margin में भी बढ़ोतरी देखेंगे इस वजह से Bank की Net Income में वृद्धि होगी।

अगर आप कोटक महिंद्रा बैंक में Kotak Mahindra Bank Share Price Target 2025 तक निवेश करने के बारे में जानना चाहते हैं तो आप इस बैंक का पहला शेयर टारगेट ₹2550 और दूसरा शेयर टारगेट ₹2800 पर होल्ड कर सकते हैं।

क्योंकि शेयर बाजार में लगातार Fluctuation चलता रहता है तो इन आंकड़ों में थोड़ा बहुत बदलाव हो सकता है।

MUST READ-TCS Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030, 2040

Kotak Mahindra Bank Share Price Target 2030

कोटक महिंद्र बैंक की Technology पर नजर डालते हैं तो आप देखते हैं कि तो अन्य बैंकों के मुकाबले इसकी Technology दिन प्रतिदिन Update होती रहती है जिससे इसके Customers की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।

कोटक महिंद्रा बैंक का मैनेजमेंट बहुत अच्छी तरह जानता है कि आने वाले समय में Digitalization बढ़ने वाला है।

भविष्य की इस संभावना को देखते हुए कोटक महिंद्रा बैंक अपने बिजनेस में Artificial Intelligence  जैसी Technology को Include कर रहा है।

इसके लिए Bank ने बड़े स्तर पर निवेश किया है और अलग-अलग तरह के Projects पर काम कर रहा है अगर कंपनी की यह रणनीति सफल होती है तो 2030 तक आप इसे निजी बैकिंग सेक्टर में मार्केट लीडर के रूप में देख सकते हैं।

Bank के Kotak Mahindra Bank Share Price Target 2030 के Share Targets का Analysis करते हैं पता चलता है कि 2030 में आप इस बैंक का पहला शेयर टारगेट ₹4000 और दूसरा शेयर टारगेट ₹4500 पर होल्ड कर सकते हैं।

Kotak Mahindra Bank Share Price Targets 2022-2030

YearTarget lTarget ll
2022₹1900₹1950
2023₹2150₹2250
2025₹2550₹2800
2030₹4000₹4500

भविष्य को देखते हुए Kotak Mahindra Bank Share Price Targets

जिस तरह भारत में बैंकिंग सेक्टर बढ़ रहा है उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि भविष्य में इस सेक्टर से जुड़ी कंपनियों को काफी फायदा होने वाला है।

अभी के आंकड़े देखते हैं तो भारत की जनसंख्या का एक बड़ा हिस्सा बैंकिंग सुविधाओं से वंचित है जैसे-जैसे इन लोगों के पास बैंकिंग सुविधा पहुंचेगी बैंकिंग सेक्टर से जुड़ी हर एक कंपनी को फायदा होने वाला है।

Kotak Mahindra Bank इसी को ध्यान में रखते हुए भारत के ऐसे क्षेत्रों में अपनी बैंकिंग सुविधा को पहुंचा रहा है जहां पर बैंकिंग सुविधाओं का अभाव है।

कोटक महिंद्रा बैंक की इस योजना से आने वाले समय में आप इसके ग्राहकों की संख्या में वृद्धि देखेंगे जो इसके Business, Net Profit, Sales और Revenue को बढ़ाने में इसकी हेल्प करेंगे।

Kotak Mahindra Bank मे Risk Factors

शेयर मार्केट के Expert लोगों के अनुसार कोटक महिंद्रा बैंक Financially और Fundentally काफी मजबूत है।

कोटक महिंद्रा बैंक में जो भी निवेशक लंबे समय के लिए निवेश करना चाहते हैं यह उनके लिए एक बेहतर Decision हो सकता है।

Bank में वैसे तो ज्यादा रिस्क नहीं दिखाई देता लेकिन जिस सेक्टर में यह काम करता है उसमें प्रतियोगिता काफी अधिक है जिससे कंपनी के बिजनेस में थोड़ी बहुत कमी आ सकती है।

CREDIT-YOUTUBE/Angel One

हमारा सुझाव

कोटक महिंद्रा बैंक का बेहतर प्रदर्शन लगातार जारी है आप इसमें Short Term And Long Term दोनों में निवेश करने के बारे में सोच सकते हैं।

लेकिन आपको ध्यान रखना है कि किसी भी स्टॉक में निवेश करने से पहले उसके पिछले वर्षों के आंकड़ों का सही तरीके से Analysis करें और शुरुआत में कम पैसा निवेश करें।

MUST READ-Suzlon Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030

MUST READ- Wipro Share Price Target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030, 2040

x