पिछले 3 वर्षों में भारतीय शेयर बाजार में नए-नए कंपनियों के IPO लॉन्च हो रहे हैं इस सूची में फरवरी 2022 में Adani Wilmar कंपनी का नाम जुड़ा और यह कंपनी मात्र इतने कम समय में अपने निवेशकों को बेहतर रिजल्ट दे रही है।
आज की पोस्ट विशेष रूप से Adani Wilmar Share Price Target 2022,2023,2024,2025,2030 को लेकर होने वाली है जिसमें आप कंपनी के बिजनेस मॉडल और Future शेयर टारगेट के बारे में पढ़ेंगे।
अगर आप Adani Wilmar कंपनी के बारे में सभी जानकारी लेना चाहते हैं और कंपनी में निवेश करने की योजना बना रहे हैं तो पोस्ट के साथ जुड़े रहे।
Table of Contents
Adani Wilmar Share Price Targets Overview
Adani Wilmar के बारे में बात करें तो यह एक FMCG सेक्टर से जुड़ी कंपनी है जो विभिन्न प्रकार के खाद्य पदार्थों का उत्पादन करती है।
कंपनी की स्थापना सन 1999 में अहमदाबाद में की गई थी और कंपनी का IPO शेयर बाजार में फरवरी 2022 में List किया गया।
Adani Wilmar अदानी ग्रुप और विल्मर ग्रुप की Joint कंपनी है पिछले दो दशकों में कंपनी देश की सबसे बड़ी खाद्य तेल कंपनी बन गई है।
वर्तमान में आप इस कंपनी को सोयाबीन तेल, सरसों तेल, मूंगफली तेल और पाम तेल Segment में मार्केट लीडर के रूप में देखते हैं।
अभी श्री अंशु मलिक कंपनी के प्रबंधक निदेशक है यह कंपनी चावल, गेहूं, खाद्य तेल, दाल और आटा जैसे खाद्य पदार्थों के Production का काम करती हैं।
Adani Wilmar कंपनी का वर्तमान स्टॉक ₹660 के आसपास Trend कर रहा है हाल ही में कंपनी के स्टॉक में कुछ गिरावट दर्ज की गई है।
Adani Wilmar Share Price Target 2022
जब कंपनी की शेयर बाजार पर Listing हुई थी उस समय कंपनी का प्रदर्शन अच्छा नहीं था कंपनी 4% छूट के साथ शेयर बाजार में लिस्ट हुई उसके बाद कंपनी के शेयर ने ₹880 की ऊंचाइयों को छुआ।
बाजार पूंजीकरण के हिसाब से Adani Wilmar एक बड़ी कंपनी दिखाई देती है जिसका बाजार पूंजीकरण 90 हजार करोड़ के आसपास है।
अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए कंपनी में हाल ही में अपने खाद्य तेल के मूल्य में ₹10 की कटौती की है अब कंपनी का अधिक फोकस ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमाने में है।
Adani Wilmar Share Price Target 2022 मे आप कंपनी का पहला शेयर टारगेट ₹700 और दूसरा शेयर टारगेट ₹720 के आसपास देख सकते हैं।
MUST READ- Deepak Nitrite Share Price Target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030
MUST READ-TTML Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030
Adani Wilmar Share Price Target 2023
कंपनी लगातार अपने नए प्रोडक्ट मार्केट में उतारती जा रही है कंपनी का बिजनेस भी काफी अलग-अलग Segment में फैला हुआ है।
क्योंकि अदानी विल्मर FMCG सेक्टर की एक जानी पहचानी कंपनी है तो आने वाले समय में यह नए प्रोडक्ट की मार्केट में भी कब्जा जमाने की पूरी क्षमता रखती है।
जैसे-जैसे कंपनी का प्रत्येक सेगमेंट में बिजनेस बढ़ता जाएगा वैसे आप कंपनी के मुनाफे में ग्रोथ देखते रहेंगे Adani Wilmar Share Price Target 2023 में आप अदानी विल्मर का पहला शेयर टारगेट ₹780 और शेयर टारगेट ₹800 देख सकते हैं।
Adani Wilmar Share Price Target 2024
पिछले कुछ वर्षों में देश में पैकेटबंद खाने की मांग लगातार बढ़ रही है लगातार बढ़ते हुए शहरीकरण की वजह से Packaged Food की डिमांड लगातार बढ़ रही है।
Adani Wilmar कंपनी के पास इस सेक्टर में अपने बिजनेस को फैलाने का अच्छा मौका है अगर कंपनी इस सेक्टर में अपने बिजनेस को फैलाती है तो 2024 में आप इसका अच्छा रिजल्ट देख सकते हैं।
2024 में Adani Wilmar के शेयर टारगेट के आंकड़े ₹900 और ₹920 हो सकते हैं।
Adani Wilmar Share Price Target 2025
पूरे देश में अपने डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क को यह कंपनी मजबूत कर रही है 28 राज्यो और 9 केंद्र शासित प्रदेशों में कंपनी के 5590 से भी ज्यादा Distributors मौजूद है।
इस Distributors की मदद से अदानी विल्मर कंपनी पूरे देश में अपने उत्पादों को 16 लाख से भी ज्यादा रिटेल दुकानों तक पहुंचाती हैं।
आने वाले समय के लिए कंपनी की योजना है कि अपने डिस्ट्रीब्यूटर नेटवर्क को हर छोटी और बड़ी दुकानों तक पहुंचाया जाए।
इसके अलावा कंपनी अभी अपने उत्पादों को विदेशों में भी Export करने पर फोकस कर रही हैं आंकड़ों के अनुसार कंपनी 50 से भी अधिक देशों में अपने उत्पादों को भेजती है।
कंपनी के बढ़ते Distributor Network और Export को देखते हुए कहा जा सकता है कि कंपनी 2025 तक काफी अच्छा ब्रांड बन सकती है।
Adani Wilmar Share Price Target 2025 में ₹1050 से लेकर ₹1080 तक आप 2025 में इसके शेयर टारगेट के आंकड़े होल्ड कर सकते हैं।
Adani Wilmar Share Price Target 2030
अभी भारत में FMCG सेक्टर से जुड़े डिब्बाबंद और पैकेट बंद उत्पादों का कम इस्तेमाल होता है भारत में अभी बहुत सारे खाद्य पदार्थ Uncategorized की श्रेणी में रखे जाते हैं।
इस वजह से आप आने वाले समय में अदानी विल्मर जैसी ब्रांडेड कंपनियों के बिजनेस में काफी तेजी देखेंगे क्योंकि शहरी क्षेत्र में अब पैकेज्ड फूड की मांग बढ़ रही है।
विश्लेषकों के अनुसार भविष्य में Branded Products की Market 11% CAGR की दर से बढ़ने वाली है अगर इंडस्ट्री में इसी तरह की Growth बनी रहती है।
तो आप अदानी विल्मर कंपनी के शेयर प्राइस में काफी तेजी देख सकते हैं Adani Wilmar Share Price Target 2030तक आप कंपनी के शेयर टारगेट के आंकड़े ₹2000 के आसपास देख सकते हैं।
Adani Wilmar Share Price Targets 2022-2030
Year | Target l | Target ll |
2022 | ₹700 | ₹720 |
2023 | ₹780 | ₹800 |
2024 | ₹900 | ₹920 |
2025 | ₹1050 | ₹1080 |
2030 | ₹2000 | ₹2100 |
भविष्य को देखते हुए Adani Wilmar Share Price Targets
FMCG सेक्टर में अदानी विल्मर कंपनी का भविष्य काफी अच्छा दिखाई देता है जैसे जैसे लोग Branded Products की तरफ ट्रांसफर हो रहे हैं Adani Wilmar एक मजबूत Brand होने की वजह से भविष्य अच्छा Grow करती हुई नजर आ सकती हैं।
अदानी विल्मर कंपनी का बिजनेस फंडामेंटली मजबूत है और कंपनी का मैनेजमेंट से बेहतर है जो इसे भविष्य में आगे ले जाने की पूरी क्षमता रखता है।
Adani Wilmar में Risk Factors
कंपनी का 60% कच्चा माल बाहर के देशों से आयात किया जाता है अगर कंपनी की Supply Chain बाधित होती है या विदेशी मुद्रा में उतार-चढ़ाव आता है तो कंपनी के बिजनेस पर बुरा असर देखा जा सकता है।
इसके अलावा FMCG सेक्टर में काफी पहले से बड़ी बड़ी ब्रांडेड कंपनी मौजूद है इस वजह से कंपनी को कड़ी प्रतियोगिता का सामना करना पड़ सकता है।
हमारा सुझाव
इसमें कोई Doubt नहीं है कि अदानी विल्मर एक मजबूत कंपनी है कंपनी लगातार Financial Results में बेहतर Revenue और Profit पेश कर रही है।
इससे उम्मीद लगाई जा सकती है कि कंपनी आने वाले समय में अच्छा Grow करने वाली है और यह अपने Shareholders को बेहतर Results देती नजर आएगी।
MUST READ-Happiest Minds Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030
MUST READ- Laxmi Organics Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030
Stock market & cryptocurrency financial investments
• Technical analysis, market research, record keeping with various trading tools
• Blockchain, fintech & cryptocurrencies trading, managing…Linkedin