Vodafone Idea Share Price Target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030

Rate this post

Vodafone Idea Limited एक भारतीय दूरसंचार ऑपरेटर कंपनी है यह अपने ग्राहकों को Calling, Internet जैसी सुविधा प्रदान करती है अब इस कंपनी को VI के नाम से जाना जाता है।

पिछले काफी समय से VI Company के शेयर में गिरावट का माहौल है जिस वजह से Retail Investors काफी डरे हुए हैं और कंपनी के भविष्य के बारे में जानना चाहते हैं।

अगर आप भी VI Company में निवेश करने को लेकर Interested है या निवेश करना चाहते हैं और इसके भविष्य में होने वाले बिजनेस के बारे में जानना चाहते हैं तो Vodafone Idea Share Price Target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030 की पोस्ट के साथ अंत तक जुड़े रहे।

इस पोस्ट में हम आपको VI Company के Overview, Business Model, Career Growth, Future Share Targets आदि के बारे में जानकारी देंगे।

Vodafone Idea Share Price Targets Overview

वोडाफोन और आइडिया भारतीय दूरसंचार सेक्टर की दो अलग-अलग कंपनियां थी बाद में यह दोनों कंपनियां 31 अगस्त 2018 को एक साथ Merge होकर VI Company के रूप में जानी गई।

VI एक All India Integrated GSM Operator Company है जो अपने ग्राहकों को 1G, 2G, 3G, 4G, 5G और Volte जैसी सेवाएं प्रदान करती है।

31 मार्च 2020 तक इस कंपनी 319.19 मिलियन ग्राहक जुड़े हुए हैं इसका मुख्यालय मुंबई और गांधीनगर में स्थित है।

कुमार मंगलम बिरला के द्वारा VI Company की स्थापना की गई थी 2022 के आंकड़ों के अनुसार इसमें करीब 8700 कर्मचारी काम करते हैं।

वित्तीय वर्ष 2022 के अंत तक इस कंपनी का Total Revenue 4.8 बिलियन डॉलर रिकॉर्ड किया गया है यह वोडाफोन ग्रुप और आदित्य बिरला ग्रुप की एक Parent Company है।

कंपनी का मार्केट कैप ₹27.46 ट्रिलियन करोड़ है और इस ने पिछले 1 साल में अपने Share Price के अधिकतम ₹16.80 के आंकड़े को छुआ है।

Company का नामVodafone Idea Limited
HeadquarterMumbai, Gandhinagar India
TradedBSE, NSE
Company का BusinessTelecom Services जैसे 1G, 2G, 3G, 4G, 5G, Volte आदि
Founder And Yearकुमार मंगलम बिरला, 2018
कर्मचारियों की संख्या8760(2022 के आंकड़ों के अनुसार)
कंपनी का Revenue4.8 बिलियन डॉलर(2022 के आंकड़ों के अनुसार)
कंपनी का बाजार पूंजीकरण₹27.46 ट्रिलियन करोड़
कंपनी के शेयर के उच्चतम कीमत₹16.80
कंपनी के शेयर की न्यूनतम कीमत₹7.75
कंपनी का P/E अनुपातNA

Vodafone Idea Share Price Target 2022

शेयर बाजार के जानकारों का कहना है कि कंपनी अगर जल्द पैसा नहीं जुटा पाई तो इसके शेयर में बड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है इससे बचने के लिए कंपनी को प्रति ग्राहक औसत आय में 200% की दर से वृद्धि करनी होगी।

हालांकि Telecom Sector में लगातार बढ़ रही प्रतियोगिता की वजह से कंपनी की प्रति व्यक्ति औसत आय में भी कमी देखी जा रही है जिस वजह से आने वाले समय में कंपनी को अपने बिजनेस को चलाने में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

अगर आप कम समय के लिए इस कंपनी में निवेश करना चाहते हैं तो आपके सामने 2022 में VI Company का पहला शेयर टारगेट ₹10 और दूसरा शेयर टारगेट ₹11 हो सकता है।

MUST READ- Motilal Oswal Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030

MUST READ-TCS Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030, 2040 

Vodafone Idea Share Price Target 2023

कंपनी में बहुत ज्यादा समस्या होने के बावजूद अभी इसका शेयर कोरोना के समय के शेयर से काफी ऊपर Trend कर रहा है।

कंपनी के AGR में सुधार देखा गया है इस वजह से VI Company के शेयर में थोड़ा अच्छा प्रदर्शन देखने की पूरी संभावनाएं नजर आती है।

कंपनी के बिजनेस को देखते हुए कंपनी में बड़ी उछाल की उम्मीद बिल्कुल नहीं की जा सकती अगर आप सस्ता Stock देख रहे हैं तो यह आपके लिए अच्छा हो सकता है।

2023 में आप VI Company का पहला शेयर टारगेट ₹15 और दूसरा शेयर टारगेट ₹17 के आसपास देख सकते हैं।

Vodafone Idea Share Price Target 2024

कर्ज की राशि चुकाने के साथ कंपनी को 5G Spectrum और AGR का भी पैसा चुकाना है जिस वजह से कंपनी आने वाले वित्तीय वर्ष में गंभीर आर्थिक संकट की ओर दिखाई देती है।

भविष्य में कंपनी का बिजनेस बढ़ने की संभावनाएं भी कम नजर आती है कंपनी अगर सही समय पर AGR और 5G Spectrum का पैसा चुकाती है तो आप इसके Share Price में तेजी देख सकते हैं।

हालांकि कंपनी के बिजनेस में सरकारी राहत के कारण कंपनी पर बोझ थोड़ा कम दिखाई देता है लेकिन इन्ही आंकड़ों के अनुसार लंबे समय तक कंपनी का बिजनेस में बने रहना थोड़ा मुश्किल नजर आता है।

2024 तक अगर कंपनी अपने बिजनेस को सही तरीके से चलाती है तो आप इसका पहला शेयर टारगेट ₹22 और दूसरा शेयर टारगेट ₹25 देख सकते हैं।

Vodafone Idea Share Price Target 2025

VI की प्रतियोगी कंपनी Jio और Airtel अपने बिजनेस को बड़ा करने के लिए काफी अधिक निवेश करती नजर आ रही है।

VI Company कम निवेश के साथ आने वाले समय में अपनी प्रतियोगी कंपनियों से कैसे मुकाबला करेगी यह एक चिंता का विषय है कंपनी अगर समय के अनुसार नई टेक्नोलॉजी से अपने बिजनेस को अपडेट रखने में असफल होती है तो इसके Share Price में उसी के अनुसार गिरावट होने की संभावनाएं हैं।

हालांकि मार्केट में बहुत कम Telecom कंपनी मौजूद है इस वजह से इस सेक्टर में प्रतियोगिता आने वाले समय में थोड़ी कम हो सकती है।

आने वाले समय में Telecom कंपनियां अपने मुनाफे को बढ़ाने पर फोकस करती नजर आएंगी जिसका थोड़ा बहुत फायदा VI Company को मिल सकता है।

अगर समय के साथ मुनाफे को देखते हुए VI Company पर नजर डालते हैं 2025 में आप इसका पहला शेयर टारगेट ₹30 और दूसरा शेयर टारगेट ₹34 देख सकते हैं।

Vodafone Idea Share Price Target 2030

कंपनी को लगातार अपने बिजनेस में नुकसान देखने को मिला है साथ ही कंपनी पर कर्ज की राशि भी लगातार बढ़ रही है लंबे समय के लिए कंपनी किस तरह अपने कर्ज को चुका पाएगी यह सोचने का विषय है।

लंबे समय के लिए कंपनी का बिजनेस बहुत ज्यादा अच्छा नहीं आता अगर आप लंबे समय के लिए इस कंपनी के Stock Hold करना चाहते हैं तो आपको भली भांति विचार करना चाहिए।

हालाकि छोटी मोटी न्यूज़ के चलते कंपनी के शेयर में थोड़ा बहुत उछाल देखा जा सकता है 2030 में आप VI Company के शेयर टारगेट के आंकड़े ₹40 के आसपास देख सकते हैं।

Vodafone Idea Share Price Targets 2022-2030

YearTarget lTarget ll
2022₹10₹11
2023₹15₹17
2024₹22₹25
2025₹30₹34
2030₹40₹45

भविष्य को देखते हुए Vodafone Idea Share Price Targets

कंपनी लगातार नुकसान में अपने बिजनेस को चला रही है साथ ही लंबे समय के लिए कंपनी में Growth की संभावनाएं भी कम नजर आती है।

Fundamentally और Financially कंपनी की स्थिति काफी कमजोर है और यह लगातार अपनी प्रतियोगी कंपनियों से पिछड़ रही है।

अगर कंपनी को भविष्य में अच्छा प्रदर्शन करना है तो इसे अपनी Services को बाकी कंपनियों से बेहतर बनाना होगा और Customer Demand के हिसाब से काम करना होगा।

Vodafone Idea में Risk Factors

VI Company पर सबसे बड़ा Risk यही है की इसका प्रदर्शन लगातार खराब हो रहा है और इस पर धीरे-धीरे कर्ज की राशि भी बढ़ती जा रही है।

साथ ही कंपनी के Promoter Holdings की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है यह कंपनी अपने बिजनेस को भविष्य में अच्छा कर पाएगी इसकी संभावनाएं भी कम ही नजर आती है।

अगर कंपनी तय समय पर अपनी कर्ज की राशि को उतारने में सफल होती है तो इसके Share Price में गिरावट के साथ इसके बिजनेस पर भी Negative Impact पड़ सकता है।

CREDIT-ACEink/youtube

हमारा सुझाव

Fundamentally, Financially और Performance के हिसाब से कंपनी बेहद कमजोर नजर आती है इसके बारे में हम आप को यही सलाह देंगे कि आप इसमें निवेश ना ही करें तो बेहतर है।

फिर भी अगर आप सस्ता शेयर होने की वजह से इसमें निवेश करना चाहते हैं तो आप लगातार इस की वित्तीय स्थिति पर नजर बनाए रखें और जब कंपनी अच्छा प्रदर्शन करें तब निवेश करने के बारे में सोच सकते है।

MUST READ-Happiest Minds Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030

MUST READ- Wipro Share Price Target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030, 2040

x