Happiest Minds Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030 In Hindi

5/5 - (1 vote)

Happiest Minds आईटी सेक्टर की एक दिग्गज कंपनी है कंपनी जिस तरीके से शेयर मार्केट पर प्रदर्शन कर रही है उसे देखते हुए बहुत सारे निवेशक कंपनी में निवेश करने की योजना बना रहे हैं।

आज इस पोस्ट में हम आपको Happiest Minds Company का अच्छी तरीके से Analysis करके Happiest Minds Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030 के बारे में समझाने का प्रयास करेंगे।

हम उम्मीद करते हैं कि इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप Happiest Minds Share Price Target, Business Model, कंपनी की कमजोरी और ताकत व कंपनी में Risk Factors के बारे में समझ जाएंगे।

तो सबसे पहले कंपनी के Overview से शुरू करते हैं।

Happiest Minds Share Price Targets Overview

Happiest Minds Company का नाम आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनियों में शुमार है कंपनी को 17 सितंबर 2020 को BSE और NSE में List किया गया था।

उस समय कंपनी के एक शेयर की कीमत ₹165 के आसपास रखी गई थी मात्र 2 वर्षों के अंदर कंपनी के शेयर की कीमत 6.2 गुना बढ़ गई है।

Happiest Minds Technologies Company को 2011 में बनाया गया था इसका मुख्यालय बेंगलुरु में स्थित है अशोक सुत्ता के द्वारा कंपनी को बनाया गया था।

अशोक सुत्ता ने अपने करियर के शुरुआती दिनों में श्रीराम ग्रुप ऑफ कंपनीज के साथ काम किया था बाद में वह 1984 से लेकर 1999 तक विप्रो के अध्यक्ष भी रहे।

उसके बाद उन्होंने Mindtree की स्थापना की जिसका कुल Revenue आज के समय एक अरब डालर  से भी ज्यादा है।

Happiest Minds Company का शेयर आज ₹1025 पर बंद हुआ है आज इस कंपनी के शेयर में ₹20.45 के उछाल के साथ 2.04% की तेजी दर्ज की गई है चलिए अब कंपनी के भविष्य के शेयर टारगेट के आंकड़ों का अध्ययन करते हैं।

Happiest Minds Share Price Target 2022

जब से कंपनी को शेयर बाजार पर लिस्ट किया गया है तब से कंपनी के शेयर की कीमत में लगातार तेजी दिखाई दे रही है।

कंपनी का मैनेजमेंट हर उस टेक्नोलॉजी पर काम कर रहा है जो भविष्य में कंपनी के बिजनेस को ग्रो करने में मदद करेगी मात्र कुछ वर्षों में ही Happiest Minds कंपनी में अपने बिजनेस के साथ-साथ Revenue में भी बहुत अच्छे तरीके से इजाफा किया है।

क्योंकि कंपनी का शेयर बाजार पर अच्छा प्रदर्शन जारी है तो आने वाले समय में आपको कंपनी के शेयर प्राइस में इसी तरह की तेजी देखने को मिलेगी।

अगर आप कम समय के लिए इस कंपनी में निवेश करना चाहते हैं तो आप Happiest Minds Share Price Target 2022 का पहला शेयर टारगेट ₹1110 और दूसरा शेयर टारगेट ₹1150 पर Hold कर सकते हैं।

MUST READ- Itc Share Price Target 2022, 2023, 2024, 2025, 2027, 2030, 2035, 2040

MUST READ- Tata steel share price target 2022, 2023 ,2025, 2030, 2040

Happiest Minds Share Price Target 2023

IT Sector में कंपनी Diversified Segmente में काम करती है इस वजह से कंपनी मल्टीबैगर बनाने की पूरी क्षमता रखती है।

अगर कंपनी आने वाले कुछ सालों में अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए अच्छे Efforts लगाती है तो आप कंपनी के कारोबार में काफी ज्यादा बढ़ोतरी देख सकते हैं।

IT Services को दुनिया की इकोनॉमी की रीड की हड्डी कहा जाता है आईटी क्षेत्र में अभी बहुत सी ऐसी सर्विस बाकी है जिनमें यह कंपनी मार्केट लीडर के रूप में उभर सकती है।

अगर आप Happiest Minds Share Price Target 2023 में कंपनी के शेयर टारगेट के आंकड़े जाना चाहते हैं तो आप इसका पहला शेयर टारगेट ₹1340 रुपए और दूसरा शेयर टारगेट ₹1460 के आसपास Trend करता देख सकते है।

Happiest Minds Share Price Target 2025

अगर आप Happiest Minds Technologies Limited Company के Stocks को लंबे समय के लिए रखना चाहते हैं तो आपको इसमें काफी अच्छे रिटर्न मिलने की पूरी उम्मीद है।

अगर भविष्य में कंपनी अपनी Sales और Profit को बढ़ाती है तो आप लगातार कंपनी के शेयर की कीमत में तेजी देख सकते हैं IT Sector की तरफ देखते हैं तो यह कंपनी टॉप 4 Market Leader Companies में आती है।

कंपनी टेक्नोलॉजी को देखते हुए भविष्य में अपने बिजनेस को और बेहतर बनाने के लिए Artificial Intelligence, Machine Learning, Robotic जैसी टेक्नोलॉजी पर बहुत जोरो से काम कर रही है।

जैसे-जैसे Happiest Minds Company अपनी टेक्नोलॉजी को लगातार अपडेट करती रहेगी वैसे वैसे आप कंपनी के बिजनेस, सेल्स और प्रॉफिट में बढ़ोतरी देखेंगे।

Happiest Minds Share Price Target 2025 तक आपके लिए कंपनी के शेयर को ₹1940 और ₹2090 पर Hold करना फायदे का सौदा साबित हो सकता है हालाकि मार्केट में Fluctuation की वजह से यह आंकड़े थोड़े बहुत ऊपर नीचे हो सकते हैं।

Happiest Minds Share Price Target 2030

भारत के साथ-साथ कंपनी का बिजनेस US, UK, Canada, Australia, Middle East जैसे देशों में फैला हुआ है इन देशों में कंपनी की आईटी सेक्टर की मार्केट पर मजबूत पकड़ है।

क्योंकि Happiest Minds कंपनी का बिजनेस डिजिटल है तो आप आने वाले कुछ वर्षों में कंपनी के बिजनेस को अन्य देशों में बहुत तेजी से फैलता हुआ देख सकते हैं।

कंपनी के पास प्रत्येक देश के लिए एक मजबूत नेटवर्क है यहां पर आपको लगभग 157 से भी ज्यादा कस्टमर देखने को मिलते हैं।

पिछले कुछ वर्षों में कंपनी ने जिस तरह कस्टमर्स को लगातार अपने साथ जोड़ कर रखा है उस आधार पर निश्चित रूप से कहा जा सकता है कि आने वाले समय में कंपनी के Revenue में भी काफी अच्छा Growth दिखाई देगा।

लगातार बढ़ते हुए बिजनेस और मजबूत कस्टमर नेटवर्क के चलते Happiest Minds Share Price Target 2030 तक बेहतर रिटर्न के साथ आप इसका पहला शेयर टारगेट ₹4200 और दूसरा शेयर टारगेट ₹4340 देख सकते हैं।

Happiest Minds Share Price Targets 2022-2030

YearTarget lTarget ll
2022₹1110₹1150
2023₹1340₹1460
2025₹1940₹2090
2030₹4200₹4340

भविष्य को देखते हुए Happiest Minds Share Price Targets

भविष्य के नजरिए से देखा जाए तो Happiest Minds Company अपने बिजनेस सेक्टर में फंडामेंटली बहुत मजबूत है।

साथ ही कंपनी का मैनेजमेंट भी बहुत अच्छे तरीके से काम कर रहा है कंपनी के अभी Executive Chairman Ashok Soota है जिन्हे आईटी सेक्टर में काफी अनुभव है।

कंपनी के ऊपर कर्ज की राशि ना के बराबर है जिस वजह से भविष्य में भी आपको कंपनी के ऊपर  Financial दबाव देखने को नहीं मिलेगा इस वजह से कंपनी को अपने बिजनेस का विस्तार करने में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आएगी।

इसके अलावा कंपनी अभी जिस सेक्टर में अपना बिजनेस कर रही है उसमें ग्रोथ की संभावनाएं बहुत ही अधिक है जिससे यह कंपनी आगे चलकर अपने शेयर होल्डर्स को अच्छा रिटर्न देने की क्षमता रखती है।

Credit-ACEink/youtube

Happiest Minds Company में Risk Factors

कंपनी का बिजनेस अच्छा होने के साथ-साथ कंपनी में रिस्क भी है Happiest Minds Company के Profit Margin और Net Profit में जो तेजी दिखाई देती है वो कंपनी की Sales में नहीं दिखाई देती।

एक समय के बाद कंपनी अपने Profit Margin को ज्यादा नहीं बढ़ा सकती है अगर कंपनी को लंबे समय तक अपने बिजनेस से मुनाफा कमाना है तो उसे निश्चित रूप से अपनी Sales को बढ़ाना होगा।

हमारा सुझाव

इसमें कोई शक नहीं है कि Happiest Minds Company आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी है जिस तरह कंपनी अपने बिजनेस में ग्रोथ दिखा रही है।

भविष्य में यह अपने Shareholders को अच्छी कमाई के साथ बेहतर रिटर्न देने की पूरी क्षमता रखती है लेकिन याद रखें अगर आप किसी कंपनी के शेयर लंबे समय तक लेना चाहते हैं तो एक बार उसके आंकड़ों का Analysis जरूर करें।

MUST READ- Pmc Fincorp Share Price Target 2022,2023,2025,2030 

x