Tinplate Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030 in Hindi

1/5 - (1 vote)

स्वागत है आपका एक और शानदार पोस्ट में आज हम बात करेंगे Tata Steel Limited Company की एक सब्सिडरी कंपनी Tinplate Company Of India Limited के बारे में जिसने पिछले 5 सालों में अपने निवेशकों को लगभग 12% के Returns दिए हैं।

कंपनी जब से स्थापित हुई है तब से आज तक उसने अपने Investors को तकरीबन 374% के Returns दिए हैं क्योंकि कंपनी का शेयर ज्यादा महंगा नहीं है इसी वजह से निवेशक कंपनी में निवेश करना चाहता है।

आज हम Tinplate Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030 की पोस्ट में आपको कंपनी के बिजनेस, बाजार पूंजीकरण, भविष्य में होने वाले शेयर टारगेट और कंपनी की ग्रोथ के आंकड़े समझाने का प्रयास करेंगे।

अगर आप Tinplate Company Of India Limited में निवेश करना चाहते हैं तो कंपनी के आंकड़ों को समझने में यह पोस्ट आपकी Help कर सकती है।

Tinplate Share Price Targets Overview

कंपनी का मूल नाम Tata Tinplate है जो शेयर बाजार पर Tinplate Company Of India Limited के नाम से Listed है।

यह कंपनी 1920 में स्थापित की गई थी 2022 के आंकड़ों के अनुसार इसमें तकरीबन 1400 कर्मचारी काम करते हैं Tata Steel Limited इस कंपनी की Parent Company है।

कंपनी के बिजनेस के बारे में बात करें तो यह भारत की सबसे बड़ी और सबसे पुरानी Tinplate उत्पादक कंपनी है जिसके बिजनेस का 70% भारत में है और बाकी प्रतिशत यह विदेश में निर्यात करती हैं।

Tinplate कंपनी का बाजार पूंजीकरण ₹3.16 ट्रिलियन करोड़ हैं पिछले 1 साल में कंपनी के Share Price ने अधिकतम ₹442.90 और न्यूनतम ₹252.00 के आंकड़े छुए हैं।

कंपनी का Head Quarter पश्चिम बंगाल के कोलकाता में स्थित है इस कंपनी का शेयर वर्तमान समय में ₹302.05 के आसपास घूम रहा है आज कंपनी का स्टॉक में लगभग ₹2.55 की गिरावट देखी गई है।

Company का नामTinplate Company Of India Limited
HeadquarterKolkata, West Bengal India
TradedBSE, NSE
Company का BusinessTinplate से जुड़े Products को Manufacture करना
Founder And Yearजमशेदजी टाटा, 1920
कर्मचारियों की संख्या1388(2022 के आंकड़ों के अनुसार)
कंपनी का Revenue20 मिलियन डॉलर(2022 के आंकड़ों के अनुसार)
कंपनी का बाजार पूंजीकरण₹3.16 ट्रिलियन करोड़
कंपनी के शेयर के उच्चतम कीमत₹422.90
कंपनी के शेयर की न्यूनतम कीमत₹252.00
कंपनी का P/E अनुपात12.21

Tinplate Share Price Target 2022

यह कंपनी Tin Free Steel And Electrolytic Chromium Coated Steel से संबंधित उत्पादों को बनाने का काम करती है कंपनी के उत्पाद विशेष रुप से Packaging में इस्तेमाल किए जाते हैं।

Edible Oil, Pants & Chemicals, Food And Non Food Packaging तरह के उत्पादों को पैक करने में Tinplate Company के द्वारा उत्पादित किए गए Products Use होते हैं।

कंपनी की वित्तीय स्थिति पर नजर डालते हैं तो यह काफी अच्छी है पिछले 5 सालों में इसकी Compound Sales Growth में 40% का इजाफा देखा गया है।

Compound Profit Growth में यह वृद्धि 66% दर्ज की गई है कम्पनी जिस तरह प्रदर्शन कर रही है उसे देखते हुए लगता है कि कम समय के लिए यह अच्छे रिटर्न दे सकती है।

Tinplate Share Price Target 2022 में आप इसके शेयर टारगेट के आंकड़े ₹306 और ₹310 के आसपास देख सकते हैं।

MUST READ-Motilal Oswal Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030

MUST READ- Bajaj Finserv Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2026, 2030

Tinplate Share Price Target 2023

कंपनी के पिछले साल के आंकड़े देखते हैं तो पता चलता है कि इसके ROE 34.9% और ROCE 46.8% है इसी वजह से कंपनी का Stock अपने Base Price से लगभग ₹115 ऊपर चल रहा है।

हालांकि कंपनी में गिरावट की वजह से इसका P/E अनुपात थोड़ा कम देखा गया था वही कंपनी का EPS अभी Stable बना हुआ है।

इन सभी आंकड़ों का अध्ययन करने पर पता चलता है कि आने वाले समय में कंपनी अच्छा बिजनेस कर सकती है और अपने निवेशकों को अच्छे Results दे सकती है।

Tinplate Share Price Target 2023 तक आप Tinplate Company Of India Limited का पहला शेयर टारगेट ₹360 और दूसरा शेयर टारगेट ₹370 देख सकते हैं।

Tinplate Share Price Target 2025

अगर आप कंपनी के पिछले 5 सालों के प्रदर्शन पर नजर डालते हैं तो पता चलता है कि यह Financially और Fundamentally काफी मजबूत है।

पिछले 5 सालों से कंपनी की Sales में लगातार वृद्धि हो रही है साथ ही कंपनी का Profit Margin भी लगातार बढ़ता हुआ दिखाई दिया है।

पिछले 3 सालों में कंपनी के स्टॉक में 50% CAGR का उछाल देखा गया है इन सभी को देखने से पता चलता है कि कंपनी का प्रदर्शन लगातार अच्छा हो रहा है।

क्योंकि टिन प्लेट उत्पादन के सेक्टर में Tinplate एक मार्केट लीडर है तो आने वाले समय में आप इसके बिजनेस में तेजी की उम्मीद लगा सकते हैं।

अगर आप Tinplate Share Price Target 2025 तक कंपनी के Stock Hold करना चाहते हैं तो यह आपके लिए मुनाफा देने वाला हो सकता है 2025 में इसके शेयर टारगेट के आंकड़े ₹520 से लेकर ₹550 तक हो सकते हैं।

Tinplate Share Price Target 2030

Tinplate Company Of India Limited Tata Group की Tata Steel Limited Company कि एक Subsidiary कंपनी है तो इस पर आसानी से भरोसा किया जा सकता है साथ ही टाटा ग्रुप का साथ कंपनी को मजबूती प्रदान करता है।

कंपनी जिस तरह प्रदर्शन कर रही है उसे देखते हुए इसके Stock पर आसानी से भरोसा किया जा सकता है और आप लंबे समय के लिए कंपनी के Stock को Hold भी कर सकते हैं।

अभी के समय कंपनी के पास जमशेदपुर और झारखंड में Manufacturing Plants है जिस तरह Tinplate Products की मांग बढ़ रही है कंपनी विशेष रूप से अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ाने पर फोकस कर रहे हैं।

कंपनी का Management Production Capacity बढ़ाने के लिए नए नए प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है जिसके लिए आप आने वाले समय में कंपनी में निवेश की राशि में भी इजाफा देखेंगे।

अगर अब Tinplate Share Price Target 2030 तक कंपनी में निवेश करने का प्लान बना रहे हैं तो 2030 में आप इस कंपनी का पहला शेयर टारगेट ₹1050 और दूसरा शेयर टारगेट ₹1200 हो सकता है।

क्योंकि Stock Market में Stocks की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव होता रहता है तो इन आंकड़ों में थोड़ा बहुत बदलाव होने की संभावनाएं है।

Tinplate Share Price Targets 2022-2030

YearTarget lTarget ll
2022₹306₹310
2023₹360₹370
2025₹520₹550
2030₹1050₹1200

भविष्य को देखते हुए Tinplate Share Price Targets

आने वाले समय में कंपनी भारत के साथ-साथ अमेरिका, चीन, ऑस्ट्रेलिया और यूरोप महाद्वीप के कुछ देशों में अपने बिजनेस को फैलाने पर काम कर रही है।

इसके लिए कंपनी के मैनेजमेंट में पूरा प्लान तैयार कर लिया है इसे सफल बनाने के लिए कंपनी अब Infrastructure पर फोकस कर रही है जिसके लिए कंपनी ने बड़े लेवल पर निवेश किया है।

साथ ही कंपनी भारत में भी Tinplate Market पर कब्जा जमाने के चक्कर में है इसके लिए हाल ही में कंपनी ने कुछ अन्य कंपनियों का अधिग्रहण किया है और कुछ कंपनियों के साथ पार्टनरशिप की है।

अगर कंपनी इसी तरह काम करती रहेगी तो भविष्य में आप इसे भारत के साथ-साथ दुनिया की सबसे बड़ी टिनप्लेट उत्पादक कंपनी के रूप में देख सकते हैं।

इसे देखते हुए कंपनी आने वाले समय में अपने निवेशकों को अच्छे रिजल्ट देने के लिए कंपनी पूरी क्षमता रखती है।

CREDIT-YOUTUBEFIN91

Tinplate में Risk Factors

इस कंपनी पर अभी मात्र ₹10 करोड़ का कर्ज है जो कि बहुत ज्यादा नहीं है साथ ही Tinplate Sector में कोई अन्य प्रतियोगी कंपनी नहीं दिखाई पड़ती तो भविष्य में Tinplate Company के बिजनेस पर असर आने की संभावनाएं कम ही दिखाई देती है।

कंपनी के पास तकरीबन ₹1000 करोड़ का कैश रिजर्व है जो किसी भी आपातकालीन स्थिति से कंपनी को Recover करने में मदद कर सकता है।

Overall कंपनी पर ज्यादा Risk नहीं दिखाई पड़ते हैं।

हमारा सुझाव

पिछले कुछ समय में टाटा ग्रुप ग्रुप की सभी कंपनियों के Stocks में तेजी दिखाई दी है यह कंपनी भी Fundamentally और Financially काफी मजबूत है।

जिसे देखते हुए यह कहने में आसानी होगी कि लंबे समय तक निवेश करने के लिए Tinplate Company का Stock एक बेहतर विकल्प है।

MUST READ-

MUST READ-Deepak Nitrite Share Price Target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030

MUST READ-TCS Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030, 2040

x