Wipro Share Price Target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030, 2040 In Hindi

5/5 - (1 vote)

भारत में बहुत सारी IT कंपनी है जिनमें Wipro का नाम एक दिग्गज कंपनी के रूप में लिया जाता है आईटी क्षेत्र से जुड़ी सभी कंपनी अपने निवेशकों को बेहतर रिटर्न देने का इतिहास रखती हैं।

आईटी सेक्टर को वर्तमान समय में दुनिया की अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी कहा जाता है Wipro Limited Company ने पिछले 3 वर्षों में अपने Investors को 15.90% का CAGR Return दिया है।

इसी वजह से बहुत सारी निवेशक कंपनी में निवेश करने की योजना बना रहे हैं साथ ही साथ कंपनी की बारे में हर तरह की जानकारी लेना चाहते हैं।

आज Wipro Share Price Target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030, 2040 In hindi की इस पोस्ट में हम आपको कंपनी के बिजनेस की ताकत, कमजोरी, भविष्य में होने वाले शेयर टारगेट और कंपनी में Risk Factors के बारे में जानकारी देंगे।

Wipro Share Price Target Overview

मोहम्मद हाशिम प्रेम जी के द्वारा 29 दिसंबर वर्ष 1945 को विप्रो कंपनी की स्थापना की गई थी पहले इसका नाम वेस्टर्न इंडिया वेजिटेबल प्रोडक्ट लिमिटेड रखा गया था बाद में इसे Wipro कर दिया गया था।

क्योंकि उस समय Information Technology का विकास लगातार बढ़ रहा था तो वर्ष 1960-1970 में विप्रो लिमिटेड कंपनी ने अपने बिजनेस को IT Sector की तरफ मोड़ दिया।

वर्ष 1966 में मोहम्मद हाशिम प्रेम जी की मृत्यु हो गई उसके बाद उनके पुत्र अजीम प्रेमजी ने 21 वर्ष की अवस्था में विप्रो के अध्यक्ष का पद संभाला।

Wipro Limited Company का मुख्यालय कर्नाटक और बेंगलुरु में स्थित है आज कंपनी का स्टॉक ₹403 पर बंद हुआ है कंपनी के स्टॉक में आज ₹8.30 की गिरावट के साथ 2.02% की कमी दर्ज की गई है।

विप्रो के बारे में सामान्य चर्चा करने के बाद अब हम आपको इसके भविष्य में होने वाले शेयर टारगेट के बारे में बताएंगे।

Wipro Share Price Target 2022

कोरोना महामारी के बाद कंपनी के बिजनेस में काफी तेजी देखने को मिली है जिस तरह लोग लगातार ऑनलाइन होते जा रहे हैं आईटी सेक्टर से जुड़ी कंपनी की डिमांड बढ़ती जा रही है।

विप्रो के आंकड़ों पर नजर डालते हैं तो इसने Revenue के साथ Profit Margin में भी काफी अच्छी ग्रोथ दिखाई है इस कंपनी के शेयर में कम समय में काफी तेजी देखने को मिली है।

अगर आप कम समय के लिए विप्रो के स्टॉक होल्ड करना चाहते हैं तो आप 2022 में इसका पहला शेयर टारगेट ₹415 और दूसरा शेयर टारगेट ₹425 के आसपास देख सकते हैं।

Wipro Share Price Target 2023

कंपनी का बिजनेस विदेश में भी फैला हुआ है दुनिया के बड़े-बड़े देशों में आपको कंपनी के ग्राहक देखने को मिल जाएंगे।

कंपनी इसे और अधिक तेजी से आगे बढ़ाने के लिए अन्य आईटी कंपनी के साथ पार्टनरशिप करते नजर आ रही है कंपनी में नए कस्टमर जुड़ने से नए प्रोडक्ट के इनोवेशन को करने में काफी मदद मिलेगी।

इन कामों की वजह से आप आने वाले समय में कंपनी के बिजनेस में काफी अच्छी ग्रोथ देखेंगे Wipro Share Price Target 2022 में आप कंपनी का पहला शेयर टारगेट ₹445 और दूसरा शेयर टारगेट ₹455 पर होल्ड कर सकते हैं

MUST READ-3i Infotech Share Price Target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030

MUST READ- Visesh Infotech Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030

Wipro Share Price Target 2024

कंपनी के कुशल मैनेजमेंट ने कंपनी को एक Brand के रूप में स्थापित किया है इसका पूरा Credit कंपनी के वर्तमान अध्यक्ष अजीम प्रेमजी को जाता है।

कंपनी के Revenue की बात करें तो इसका 96% Revenue विदेश से आता है जिसमें से अकेले संयुक्त राज्य अमेरिका से 60% Revenue आता है।

कंपनी लगातार इसे बढ़ाने की कोशिश कर रही है इसके लिए कंपनी विदेश में अपने उत्पादों पर नए-नए तरीके प्रयोग कर रही है।

अगर कंपनी की यह रणनीति सफल होती है तो 2024 में आप इसके बिजनेस मॉडल में एक अलग ही लेवल का उछाल देखेंगे।

Wipro Share Price Target 2024 में आप विप्रो का पहला शेयर टारगेट ₹485 और दूसरा शेयर टारगेट ₹495 पर होल्ड कर सकते हैं।

Wipro Share Price Target 2025

Wipro देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी है इसकी सबसे मुख्य वजह है कंपनी का विदेश में फैला हुआ मजबूत नेटवर्क।

कंपनी को विदेश में अपना बिजनेस मजबूती से फैलाने के लिए अपने उत्पादों को ग्राहकों की डिमांड के अनुसार हर समय अपडेट करते रहना पड़ता है।

इसके लिए कंपनी को नए तरह के उत्पादों का निर्माण करने में अधिक निवेश की जरूरत होती है कंपनी के पास अधिकतर निवेश FDI से आता है।

Wipro Share Price Target 2025 तक आप कंपनी का पहला शेयर टारगेट ₹535 और दूसरा शेयर टारगेट ₹545 पर होल्ड कर सकते हैं।

Wipro Share Price Target 2030

कंपनी भविष्य में अपने बिजनेस का विस्तार करने और अपने ग्राहकों को बेहतर सुविधा देने के लिए Artificial Intelligence जैसी Technology पर काम कर रही है।

जिस तरह आईटी सेक्टर से जुड़ी सेवाओं की डिमांड अभी धीरे-धीरे बढ़ रही है आप आने वाले समय में उस डिमांड पर काफी अधिक इजाफा देख सकते हैं।

आईटी सेक्टर में इस लगातार बढ़ती हुई डिमांड का पूरा फायदा विप्रो जैसी कंपनियों को मिलने वाला है अगर ऐसा होता है तो आप कंपनी के Net Revenue और Profit में काफी उछाल देखेंगे।

Wipro Share Price Target 2030 में विप्रो कंपनी के शेयर टारगेट के आंकड़े आपके सामने ₹895 और ₹910 के आस-पास हो सकते हैं।

Wipro Share Price Target 2040

जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि IT Sector में भविष्य का दायरा काफी बड़ा है कंपनी Financially और Fundamentally काफी मजबूत दिखाई देती है।

कंपनी के पिछले आंकड़ों का अध्ययन करने पर देखते हैं कि कंपनी के लाभ और बिक्री में लगातार वृद्धि हो रही है कंपनी पर नाम मात्र कर्ज है जिसे आसानी से Manage किया जा सकता है।

अगर हम लंबे समय के लिए कंपनी के शेयर टारगेट के आंकड़ों के बारे में अध्ययन करते हैं तो Wipro Share Price Target 2040 में यह आकड़े आपके सामने ₹1250 और ₹1275 के आसपास हो सकते हैं।

Wipro Share Price Targets 2022-2040

YearTarget lTarget ll
2022415425
2023445455
2024485495
2025535545
2030895910
204012501275

भविष्य को देखते हुए Wipro Share Price

कंपनी का बिजनेस IT Sector में है तो कंपनी में भविष्य की काफी संभावनाएं नजर आते हैं लंबे समय के लिए कंपनी में Returns देने की पूरी क्षमता है।

अगर कंपनी का मैनेजमेंट भविष्य के अवसर को Grape करने में सफल होता है तो आप कंपनी के बिजनेस के साथ-साथ इसकी कमाई में भी इजाफा देखेंगे।

Fundamentally कंपनी बहुत मजबूत है और लगातार अपने कर्ज की राशि को कम कर रही है साथ ही कंपनी में Promoter Holdings की संख्या भी अधिक है।

Wipro में Risk Factors

IT Sector कि अन्य प्रतियोगी कंपनियों के मुकाबले Wipro Research And Development में तो काफी निवेश करता है लेकिन Innovation में यह बाकी अन्य कंपनियों से काफी पीछे है।

इसके अलावा आईटी सेक्टर में अपने बिजनेस को लगातार अपडेट रखने के लिए बड़े निवेश की जरूरत होती है।

अगर कंपनी अपने बिजनेस को अपडेट करने में असफल होती है तो यह बाकी अन्य प्रतियोगी कंपनियों से काफी पीछे हो जाएगी जो कि कंपनी के बिजनेस पर काफी बुरा असर डाल सकता है।

credit- aceink/youtube

हमारा सुझाव

Wipro Limited Company में भविष्य की जितनी संभावनाएं नजर आती है उतनी ही संभावनाएं कंपनी में रिस्क को लेकर भी है।

अगर आप कंपनी में लंबे समय के लिए निवेश करना चाहते हैं तो अपने वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर ले आप खुद से भी कंपनी के पिछले आंकड़ों का अध्ययन कर सकते हैं

MUST READ-M&M Share Price Target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030

MUST READ- Happiest Minds Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030

x