Bajaj Finserv Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2026, 2030 In Hindi

Rate this post

Bajaj Finserv Limited Company का IPO 2008 के आस पास आया था उस समय कंपनी के स्टॉक की कीमत ₹633 के आसपास थी हालांकि यह अब काफी बढ़ चुकी है इसी वजह से कंपनी में निवेश करने वालों की संख्या बढ़ रही है।

कंपनी जिस तरह शेयर बाजार पर प्रदर्शन कर रही है उसे देखते हुए निवेशक जानना चाहते हैं कि यह कंपनी भविष्य में किस तरह का प्रदर्शन कर सकती है साथ ही कंपनी के भविष्य में शेयर टारगेट क्या हो सकते हैं।

अगर आप भी इस कंपनी को लेकर Serious है तो Bajaj Finserv Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2026, 2030 की पोस्ट में हम कंपनी के Business, Growth, Sales Future Share Targets आदि को लेकर चर्चा करेंगे।

Bajaj Finserv Share Price Targets Overview

Bajaj Finserv Limited Company की स्थापना 30 अप्रैल 2007 में हुई थी कंपनी को शेयर बाजार पर मई 2008 के आसपास List किया गया था।

इस कंपनी का मुख्यालय महाराष्ट्र के पुणे शहर में स्थित है 2022 के आंकड़ों के अनुसार कंपनी में लगभग 60,000 के आसपास कर्मचारी काम करते हैं

बेसिकली यह बजाज ग्रुप की कंपनी है जो ग्राहकों को Non Banking Financial Services प्रदान करती है इसे NBFC कंपनी भी कहा जा सकता है।

बजाज फिनसर्व लिमिटेड कंपनी उधार, वेल्थ मैनेजमेंट, इंश्योरेंस और मनी मैनेजमेंट जैसे अलग-अलग बिजनेस सेगमेंट में काम करती है।

इस कंपनी के बाजार पूंजीकरण की बात करें तो यह लगभग ₹2.69 ट्रिलियन करोड़ है पिछले एक साल के दौरान कंपनी के अधिकतम और न्यूनतम शेयर प्राइस के आंकड़े 192,50.55 और 1621.00 दर्ज किए गए हैं।

Bajaj Finserv Limited Company का स्टॉक अभी 1688 रुपए के आसपास घूम रहा है आज कंपनी के शेयर में लगभग ₹11 की कमी देखी गई है।

Company का नामBajaj Finserv Limited Company
HeadquarterPune, Maharashtra India
TradedBSE, NSE
Company का BusinessFinancial Services जैसे Leading, Insurance आदि
Founder And Yearजमनालाल बजाज, 2007
कर्मचारियों की संख्या59,961(2022 के आंकड़ों के अनुसार)
कंपनी का Revenueकरीब 9 बिलियन डॉलर(2022 के आंकड़ों के अनुसार)
कंपनी का बाजार पूंजीकरण₹2.69 ट्रिलियन करोड़
कंपनी के शेयर के उच्चतम कीमत₹19,250.55
कंपनी के शेयर की न्यूनतम कीमत₹1621.00
कंपनी का P/E अनुपात53.39

Bajaj Finserv Share Price Target 2022

अक्टूबर 2021 तक बजाज फिनसर्व कंपनी को Lending, Asset Management, Wealth Management और Insurance जैसे सेक्टर में एक मार्केट लीडर के रूप में देखा जाता था लेकिन अभी कंपनी के स्टॉक में गिरावट दर्ज की गई है।

कंपनी जिस तरह कम समय में अपने बिजनेस को Grow करने में सफल हुई है उसके पीछे कंपनी का मैनेजमेंट और काम करने वाले कर्मचारियों की मेहनत है।

कंपनी के NPA में भी सुधार देखा गया है जो भी किसी भी Bank या NBFC कंपनी के लिए बहुत मुश्किल काम होता है।

कंपनी का NPA जितना कम होगा आप इसके बिजनेस में उतना ही अधिक दीजिए सुधार देखेंगे कम समय के लिए आप Bajaj Finserv Share Price Target 2022 का पहला शेयर टारगेट ₹1710 और दूसरा शेयर टारगेट ₹1730 हो सकता है।

MUST READ-Orient Green Power Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030

Bajaj Finserv Share Price Target 2023

शेयर मार्केट के Experts Bajaj Finserv Limited Company के Stock को सिर्फ Short Term या Long Term के लिए नहीं बल्कि Life Time तक Stock करने का Recommendation करते हैं।

इसका सबसे मुख्य कारण है कि कंपनी का बिजनेस काफी ज्यादा Diversified है बजाज फिनसर्व कंपनी Fundamentally इतनी Strong है कि यह बजाज फाइनेंस में 50% हिस्सेदारी रखती है।

एक तरीके से आप इसे बजाज फाइनेंस कंपनी की Parent Company के रूप में मान सकते हैं कंपनी जिस तरह प्रदर्शन कर रही है उसे देखते हुए आप Bajaj Finserv Share Price Target 2023 में इसके शेयर टारगेट के आंकड़े ₹1850 और ₹1900 देख सकते हैं।

Bajaj Finserv Share Price Target 2025

यह कंपनी इतनी ज्यादा Trusted है कि आप इस बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि इस कंपनी की बजाज फाइनेंस जैसे मल्टीबैगर स्टॉक में 50% की हिस्सेदारी है।

इसे देखते हुए बहुत सारे निवेशक बजाज फाइनेंस कंपनी में निवेश करना चाहते हैं लेकिन हम आपको बता दें कि Bajaj Finance Company का शेयर अभी ₹7000 के ऊपर चल रहा है।

लेकिन Bajaj Finserv Limited Company का शेयर Bonus और Split के बावजूद अभी ₹1700 के आसपास है जिससे Retail Investors इसे आसानी से खरीद सकते हैं।

कंपनी अभी अपने बिजनेस को और ज्यादा Expand करने की कोशिश कर रही है जिसके लिए हाल ही में कंपनी ने अन्य कंपनियों के साथ Partnership की है।

भविष्य को ध्यान में रखते हुए कंपनी अपने बिजनेस को Latest Technology से Update कर रही है जिस वजह से Bajaj Finserv Share Price Target 2025 में कंपनी का पहला शेयर टारगेट ₹2700 और दूसरा शेयर टारगेट ₹2800 हो सकता है।

Bajaj Finserv Share Price Target 2026

रिपोर्ट के अनुसार कंपनी अपने बिजनेस को धीरे-धीरे ग्रामीण क्षेत्र की तरफ ले जा रही है क्योंकि ग्रामीण क्षेत्र में जो भी कर्ज दिया जाता है उससे डूबने की संभावनाएं कम होती हैं।

कंपनी की रणनीति है कि वह ग्राहकों को कम पैसा लोन के रूप में दे अगर एक या दो ग्राहक Repayment नहीं करते हैं तो भी कंपनी के NPA पर ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा।

कंपनी की इसी रणनीति की वजह से आप कंपनी के Business और Revenue में हर साल बढ़ोतरी देख रहे हैं जो कि आगे आने वाले वर्षों में इसी तरह देखने को मिलेगी।

अगर आप Bajaj Finserv Share Price Target 2026 तक बजाज फिनसर्व लिमिटेड कंपनी के स्टॉक होल्ड करना चाहते हैं तो आप इसका पहला शेयर टारगेट ₹3000 और दूसरा शेयर टारगेट ₹3200 के आसपास देख सकते हैं।

Bajaj Finserv Share Price Target 2030

बजाज फिनसर्व कंपनी की FII Holding बहुत ही शानदार है अगर आप कंपनी के All Time Returns के आंकड़ों पर नजर डालते हैं तो इसने लगभग 167% के Returns दिए हैं।

अगर हम कंपनी के Split और Bonus पर नजर डालते हैं तो पता चलता है कि इसके 1 शेयर ने 10 शेयर बना दिए हैं।

अगर आप कंपनी में 2030 तक निवेश करना चाहते हैं तो यह आपके लिए कमाई का अच्छा जरिया हो सकता है इससे पहले आप को इस बारे में सही तरीके Analysis करने की जरूरत है।

Bajaj Finserv Share Price Target 2030 तक आप Bajaj Finserv Limited Company के शेयर टारगेट के आंकड़े ₹5800 और ₹6300 देख सकते हैं।

Bajaj Finserv Share Price Targets 2022-2030

YearTarget lTarget ll
2022₹1710₹1730
2023₹1850₹1900
2025₹2700₹2800
2026₹3000₹3200
2030₹5800₹6300

भविष्य को देखते हुए Bajaj Finserv Share Price Targets

भविष्य में लंबे समय तक कंपनी का बिजनेस काफी मजबूत नजर आता है क्योंकि यह बजाज ग्रुप की कंपनी है तो आप इसे Fundamentally और Financially मजबूत मान सकते हैं।

भारत में अभी इस कंपनी को लोगों ने सिर्फ इस्तेमाल करना शुरू किया है जैसे-जैसे इसके ग्राहक बढ़ते रहेंगे आप कंपनी के बिजनेस में इजाफा देखेंगे।

कंपनी का मैनेजमेंट सही समय पर कंपनी के पैसे को अलग-अलग बिजनेस सेगमेंट में निवेश कर रहा है जिससे कंपनी लगातार बेहतर Result दे रही है।

जिस तरह कंपनी अन्य प्रतियोगी कंपनियों से बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं आप आने वाले समय में इसके बिजनेस में काफी सुधार देख सकते हैं।

Bajaj Finserv में Risk Factors

NBFC सेक्टर से जुड़ी कंपनियों पर सबसे बड़ा Risk NPA को लेकर होता है अगर कंपनी सही तरीके से इस पर काबू करने में असफल होती है तो कंपनी के स्टॉक में तेजी से गिरावट हो सकती है।

हालांकि Bajaj Finserv Limited Company के NPA में अभी कोई Risk नहीं है अगर आप कंपनी में निवेश करने की योजना बना रहे हैं तो एक बार NPA को Consider जरूर करें।

हमारा सुझाव

Fundamentally कंपनी मजबूत दिखाई पड़ती है और इसके NPA में भी किसी भी तरह का जोखिम नहीं है इसके बावजूद कंपनी का शेयर बाजार पर प्रदर्शन थोड़ा नीचे की तरफ गिर रहा है।

अगर आप कंपनी में Short Term, Long Term या Life Time के लिए निवेश करना चाहते हैं तो आप को नियमित रूप से कंपनी के प्रदर्शन और इस की वित्तीय स्थिति पर नजर रखनी पड़ेगी।

कंपनी के Performance को जानने के लिए आप अपने वित्तीय सलाहकार की मदद भी ले सकते हैं।

MUST READ-Adani Green Share Price Target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030

MUST READ- Motilal Oswal Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030

x