Yes Bank Share Price Target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030 In Hindi

Rate this post

जुलाई 2005 के आसपास Yes Bank को शेयर बाजार पर सूचीबद्ध किया गया था उस समय इसके Stock की कीमत लगभग ₹7 के आसपास थी।

Yes Bank के शेयर में 2014 से लेकर मई 2019 तक लगातार बढ़ोतरी देखी गई इस समय बैंक का स्टॉक अपने उच्चतम मूल्य पर था लेकिन जुलाई 2020 के बाद से Yes Bank Stock लगातार गिरता जा रहा है इसी वजह से निवेशक इसके संबंध में जानना चाहते हैं।

आज इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको Yes Bank के भविष्य में होने वाले शेयर टारगेट, बिजनेस और इसके बाजार पंजीकरण के बारे में जानकारी देंगे।

अगर आप Yes Bank के स्टॉक होल्ड करना चाहते हैं या फिर इसमें निवेश कर चुके हैं और भविष्य में इसके प्रदर्शन पर नजर रखना चाहते हैं तो Yes Bank Share Price Target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030 की पोस्ट के साथ अंत तक जुड़े रहे।

Yes Bank Share Price Targets Overview

राणा कपूर और अशोक कपूर के द्वारा Yes Bank की स्थापना 2004 में की गई थी इस बैंक का मुख्यालय भारत के मुंबई शहर में स्थित है।

यह एक निजी क्षेत्र का बैंक है जिस के वर्तमान CEO प्रशांत कुमार है यह बैंक भारत में अपने ग्राहकों को रिटेल बैंकिंग और परिसंपत्ति प्रबंधन सेवाओं के माध्यम से अलग-अलग तरह के Products देता है।

2022 के आंकड़ों के अनुसार इस बैंक में लगभग 24,300 कर्मचारी काम करते हैं वित्त वर्ष 2022 के अंत तक कंपनी का कुल Revenue $2.9 Billion रिकॉर्ड किया गया है।

Yes Bank का मार्केट कैप ₹39.09 ट्रिलियन करोड़ है इस बैंक ने अपनी स्थापना के समय से लेकर अब तक अपने निवेशकों को लगभग 26% के Returns दिए हैं।

पिछले 1 साल में इस बैंक के अधिकतम और न्यूनतम Share Price के आंकड़े ₹18.20 और ₹12.10 दर्ज किए गए हैं हालांकि काफी टाइम से Bank के शेयर में गिरावट का माहौल बना हुआ है।

अभी के समय Yes Bank का शेयर लगभग 0.9% की गिरावट के साथ ₹15.60 के आसपास घूम रहा है।

Company का नामYes Bank Limited
HeadquarterMumbai, Maharashtra India
TradedBSE, NSE
Company का BusinessFFinancial Service जैसे Loan, Deposit, Assets, Leading
Founder And Yearराणा कपूर और अशोक कपूर, 2004
कर्मचारियों की संख्या24,346(2022 के आंकड़ों के अनुसार)
कंपनी का Revenue9.2 बिलियन डॉलर(2022 के आंकड़ों के अनुसार)
कंपनी का बाजार पूंजीकरण₹39.09 ट्रिलियन करोड़
कंपनी के शेयर के उच्चतम कीमत₹18.20
कंपनी के शेयर की न्यूनतम कीमत₹12.10
कंपनी का P/E अनुपात33.01

Yes Bank Share Price Target 2022

पिछले कुछ महीनों में बड़ी गिरावट के बाद फिलहाल Bank का स्टॉक एक ही रेंज में घूम रहा है जिस वजह से आने वाले दिनों में इसके शेयर की कीमतों में बढ़ोतरी होने की पूरी संभावनाएं है।

Yes Bank के बिजनेस को लेकर हाल ही में कुछ अच्छी खबर मार्केट में चल रही है जिनके आधार पर आप अनुमान लगा सकते हैं कि आप लंबे समय तक कंपनी का शेयर नीचे की तरफ नहीं देख सकते।

अगर आप कम समय के लिए इस बैंक में निवेश करना चाहते हैं तो यह अच्छी उछाल के साथ आपको मुनाफा देने की पूरी क्षमता रखता है।

2022 में आप Yes Bank का पहला शेयर टारगेट ₹18 और दूसरा शेयर टारगेट ₹20 के आसपास देख सकते हैं।

MUST READ- Reliance Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030

Yes Bank Share Price Target 2023

Yes Bank के बारे में सबसे बड़ी समस्या इसके NPA को लेकर है इस वजह से आप बैंक के Share Price में भी उतनी तेजी नहीं देख पा रहे हैं जितनी होनी चाहिए।

हालांकि मैनेजमेंट पिछले कुछ महीनों से अपने NPA में सुधार करने को लेकर पूरी कोशिश कर रहा है आने वाले दिनों में आप जैसे ही इसके NPA में Recovery होती देखेंगे इसके Share Price में भी आपको उतनी ही तेजी दिखाई देगी।

हालांकि कम समय में NPA को Recover करना मुश्किल होता है इस वजह से कम समय में इस बैंक के Share Price में तेजी आने की संभावनाएं भी कम ही है।

अगर आने वाले समय में यह बैंक अपने NPA को सही तरीके से Manage कर लेता है तो अच्छी उछाल के साथ आप इस का पहला शेयर टारगेट ₹25 और दूसरा शेयर टारगेट ₹28 होल्ड कर सकते हैं।

Yes Bank Share Price Target 2024

Yes Bank की बिजनेस में हम इसके Deposit पर नजर डालते हैं तो यह लगभग ₹1,05364 करोड़ था इसके बाद अगले Financial Year में बैंक मैनेजमेंट ने कुछ बदलाव की और अब यह Deposit ₹1,17,360 करोड़ है।

क्योंकि बैंक में Deposit बढ़ा है इसलिए लोग इस पर थोड़ा भरोसा भी दिखा रहे हैं इसका पूरा फायदा बैंक को आने वाले समय में मिलेगा।

इसके साथ-साथ बैंक अपने ग्राहकों को अच्छी सेवा देने के लिए अपने उत्पादों और सेवाओं को Customers Demand के आधार पर बना रहा है जो की कंपनी के बिजनेस को बढ़ाने में मददगार साबित होगा।

2024 में आप Yes Bank का पहला शेयर टारगेट ₹35 और दूसरा शेयर टारगेट ₹40 के आसपास होल्ड कर सकते हैं।

Yes Bank Share Price Target 2025

Yes Bank का बिजनेस में लगातार कमी की वजह से बैंक ने अपने मैनेजमेंट में भारी बदलाव किए है जबसे बैंक के नए मैनेजमेंट में काम करना शुरू किया है तब से इसके बिजनेस में काफी सुधार होता दिख रहा है।

Management अपने बहुत सारे बिजनेस को बेहतर करने के लिए अच्छे-अच्छे फैसले लेता दिख रहा है जिसका पूरा फायदा आप बैंक में अच्छी ग्रोथ होने के साथ देखेंगे।

अगर आप Yes Bank के शेयर से अच्छी कमाई करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको लंबे समय की Planning रखनी बहुत जरूरी है क्योंकि मैनेजमेंट बहुत सारे निर्णय बैंक के लंबे समय को देखते हुए ले रहा है जिसका फायदा भविष्य में बैंक को 100% मिलने वाला है।

2025 में आप Yes Bank का पहला शेयर टारगेट ₹50 और दूसरा शेयर टारगेट ₹60 के आसपास देख सकते हैं।

Yes Bank Share Price Target 2030

बैंक के लोन बुक पर नजर डालते हैं तो यह काफी Diversified है लगभग प्रत्येक बिजनेस सेगमेंट में कंपनी का लोन अच्छी तरह फैला हुआ है।

वर्तमान समय में बैंक का पूरा फोकस अपने NPA को कम करके बिजनेस सेक्टर में लगातार लोन देना है साथ ही बैंक अब Corporate Loan ना देकर Retail Loan दे रहा है।

क्योंकि रिटेल लोन काफी सुरक्षित माना जाता है तो ऐसी संभावनाएं लगाई जा रही हैं कि आने वाले समय में यह बैंक के NPA को Manage करने में मदद करेगा।

अगर आप 2030 तक इस बैंक की शेयर होल्ड करते हैं तो यह आपके लिए काफी अच्छा हो सकता है 2030 तक आप Yes Bank का पहला शेयर टारगेट ₹150 और दूसरा शेयर टारगेट ₹175 देख सकते हैं।

Yes Bank Share Price Targets 2022-2030

YearTarget lTarget ll
2022₹18₹20
2023₹25₹25
2024₹35₹40
2025₹50₹60
2030₹150₹175

भविष्य को देखते हुए Yes Bank Share Price Targets

भविष्य के हिसाब से Bank का बिजनेस काफी अच्छा नजर आता है जिस हिसाब से Bank का Management अपने बिजनेस को मजबूत करने के लिए अच्छे निर्णय ले रहा है इससे कंपनी के Revenue और Profit में भी बढ़ोतरी आपको देखने को मिलेगी।

बैंक अपने ग्राहकों तक अपनी सेवा को बेहतर तरीके से पहुंचाने के लिए नए प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है जैसे ही यह Projects पूरे होते हैं आप बैंक के शेयर में तेजी देखेंगे।

Yes Bank में Risk Factors

Yes Bank का प्रदर्शन इसके बिजनेस पर सबसे बड़ा Risk Factor नजर आता है क्योंकि 2020 के बाद से इसमें लगातार गिरावट दर्ज की गई है।

इस गिरावट से उबरने के लिए बैंक ने अधिक कर्ज लिया है जिसके ब्याज के रूप में उसे अधिक अमाउंट चुकानी पड़ रही है।

अगर आने वाले समय में बैंक अपने कर्ज को नहीं चुका पाता है तो यह इसके बिजनेस के लिए और भी खतरनाक हो सकता है।

CREDIT-Youtube/ACEink

हमारा सुझाव

अगर आप Yes Bank में निवेश करना चाहते हैं तो लगातार इसकी वित्तीय स्थिति पर नजर बनाए रखें और इसके पिछले वर्ष के आंकड़ों का अध्ययन करते रहे।

MUST READ- Pidilite Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030

MUST READ-Adani Green Share Price Target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030

x