Orient Green Power Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030 In Hindi

Rate this post

Orient Green Power Limited Company Renewable Power की एक उत्पादक कंपनी है इस कंपनी का 93% से अधिक बिजनेस भारत में है और 7% से अधिक का बिजनेस है कंपनी विदेश में करती है।

क्योंकि यह कंपनी रिन्यू एनर्जी से जुड़ी हुई है तो बहुत सारे निवेशक इस कंपनी में निवेश करने में रुचि रख रहे हैं वह निवेशक इस कंपनी के बारे में सभी तरह की जानकारी लेना चाहते हैं।

अगर आप भी इसी तरह की जानकारी लेना चाहते हैं तो Orient Green Power Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030 की इस पोस्ट के साथ अंत तक जुड़े रहे हैं।

इस पोस्ट में हमने आपको Orient Green Power कंपनी के बिजनेस मॉडल, इसके पिछले वर्ष के आंकड़े, इसके शेयर मार्केट पर प्रदर्शन और इसके भविष्य में होने वाले बिजनेस के बारे में समझाने का प्रयास किया है। सबसे पहले आपको Orient Green Power Company के बारे में सामान्य जानकारी देते हैं।

Orient Green Power Share Price Targets Overview

इस कंपनी की स्थापना 2006 में की गई थी यह एक विद्युत उपयोगिता से जुड़ी हुई कंपनी है वर्तमान समय में कंपनी का मार्केट कैप ₹684 करोड़ के आसपास है।

अगर इस कंपनी के Returns की बात करें तो इसने पिछले 1 वर्ष में अपने निवेशकों को 506.12% के रिटर्न दिए हैं जिससे निवेशकों को काफी फायदा हुआ था।

कंपनी के पिछले 5 वर्षों के आंकड़ों का अध्ययन करते हैं तो हम पाते हैं कि इसने अपने इन्वेस्टर्स को 37.50% के Returns दिए हैं।

कंपनी के आंकड़ों का सही तरीके से एनालिसिस करने पर हम पाते हैं कि कंपनी लगातार अपने निवेशकों को अच्छे Results दे रही है और यह निवेश करने के लिए ठीक है।

कंपनी के Financial Record पर नजर डालते हैं तो वित्तीय वर्ष 2020 के अंत तक कंपनी को 37 करोड का मुनाफा हुआ था।

Orient Green Power के शेयर का Current Price ₹9.10 पर है कंपनी के हाई/लो की बात करें तो यह ₹28.8/3.94 दिखाई पड़ता है। ओरियंट ग्रीन कंपनी की Book Value ₹6.52 और Face Value ₹10 है।

कंपनी के बारे में सामान्य जानकारी देने के बाद हम आपको उसके भविष्य में होने वाले शेयर टारगेट के बारे में जानकारी देते हैं।

Orient Green Power Share Price Target 2022

क्योंकि Power Sector की डिमांड लगातार बढ़ रही है तो इस सेक्टर से जुड़ी कंपनियों का मुनाफा भी बढ़ रहा है।

Orient Green Power कंपनी को इस बढ़ती हुई डिमांड का सबसे अधिक फायदा होता दिखाई दे रहा है जिस तरह कंपनी पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए रिन्यूएबल एनर्जी पर काम कर रही है तो इससे आने वाले समय में Orient Green Power कंपनी का पूरा फायदा मिलने वाला है।

कंपनी में बिजनेस के मौके को देखते हुए पिछले कुछ समय से प्रमोटर्स अपने गिरवी रखे हुए शेयर को पूरी तथा छोड़ते नजर आए हैं जिस वजह से आने वाले समय में इसके शेयर में अच्छा प्रदर्शन की पूरी उम्मीद है।

अगर आप कम समय के लिए इसके शेयर टारगेट के आंकड़ों का अध्ययन करना चाहते हैं तो आपके सामने यह Orient Green Power Share Price Target 2022 में ₹10.50 और ₹11.90 निकल कर आते हैं।

MUST READ-Bel Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030

Orient Green Power Share Price Target 2023

Renewable Energy Production के क्षेत्र में ओरियंट ग्रीन पावर एक लीडिंग कंपनी के रूप में दिखाई देती है।

यह कंपनी विंड एनर्जी की मदद से 425 किलो वाट पावर प्रोडक्शन की क्षमता रखती है यह कंपनी धीरे-धीरे अपनी प्रोडक्शन क्षमता को बढ़ाने के लिए नए प्रोजेक्ट पर काम कर रही है।

अभी के समय में कंपनी के प्लांट विशेष रूप से Tamil Nadu, Andhra Pradesh, Gujarat, Karnataka जैसे राज्यों में है कंपनी इसे धीरे-धीरे बढ़ा रही है।

कंपनी के मैनेजमेंट का प्लान है कि Renewable Energy की पूर्ति डिमांड के साथ कंपनी की देश में Installed Capacity को भी बढ़ाया जाए। Orient Green Power Share Price Target 2023 में आपके सामने इस कंपनी के शेयर टारगेट के आंकड़े ₹14.60 और ₹18.90 निकल कर सामने आते हैं।

Orient Green Power Share Price Target 2025

कंपनी विंड एनर्जी से पावर प्रोडक्शन करने के साथ-साथ सोलर एनर्जी से भी पावर प्रोडक्शन करने पर काम कर रही है इस वजह से कंपनी आपको रिन्यूएबल एनर्जी के क्षेत्र में एक उभरती कंपनी नजर आने वाली है।

यह कंपनी अपने बिजनेस को Renewable Energy Segment में अलग-अलग पावर प्रोडक्शन के स्रोतों पर काम करती नजर आ रही है।

कंपनी भविष्य में अपने बिजनेस को ध्यान में रखते हुए पिछले कुछ वर्षों में अपने बिजनेस के लिए निवेश करने के साथ-साथ कर्ज की राशि को भी लगातार कम कर रही है।

जैसे-जैसे कंपनी के ऊपर कर्ज कम होता है वैसे वैसे आपको इसके बिजनेस में अधिक ग्रोथ देखने को मिलेगा। अगर आप 2025 तक इस कंपनी के शेयर होल्ड करते हैं तो ये आपके लिए मुनाफे वाले हो सकते हैं।

Orient Green Power Share Price Target 2025 में आप इस कंपनी का पहला शेयर टारगेट ₹24 और दूसरा शेयर टारगेट ₹28 पर देख सकते हैं।

Orient Green Power Share Price Target 2030

अगर आप लंबे समय के अनुसार देखेंगे तो ज्यादातर कामों में Renewable Energy का ही प्रयोग होता नजर आ रहा है।

भारत सरकार भी धीरे-धीरे इस सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए इन्वेस्टमेंट बढ़ा रही है साथ ही साथ लोगों को इसके बारे में जागरूक करने के लिए योजनाएं भी चला रही है।

जिस तरह प्रत्येक देश पर्यावरण संरक्षण को देखते हुए रिन्यूएबल एनर्जी की तरफ स्थानांतरित हो रहे हैं उसका फायदा इस सेक्टर से जुड़ी कंपनियों को होता दिख रहा है।

क्योंकि ओरियंट ग्रीन पावर कंपनी का पूरा फोकस अभी रिन्यूएबल एनर्जी पर है तो आने वाले समय में आप इसे मार्केट लीडर के रूप में देख सकते हैं।

2030 में आप Orient Green Power Share Price Target 2030 का पहला शेयर टारगेट ₹70 और दूसरा शेयर टारगेट ₹76 पर होल्ड कर सकते हैं।

Orient Green Power Share Price Targets 2022-2030

YearTarget lTarget ll
2022₹10.50₹11.90
2023₹14.60₹18.90
2025₹24₹28
2030₹72₹76

भविष्य को देखते हुए Orient Green Power Share Price Targets

Orient Green Power के पास भविष्य में रिन्यूएबल एनर्जी के सेक्टर में बड़ी कंपनी बनने की पूरी क्षमता दिखाई देती है।

आने वाले समय में यह कंपनी रिन्यूएबल एनर्जी के क्षेत्र में किस तरह का प्रदर्शन करती है यह पूरी तरीके से कंपनी के मैनेजमेंट के फैसले लेने के तरीके पर निर्भर करता है।

Penny Stock के नजरिए से कंपनी की फाइनेंसियल स्थिति ठीक-ठाक नजर आती है जिस तरह कंपनी लगातार अपने कर्ज को कम कर रही है तो आप Orient Green Power Company से भविष्य में अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद रख सकते हैं।

Orient Green Power में Risk Factors

पावर सेक्टर के जुड़ी कंपनी को अपने बिजनेस को फैलाने के लिए बड़ा निवेश करना पड़ता है बड़े निवेश के लिए कंपनी को अधिक कर्ज भी लेना पड़ता है जो कि Orient Green Power में सबसे बड़ा Risk दिखाई देता है।

अगर आने वाले समय में कंपनी अपने कर्ज को चुकाने में असमर्थ होती है तो कंपनी का पूरा बिजनेस डूब सकता है

credit- Raghav’s Value Investing/ youtube

हमारा सुझाव

भविष्य के हिसाब से कंपनी अच्छा प्रदर्शन करती नजर आ रही है लेकिन आप इसके Risk को बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं कर सकते है।

कंपनी के पिछले वर्षों के आंकड़ों का अध्ययन करने के लिए और इसके ग्राफ को सही तरीके से समझने के लिए आप अपने वित्त सलाहकार की मदद जरूर लें।

MUST READ- Itc Share Price Target 2022, 2023, 2024, 2025, 2027, 2030, 2035, 2040

MUST READ- Urja Global Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030, 2040

x