Vedanta Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030 In Hindi

Rate this post

वेदांता कंपनी के शेयर ने पिछले 1 साल में अपने Investors को तकरीबन 183% के रिटर्न दिए हैं इस वजह से कंपनी में निवेश करने के लिए काफी सारे लोग योजना बना रहे हैं।

वेदांता कंपनी अलग-अलग सेक्टर में काम करती है यह कंपनी कुछ सेक्टर में मार्केट लीडर के रूप में लोगों के सामने आते हैं इसी वजह से लोगों का रुझान कंपनी पर बना हुआ है।

आज Vedanta Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030 की पोस्ट में हम आपको कंपनी के आंकड़ों का अध्ययन करके इसके भविष्य में होने वाले बिजनेस मॉडल और शेयर टारगेट के बारे में बताएंगे।

Vedanta Share Price Targets Overview

वेदांता लिमिटेड कंपनी की स्थापना 25 जुलाई 1965 को हुई थी द्वारिका प्रसाद अग्रवाल ने इस कंपनी की स्थापना की थी वेदांता का मुख्यालय मुंबई में है।

अगस्त 2020 से कंपनी के CEO सुनील दुग्गल है 2022 तक कंपनी में कुल 8129 कर्मचारी काम करते हैं।

कंपनी के बिजनेस में नजर डालते हैं तो Oil, Zinc, Led, Silver, Copper,Steel और Aluminium जैसी धातु इंडस्ट्री में काम करती है यह Oil, Gas और धातु सेक्टर में दुनिया की Leading कंपनी में आती है।

वेदांता लिमिटेड कंपनी को 2002 के आसपास शेयर मार्केट पर List किया गया था तब से कंपनी का बेहतर प्रदर्शन जारी है कंपनी ने अभी तक करीब 9150% के रिटर्न्स अपने शेयरधारकों को दिए हैं।

जनवरी 2022 तक कंपनी का Revenue 38.25 TCr और Net Income 4.42 TCr है हालांकि कंपनी के Profit Margin में थोड़ी कमी देखी गई है।

कंपनी ने 2020-21 के अंत तक अपने Share Holders को ₹18.50 का डिविडेंड दिया है कंपनी के Share Holdings 65% से अधिक Promoters के पास है।

अभी वेदांता लिमिटेड कंपनी का स्टॉक ₹282 के आसपास घूम रहा है कंपनी के स्टॉक में हाल ही में ₹6 की गिरावट दर्ज की गई है।

Vedanta Share Price Target 2022

कंपनी का बिजनेस अलग-अलग सेगमेंट में है अलग-अलग सेक्टर में आप वेदांता लिमिटेड कंपनी को दुनिया में Leading कंपनी के रूप में देखते हैं।

कंपनी अपने उत्पादों को कम लागत में तैयार करती है जिस वजह से कंपनी के उत्पादों की Cost कम होती है इसी वजह से कंपनी से कस्टमर लगातार जुड़े हुए हैं।

पर्यावरण समस्या को देखते हुए पिछले कुछ समय में कंपनी ने अपने कुछ मैन्युफैक्चरिंग प्लांट को बंद किया है जिस वजह से इसके Share Price में थोड़ी कमी देखने को मिली है।

हालांकि वेदांता कंपनी का मैनेजमेंट इसे Recover करने के लिए तेजी से काम कर रहा है कम समय के लिए आप Vedanta Share Price Target 2022 के शेयर टारगेट के आंकड़े ₹290 और ₹296 देख सकते हैं।

MUST READ-Subex Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030

MUST READ- Happiest Minds Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030

Vedanta Share Price Target 2023

Commodity Sector में लगातार बढ़ती डिमांड को देखते हुए वेदांता लिमिटेड कंपनी अपनी उत्पादन क्षमता को बढ़ाने पर फोकस कर रही है।

इसके लिए पिछले कुछ वर्षों में कंपनी ने अलग-अलग Projects पर बड़ा निवेश भी किया है आने वाले समय में वेदांता लिमिटेड कंपनी को घरेलू और ग्लोबल मार्केट में इसका फायदा देखने को मिलेगा।

जैसे ही कंपनी के द्वारा शुरू किए गए नए Projects पूरे होते हैं तो आप कंपनी के बिजनेस में तेजी से बढ़ोतरी देखेंगे साथ ही कंपनी के Revenue में भी काफी इजाफा होगा।

Vedanta Share Price Target 2023 में आप वेदांता लिमिटेड कंपनी के शेयर टारगेट ₹315 और ₹325 के आसपास देख सकते हैं।

Vedanta Share Price Target 2025

बहुत सारे लोग 2025 तक कंपनी के बिजनेस के बारे में जानना चाहते हैं उनके लिए हम बता दें की कंपनी का मैनेजमेंट कंपनी के बिजनेस का विस्तार करने के लिए काफी मेहनत कर रहा है।

मैनेजमेंट द्वारा हाल ही में घोषणा की गई है कि कंपनी अब सेमीकंडक्टर के सेक्टर में भी बिजनेस करने वाली है इस सेक्टर में आगे बढ़ने के लिए वेदांता कंपनी ने Foxconn कंपनी के साथ साझेदारी की है।

आंकड़ों के अनुसार वेदांता लिमिटेड कंपनी ने इसमें करीब 8 बिलीयन डॉलर का निवेश किया है कंपनी का प्लान है कि 2025 तक सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस को पूरी तरह शुरू किया जाए।

इसके लिए कंपनी ने भारत में जगह-जगह पर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने शुरू कर दिए हैं विश्लेषकों का अनुमान है कंपनी के इस बिजनेस सेगमेंट्स कंपनी को काफी फायदा होने वाला है।

Vedanta Share Price Target 2025 तक आप वेदांता लिमिटेड कंपनी का पहला शेयर टारगेट ₹380 और दूसरा शेयर टारगेट ₹395 देख सकते हैं।

Vedanta Share Price Target 2030

भारत दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था है भारत सरकार के द्वारा अपने Infrastructure को मजबूत करने के लिए बड़ा निवेश किया जा रहा है।

इस वजह से आप आने वाले समय में इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े उत्पाद जैसे मेटल, स्टील, पॉवर आदि की डिमांड में बढ़ोतरी देखेंगे क्योंकि वेदांता लिमिटेड इस सेक्टर में एक Leading कंपनी है तो इसका सबसे बड़ा फायदा इस कंपनी को होने वाला है।

घरेलू मैन्युफैक्चरिंग कंपनी होने के साथ-साथ वेदांता लिमिटेड भारत सरकार के आत्मनिर्भर अभियान के तहत ज्यादा से ज्यादा निवेश, टैक्स जैसी बहुत सारी सुविधा प्रदान करती दिखाई देती है।

इस वजह से वेदांता लिमिटेड कंपनी को अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ाने में काफी मदद मिलेगी Vedanta Share Price Target 2030 तक आप इसके शेयर टारगेट के आंकड़े ₹500 के आसपास देख सकते हैं।

Vedanta Share Price Targets 2022-2030

YearTarget lTarget ll
2022₹290₹296
2023₹315₹325
2025₹380₹395
2030₹500₹530

भविष्य को देखते हुए Vedanta Share Price Targets

कंपनी का मैनेजमेंट बहुत ही बेहतर तरीके से अपने बिजनेस को धीरे-धीरे भविष्य के हिसाब से करने पर फोकस कर रहा है।

सेमीकंडक्टर सेक्टर में बढ़ते अवसर को देखते हुए कंपनी लगातार इस पर अपना ध्यान जमाए हुए हैं अभी सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री में भारत में बहुत कम कंपनियां हैं तो वेदांता लिमिटेड की इस सेक्टर में मार्केट लीडर बनने की पूरी संभावनाएं हैं।

Vedanta Limited में Risk Factors

Vedanta Limited Company पर कर्ज की राशि काफी अधिक है इसके बदले में कंपनी को काफी अधिक ब्याज देना पड़ रहा है।

कर्ज होने की वजह से कंपनी का मैनेजमेंट अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए कम ही मात्रा में निवेश करता दिखाई देता है।

अगर आने वाले समय में कंपनी अपने कर्ज की राशि को उतारने में सफल होती है तो आप कंपनी के बिजनेस में काफी भारी गिरावट देख सकते हैं।

कंपनी पर दूसरा सबसे बड़ा रिस्क है की कंपनी के प्रमोटर्स ने अपनी संपत्ति गिरवी रख कर इस के बिजनेस में पैसा लगाया है।

CREDIT/ACEink./YOUTUBE

हमारा सुझाव

कंपनी ने अपने निवेशकों को काफी अच्छे रिटर्न दिए हैं लेकिन अभी कंपनी पर सबसे बड़ा Risk इस के कर्ज को लेकर दिखाई पड़ता है।

जैसे-जैसे कंपनी अपने कर्ज की राशि को कम करके शेयर बाजार पर अच्छा प्रदर्शन करने लगे आप कंपनी में लंबे समय के लिए निवेश कर सकते हैं किसी भी प्रकार के जोखिम से बचने के लिए आप कंपनी के आंकड़ों का Analysis जरूर करें

MUST READ- Adani Wilmar Share Price Target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030

x