TCS Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030, 2040 In Hindi

5/5 - (1 vote)

TCS IT Sector की एक दिग्गज कंपनी है जो पिछले कई वर्षों से अपने शेयर होल्डर्स को बेहतरीन Results दे रही है।

अगर आप शेयर मार्केट में पैसा निवेश करते हैं और आपके पोर्टफोलियो में TCS जैसी कंपनी नहीं है तो आपका पोर्टफोलियो किसी काम का नहीं है।

TCS स्टॉक को भारत के सबसे बेहतरीन स्टॉक में गिना जाता है आज इस पोस्ट में हम आपको टीसीएस कंपनी के भविष्य में होने वाली शेयर टारगेट के आंकड़े समझाने का प्रयास करेंगे।

इस पोस्ट में आप TCS Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030, 2040 के बारे में सामान्य जानकारी, बिजनेस मॉडल, सेल्स, मार्केट कैप, प्रॉफिट और नेट इनकम जैसे आंकड़ों के बारे मे भी जानेंगे।

TCS Share Price Targets Overview

टीसीएस कंपनी की स्थापना 1 अप्रैल सन 1968 को मुंबई में की गई थी 2022 तक कंपनी में कार्यरत कर्मचारियों की संख्या 600000 से भी ज्यादा है।

सर जेआरडी टाटा और फकीर चंद कोहली ने TCS कंपनी की स्थापना की थी TCS के वर्तमान CEO राजेश गोपीनाथ है।

यह भारतीय मल्टीनैशनल इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी सर्विसेज और कंसलटेंसी कंपनी है 2022 में टीसीएस कंपनी का Market Capitalization 200 बिलियन डॉलर रिकॉर्ड किया गया।

TCS टाटा ग्रुप की एक सब्सिडियरी कंपनी है पिछले 1 वर्ष में कंपनी ने अपने Share Holders को 30.32% के रिटर्न दिए हैं वहीं 5 वर्षों में यह आंकड़ा 211.72% का है।

Infosys, Wipro, Tech Mahindra और Mindtree जैसी कंपनियां TCS की Peer कंपनियां है आज कंपनी के शेयर में ₹29.45 की बढ़ोतरी के साथ 0.96% की तेजी दर्ज की गई है आज कंपनी का Stock ₹3099.00 पर बंद हुआ है।

TCS Share Price Target 2022

टीसीएस कंपनी लगातार अपने रिजल्ट में स्थिरता के साथ अच्छी ग्रोथ दिखा रही है महामारी जैसी विकट स्थिति के दौरान भी कंपनी ने अपने बिजनेस को बखूबी संभाल कर अच्छी ग्रोथ दिखाई थी।

भारत के आईटी सेक्टर की सबसे मजबूत कंपनी टीसीएस में इन्वेस्टर्स अच्छा मैनेजमेंट होने की वजह से ज्यादातर निवेश करना पसंद करते हैं।

यही कारण है कि आपको TCS कंपनी के शेयर में लगातार उछाल देखने को मिलते रहते हैं अगर आप कम समय के लिए टीसीएस के शेयर टारगेट जानना चाहते हैं।

तो आपके सामने TCS Share Price Target 2022 में यह आंकड़े ₹3130 और ₹3200 के आसपास हो सकते हैं।

MUST READ- Wipro Share Price Target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030, 2040

MUST READ-Happiest Minds Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030 

TCS Share Price Target 2023

TCS विदेशों में भी आईटी सेक्टर से जुड़ी काफी सारी सर्विस प्रदान करती है जिसमें अधिकतर Revenue कंपनी को अमेरिका से प्राप्त होता है।

पिछले कुछ सालों में TCS कंपनी आईटी सेक्टर से जुड़ी बहुत सारी अन्य छोटी छोटी कंपनियों का अधिग्रहण करती नजर आई है जिससे कंपनी को अपना बिजनेस बढ़ाने में काफी मदद मिली है।

आईटी सेक्टर की मार्केट के बारे में बात करें तो इस मार्केट के 32% से ज्यादा हिस्से पर TCS कंपनी का कब्जा है कंपनी अगर इसी तरह अपने बिजनेस को बरकरार रखने में कामयाब होती है तो आप भविष्य में इसके Revenue में काफी इजाफा देखेंगे।

सभी आंकड़ों का ध्यान पूर्वक अध्ययन करने के बाद आप TCS Share Price Target 2023 में TCS का पहला शेयर टारगेट ₹4100 और ₹4200 पर होल्ड कर सकते हैं।

TCS Share Price Target 2025

TCS की सबसे बड़ी ताकत उसके कर्मचारी है जिन्होंने लगातार मेहनत से कंपनी को इस मुकाम पर लाकर खड़ा किया है।

TCS अपने कर्मचारियों की कार्य क्षमता को बढ़ाने के लिए समय-समय पर नए नए तरह के Innovations में काफी निवेश करती रहती है।

जिसकी वजह से कंपनी के बिजनेस को आप हर समय अपडेट पाते हैं इस कारण से कंपनी को विदेशों से बड़े-बड़े आर्डर मिलते हैं।

अगर कंपनी लगातार भविष्य में भी अपने बिजनेस को इसी तरह अपडेट रखने में सफल होती है तो आप कंपनी के बिजनेस में 2025 तक काफी उछाल देख सकते हैं।

TCS Share Price Target 2025 तक टीसीएस के शेयर टारगेट के आंकड़े आपके सामने ₹7400 से लेकर ₹7800 तक हो सकते हैं।

TCS Share Price Target 2030

आने वाले समय में डिजिटल मार्केटिंग सबसे बड़ा बिजनेस होने वाला है जिस तरह लोग लगातार डिजिटल होते जा रहे हैं आईटी सेक्टर से जुड़ी सेवाओं की मांग भी बढ़ रही है।

TCS कंपनी अपने बिजनेस को भविष्य में लगातार  अपडेट करने के लिए Artificial Intelligence जैसी टेक्नोलॉजी पर फोकस कर रही है।

कंपनी का मैनेजमेंट भी बेहतर तरीके से जानता है कि आने वाले समय में A.I का इस्तेमाल बहुत ज्यादा किया जाएगा इसी को ध्यान में रखते हुए कंपनी अपने उत्पाद और सेवा को और बेहतर बनाने के लिए इसमें बड़ा निवेश करती दिख रही है।

अगर कंपनी भविष्य के इस अवसर को Grape करती है तो आने वाले समय में मार्केट के एक बड़े हिस्से पर TCS कंपनी का कब्जा होगा।

TCS Share Price Target 2030 तक आप TCS के शेयर टारगेट के आंकड़े ₹15000 और ₹17500 के आसपास देख सकते हैं।

TCS Share Price Targets 2022-2030

YearTarget lTarget ll
2022₹3130₹3200
2023₹4100₹4200
2025₹7400₹7800
2030₹15,000₹17,500
2040₹30,000₹32,000

भविष्य को देखते हुए TCS Share Price Targets

भविष्य के नजरिए से TCS IT Sector सेक्टर की बहुत मजबूत कंपनी दिखाई देती है कंपनी हर साल जबरदस्त Growth के साथ बेहतर Fundamental भी दे रही है।

सितंबर 2022 तक TCS कंपनी का कुल Revenue 20.07% की तेजी के साथ ₹56.27 ट्रिलियन करोड़ रिकॉर्ड किया गया।

वहीं सितंबर 2022 तक कंपनी की Net Income ₹10.43 ट्रिलियन करोड़ दर्ज की गई जिसमें 8.39% की वृद्धि देखी गई है।

इन सभी आंकड़ों का Analysis करने पर हम कह सकते हैं कि कंपनी भविष्य के हिसाब से बेजोड़ नजर आती है।

जैसे जैसे लोग टेक्नोलॉजी से जुड़ते रहेंगे TCS कंपनी का बिजनेस भी आपको काफी तेजी से भागता नजर आएगा अगर आप लंबे समय के लिए कंपनी में निवेश करेंगे तो यह आपको बेहतर Returns देने की पूरी क्षमता रखती है।

CREDIT-uoutube/Convey Updates

TCS में Risk Factors

IT Sector से जुड़ी कंपनी में भविष्य में ग्रोथ की जितनी संभावनाएं दिखाई देती हैं उतनी ही अधिक आशंका कंपनी में रिस्क को लेकर भी दिखती है।

ऐसी कंपनी को अपने बिजनेस को लगातार अपडेट करने के लिए बड़े पैमाने पर निवेश और इनोवेशन आइडिया की जरूरत होती है।

अगर TCS Company आने वाले समय में अपने बिजनेस में बदलाव करने में या अपडेट करने में असफल होती है तो कंपनी बाकी अन्य प्रतियोगी कंपनियों से पिछड़ जाएगी जो कि कंपनी के बिजनेस के लिए बिल्कुल अच्छा नहीं होगा।

हमारा सुझाव

TCS भारत की सबसे तेजी से Grow करने वाली Company है इसके बिजनेस में भी बहुत ज्यादा भविष्य नजर आता है कंपनी लगातार अपने Share Holders को बेहतर Returns के साथ डिविडेंड भी दे रही है।

अगर आप भी TCS कंपनी से बेहतर Returns के साथ अच्छा डिविडेंड भी पाना चाहते हैं तो आपको कंपनी के स्टॉक में लंबे समय के लिए निवेश करना पड़ेगा।

जैसा की हम हमेशा कहते हैं किसी भी स्टॉक में निवेश करने से पहले एक बार एनालिसिस जरूर करें।

MUST READ-3i Infotech Share Price Target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030

MUST READ-Orient Green Power Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030 

x