MFL India Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030 In Hindi

Rate this post

My Fair Lady(MFL) Limited Company परिवहन क्षेत्र से जुड़ी है आज की पोस्ट में हम इस कंपनी के भविष्य में होने वाले शेयर टारगेट के आंकड़ों का अध्ययन करने का प्रयास करेंगे।

आज हम बात करेंगे कि Logistics Globalzation Partners और Cargo ट्रांसपोर्ट से जुड़ी यह कंपनी आने वाले समय में आगे बढ़ने की कैसी क्षमता रखती है।

ज्यादातर निवेशक कंपनी में भारी वृद्धि की उम्मीद करते हैं क्योंकि यह एक Penny Stock है और अभी काफी सस्ता चल रहा है।

क्या MFL India कंपनी के स्टॉक में आने वाले समय में तेजी दिखाई देने को मिल सकती है, क्या कंपनी के स्टॉक खरीदना सही है जैसी सभी बातो का जवाब  कंपनी के बिजनेस का Analysis करके देने का प्रयास करेंगे।

अगर आप MFL India Company के बारे में सभी जानकारी लेना चाहते हैं तो MFL India Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030 की पोस्ट के साथ अंत तक जुड़े रहे।

MFL India Share Price Targets Overview

MFL India Transport Business से जुड़ी कंपनी है जिसे वर्ष 1981 में स्थापित किया गया था कंपनी का मुख्यालय मुंबई में स्थित है कंपनी में 1,000 से अधिक कर्मचारी काम करते हैं।

MFL India Company का Market Capitalization ₹37.83 करोड़ है कंपनी के P/E Ratio की बात करें तो यह है 20.37 है।

कंपनी के पिछले 1 साल के High के आंकड़े 2.79 है और पिछले 1 वर्ष में कंपनी ने 0.38 का Low बनाया है इन आंकड़ों से आप कंपनी के बिजनेस के बारे में अंदाजा लगा सकते है।

14 अक्टूबर 2021 के बाद से कंपनी के शेयर में किसी भी तरह की हलचल नहीं लिखी गई है कंपनी का शेयर अभी के समय ₹1.05 पर स्थिर है।

अब हम आपको कंपनी के भविष्य में होने वाले शेयर टारगेट के आंकड़ों का अध्ययन बताते हैं।

MFL India Share Price Target 2022

कंपनी की स्थापना 1981 में लिमिटेड पब्लिक कंपनी के रूप में हुई थी। कंपनी के Production Plants नई दिल्ली और हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में स्थित हैं।

MFL India कंपनी Automotive, Concrete और Manufacturing Cement Business में परिवहन सेवाएं प्रदान करती है और इस्पात कंपनियों को उनकी परिवहन सेवाओं, माल परिवहन सेवाओं, भारी कार्गो परिवहन सेवा के साथ Integrated करती है।

MFL India Limited के दो शेयर के आंकड़े नीचे बताए गए हैं जिन्हे कंपनी 2022 तक हासिल करने में सक्षम है।

2022 में आप MFL India Company का पहला शेयर टारगेट ₹1.70 और दूसरा शेयर टारगेट ₹1.85 के आसपास होल्ड कर सकते हैं।

MUST READ- Deepak Nitrite Share Price Target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030

MFL India Share Price Target 2023

MFL का मौजूदा शेयर ₹1.05 है अगर हम इन आंकड़ों की तुलना उसी Sector की Peer To Peer कंपनियों से करते हैं तो अपने बिजनेस को फैलाने के लिए MFL India को उस Sector में सुधार करने की आवश्यकता है। 

कंपनी Dynamics Movers Limited से जुड़ी है। इस लिमिटेड कम्पनी को 2010 में श्री अनिल ठुकराल द्वारा स्थापित किया गया था।

P/E Ratio के संबंध में एक सामान्य बात यह है कि कम P/E दर वाले शेयरों को कम करके आंका जाता है। वर्तमान में MFL India की P/E Ratio 19.81 है।

MFL India Limited Company के दो शेयर्स के आंकड़े नीचे बताए गए हैं जिसे कंपनी लगभग 2023 में हासिल कर सकती है।

2023 मे आप MFL India कंपनी का पहला शेयर टारगेट ₹2.00 और दूसरा शेयर टारगेट ₹2.15  पर होल्ड कर सकते हैं।

MFL India Share Price Target 2025

क्योंकि कंपनी काफी समय से बंद पड़ी हुई है तो कंपनी अपने बिजनेस को फिर से शुरू करने के लिए बड़ा निवेश करती दिख रही है।

कंपनी अपने बिजनेस को फैलाने के लिए नई टेक्नोलॉजी के साथ पार्टनरशिप कर रही है इससे आप कंपनी के शेयर में काफी तेजी देख सकते हैं।

कंपनी परिवहन सेक्टर में Robotic और Artificial Intelligence जैसी टेक्नोलॉजी का सहारा ले रही है तो आप मान सकते हैं कि कंपनी भविष्य में एक अच्छा उछाल अपने Share में दिखा सकती है।

MFL India कंपनी जिन अन्य कंपनियों को अपनी परिवहन सेवा देती है उसमें कंपनी लगातार वृद्धि कर रही है जैसे-जैसे कंपनी अन्य कंपनियों से जुड़ेगी शेयर में भी तेजी आएगी।

दोस्तों 2025 तक आप कंपनी के बिजनेस में अच्छा Grow देख सकते हैं 2025 में MFL India कंपनी के होल्ड करने लायक शेयर टारगेट के आंकड़े ₹4.00 और ₹4.50 दिखाई पड़ते हैं।

MFL India Share Price Target 2030

आने वाले समय में अधिकतर चीजें टेक्नोलॉजी की मदद से की जाएंगी परिवहन के क्षेत्र में भी आप आने वाले समय में काफी अधिक टेक्नोलॉजी देखेंगे।

कंपनी इस बारे में भली-भांति जानती है और कंपनी की योजना है कि भविष्य के हिसाब से अपने बिजनेस को फैलाया जाए ताकि MFL India कंपनी अन्य प्रतियोगी कंपनियों को कड़ी प्रतियोगिता दे सके।

कंपनी भविष्य को ध्यान में रखते हुए अलग-अलग Projects पर काम करते दिखाई दे रही है इसके लिए कंपनी बड़ा निवेश भी कर रही है।

जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी के बढ़ने की वजह से कंपनी से नए Clients जुड़ने लगेंगे आप कंपनी के Business, Sales, Profit, और Revenue में काफी तेजी देखेंगे।

अगर आप कंपनी में लंबे समय के लिए निवेश करना चाहते हैं 2030 में आप MFL कंपनी का पहला शेयर टारगेट ₹10.00 और दूसरा शेयर टारगेट ₹11.50 के आस पास Trend करता देख सकते हैं।

MFL India Share Price Targets 2022-2030

YearTarget lTarget ll
2022₹1.70₹1.85
2023₹2.00₹2.15
2025₹4.00₹4.50
2030₹10.00₹11.50

भविष्य को देखते हुए MFL India Share Price Targets

कंपनी के पिछले कुछ आंकड़ों का अध्ययन करते हैं तो पता चलता है कि कंपनी लगातार नुकसान में जा रही है और कंपनी काफी समय से बंद भी है।

अक्टूबर 2021 के बाद से कंपनी के शेयर में किसी तरह की Movement नहीं देखी गई है | तो कंपनी के भविष्य के बारे में सही तरीके से अंदाजा लगाना थोड़ा मुश्किल लगता है।

अगर MFL India कंपनी अपने बिजनेस को भविष्य की सबसे करने का प्लान बनाएगी और अपनी सेवा को ग्राहकों की डिमांड के हिसाब से देगी तभी MFL कंपनी इसी सेक्टर में अन्य कंपनियों से आगे निकल सकती है।

इसके लिए कंपनी को बहुत अधिक निवेश करना पड़ेगा और इसके मैनेजमेंट को भी मेहनत करने की जरूरत है।

MFL India में Risk Factors

कंपनी पर बहुत अधिक कर्ज है और कंपनी का शेयर बाजार पर प्रदर्शन बिल्कुल भी अच्छा नहीं कहा जा सकता कंपनी पर सबसे बड़ा जोखिम यही है की कंपनी अक्टूबर 2021 से से बंद है।

Credit -Enter4u/youtube

हमारा सुझाव

MFL India Company के बारे में हम आपको यही सुझाव देंगे कि कंपनी में निवेश नहीं करें तो अच्छा है कंपनी भविष्य में कैसा प्रदर्शन करेगी इसको लेकर भी कुछ निश्चित नहीं है

MUST READ-TCS Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030, 2040

MUST READ-Reliance Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030

x