Subex Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030 In Hindi

Rate this post

बहुत सारे Stocks ने भविष्य के बिजनेस को देखते हुए अपने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न देते हुए कमाई करने का मौका दिया है बिल्कुल इसी तरह Subex कंपनी का बिजनेस Artificial Intelligence के चलते निवेशकों के द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है।

आज की पोस्ट में हम उन सभी आंकड़ों का विश्लेषण करने का प्रयास करेंगे जिनके आधार पर आप निश्चित कर पाएंगे कि आपको Subex कंपनी का शेयर खरीदना चाहिए या नहीं।

आपके लिए यह जानना भी बेहद जरूरी है कि क्या कंपनी आने वाले दिनों में अच्छी कमाई करके दे सकती है या नहीं।

Company के बिजनेस का Analysis करने के बाद हम आपको यह समझाने का प्रयास करेंगे कि Subex Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030 In Hindi में भविष्य के शेयर टारगेट क्या हो सकते हैं।

Subex Share Price Targets Overview

Subex एक Indian Enterprise Software Company जिसे वर्ष 1992 में स्थापित किया गया था कंपनी के वर्तमान सीईओ विनोद कुमार हैं।

2022 के अंत तक Subex कंपनी में 1135 कर्मचारी काम करते हैं सुभाष मेनन और एलेक्स पीजे ने इस कंपनी की स्थापना की थी।

Subex कंपनी अलग-अलग Communication Service Providers को Digital Trust Product जैसी सेवा प्रदान करती है।

यह कंपनी गोपनीयता, सुरक्षा, Risk Mitigation, Predictability जैसे क्षेत्रों में अपनी सेवा देती है यह कंपनी बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज दोनों में Listed है।

पिछले कुछ समय से Subex कंपनी के प्रदर्शन में गिरावट है आज कंपनी के शेयर में ₹0.30 की कमी के साथ 0.94% की गिरावट दर्ज की गई है कंपनी का स्टॉक ₹32 के आसपास Trend कर रहा है।

Subex Share Price Target 2022

जब से कंपनी के बिजनेस में Artificial Intelligence जैसी टेक्नोलॉजी की घोषणा हुई है तब से कंपनी के शेयर में तेजी देखने को मिल रही है।

पिछले कुछ महीनों मे कंपनी ने अपने शेयरधारकों को बेहतरीन रिटर्न्स दिए है इस वजह से कंपनी का स्टॉक अभी Overbought Zone में दिखाई देता है।

हो सकता है आपको अभी कंपनी के शेयर में उतनी तेजी ना दिखाई दे लेकिन भविष्य के बिजनेस को ध्यान रखते हुए बड़े बड़े Investors ने कंपनी में निवेश करना शुरू कर दिया है।

Subex Share Price Target 2022 में आप कंपनी का पहला शेयर टारगेट ₹42 और दूसरा शेयर टारगेट ₹47 पर रोक सकते हैं।

MUST READ- Deepak Nitrite Share Price Target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030

MUST READ- TCS Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030, 2040

Subex Share Price Target 2023

कंपनी टेक्नोलॉजी से जुड़ी ग्लोबल कम्युनिकेशंस सेवा प्रदान करती है इसका नेटवर्क कई वर्षों से भारत के साथ-साथ विदेश में भी फैला हुआ है।

कंपनी अपने सॉफ्टवेयर बिजनेस सेक्टर से 91% तक का Revenue प्राप्त करती है जबकि 9% Revenue सॉफ्टवेयर प्रोडक्ट सेक्टर से आता है।

आज के समय के हिसाब से देखा जाए तो टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में जबरदस्त Grow होने वाला है चुकी अब हर इंसान टेक्नोलॉजी से जुड़ रहा है तो धीरे-धीरे आपको कंपनी का विस्तार नजर आ सकता है।

हालांकि अभी तक Subex कंपनी के Profit और Growth में उतना उछाल देखने को नहीं मिला है जैसे-जैसे कंपनी की सेवाओं का प्रयोग बढ़ता रहेगा वैसे वैसे कंपनी का बिजनेस भी आप बढ़ता हुआ देख सकते है।

Subex Share Price Target 2023 में आप कंपनी के शेयर टारगेट के आंकड़े ₹65 और ₹72 के आसपास देख सकते हैं।

Subex Share Price Target 2025

बहुत बड़े-बड़े ग्राहक Subex कंपनी से जुड़े हैं कंपनी लगातार नई टेक्नोलॉजी से अपने बिजनेस को अपडेट कर रही है इस वजह से अब कंपनी के सेल्स में भी धीरे-धीरे इजाफा हो रहा है।

अभी देखा जाए तो कंपनी के अंदर FIIs और DIIs Holdings ज्यादा नहीं दिखाई पड़ते हैं लेकिन जैसे-जैसे कंपनी Grow करेगी आप इन में बड़ा निवेश देख सकते हैं।

इस वजह से आप 2025 तक कंपनी के बिजनेस मॉडल में बढ़ोतरी के साथ साथ कंपनी के Net Profit और Net Income में भी तेजी देखेंगे।

Subex Share Price Target 2025 में Subex कंपनी का पहला शेयर टारगेट आप ₹90 और दूसरा शेयर टारगेट ₹98 के आसपास होल्ड कर सकते हैं।

Subex Share Price Target 2030

जैसे-जैसे कंपनी का बिजनेस लंबे समय तक बना रहेगा वैसे ही आप कंपनी के टेक्नोलॉजी सेक्टर को बड़ा होते देख सकते हैं।

टेक्नोलॉजी से जुड़ी कंपनी में नए उत्पादों के इनोवेशन में काफी निवेश करना पड़ता है Subex कंपनी इस को ध्यान में रखते हुए लगातार नए नए तरह के उत्पाद का इनोवेशन करने के लिए बड़ा निवेश करती नजर आती है।

इस वजह से आने वाले समय में आप इसे अन्य प्रतियोगी कंपनियों को कड़ी टक्कर देते देख सकते हैं इसलिए यह आसानी से कहा जा सकता है कि लंबे समय के लिए कंपनी में अधिक संभावनाएं नजर आती हैं।

कंपनी अपने बिजनेस को लगातार Expand करने के लिए नए-नए मैन्युफैक्चरिंग प्लांट खोल रही है कंपनी की योजना है कि इसके बिजनेस को भारत के साथ-साथ विदेश में भी फैलाया जाए।

इसके लिए कंपनी का मैनेजमेंट बेहतर तरीके से काम कर रहा है साथ ही कंपनी अपने मुनाफे की राशि को नए तरह के Projects में निवेश कर रही है।

आने वाले समय में आप कंपनी के बिजनेस में काफी अधिक उछल देखेंगे अगर आप Subex Share Price Target 2030 तक कंपनी के शेयर होल्ड करना चाहते हैं तो आप इसका पहला शेयर टारगेट ₹410 और दूसरा शेयर टारगेट ₹430 पर Hold कर सकते हैं।

Subex Share Price Targets 2022-2030

YearTarget lTarget ll
2022₹42₹47
2023₹65₹72
2025₹90₹98
2030₹410₹430

 भविष्य को देखते हुए Subex Share Price Targets

आने वाला समय टेक्नोलॉजी का ही होने वाला है Subex Company इसी को ध्यान में रखते हुए अपने बिजनेस को धीरे-धीरे बढ़ा रही है।

अगर कंपनी कस्टमर डिमांड के आधार पर समय-समय पर अपने बिजनेस को अपडेट करने में सफल होती है तो आप इसमें जबरदस्ती तेजी होते हुए देख सकते हैं।

Subex Company के Grow होने की काफी अधिक संभावनाएं नजर आती हैं क्योंकि कंपनी टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में काफी समय से बिजनेस कर रही है तो इसके मैनेजमेंट के पास काफी अनुभव है।

जो कंपनी के बिजनेस का विस्तार करने और कंपनी के बिजनेस को तेजी से Grow करने में मददगार साबित होगा।

Subex मे Risk Factors

Fundamentally कंपनी ज्यादा मजबूत नजर नहीं आती है कंपनी के Revenue और Profit में भी अच्छे Results देखने को नहीं मिले हैं।

साथ ही कंपनी के पास Promoter Holders भी कम है इसके ज्यादातर हिस्से में पब्लिक होल्डिंग देखने को मिलती है इस वजह से कंपनी पर रिस्क थोड़ा ज्यादा नजर आता है।

CREDIT- Youtube/ACEINK

हमारा सुझाव

Subex Company भले ही आपको भविष्य के हिसाब से अच्छी ना लगे लेकिन जैसे-जैसे कंपनी रिजल्ट पेश करेगी आप लंबे समय के लिए इसमें निवेश करने के बारे में सोच सकते हैं।

किसी भी स्टॉक में निवेश करने से पहले एक बार अपना विश्लेषण जरूर करें जरूरत पड़ने पर आप वित्तीय सलाहकार की मदद भी ले सकते हैं।

MUST READ-Wipro Share Price Target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030, 2040

MUST READ-Reliance Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030 

x