आज हम बात करेंगे एक ऐसे Stock के बारे में जो भारतीय शेयर मार्केट का सबसे बड़ा स्टॉक है और इसमें निवेश करने के लिए ज्यादा से ज्यादा निवेशक इच्छुक रहते हैं।
क्योंकि पिछले कई सालों से निवेशकों को अच्छा Profit दे रहा है इसलिए अधिकतर लोग इसमें निवेश करना चाहते हैं।
आज हम बात करेंगे Reliance Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030 के बारे में इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको रिलायंस कंपनी से जुड़ी सभी तरह की जानकारी देंगे साथ ही कंपनी के बिजनेस मॉडल, सेल्स और संभावित शेयर टारगेट के बारे में समझने का प्रयास करेंगे।
Table of Contents
Reliance Share Price Targets Overview
रिलायंस कंपनी की स्थापना 8 मई 1973 में महाराष्ट्र में धीरूभाई अंबानी के द्वारा की गई कंपनी का मुख्यालय मुंबई में है और कंपनी में इस समय 3.5 लाख से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं।
यह कंपनी भारत में दूरसंचार, पेट्रोकेमिकल, कपड़ा, ऊर्जा, खुदरा और प्राकृतिक संसाधन जैसे सेक्टर में बिजनेस करती है कंपनी का मार्केट कैप 16.08 करोड़ रुपए है।
150 बिलियन डॉलर का कारोबार करने वाली रिलायंस भारत की पहली कंपनी है पिछले 1 साल में कंपनी ने अपने Investors को को 19.32% के रिटर्न दिए हैं।
कंपनी के 5 सालों के आंकड़ों को देखते हैं तो इसने अपने निवेशकों को 400% के Returns दिए हैं इस वजह से कंपनी में निवेश की रुचि रखने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही।
आज रिलायंस कंपनी का स्टॉक ₹2377.00 पर बंद हुआ है इसमें ₹19.10 की वृद्धि के साथ 0.81% का उछाल रिकॉर्ड किया गया है।
Reliance Share Price Target 2022
रिलायंस कंपनी का बिजनेस काफी ज्यादा फैला हुआ है कंपनी हर एक सेक्टर में अपने बिजनेस को बढ़ा रही है इस वजह से बहुत सारे इन्वेस्टर कंपनी में निवेश करने का प्लान बना रहे हैं।
कंपनी ने पिछले कुछ वर्षों में काफी बड़ी बड़ी Deal की है जो कंपनी के बिजनेस को आगे बढ़ाने में काफी मददगार साबित हुई है।
सभी निवेशक जानना चाहते हैं कि रिलायंस कंपनी का भविष्य कैसा होगा तो Reliance Share Price Target 2022 में कंपनी का पहला शेयर टारगेट ₹2402 और ₹2410 के आसपास हो सकता है।
कम समय के लिए इस प्राइस पर रिलायंस के स्टॉक होल्ड करना आपके लिए बेहतर हो सकता है।
Reliance Share Price Target 2023
कंपनी अपने रिटेल सेक्टर को बढ़ाने के लिए छोटी छोटी अन्य कंपनियों का अधिग्रहण करती नजर आ रही है इसके लिए कंपनी का मैनेजमेंट काफी बेहतर तरीके से काम करता दिख रहा है
अगर ऐसा होता है तो रिलायंस कंपनी रिटेल सेक्टर में Monopoly हो जाएगी और इस सेक्टर में कंपनी को टक्कर देने के लिए कोई अन्य कंपनी नहीं बचेगी।
इससे आने वाले समय में कंपनी के बिजनेस को बढ़ने की पूरी संभावना दिखाई देती है Reliance Share Price Target 2023 में आप कंपनी का पहला शेयर टारगेट ₹2435 और दूसरा शेयर टारगेट ₹2448 पर होल्ड कर सकते हैं।
MUST READ-TCS Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030, 2040
MUST READ-Suzlon Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030
Reliance Share Price Target 2025
Company को सबसे अधिक कमाई इसके दूरसंचार सेक्टर से है पिछले कुछ वर्षों में जिस तरह Reliance Jio से कस्टमर जुड़ रहे हैं उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि भविष्य में रिलायंस भारत में टेलीकॉम सेक्टर में मार्केट लीडर के रूप में दिखाई देगा।
रिलायंस ने हाल ही में 5G टेक्नोलॉजी को लॉन्च किया है जिससे कंपनी में और अधिक ग्राहक जुड़ने की संभावनाएं लगाई जा रही हैं ऐसा होने पर कंपनी के बिजनेस में काफी तेजी दर्ज की जाएगी।
Reliance Share Price Target 2025 में आप रिलायंस कंपनी का पहला शेयर टारगेट ₹2500 और दूसरा शेयर टारगेट ₹2515 के आसपास Hold कर सकते हैं।
Reliance Share Price Target 2030
रिलायंस कंपनी ने सही समय पर अपने बिजनेस में बदलाव करने की सही निर्णय लिए हैं कंपनी धीरे-धीरे अपने बिजनेस को पूरी तरह OIL सेक्टर से Digital और Retail Sector की तरफ ले जा रही है।
इसके अलावा कंपनी लगातार कस्टमर डिमांड के आधार पर अपने बिजनेस को बदल रही है जिस वजह से ज्यादा से ज्यादा ग्राहक कंपनी के नए बिजनेस में जुड़ते दिखाई दे रहे हैं।
अगर कंपनी इसी तरह अपने बिजनेस को लंबे समय तक बनाती रहेगी तो आप 2030 तक कंपनी के बिजनेस, सेल्स और शेयर प्राइस में काफी तेजी देख सकते हैं।
Reliance Share Price Target 2030 में कंपनी के शेयर टारगेट के आंकड़े ₹3100 और ₹3125 के आस पास हो सकते है।
Reliance Power Share Price Targets 2022-2030
Year | Target l | Target ll |
2022 | ₹2402 | ₹2410 |
2023 | ₹2435 | ₹2448 |
2025 | ₹2500 | ₹2515 |
2030 | ₹3100 | ₹3125 |
भविष्य को देखते हुए Reliance Share Price Targets
2022 के आंकड़ों के अनुसार कंपनी का कुल Revenue 99 बिलियन अमेरिकी डॉलर है जनवरी 2022 में कंपनी के Revenue में ₹2.19 लाख करोड़ का इजाफा हुआ है जो कि करीब 56.7% की वृद्धि को दर्शाता है।
कंपनी का नेट इनकम के आंकड़े देखते हैं तो यह जनवरी 2022 तक ₹17.95 ट्रिलियन करोड़ है 2022 में कंपनी के नेट इनकम में भी 46.3% की वृद्धि दर्ज की गई है।
इन सभी आंकड़ों का सही तरीके से अध्ययन करने पर आप देखते हैं कि कंपनी का बिजनेस लगातार बढ़ रहा है जिससे कंपनी के Revenue और Net Income में भी लगातार वृद्धि हो रही है।
साथ ही कंपनी अलग-अलग फैक्ट्री में काम कर रही है जिससे कंपनी का भविष्य बहुत ही ज्यादा उज्जवल नजर आता है आप इसमें निवेश करके अच्छा Profit निकाल सकते हैं।
Reliance में Risk Factors
Fundamentally और Financially कंपनी काफी मजबूत है और कंपनी पर कर्ज की राशि भी ना के बराबर दिखाई देती है वैसे तो कंपनी पर कोई बड़ा रिस्क नहीं दिखाई देता लेकिन प्रतियोगी कंपनियों से रिलायंस को थोड़ा खतरा हो सकता है।
हाल ही में एयरटेल के द्वारा 5G लॉन्च किया गया है एयरटेल ने रिलायंस से ज्यादा शहरों में अपनी 5G सर्विस शुरू की है अगर आने वाले समय में ग्राहक Reliance Jio को छोड़कर Airtel की तरफ Shift होते हैं तो कंपनी के बिजनेस में गिरावट हो सकती है।
अगर रिलायंस को अपने बिजनेस को लंबे समय तक बरकरार रखना है तो इसे अपनी उत्पाद और सेवा को कस्टमर की डिमांड के आधार पर डिजाइन करना होगा और अपनी सेवा को बाकी अन्य प्रतियोगी कंपनियों के मुकाबले बेहतर बनाना होगा।
हमारा सुझाव
दोस्तों रिलायंस कंपनी का भविष्य बेहद उज्जवल है आप बिना किसी Risk के कंपनी में निवेश कर सकते हैं | और अच्छे रिटर्न भी प्राप्त कर सकते हैं।
लेकिन जैसा कि आप लोग जानते हैं कि कंपनी का स्टॉक काफी महंगा चल रहा है तो आप स्टॉक में उतना ही पैसा निवेश करें जितना आपका बजट है आप उधार लेकर इसमें निवेश ना करें।
किसी भी प्रकार की समस्या होने पर आप अपनी वित्तीय सलाहकार की मदद ले सकते हैं और कंपनी के पिछले वर्षों के आंकड़ों का अध्ययन कर सकते हैं।
MUST READ- Happiest Minds Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030
MUST READ-3i Infotech Share Price Target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030
Stock market & cryptocurrency financial investments
• Technical analysis, market research, record keeping with various trading tools
• Blockchain, fintech & cryptocurrencies trading, managing…Linkedin