Suzlon Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030 In Hindi

5/5 - (2 votes)

Suzlon Energy Limited भारत में स्थित एक ग्लोबल पवन ऊर्जा कंपनी है पवन ऊर्जा उत्पादन के क्षेत्र में यह कंपनी दुनिया की टॉप 4 कंपनी में गिनी जाती है।

Suzlon एशिया की सबसे बड़ी विंड टरबाइन कंपनी है पिछले कुछ समय से कंपनी लगातर शेयर बाजार पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है जिससे निवेशकों की निगाह कंपनी पर लगातार बनी हुई है।

निवेशक जानना चाहते हैं कि Suzlon Company का भविष्य में बिजनेस मॉडल कैसा होगा, कंपनी में निवेश करने का सही समय क्या है और कंपनी कितने प्रतिशत तक Returns दे सकती है आदि?

आज Suzlon Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030 की पोस्ट में हम सुजलॉन कंपनी के बारे में सभी तरह की जानकारी देने के साथ-साथ इसके भविष्य में होने वाले शेयर टारगेट के आंकड़ों का Analysis करने का भी प्रयास करेंगे।

Suzlon Share Price Targets Overview

Suzlon Company के बारे में बात करें तो इसे वर्ष 1995 में स्थापित किया गया था Tulsi Tanti इस कंपनी की Founder और Ashwani Kumar कंपनी के वर्तमान CEO हैं।

Suzlon Company Renewable Energy के सेक्टर में काम करती है यह कंपनी पवन ऊर्जा की मदद से स्वच्छ ऊर्जा बनाने का काम करती है।

यह दुनिया की 5वी सबसे बड़ी और एशिया की पहली सबसे बड़ी पवन ऊर्जा उत्पादन करने वाली कंपनी है अभी कंपनी की ऊर्जा उत्पादन करने की क्षमता 18,990 MV है।

Suzlon कंपनी दुनिया के पांच अलग-अलग महाद्वीपों के 18 से ज्यादा देशों में अपना बिजनेस करती है विंड टरबाइन के क्षेत्र में कंपनी एशिया में पहले नंबर पर आती है।

आज Suzlon Company के शेयर में ₹0.55 की कमी के साथ 7.19% की गिरावट दर्ज की गई है 11 अक्टूबर 2020 को कंपनी का स्टॉक ₹7.10 पर बंद हुआ है।

Suzlon Share Price Target 2022

पिछले कुछ वर्षों के आंकड़े देखते हैं तो सुजलॉन कंपनी प्रत्येक तिमाही में अच्छे Results दे रही है कंपनी अपने खर्च में लगातार कमी करते हुए अपने मुनाफे में लगातार वृद्धि करती नजर आ रही है।

इस वजह से शेयर मार्केट के Experts आने वाले समय में कंपनी में अच्छी ग्रोथ की उम्मीद देख रहे हैं जैसे ही Suzlon Energy Company का बिजनेस ग्रो करना शुरू करेगा।

वैसे ही कंपनी अलग अलग तरीके के नई Projects पर काम करना शुरू कर देगी इसे आप कंपनी के Financial Results में भी सुधार होता हुआ देख सकते हैं।

अगर आप कम समय के लिए कंपनी में निवेश करना चाहते हैं तो 2022 में इसका पहला शेयर टारगेट ₹7.50 और ₹8 के आसपास देख सकते हैं।

MUST READ-Orient Green Power Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030

MUST READ- 3i Infotech Share Price Target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030

Suzlon Share Price Target 2023

Wind Energy के क्षेत्र में सुजलॉन भारत की सबसे बड़ी कंपनी है इस सेक्टर से जुड़ी मार्केट के 33% भाग पर कंपनी का कब्जा है।

Clean Energy की बढ़ती डिमांड को देखते हुए कंपनी लगातार अपनी Energy Production Capacity को बढ़ा रही है इसके लिए कंपनी बड़ा निवेश करती दिखाई दे रही है।

इसके साथ साथ यह कंपनी अपने Wind Turbine के क्षेत्र में नए तरह के इनोवेशन करके लगातार अपनी Power Production Capacity को बढ़ाने पर फोकस कर रही है।

जैसे-जैसे कंपनी की उत्पादन क्षमता बढ़ेगी वैसे-वैसे कंपनी का बिजनेस भी बढ़ेगा 2023 में आप कंपनी के शेयर टारगेट के आंकड़े ₹9 और ₹10.50 के आसपास देख सकते हैं।

Suzlon Share Price Target 2025

Suzlon Energy Company जल्द से जल्द अपने कर्ज को कम करने की कोशिश कर रही है इसके लिए कंपनी का मैनेजमेंट बेहतर निर्णय लेता नजर आ रहा है।

इसके लिए कंपनी उस तरह के Projects पर सबसे ज्यादा फोकस कर रही है जिसमें कंपनी को Profit Margin काफी अच्छा मिलता है।

कंपनी का Profit बढ़ने के साथ कंपनी पर कर्ज की राशि तेजी से कम होगी जिससे आने वाले समय में आप कंपनी के बिजनेस में काफी तेजी देखेंगे।

भारत सरकार के द्वारा Renewable Energy Sector से जुड़ी कंपनियों को बढ़ावा देने के लिए नई नई तरह की योजनाएं चलाई जा रही है इसके तहत सरकार स्वच्छ ऊर्जा सेक्टर से जुड़ी कंपनियों को मदद कर रही है।

Suzlon Energy जैसी कंपनियां सरकार के द्वारा चलाई जा रही इस मुहिम का फायदा उठा सकतीं हैं जिससे आप कंपनी के बिजनेस और इसके शेयर प्राइस में तेज़ी देख सकते हैं।

2025 में आप सुजलॉन एनर्जी कंपनी का पहला शेयर टारगेट ₹15 और दूसरा शेयर टारगेट ₹17 के आसपास Trend करता देख सकते हैं।

Suzlon Share Price Target 2030

भविष्य में ग्रीन एनर्जी का प्रयोग सबसे ज्यादा किया जाने वाला है जैसे ही लोग अपनी दिनचर्या के काम को करने के लिए ग्रीन एनर्जी का इस्तेमाल बढ़ाते नजर आएंगे वैसे ही आप इसकी डिमांड में काफी तेजी देखेंगे।

Suzlon Energy Company का मैनेजमेंट इस सेक्टर में लगातार बढ़ते हुए अवसर को देखते हुए अपनी उत्पादन क्षमता को बढ़ाने पर विशेष रूप से फोकस कर रहा है।

विश्लेषकों का अनुमान है कि भारत में वर्ष 2030 तक Green Energy का इस्तेमाल भारत की कुल ऊर्जा का 50% होने वाला है आप इसका उपयोग लगातार बढ़ते हुए देख सकते हैं।

जिसका सबसे बड़ा फायदा इस सेक्टर में पहले से ही काम कर रही सुजलॉन कंपनी को होता दिख रहा है लंबे समय तक बिजनेस में ग्रोथ के अवसर को देखते हुए 2030 तक यह कंपनी अपने शेरहोल्डर्स को बेहतर Returns देने की क्षमता रखती है।

अगर आप 2030 तक कंपनी के शेयर होल्ड करना चाहते हैं तो आप इसका पहला शेयर टारगेट ₹27 और दूसरा शेयर टारगेट ₹30 पर होल्ड कर सकते हैं।

Suzlon Share Price Targets 2022-2030

YearTarget lTarget ll
2022₹7.50₹8
2023₹9₹10.50
2025₹15₹17
2030₹27₹30

भविष्य को देखते हुए Suzlon Share Price Targets

भविष्य के नजर से देखें तो सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड कंपनी अपने बिजनेस को Expand करने के लिए बहुत सारे नए नए प्लान बनाती दिख रही है।

इन वजहों से कंपनी का बिजनेस भविष्य में काफी अच्छा दिखाई दे रहा है साथ ही कंपनी को होने वाले मुनाफे में बढ़ोतरी दिखाई देती है।

सरकार भी ग्रीन एनर्जी सेक्टर से जुड़ी कंपनियों को बढ़ावा देने के लिए कई तरह के राहत पैकेज की घोषणा कर चुकी है जो Suzlon Energy Company के बिजनेस को बढ़ाने के लिए एक अच्छा संकेत है।

अगर कंपनी भविष्य में इस तरह के अवसर को पकड़ लेती है तो आप इस के बिजनेस के साथ-साथ इसकी सेल्स और शेयर प्राइस में भी तेजी देखेंगे।

Suzlon में Risk Factors

इस सेक्टर में भविष्य की अच्छी संभावनाएं हैं इसलिए सुजलॉन कंपनी को अपने प्रतियोगी कंपनियों से कड़ा मुकाबला भविष्य में करना पड़ेगा।

अगर सुजलॉन को अन्य प्रतियोगी कंपनियों से आगे निकलना है तो उसे नए प्रोजेक्ट पर काफी बड़ा निवेश करना पड़ेगा जिसके लिए कर्ज लेने की आवश्यकता हो सकती है।

अगर भविष्य में कंपनी पर कर्ज होता है तो उस पर आर्थिक संकट आ सकता है जो कंपनी के बिजनेस के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं कहा जा सकता यही कंपनी पर Risk Factor है।

हमारा सुझाव

कंपनी जिस तरह शेयर बाजार पर प्रदर्शन कर रही है उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि आप कंपनी में सिर्फ उतना ही पैसा निवेश करें ताकि नुकसान होने पर आपको ज्यादा फर्क ना पड़े।

जैसे ही कंपनी का प्रदर्शन अच्छा होने लगे आप अपने निवेश की राशि को बढ़ा सकते हैं लेकिन याद रहे किसी भी स्टॉक में निवेश करने से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार कि मदद जरूर ले

MUST READ-Wipro Share Price Target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030, 2040

MUST READ-Happiest Minds Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030 

x