टाटा टेलीसर्विसेज लिमिटेड कंपनी भारतीय बिजनेसमैन रतन टाटा की कंपनी है यह भारत के अलग-अलग दूरसंचार क्षेत्रों में टाटा इंडीकॉम के नाम से Telecom Services प्रदान करती है।
कंपनी ने पिछले कुछ महीनों में अपने निवेशकों को शानदार Returns दिए हैं इसी वजह से बहुत सारे निवेशक कंपनी में पैसा Invest करने के बारे में सोच रहे हैं।
क्योंकि यह रतन टाटा की कंपनी है तो इन्वेस्टर्स जानना चाहते हैं कि कंपनी भविष्य में किस तरह बिजनेस करेगी, क्या कंपनी के शेयर को खरीदना सही रहेगा आदि।
आज इस पोस्ट के माध्यम से हम TTML Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030 कंपनी के बारे में सभी बुनियादी बातें बताने के साथ कंपनी के भविष्य में होने वाली शेयर टारगेट के आंकड़े बताने का प्रयास करेंगे।
TTML Share Price Targets Overview
Tata TeleServices Limited भारत के बिजनेसमैन रतन टाटा की कंपनियों में से एक है इस कंपनी को 1996 में स्थापित किया गया था।
2022 के आंकड़ों के अनुसार कंपनी में कुल 370 कर्मचारी कार्यरत हैं कंपनी globalzation partners का Parent Organization टाटा ग्रुप है।
अगर 2017 के आंकड़े देखते हैं कंपनी का कुल Revenue 420 मिलियन डॉलर है TTML कंपनी का मुख्यालय महाराष्ट्र के मुंबई शहर में स्थित है।
हालांकि जून 2022 में कंपनी के Revenue में 0.41% की गिरावट दर्ज की गई वही कंपनी की Net Income में 7.33% की वृद्धि दर्ज की गई है कंपनी का Net Income जनवरी 2022 तक ₹295.1 करोड़ है।
आज कंपनी के शेयर में ₹5.20 की वृद्धि के साथ 4.96% की तेजी रिकॉर्ड की गई है कंपनी का स्टॉक अभी के समय ₹110 के आसपास Trend कर रहा है।
MUST READ- Reliance Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030
TTML Share Price Target 2022
पिछले कुछ सालों से टाटा ग्रुप अपनी सभी कंपनियों के बिजनेस को बढ़ाने का भरपूर प्रयास कर रहा है टाटा ग्रुप ऐसे फैसले ले रहा है जिनके प्रभाव से आप कंपनियों के बिजनेस में विस्तार होता देख सकते हैं।
TTML कंपनी में भी मैनेजमेंट एक Super App पर काम कर रहा है जिसमें आपको सारी सुविधाएं ऑनलाइन मिलने वाली है।
अगर कंपनी का मैनेजमेंट आने वाले समय में ऐसे ही महत्वपूर्ण फैसले लेता रहेगा तो आपको इसके शेयर में काफी उछाल देखने को मिलेगा।
अगर आप कंपनी में कम समय के लिए निवेश करने की योजना बना रहे हैं तो 2022 में टीटीएमएल का पहला शेयर टारगेट ₹130 और दूसरा शेयर टारगेट ₹150 जा सकता है।
TTML Share Price Target 2023
कंपनी नई टेक्नोलॉजी के लिए बिजनेस में पार्टनरशिप करती दिख रही है क्योंकि भविष्य में हर एक सेक्टर में काम करने के लिए टेक्नोलॉजी की जरूरत पड़ेगी।
कंपनी का मैनेजमेंट भी अच्छी तरीके से जानता है की भविष्य टेक्नोलॉजी पर ही निर्भर होने वाला है इसी को ध्यान में रखते हुए TTML देश के सबसे बड़े Video Calling App ZOOM के साथ पार्टनरशिप कर रही है।
कंपनी के द्वारा शुरू की गई यह भागीदारी इसके बिजनेस को बढ़ाने में मददगार साबित होगी जिसके कारण यह अपने शेरहोल्डर्स को अच्छी कमाई दे सकती है।
2023 में आप कंपनी का पहला शेयर टारगेट ₹200 और दूसरा शेयर टारगेट ₹230 के आसपास देख सकते हैं।
TTML Share Price Target 2025
टाटा ग्रुप अपने सभी बिजनेस को एक कंपनी से दूसरे कंपनी में Link करने पर फोकस कर रहा है इससे आने वाले समय में आप बिजनेस का काफी बड़ा Ecosystem टाटा ग्रुप में देख सकते हैं।
इसके साथ-साथ TTML में लगातार अपनी सेवा में भी नए तरह के अपडेट कर रही है इसके लिए कंपनी 5G Service, Super App जैसे Projects पर काम कर रही है।
इन्हीं सब कारणों की वजह से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि कंपनी लगातार अपने बिजनेस को बढ़ाने पर फोकस कर रही है इसके लिए कंपनी बड़ा निवेश भी कर रही है।
2025 में आप TTML का पहला शेयर टारगेट ₹400 और दूसरा शेयर टारगेट ₹430 पर होल्ड कर सकते हैं।
TTML Share Price Target 2030
आने वाले समय में टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में नए नए प्रयोग हो रहे हैं इसलिए जैसे जैसे समय बीतता रहेगा आप कंपनी के बिजनेस को लगातार ग्रो होता देखते रहेंगे।
क्योंकि अभी कंपनी अपने बिजनेस को भविष्य के हिसाब से तैयार कर रही है इसलिए जब धीरे-धीरे लोगो के साथ लघु और मध्यम उद्योग भी Digital होने लगेंगे तब आप कंपनी के बिजनेस में बहुत तेजी देखेंगे।
इसके लिए कंपनी के मैनेजमेंट को बहुत अधिक मेहनत करनी पड़ेगी साथ ही अपने उत्पादों को ग्राहकों की डिमांड के अनुसार बनाना पड़ेगा और उसे समय के हिसाब से अपडेट भी करना पड़ेगा।
अगर आने वाले समय में टीटीएमएल कंपनी अपने बिजनेस को नई टेक्नोलॉजी के साथ अपडेट करने में सफल होती है तो आप इसके बिजनेस में तेजी देखेंगे।
2030 में आप TTML कंपनी के शेयर टारगेट के आंकड़े ₹1200 से लेकर ₹1300 के आसपास देख सकते हैं।
TTML Share Price Targets 2022-2030
Year | Target l | Target ll |
2022 | ₹130 | ₹150 |
2023 | ₹200 | ₹230 |
2025 | ₹400 | ₹430 |
2030 | ₹1200 | ₹1300 |
भविष्य को देखते हुए TTML Share Price Targets
पिछले 1 साल में कंपनी ने अपने निवेशकों को 825% के Returns दिए हैं कंपनी की शुरुआत से यह आंकड़ा 1663% है।
कंपनी के वित्तीय आंकड़ों पर नजर डालते हैं तो मार्च 2021 में इसका Net Profit -₹1996 करोड़ था इन आंकड़ों से पता चलता है कि कंपनियों के घाटे में चल रही है।
लेकिन टेक्नोलॉजी के भविष्य को देखते हुए कंपनी जिस तरह लगातार अपने बिजनेस को फैला रही है तो भविष्य में कंपनी से अच्छे उम्मीदें की जा सकती है।
इसी को देखते हुए कंपनी अपने बिजनेस को प्रतियोगी कंपनियों से बेहतर करने का पूरा प्रयास करेगी जिससे आप इसके Share Price में तेज़ी देखेंगे।
TTML में Risk Factors
TTML में जितनी Grow करने की संभावना दिखती है उतना ही अधिक कंपनी में रिस्क भी है जो कंपनी को आने वाले समय में दिक्कत में डाल सकता है।
कंपनी पर सबसे बड़े Risk की बात करें तो कंपनी पर कर्ज की राशि लगातार बढ़ रही है TTML कंपनी के Financial Results भी अच्छे नहीं है।
अगर कंपनी अपने प्रदर्शन को सुधारने में असफल होती है तो इसके Share Price लगातार गिरते जाएंगे हालांकि न्यूज़ की वजह से आप कभी-कभी कंपनी के शेयर में थोड़ी तेजी देख सकते हैं।
लेकिन अगर कंपनी अपने निवेशकों को बेहतर Returns देना चाहती है तो इसे लंबे समय के लिए अच्छे Results पेश करने पड़ेंगे।
हमारा सुझाव
टीटीएमएल कंपनी की वित्तीय स्थिति सही नहीं है कंपनी घाटे में चल रही है तो इसके बारे में हम आपको यही सुझाव देंगे कि अभी आप अधिक समय के लिए कंपनी में बिल्कुल भी निवेश ना करें।
कंपनी के आंकड़ों का लगातार विश्लेषण करते रहे और जैसे ही आपको लगे कि कंपनी का प्रदर्शन अब सुधर रहा है आप कंपनी के स्टॉक में निवेश कर सकते हैं लेकिन इसमें भी आप एकदम बड़ी राशि निवेश ना करें।
MUST READ–MFL India Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030
MUST READ- Deepak Nitrite Share Price Target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030
As an experienced financial expert, I believe that the key to success in the stock market is a combination of knowledge, discipline, and patience. Understanding market trends, keeping a level head during market volatility, and having a well-diversified portfolio are crucial for long-term success.