Paras Defence Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030 In Hindi

Rate this post

Paras Defence कंपनी का IPO हाल ही में लॉन्च किया गया है कंपनी ने बहुत ही कम समय में अपने शेयरधारकों को काफी अच्छे Results दिए हैं | जिस वजह से कंपनी में निवेश करने के लिए काफी लोग Interested है।

जब कंपनी का IPO लांच हुआ था तब Stock की कीमत ₹170 के आसपास थी जो आज के समय में करीब 4 गुना बढ़ चुकी है।

आज इस लेख के माध्यम से हम आपको Paras Defence Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030 के बारे में बताएंगे।

इस पोस्ट में आप कंपनी के बिजनेस मॉडल, इसके भविष्य में होने वाले शेयर टारगेट के आंकड़े, कंपनी मे Risk Factors के बारे में जानकारी हासिल करेंगे।

Paras Defence Share Price Targets Overview

पारस डिफेंस कंपनी की स्थापना 16 जून 2009 में हुई थी कंपनी का मुख्यालय भारत में स्थित है कंपनी में वर्तमान समय में 182 कर्मचारी काम करते हैं।

पारस डिफेंस कंपनी Defence Products, Electric, Electromagnetic Pulse Protection और Heavy Engineering जैसे अलग-अलग बिजनेस सेक्टर में काम करती है।

Paras Defence Company काफी अधिक संख्या में Infrared Optics की अकेली निर्माता कंपनी है जिस वजह से कंपनी Market Leader के रूप में लोगों के सामने आती है।

कंपनी के वर्तमान चेयरमैन शरद साहा जी हैं कंपनी पिछले कई वर्षों से भारत की तीनों सेनाओं के लिए Defence और Space Engineering के क्षेत्र में काम कर रही हैं।

पारस डिफेंस कंपनी का बाजार पूंजीकरण ₹2.47 ट्रिलियन करोड़ है कंपनी के अधिकतम और न्यूनतम शेयर आंकड़ों देखते हैं तो यह ₹1258.20 और ₹523.15 दिखाई देते है।

Paras Defence Company का स्टॉक वर्तमान समय में ₹635 के आसपास घूम रहा है हाल ही में कंपनी के शेयर में 0.20% की गिरावट दर्ज की गई है।

Paras Defence Share Price Target 2022

कंपनी के नाम से ही पता चलता है कि यह डिफेंस और अंतरिक्ष टेक्नोलॉजी में काम करती है भारतीय शेयर बाजार में आप इस तरह की कंपनियों को कम ही List होता देखते हैं।

क्योंकि इस सेक्टर में ज्यादा प्रतियोगिता नहीं है तो पारस डिफेंस कंपनी शेयर मार्केट पर List होने के तुरंत बाद लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रही है।

कंपनी की आर्थिक स्थिति के हिसाब से जिस तरह इसके Share Price में उछाल देखने को मिला है उससे Retail Investors को थोड़ा सावधान होने की जरूरत है।

भविष्य में अगर पारस डिफेंस अपनी Financial Condition को सुधारने में सफल होती है तो आप कंपनी के शेयर में और भी अधिक तेजी देखेंगे।

2022 में आप Paras Defence Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030 का पहला शेयर टारगेट ₹650 और दूसरा शेयर टारगेट ₹660 के आसपास देख सकते हैं।

MUST READ-Happiest Minds Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030

MUST READ-Laxmi Organics Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030

Paras Defence Share Price Target 2023

कंपनी रक्षा और अंतरिक्ष सेक्टर में अपने ग्राहकों को काफी अच्छे Products ओर Service उपलब्ध कराती हैं कंपनी के पास अभी 34 से भी ज्यादा अलग-अलग तरह के Products मौजूद है।

सरकार रक्षा सेक्टर में बाहर से आयातित उत्पादों पर रोक लगा रही है जिससे इस सेक्टर से जुड़ी भारतीय कंपनियों को काफी ज्यादा मुनाफा होने वाला है इस वजह से Paras Defence के Revenue में आप तेज़ी देखेंगे।

कंपनी भविष्य को ध्यान में रखते हुए अपनी Manufacturing Units बढ़ाने पर फोकस कर रही है इससे आने वाले समय में आप कंपनी के बिजनेस में काफी मुनाफा देखेंगे।

Paras Defence Share Price Target 2023 में आप कंपनी का पहला शेयर टारगेट ₹750 और दूसरा शेयर टारगेट ₹770 देख सकते हैं।

Paras Defence Share Price Target 2025

Defence और Space Sector मे कंपनी अपने उत्पादों को बेहतर बनाने के लिए रिसर्च एंड डेवलपमेंट पर काम कर रही हैं साथ ही कंपनी बिजनेस Expand करने के लिए अलग-अलग कंपनियों के साथ पार्टनरशिप कर रही हैं।

क्योंकि कंपनी काफी बड़ी टेक्नोलॉजी में काम कर रही है तो ISRO, DRDO, Bharat Electronics, HAL, TCS जैसी बड़ी-बड़ी सरकारी कंपनियां इसके ग्राहक के रूप में सामने आती है।

जिस तरह पारस डिफेंस कंपनी अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए लगातार नए तरह के Projects पर काम कर रही है आने वाले समय में कंपनी का बिजनेस काफी तेजी से Grow होने की संभावनाएं हैं।

Paras Defence Share Price Target 2025 के बढ़ते हुए ग्राहक और बिजनेस को देखते हुए 2025 तक आप कंपनी का पहला शेयर टारगेट ₹950 और दूसरा शेयर टारगेट ₹980 देख सकते हैं।

Paras Defence Share Price Target 2030

भारत सरकार अपने रक्षा विभाग को मजबूत करने के लिए बहुत काम कर रही है इसके लिए भारत सरकार विदेशी कंपनियों पर रक्षा से जुड़े उत्पादों की निर्भरता को छोड़कर घरेलू कंपनियों को Promote कर रही है।

लंबे समय से Paras Defence Company रक्षा सेक्टर से जुड़ी होने के कारण सबसे अधिक फायदा आप को इसी कंपनी में दिखाई देने वाला है।

इसके साथ-साथ भारत सरकार हर साल Defence और Space Sector मे बड़ा निवेश करती नजर आ रही है इसकी वजह से आपको Paras Defence Company के बिजनेस में काफी अच्छी ग्रोथ देख सकते हैं।

लंबे समय के लिए आप के पास Paras Defence Company में मुनाफा कमाने का अच्छा मौका है Paras Defence Share Price Target 2030 में आप कंपनी के शेयर टारगेट के आंकड़े ₹1900 के आसपास देख सकते हैं।

Paras Defence Share Price Targets 2022-2030

YearTarget lTarget ll
2022₹650₹660
2023₹750₹770
2025₹950₹980
2030₹1900₹1950

भविष्य को देखते हुए Paras Defence Share Price Targets

भविष्य के नजरिए से Paras Defence Company का भविष्य उज्जवल है Defence और Space Sector एक ऐसा सेक्टर है जहां पर नई नई टेक्नोलॉजी अपडेट होती रहती हैं।

भारत सरकार के द्वारा भी इस सेक्टर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा रही है इस वजह से आप भविष्य में इस सेक्टर में काफी अच्छा निवेश भी देख सकते हैं।

इनकी वजह से आप Paras Defence Company के बिजनेस को तेजी से बढ़ता हुआ देखेंगे हालाकि कंपनी भविष्य में किस प्रकार Grow करेगी यह मैनेजमेंट के फैसले लेने के तरीके पर भी निर्भर करेगा।

Paras Defence में Risk Factors

इस कंपनी पर सबसे बड़ा जोखिम यह है कि कंपनी का पूरा बिजनेस कम Customers पर ही निर्भर है अगर कंपनी से एक भी ग्राहक टूट जाता है तो इसके बिजनेस में काफी गिरावट देखी जा सकती है।

पारस डिफेंस कंपनी के ज्यादातर ग्राहक सरकारी कंपनी है अगर भविष्य में सरकारी नियमों में कोई बदलाव होता है तो उसका प्रभाव Paras Defence के बिजनेस पर देखने को मिलेगा।

कंपनी जिस सेक्टर में काम करती है उसमें ज्यादा निवेश की जरूरत पड़ती है जो भी एक जोखिम ही है।

CREDIT/Money Matter

हमारा सुझाव

निवेश के Point Of View से देखते हैं तो भविष्य में कंपनी के भीतर बेहतर प्रदर्शन करने की पूरी संभावना दिखाई देते हैं लेकिन कंपनी पर जोखिम को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।

लंबे समय के निवेश के लिए आपको कुछ समय इंतजार करना पड़ सकता है जब Paras Defence की Financial Condition सुधरे तब आप इसमें निवेश के बारे में विचार कर सकते हैं।

MUST READ- TTML Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030

MUST READ-Adani Wilmar Share Price Target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030

x