Power Grid Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030 In Hindi

4/5 - (1 vote)

Power Grid, Power Sector से जुड़ी कंपनी है जो लगातार Monopoly तरीके से अपने बिजनेस को चलाती आ रही है पावरग्रिड सरकारी कंपनी होने की वजह से अपने Power Transmission में लगातार तेजी से Growth करती नजर आ रही है।

कंपनी 2007 के आसपास शेयर बाजार ₹75.45 के Base Price के साथ List हुई थी जो आज के समय लगभग 3 गुना बढ़ चुका है हालांकि कंपनी के शेयर में हाल में गिरावट दर्ज की गई है।

इसी को देखते हुए Retail Investors जानना चाहते हैं कि यह कंपनी भविष्य में कैसा प्रदर्शन कर सकती है अगर आप भी इस कंपनी को लेकर Interested है।

तो यहां हम आपको Power Grid Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030 की पोस्ट में कंपनी के बिजनेस, भविष्य के शेयर टारगेट, मार्केट केपीटलाइजेशन, सेल्स और कंपनी के रेवेन्यू के बारे में समझाने का प्रयास करेंगे।

Power Grid Share Price Targets Overview

Power Grid Corporation Of India Limited भारत सरकार की सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी है जिसे वर्ष 1989 में स्थापित किया गया था कंपनी का मुख्यालय हरियाणा के गुरुग्राम में स्थित है।

2022 के आंकड़ों के अनुसार इस कंपनी में लगभग 8530 कर्मचारी काम करते हैं FY22 के अंत तक इस कंपनी का कुल Revenue ₹5.6 बिलियन रिकॉर्ड किया गया है।

Power Grid ने अपने IPO के लांच होने से लेकर अब तक 187% के रिटर्न दिए हैं इसी वजह से कंपनी का शेयर इसके Base Price से 3 गुना ऊपर चल रहा है।

कंपनी के बिजनेस के बारे में बात करें तो यह भारत के अलग-अलग राज्यों में बड़ी मात्रा में Power Transmission का काम करती है इसका बाजार पूंजीकरण ₹1.51 लाख करोड़ है।

पिछले 52 हफ्तों में इस कंपनी ने Share Price के अधिकतम और न्यूनतम आंकड़े ₹248.35 और ,

₹180.30 दर्ज किए हैं पिछले 5 दिनों से कंपनी के शेयर में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है।

वर्तमान समय में Power Grid का शेयर ₹0.90 की गिरावट के साथ ₹216.60 के आसपास घूम रहा है 1 साल के भीतर इस कंपनी ने अपने निवेशकों को लगभग 13% की दर से मुनाफा दिया है।

Company का नामPower Grid Corporation Of India Limited
HeadquarterGurugram, Haryana India
TradedBSE, NSE
Company का BusinessPower Transmission
Founder And Yearभारत सरकार, 1989
कर्मचारियों की संख्या8536(2022 के आंकड़ों के अनुसार)
कंपनी का Revenue5.6 बिलियन डॉलर(2022 के आंकड़ों के अनुसार)
कंपनी का बाजार पूंजीकरण₹1.51 लाख करोड़
कंपनी के शेयर के उच्चतम कीमत₹248.35
कंपनी के शेयर की न्यूनतम कीमत₹180.30
कंपनी का P/E अनुपात10.33

Power Grid Share Price Target 2022

महामारी से उबरने के बाद से भारत में तेजी से Power की मांग बढ़ रही है कोरोना महामारी के बाद से जैसे ही अलग-अलग इंडस्ट्रीज में काम शुरू हुआ है उनमें लगातार बिजली की खपत बढ़ रही है।

इससे पावर सेक्टर से जुड़ी कंपनियों के बिजनेस में जबरदस्त ग्रोथ देखने की संभावनाएं हैं Power Grid के बिजनेस की ओर देखते हैं तो यह Power Transmission Business में Monopoly कंपनी है।

हालांकि इस सेक्टर में प्राइवेट कंपनी भी धीरे-धीरे आगे आ रही हैं लेकिन पावर ग्रिड काफी पुरानी कंपनी है तो इस से मुकाबला करने के लिए उन कंपनियों को काफी समय लग सकता है।

क्योंकि पावर ट्रांसमिशन के बिजनेस में ज्यादा निवेश की जरूरत होती है तो सरकारी कंपनी ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाती है इसी वजह से Power Grid Company को ज्यादा से ज्यादा फायदा होता नजर आता है।

Power Grid Share Price Target 2022 अगर आप कम समय के लिए इसमें निवेश करना चाहते हैं तो आप इसका पहला शेयर टारगेट ₹220 और दूसरा शेयर टारगेट ₹230 के आसपास देख सकते हैं।

MUST READ-Bajaj Finserv Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2026, 2030 

MUST READ-Happiest Minds Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030

Power Grid Share Price Target 2023

पिछले कुछ सालों में Power Transmission के क्षेत्र में नए नए तरह के प्रोजेक्ट देखने को मिले हैं जिन्हें जल्द से जल्द पूरा करने के लिए Power Grid Company पूरा फोकस कर रही है साथ ही सरकार भी इसमें सहयोग कर रही है।

जैसे ही सभी Projects पूरे हो जाते हैं आप आने वाले समय में इस कंपनी के बिजनेस में Growth तो देखेंगे ही साथ ही Order Book और Cash Book में भी आप काफी ज्यादा पैसा देख सकते हैं।

भारत सरकार के द्वारा देश के प्रत्येक राज्य में Power Transmission को मजबूत करने के लिए बड़े लेवल पर निवेश किया जा रहा है भारत सरकार के इस फोकस को देखते हुए कहा जा सकता है कि भविष्य में आपको Power Grid के शेयर में अच्छा Valuation दिखाई दे सकता है।

Power Grid Share Price Target 2023 तक कंपनी काफी अच्छा बिजनेस कर सकती है इसके बारे में पूरी संभावनाएं नजर आती हैं अगर आप 2023 तक इस कंपनी के स्टॉक होल्ड करना चाहते हैं तो आपके लिए सही आंकड़े ₹270 और ₹285 हो सकते हैं।

Power Grid Share Price Target 2025

कम्पनी जिस सेक्टर से जुड़ी है उसमें बड़े निवेश की जरूरत पड़ती है क्योंकि यह एक सरकारी कंपनी है तो इसके ऊपर हमेशा भारत सरकार का Financial Support बना हुआ है।

इस वजह से कंपनी में लंबे समय तक बिजनेस करने की पूरी क्षमता नजर आती है कंपनी के पास कैश रिजर्व भी काफी अधिक मात्रा में है।

जैसे ही Power Grid कंपनी को Power Transmission से जुड़े Projects मिलने शुरू होते हैं यह भविष्य में अपने पास मौजूद Cash Reserve और सरकारी मदद से अपने बिजनेस को अच्छी तरह चलाती नजर आएगी।

इसे देखते हुए Power Grid Share Price Target 2025 तक आप पावर ग्रिड कंपनी का पहला शेयर टारगेट ₹380 और दूसरा शेयर टारगेट ₹400 देख सकते हैं।

Power Grid Share Price Target 2030

अगर आप लंबे समय के लिए Power Grid Company के बिजनेस की ओर देखते हैं तो पता चलता है कि यह कंपनी पावर सेक्टर के अलग-अलग सेगमेंट में बिजनेस शुरू कर रही है।

कंपनी की योजना है कि वह जल्द से जल्द पूरे देश में Electric Vehicles का Charging Infrastructure विकसित करें इसके लिए कंपनी अभी से ही कोशिश करती दिख रही है।

इस वजह से आने वाले सालों में यह कंपनी आपको Electric Vehicles जैसे E-rickshaw, E-Bus, E-Car, E-Bike आदि मे चार्जिंग सुविधा देती हुई नजर आएगी।

कंपनी के लंबे समय तक बिजनेस के प्लान को देखते हुए हम कह सकते हैं कि 2030 तक आप इस कंपनी के शेयर टारगेट के आंकड़े ₹850 के आसपास देख सकते हैं।

Power Grid Share Price Targets 2022-2030

YearTarget lTarget ll
2022₹220₹230
2023₹270₹285
2025₹380₹400
2030₹850₹900

भविष्य को देखते हुए Power Grid Share Price Targets

भविष्य के नजरिए से इस कंपनी का बिजनेस बेहद अच्छा नजर आता है Power Transmission Business में Power Grid Monopoly होने के साथ सरकारी भी है जो इसके बिजनेस को आगे ले जाने के लिए काफी महत्वपूर्ण है।

जिस तरह देश में ऊर्जा की मांग बढ़ रही है उस वजह से गांव, शहर में ऊर्जा के उत्पादन को बढ़ाने के लिए नए Manufacturing Plants शुरू किए जा रहे हैं।

इससे कंपनी का बिजनेस भी धीरे धीरे बढ़ता नजर आता है Power Grid के बारे में कहा जा सकता है कि इस कंपनी में अच्छा बिजनेस करने के साथ शेयर होल्डर्स को Returns देने की पूरी क्षमता है।

Power Grid में Risk Factors

वित्तीय स्थिति के हिसाब से यह काफी मजबूत कंपनी है कंपनी लगातार Revenue और Profit में भी अच्छे रिजल्ट दे रही हैं।

कंपनी पर थोड़ा Risk यह है कि इस पर अभी कर्ज है साथ ही जिस सेक्टर में कंपनी काम कर रही है उसमें अपने ग्राहकों को बेहतर सेवा देने के लिए बड़े निवेश की जरूरत पड़ती है।

अगर कंपनी आने वाले समय में अपने कर्ज को नहीं उतार पाती हैं तो यह इसके बिजनेस के लिए नुकसानदायक हो सकता है।

CREDIT -Value Shastra/YOUTUBE

हमारा सुझाव

अगर आप पावर ग्रिड कंपनी में लंबे समय तक निवेश करना चाहते हैं तो यह बात जरूर ध्यान रखें कि इस कंपनी का Share Movement बाकी कंपनियों के मुकाबले कम है।

पिछले समय में कंपनी के बिजनेस में थोड़ी कमी देखी गई थी लेकिन यह अच्छा डिविडेंड अपने शेयरधारकों को दे रही हैं Power Grid में निवेश करने से पहले आप अपने वित्त सलाहकार की मदद जरुर ले।

MUST READ-Laxmi Organics Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030

MUST READ- Route Mobile Share Price Target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030

x