Confidence Petroleum Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030 in Hindi

Rate this post

अगर आप शेयर मार्केट में निवेश करने में रुचि रखते हैं तो मैं आपका इस पोस्ट में स्वागत करता हूं आज हम बात करेंगे Confidence Petroleum Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030 के बारे मे।

कंपनी के बारे में बात करें पिछले कुछ सालों में शेयर बाजार पर दर्ज की गई 2019 में कंपनी को Bombay Stock Exchange और National Stock Exchange पर लिस्ट किया गया था।

जब कंपनी का IPO आया था उस समय इस के शेयर की कीमत ₹38.90 रखी गई थी मात्र 3 सालों में कंपनी के शेयर की कीमत लगभग दोगुनी हो चुकी है।

क्योंकि इस कंपनी का शेयर भी सस्ता है इसीलिए जो भी लोग शेयर मार्केट में नए है या फिर जिनका बजट कम है वह इस कंपनी के बारे में जानकारी लेना चाहते हैं।

इस पोस्ट में हम आपको Confidence Petroleum कंपनी के बारे में सामान्य जानकारी देने के साथ-साथ कंपनी के बिजनेस, भविष्य में होने वाले शेयर टारगेट, कंपनी का बाजार पूंजीकरण, कंपनी के शेयर के अधिकतम और न्यूनतम आंकड़े और कंपनी के कुल रेवेन्यू के बारे में जानकारी देंगे।

इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक अंत तक पढ़ने के बाद आप उस निष्कर्ष पर पहुंच जाएंगे जिसमें आप निर्धारित कर सकते हैं कि क्या आपके लिए इस कंपनी में निवेश करना सही रहेगा या नहीं।

Confidence Petroleum Share Price Targets Overview

Confidence Petroleum India Limited Company को 1993 में स्थापित किया गया था हालांकि कंपनी का IPO मार्च 2019 में लॉन्च किया गया।

इस कंपनी का Head Quarter भारत के कोलकाता शहर में स्थित है 2022 के आंकड़ों के अनुसार Confidence Petroleum India Limited Company में करीबन 160 कर्मचारी काम करते हैं इस नजर से कंपनी छोटी दिखाई पड़ती है।

Confidence Futuristic और Sneha Petroleum इस कंपनी की Subsidiary कंपनी के रूप में गिनी जाती है।

इस कंपनी के बाजार पूंजीकरण पर नजर डालते हैं तो यह ₹2 ट्रिलियन करोड़  है कंपनी ने पिछले 52 हफ्तों में अपने शेयर के अधिकतम और न्यूनतम आंकड़े ₹95.40 और ₹44.45 छुए हैं।

अगर कंपनी के प्रदर्शन पर नजर डालते हैं तो पता चलता है कि अक्टूबर 2021 में कंपनी ने अपने निवेशकों को सबसे अच्छे रिटर्न दिए उसके बाद से कंपनी का शेयर लगभग स्थिर बना हुआ है।

दोस्तों Confidence Petroleum India Limited Company पेट्रोलियम सेक्टर से जुड़ी कंपनी है जो LPG Industry से जुड़े उत्पादों में बिजनेस करती है।

अभी के समय इस कंपनी का ₹70.30 के आसपास घूम रहा है कंपनी के शेयर में लगभग 3.17% की गिरावट देखी गई है।

Company का नामConfidence Petroleum India Limited
HeadquarterKolkata, West Bengal India
TradedBSE, NSE
Company का BusinessPetroleum Products जैसे LPG Industry के Products
Founder And Year1993
कर्मचारियों की संख्या163(2022 के आंकड़ों के अनुसार)
कंपनी का Revenue355.31 करोड़ (जनवरी 2022 के आंकड़ों के अनुसार)
कंपनी का बाजार पूंजीकरण₹2 ट्रिलियन करोड़
कंपनी के शेयर के उच्चतम कीमत₹95.40
कंपनी के शेयर की न्यूनतम कीमत₹44.25
कंपनी का P/E अनुपात23.71

Confidence Petroleum Share Price Target 2022

कंपनी पेट्रोलियम सेक्टर में बिजनेस करती है हालांकि कंपनी उतना ज्यादा बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाई है लेकिन नई कंपनी होने की वजह से कंपनी के प्रदर्शन को संतोषजनक कहा जा सकता है।

इस कंपनी ने अपनी स्थापना के समय से अभी तक अपने Investors को 80% के Returns दिए हैं कंपनी का Management धीरे धीरे इसके बिजनेस को फैलाने पर काम कर रहा है।

अगर आप कोई ऐसा Stock तलाश कर रहे हैं जो सस्ता है और आने वाले समय में आपको अच्छे रिटर्न दे सकता है तो आप Confidence Petroleum पर विचार कर सकते हैं।

अगर आप 2022 तक इस कंपनी में निवेश करना चाहते हैं तो कम समय के लिए आप Confidence Petroleum Share Price Target 2022 का पहला शेयर टारगेट ₹75 और दूसरा शेयर टारगेट ₹80 के आसपास होल्ड कर सकते हैं।

MUST READ-Bajaj Finance Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2026, 2030

Confidence Petroleum Share Price Target 2023

कंपनी के कर्मचारी, बाजार पूंजीकरण और वित्तीय स्थिति के आधार पर हम आसानी से पता कर सकते हैं कि कंपनी छोटी है और इसकी उत्पादन क्षमता भी कम है।

जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि आने वाले समय में पेट्रोलियम से बने उत्पादों की डिमांड बढ़ने वाली है तो कंपनी का मैनेजमेंट इसी को ध्यान में रखते हुए अपनी उत्पादन इकाइयों को बढ़ाने पर फोकस कर रहा है।

इसके लिए आप कंपनी को अलग तरह के Projects पर निवेश करता देखते हैं साथ ही यह कंपनी अपने Products को ग्राहकों तक आसानी से पहुंचाने के लिए Robotics और AI जैसी टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है।

कंपनी जिस तरह प्रदर्शन कर रही है उसे देखते हुए आप भविष्य में इससे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद लगा सकते हैं क्योंकि कंपनी का मैनेजमेंट भी कंपनी को LPG Sector में सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है।

Confidence Petroleum Share Price Target 2023 तक आप इस कंपनी का पहला शेयर टारगेट ₹90 और दूसरा शेयर टारगेट ₹100 पर होल्ड कर सकते हैं।

Confidence Petroleum Share Price Target 2025

पेट्रोलियम सेक्टर के LPG Industry में काफी बड़ी-बड़ी कंपनियां मौजूद है अगर इस कंपनी को उन से आगे निकलना है तो इसे अपनी Products और Services को कम कीमत पर और बेहतर तरीके से अपने Customers तक पहुंचाना होगा।

साथ ही कंपनी को कुछ इस तरह के उत्पादों का निर्माण करना भी जरूरी है जिससे ग्राहकों का कंपनी पर Trust बने इसके लिए कंपनी को Research And Development और Innovation पर निवेश करने की जरूरत है।

अगर कंपनी इसी रणनीति से आगे बढ़ती है तो आप 2025 तक इसे Petroleum Sector की एक अच्छी कंपनी के रूप में देख सकते हैं साथ ही यह कंपनी को के बिजनेस को बढ़ाने में भी हेल्प करेगा।

Confidence Petroleum Share Price Target 2025 तक आप इस कंपनी के शेयर टारगेट के आंकड़े ₹150 और ₹170 के आसपास देख सकते हैं।

Confidence Petroleum Share Price Target 2030

जनवरी 2022 तक इस कंपनी का कुल Revenue 60% की बढ़ोतरी के साथ ₹355.31 करोड़ दर्ज किया गया कंपनी के Net Profit मैं तकरीबन 20.21% की गिरावट देखी गई है।

कंपनी इसे Recover करने का पूरा प्रयास कर रही है इसके लिए आप कंपनी को आने वाले समय में बड़े फैसले लेते देख सकते हैं।

हमारी टीम के रिसर्च करने के बाद Confidence Petroleum Share Price Target 2030 तक इस कंपनी के शेयर टारगेट के आंकड़े ₹420 और ₹450 के आसपास देख सकते हैं।

Confidence Petroleum Share Price Targets 2022-2030

YearTarget lTarget ll
2022₹75₹80
2023₹90₹100
2025₹150₹170
2030₹420₹450

भविष्य के हिसाब से Confidence Petroleum Share Price Targets

यह कंपनी Petroleum Sector के LPG Industry में काम करती है इस सेक्टर में पहले से ही काफी बड़ी बड़ी कंपनी मौजूद है।

कंपनी की वित्तीय स्थिति पर नजर डालते हैं तो यह भी थोड़ी कमजोर नजर पड़ती है साथ ही कंपनी के ROCE 17.8% और ROE 14.6% हैं।

कंपनी को अगर इस सेक्टर में अपनी स्थिति मजबूत करनी है और अपने बिजनेस को आगे बढ़ाना है तो उसे अपनी सेवा को प्रतियोगी कंपनियों से बेहतर बनाना होगा, अपनी वित्तीय स्थिति मजबूत करनी होगी और अपने ग्राहकों की संख्या में वृद्धि करनी होगी।

अगर कंपनी यह करने में सफल होती है तो आप आने वाले समय में इसे LPG Industry की एक अच्छी कंपनी के रूप में देख सकते हैं और यह अपने निवेशकों को अच्छा रिटर्न देने की पूरी क्षमता भी रख सकेगी।

Confidence Petroleum में Risk Factors

बेशक कंपनी नई है लेकिन इसके प्रदर्शन और बिजनेस में उस तरह की तेजी नहीं देखी गई है कंपनी Fundamentally और Financially भी मजबूत नहीं दिखाई देती है।

इसके साथ-साथ आप कंपनी के ऊपर कर्ज की राशि भी देखते हैं अगर कंपनी सही समय पर अपना कर्ज उतारने में असफल होती है तो इसके बिजनेस पर Negative Impact पड़ सकता है।

हमारा सुझाव

Confidence Petroleum Company के बारे में हम आपको यही Suggest करेंगे कि कंपनी अभी नई है और नई कंपनियों के शेयर में Fluctuation ज्यादा होता है आप अगर इसमें निवेश करना चाहते हैं तो इसके प्रदर्शन पर लगातार नजर बनाए रखें।

MUST READ-Wipro Share Price Target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030, 2040 

MUST READ- Happiest Minds Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030

x