Indian Hotels Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030 In Hindi

Rate this post

Indian Hotels Company Limited को Share Market में वर्ष 1999 के आसपास List किया गया था उस समय इसके स्टॉक की कीमत ₹30 के आसपास थी जो कि आज के समय में 10 गुना बढ़ चुकी है।

इस कंपनी ने अपने Investors को पिछले 1 साल में तकरीबन 49% के रिटर्न दिए हैं इसी वजह से कंपनी में निवेश करने के लिए काफी लोग Interested हैं।

दोस्तों अगर आप भी Indian Hotels Company Limited के बारे में सभी जानकारी लेना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि कंपनी में निवेश करना सही रहेगा या नहीं तो पोस्ट के साथ अंत तक जुड़े रहे।

आज हम आपको Indian Hotels Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030 के Future Share Targets के साथ कंपनी के Revenue, Sales, Profit, Income, Market Capitalization और Share High And Low के बारे में बताएंगे।

Indian Hotels Share Price Targets Overview

Indian Hotels Company टाटा ग्रुप की कंपनी है जिसकी स्थापना वर्ष 1899 में जमशेदजी टाटा के द्वारा की गई थी कंपनी का मुख्यालय महाराष्ट्र के मुंबई शहर में स्थित है।

2022 के अनुसार इंडियन होटल्स कंपनी में तकरीबन 15000 कर्मचारी काम करते हैं कंपनी का अभी तक का कुल Revenue $410 मिलियन है।

1930 में इस कंपनी ने अपना पहला होटल खोला जिसे होटल द ताज पैलेस एंड टॉवर मुंबई नाम दिया गया इस कंपनी को भारत के सबसे प्रतिष्ठित बिजनेस ग्रुप, टाटा ग्रुप के द्वारा मैनेज किया जाता है।

बाजार पूंजीकरण के हिसाब से यह दक्षिण एशिया की सबसे बड़ी Hospitality Company है भारत में यह BSE और NSE पर Listed है।

कंपनी के वर्तमान CEO श्री पुनीत छतवाल हैं वही एन चंद्रशेखर कंपनी के अध्यक्ष के रूप में काम करते हैं कंपनी के बिजनेस के बारे में बात करें तो यह Hospitality Sector में है।

Indian Hotels Company Limited भारत में होटल, रिजॉर्ट, पैलेस, जंगल सफारी, स्पा, इन फ्लाइट कैटरिंग जैसे अलग-अलग Business Segments में काम करती है।

इस कंपनी के पास 4 महाद्वीपों के 12 से भी अधिक देशों के 80+ स्थानों पर 20000+ कमरे और 196 से ज्यादा होटल है।

वर्तमान में इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड का शेयर लगभग ₹4.45 रुपए की गिरावट के साथ ₹317 के आसपास घूम रहा है इस कंपनी का बाजार पूंजीकरण लगभग ₹45 ट्रिलियन करोड़ है।

Company का नामIndian Hotels Company Limited
HeadquarterMumbai, Maharashtra India
TradedBSE, NSE
Company का BusinessHospitality Services जैसे Hotel, Resort, Palace आदि
Founder And Yearजमशेदजी टाटा, 1899
कर्मचारियों की संख्या15,135(2022 के आंकड़ों के अनुसार)
कंपनी का Revenue410 मिलियन डॉलर(2022 के आंकड़ों के अनुसार)
कंपनी का बाजार पूंजीकरण₹44.90 ट्रिलियन करोड़
कंपनी के शेयर के उच्चतम कीमत₹348.45
कंपनी के शेयर की न्यूनतम कीमत₹171.00
कंपनी का P/E अनुपात227.18

Indian Hotels Share Price Target 2022

कोरोना महामारी की वजह से होटल सेक्टर से जुड़ी कंपनियों को काफी नुकसान हुआ था जिसका प्रभाव Indian Hotels Company में भी देखने को मिला हालांकि इसे Recover किया जा रहा है।

जैसे-जैसे महामारी का प्रभाव कम हो रहा है होटल सेक्टर से जुड़ी कंपनियों के बिजनेस में तेजी देखी जा रही है इसी वजह से Indian Hotels कंपनी का बिजनेस भी काफी रफ्तार से आगे बढ़ रहा है।

भारत के सबसे बड़े Trader राकेश झुनझुनवाला का कहना था कि आने वाले समय में होटल सेक्टर काफी तेजी से Grow करेगा।

भविष्य में होटल सेक्टर के बिजनेस में बढ़ती संभावनाओं को देखते हुए Indian Hotels Share Price Target 2022 में आप Indian Hotels का पहला शेयर टारगेट ₹330 और दूसरा शेयर टारगेट ₹340 पर होल्ड कर सकते हैं।

MUST READ-TCS Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030, 2040

Indian Hotels Share Price Target 2023

Indian Hotels टाटा ग्रुप की सबसे पुरानी होटल सेक्टर से जुड़ी कंपनी है कंपनी ने इस सेक्टर में काफी लंबे समय तक अपना दबदबा बनाए रखा है।

Taj, Seleqtions, Vivanta, Ginger आदि Hotels की मदद से यह कंपनी होटल सेक्टर में ग्राहकों की डिमांड के आधार पर अलग-अलग सेक्टर में काम करती दिख रही है।

जिस तरह कंपनी का मैनेजमेंट पूरी मेहनत से ग्राहकों की डिमांड के हिसाब से अपनी सेवा को बेहतर बनाने का प्रयास कर रहा है उससे पूरी उम्मीद लगाई जा सकती है की Indian Hotels Company अपने मजबूत बिजनेस के चलते भविष्य में अच्छा प्रदर्शन दिखाएगी।

Indian Hotels Share Price Target 2023 के अंत तक आप Indian Hotels कंपनी का पहला शेयर टारगेट ₹355 और दूसरा शेयर टारगेट ₹370 पर Hold कर सकते हैं।

Indian Hotels Share Price Target 2025

कंपनी का बिजनेस भारत के साथ साथ दुनिया के लगभग 12 देशों में फैला हुआ है जहां पर कंपनी 80 से ज्यादा लोकेशन पर अपना होटल बिजनेस चलाती है।

पिछले कुछ समय के आंकड़े देखते हैं तो पता चलता है कि कंपनी लगातार अपने होटलों की संख्या में वृद्धि कर रही है कंपनी के मैनेजमेंट की योजना है कि आने वाले समय में अधिक से अधिक लोकेशन पर अपने होटल सेक्टर के बिजनेस नेटवर्क को स्थापित किया जाए।

जैसे-जैसे कंपनी का बिजनेस नेटवर्क बढ़ता रहेगा उसी हिसाब से आप Indian Hotels के Revenue में Growth देखेंगे।

Company के इसी तरह बढ़ते बिजनेस नेटवर्क को देखते हुए कहा जा सकता है कि यह आने वाले समय में आपके लिए एक बेहतर स्टॉक हो सकता है जिसकी मल्टीबैगर स्टॉक बनने की पूरी संभावनाएं हैं।

Indian Hotels Share Price Target 2025 में आप Indian Hotels का पहला शेयर टारगेट ₹435 और दूसरा शेयर टारगेट ₹460 देख सकते हैं।

Indian Hotels Share Price Target 2030

लोगों की लाइफ स्टाइल धीरे-धीरे बदल रही है आज के जमाने में लोग अपने घर पर कोई Function, Festival करने के बजाय होटल में जाना पसंद करते हैं।

लोगों की इस बदलती लाइफस्टाइल की वजह से होटल सेक्टर के बिजनेस में काफी तेजी आने वाली है जिसका पूरा फायदा होटल सेक्टर में Market Leader होने के नाते Indian Hotels Company Limited को मिलने वाला है।

Company का Management इसी को ध्यान में रखते हुए अलग-अलग कंपनियों के साथ Partnership करता नजर आ रहा है जो कंपनी की Brand Value को बढ़ाने में काफी मददगार होगा।

लोग लंबे समय के लिए Indian Hotels के Stock से काफी मुनाफा होने की उम्मीद कर रहे हैं Indian Hotels Share Price Target 2030 तक इस कंपनी के शेयर टारगेट के आंकड़े ₹640 और ₹680 देखे जा सकते हैं।

Indian Hotels Share Price Targets 2022-2030

YearTarget lTarget ll
2022₹330₹340
2023₹355₹370
2025₹435₹460
2030₹640₹680

भविष्य के हिसाब से Indian Hotels Share Price Targets

देश के होटल सेक्टर से जुड़ी Indian Hotels सबसे बड़ी कंपनी है जिसमें भविष्य के बिजनेस में काफी अवसर दिखाई पड़ते हैं।

क्योंकि कंपनी टाटा ग्रुप से जुड़ी है जो कंपनी के बिजनेस को काफी मजबूती प्रदान कर रहा है।

कंपनी जिस तरह होटल सेक्टर में Profit Margin को बढ़ाने के लिए अलग-अलग Segments में काम कर रही है उसे देखकर कहा जा सकता है भविष्य में कंपनी का अच्छा प्रदर्शन नजर आएगा।

इन्हें देखते हुए अगर आप लंबे समय के Investors हैं तो आपकी नजर में होटल सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी Indian Hotels जरूर होनी चाहिए।

Indian Hotels में Risk Factors

कंपनी के Financial Performance को नजर डालते हैं तो वह बिल्कुल अच्छा नजर नहीं आता वित्त वर्ष 2021 में महामारी की वजह से कंपनी का बिजनेस ठप होने की वजह से इसके Results नुकसान में ही देखे गए।

लंबे समय के लिए कंपनी Static Financial Growth दिखाने में असफल रही है साथ ही कंपनी पर कर्ज की राशि भी लगातार बढ़ रही है।

अगर Indian Hotels को भविष्य में बेहतर प्रदर्शन करना है तो अपनी Financial Condition को सुधारने पर विशेष रूप से फोकस करना पड़ेगा।

हमारा सुझाव

लंबे समय तक अच्छा प्रदर्शन दिखाने के लिए किसी भी कंपनी की वित्तीय स्थिति अच्छी होनी चाहिए जो कि Indian Hotels में अच्छा नजर नहीं आता है।

अगर आप Indian Hotels के Stock को लंबे समय के लिए खरीदना चाहते हैं तो आपको इसके Financial Performance पर नजर रखनी पड़ेगी।

जैसे-जैसे कंपनी अपनी वित्तीय स्थिति सुधार कर शेयर बाजार पर अच्छा प्रदर्शन करें आप कंपनी में निवेश कर सकते हैं लेकिन कंपनी के पिछले वर्षों के आंकड़ों का अच्छी तरीके से Analysis करने के बाद।

MUST READ-Wipro Share Price Target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030, 2040

MUST READ-Happiest Minds Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030

x