Deepak Nitrite Share Price Target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030 In Hindi

Rate this post

आज की पोस्ट में हम बात करेंगे Deepak Nitrate कंपनी के बारे में अगर आप शेयर मार्केट में पैसा निवेश करते हैं तो आपको निश्चित रूप से ही Deepak Nitrate कंपनी के बारे में पता होगा।

यह Indian Chemical Manufacturing Company है जो पिछले कई वर्षों से अपने इन्वेस्टर्स को बेहतर रिटर्न दे रही है इसी वजह से ज्यादा से ज्यादा लोग कंपनी में निवेश करने में रुचि दिखा रहे हैं।

अगर आप भी इस कंपनी में निवेश करना चाहते हैं तो आपको कंपनी के बिजनेस, ग्रोथ, सभी आंकड़े और कंपनी के भविष्य में होने वाले शेयर टारगेट को जानना बहुत जरूरी है।

आज हम आपको Deepak Nitrite Share Price Target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030 की पोस्ट के माध्यम से कंपनी के बारे में सभी जानकारी बिल्कुल सही तरीके से Analysis करके समझाने का प्रयास करेंगे।

Deepak Nitrite Share Price Targets Overview

Deepak Nitrite कंपनी की स्थापना 1970 में की गई थी 2022 के आंकड़ों के अनुसार कंपनी में इस समय 1600 से भी ज्यादा कर्मचारी कार्यरत हैं।

वित्तीय वर्ष 2020 के अंत तक कंपनी का कुल Revenue 5600 Million Dollar दर्ज किया गया है कंपनी का Market Capitalization 30.5 ट्रिलियन करोड़ रुपए है।

दीपक नाइट्रेट कंपनी के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट गुजरात, महाराष्ट्र और हैदराबाद जैसे शहरों में स्थित है कंपनी इसे बढ़ाने का प्रयास कर रही है।

आज कंपनी के स्टॉक में ₹11.30 की बढ़ोतरी के साथ 0.51% की तेजी देखी गई है अभी कंपनी का स्टॉक ₹2237 के आसपास Trend कर रहा है।

कंपनी के बारे में सामान्य जानकारी देने के बाद हम आपको इसके भविष्य में होने वाले शेयर टारगेट के आंकड़े समझाने का प्रयास करते हैं।

Deepak Nitrite Share Price Target 2022

अगर आंकड़ों का अध्ययन करते हैं तो पता चलता है कि Deepak Nitrite कंपनी का शेयर प्राइस लगातार बढ़ रहा है।

इसका सबसे बड़ा कारण है कि केमिकल सेक्टर से जुड़े उत्पादों की डिमांड लगातार बढ़ रही है पहले केमिकल सेक्टर से जुड़े उत्पाद चीन से Import किए जाते थे लेकिन महामारी के बाद से अब यह सब भारत में उत्पादित किए जाते हैं।

आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत केमिकल क्षेत्र में बढ़ती डिमांड का सबसे अधिक फायदा Deepak Nitrite कंपनी का होता दिख रहा है।

जिस तरह अलग-अलग आवश्यकता के हिसाब से केमिकल प्रोडक्ट की डिमांड लगातार बढ़ रही है आने वाले समय में कंपनी का बिजनेस अच्छे ग्रोथ के साथ बढ़ता नजर आएगा।

कम समय के लिए आप Deepak Nitrite Share Price Target 2022 कंपनी का पहला शेयर टारगेट ₹2260 और दूसरा शेयर टारगेट ₹2275 के आसपास देख सकते हैं।

MUST READ-Wipro Share Price Target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030, 2040 

MUST READ- 3i Infotech Share Price Target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030 

Deepak Nitrite Share Price Target 2023

Chemical Sector में कंपनी अलग-अलग तरह के बिजनेस करती है कंपनी के द्वारा उत्पादित किए जाने वाले केमिकल हर एक इंडस्ट्री में इस्तेमाल किए जाते हैं।

इस वजह से कंपनी अपना बिजनेस केमिकल सेक्टर में लगातार बड़ा करती नजर आ रही है पिछले कुछ वर्षों में कंपनी के Fine & Speciality की मांग में काफी तेजी देखने को मिली है।

क्योंकि इस तरह के केमिकल को बनाने की बहुत ही कम कंपनी मार्केट में मौजूद है तो इसका सबसे अधिक फायदा Deepak Nitrite कंपनी को मिलेगा।

कंपनी के लगातार बढ़ते हुए बिजनेस के आंकड़ों का Analysis करते हुए Deepak Nitrite Share Price Target 2023 में आप कंपनी का पहला शेयर टारगेट ₹2760 और दूसरा शेयर टारगेट ₹2820 के आसपास देख सकते हैं।

Deepak Nitrite Share Price Target 2024

केमिकल सेक्टर की मार्केट के एक बड़े हिस्से पर Deepak Nitrite कंपनी का कब्जा नजर आता है क्योंकि मार्केट में इसे टक्कर देने वाली कंपनी बहुत ही कम है तो कंपनी का Profit भी काफी अच्छा नजर आता है।

मुनाफे में बढ़ोतरी होने से Deepak Nitrite कंपनी अपने बिजनेस को बाकी केमिकल कंपनियों के मुकाबले तेजी से बढ़ाने पर फोकस कर रही है कंपनी इसके लिए बड़े निवेश भी कर रही है।

भविष्य में अगर केमिकल उत्पादों की मांग इसी तरह रहती है तो Deepak Nitrite Share Price Target 2024 में आप कंपनी का पहला शेयर टारगेट ₹4000 और दूसरा शेयर टारगेट ₹4200 पर होल्ड कर सकते हैं।

Deepak Nitrite Share Price Target 2025

कंपनी की इतनी बड़ी Growth का सबसे मूल कारण है इसका रिसर्च और डेवलपमेंट इसमें कंपनी का मैनेजमेंट लगातार समय-समय पर निवेश करता नजर आया है।

इसका सबसे बड़ा फायदा कंपनी को यह मिलता है कि मार्केट में जो केमिकल अन्य कंपनियां नहीं बना पाते हैं उन्हें Deepak Nitrite कंपनी आसानी से बना लेती है।

साथ ही कंपनी अपने Research And Development विभाग की बदौलत अपने उत्पादों को प्रतियोगी कंपनियों के मुकाबले कम कीमत पर विकसित कर लेती है।

उत्पाद की कीमत कम होने की वजह से ज्यादातर ग्राहक कंपनी से जुड़े रहते हैं Deepak Nitrite Share Price Target 2025 में आप Deepak Nitrite कंपनी के शेयर टारगेट के आंकड़े ₹6200 और ₹6400 के आसपास देख सकते हैं।

Deepak Nitrite Share Price Target 2030

कंपनी के बिजनेस में आप अलग-अलग तरह के उत्पाद देखते हैं यह केवल एक या दो तरह के उत्पाद पर निर्भर नहीं है।

इसी वजह से कंपनी के पास हर सेक्टर से जुड़े ग्राहक है इसलिए कभी किसी एक सेक्टर की डिमांड में कमी आती है तो दूसरी सेक्टर की डिमांड बनी रहती है इससे कंपनी अपनी सेल्स को बेहतर तरीके से बनाए रखती है।

क्योंकि मंदी का असर सभी तरह के सेक्टर में एक साथ देखने को नहीं मिलता है तो भविष्य में भी आप कंपनी के बिजनेस को बेहतर प्रदर्शन करते देखेंगे।

Deepak Nitrite Share Price Target 2030 में आप Deepak Nitrite कंपनी का पहला शेयर टारगेट ₹15000 और दूसरा शेयर टारगेट ₹16500 पर होल्ड कर सकते हैं।

Deepak Nitrite Share Price Targets 2022-2030

YearTarget lTarget ll
2022₹2260₹2275
2023₹2760₹2820
2024₹4000₹4200
2025₹6200₹6400
2030₹15,000₹16,500

 भविष्य को देखते हुए Deepak Nitrite Share Price Targets

केमिकल क्षेत्र की बढ़ती डिमांड को देखते हुए Deepak Nitrite भविष्य की एक बहुत अच्छी कंपनी नजर आती है।

कंपनी अपने बिजनेस को और बेहतर बनाने के लिए नए नए तरह के सेगमेंट्स में अपने प्रोडक्ट बढ़ाती जा रही है जिससे कंपनी के बिजनेस में तेजी देखने को मिलेगी।

लंबे समय के लिए आप कंपनी में आसानी से निवेश कर सकते हैं।

Deepak Nitrite में Risk Factors

वैसे तो कंपनी पर कोई बड़ा रिस्क नजर नहीं आता लेकिन अगर कंपनी को लंबे समय तक मार्केट में बना रहना है तो उसे अपने उत्पादों को कस्टमर डिमाड के आधार पर Design करना होगा।

Credit-Ypotube/Aceink

हमारा सुझाव

Deepak Nitrite के संबंध में हम आपको यही सुझाव देंगे कि आप यहां पर बिना समस्या के निवेश कर सकते हैं लेकिन एक बार कंपनी के आंकड़ों का ध्यान पूर्वक Analysis जरूर करें

MUST READ-3i Infotech Share Price Target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030

MUST READ-TCS Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030, 2040

x