Shalimar Production Limited कंपनी का शेयर बहुत ज्यादा सस्ता चल रहा है इसी वजह से जो भी लोग शेयर बाजार में नए हैं वह इस कंपनी में निवेश करने की इच्छा रखते हैं।
ऐसे सभी लोग इस कंपनी के Future Target, Business Model, Sales, Career Growth आदि के बारे में सभी तरह की जानकारी लेना चाहते है।
दोस्तों अगर आप भी शेयर बाजार में नए हैं और Shalimar Production Limited Company में निवेश करना चाहते हैं तो इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको कंपनी के स्टॉक खरीदने का सही समय, क्या इस के स्टॉक लंबे समय तक होल्ड करना चाहिए जैसे सवालों के बारे में जानकारी देंगे।
अगर आप भी बहुत सारे Short Term Investors की तरह Shalimar Production Limited Company को लेकर Serious है तो Shalimar Production Share Price Target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030 की इस पोस्ट के साथ शुरू से अंत तक बने रहे।
Table of Contents
Shalimar Production Share Price Targets Overview
कंपनी के बारे में बात करें तो इसकी स्थापना 1985 में की गई थी इसका मुख्यालय पश्चिम बंगाल के कोलकाता शहर में स्थित है कंपनी में कर्मचारियों की संख्या के आंकड़े अभी सामने नहीं आए हैं।
इस कंपनी के बिजनेस के बारे में बात करें तो यह Film Industry से जुड़ी कंपनी है जो Films, Music Album, TV Shows के Production और Trading का काम करती है Visagar Suranjana Studios के नाम से इस कंपनी का एक स्टूडियो कोलकाता शहर में स्थित है।
इस कंपनी को भारतीय शेयर बाजार पर 2001 के आसपास लिस्ट किया गया था उस समय इसके शेयर का Base Price ₹0.50 के आसपास रखा गया था जो आज भी लगभग इसी पर Trend कर रहा है।
हालांकि मार्च 2005 में इस कंपनी के शेयर में बहुत उछाल देखा गया था उस समय इसका शेयर लगभग ₹41 के आसपास Trend हुआ था उसके बाद से कंपनी के शेयर मे लगातार गिरावट दर्ज की गई है।
Shalimar Production Limited Company के बाजार पूंजीकरण के बारे में बात करें तो यह लगभग ₹54.14 करोड़ है पिछले 1 साल में इस कंपनी के Share Price ने ₹1.18 का High और ₹0.49 का Low बनाया है।
कंपनी के बारे में सामान्य जानकारी देने के बाद अब हम आपको Technical Analysis के आधार पर इसलिए भविष्य में होने वाले Share Targets के आंकड़े समझाने का प्रयास करते हैं।
Company का नाम | Shalimar Productions Limited |
Headquarter | Kolkata, West Bengal India |
Traded | BSE, NSE |
Company का Business | Film Industry से जुड़ी Services जैसे Films, Music Album TV Shows आदि का Production |
Founder And Year | 1985 |
कर्मचारियों की संख्या | NA |
कंपनी का Revenue | ₹18.43 लाख(2022 के आंकड़ों के अनुसार) |
कंपनी का बाजार पूंजीकरण | ₹54.14 करोड़ |
कंपनी के शेयर के उच्चतम कीमत | ₹1.18 |
कंपनी के शेयर की न्यूनतम कीमत | ₹0.49 |
कंपनी का P/E अनुपात | 165.59 |
Shalimar Production Share Price Target 2022
कंपनी की वित्तीय स्थिति पर नजर डालते हैं तो पता चलता है कि यह कर्ज मुक्त है वर्तमान समय में कंपनी के मैनेजमेंट के पास तकरीबन ₹4 करोड़ का Cash Reserve है जो कंपनी के भविष्य में शुरू होने वाले Projects में मदद करेगा।
कंपनी का बिजनेस ठीक ठाक कहा जा सकता है लेकिन पिछले कुछ सालों के आंकड़ों का ध्यान करते हैं तो पता चलता है कि इसकी Sales में लगातार गिरावट हो रही है।
इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि लोग अब OTT Platform की तरफ रुख कर रहे हैं कंपनी के Promoter Holders मात्र 6% है जिसके हिसाब से यह कंपनी Fundamentally कमजोर नजर आती है।
अगर आप 2022 तक इस कंपनी में निवेश करना चाहते हैं तो आपके सामने कम समय के लिए Shalimar Production Limited Company के शेयर टारगेट के आंकड़े ₹0.85 और ₹1.00 हो सकते हैं।
MUST READ-Pidilite Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030
MUST READ-Yes Bank Share Price Target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030
Shalimar Production Share Price Target 2023
कंपनी की Sales में काफी समय से लगातार गिरावट बनी हुई है जिसकी वजह से इसके स्टॉक में भी गिरावट हो रही हैं।
2002 में Listing के समय कंपनी का शेयर के Base Price ₹1 के आसपास रखा गया था जो 2005 के आसपास ₹40 पर पहुंच गया था जो कंपनी का Lifetime High Stock Price है।
उसके बाद से कंपनी के शेयर में लगातार गिरावट हो रही है 2022 की शुरुआत में Operator Games की वजह से इसके शेयर में थोड़ी बढ़ोतरी हुई लेकिन वापस से यह बाद में ₹0.50 पर लुढ़क गया।
2023 में आप इस कंपनी का पहला शेयर टारगेट ₹1.50 और ₹2.00 के आसपास देख सकते हैं।
Shalimar Production Share Price Target 2024
कंपनी के बिजनेस में गिरावट की मुख्य वजह यही है कि लोग अब ओटीटी प्लेटफॉर्म की तरफ जा रहे हैं कंपनी अभी भी पुराने तरीकों पर लगी हुई है।
अगर इस कंपनी को आगे भविष्य में अच्छा प्रदर्शन करना है तो इसे अपनी Services को नई टेक्नोलॉजी से अपडेट करना होगा।
2024 के अंत तक आप Shalimar Production Limited Company का पहला शेयर टारगेट ₹2.50 और दूसरा शेयर टारगेट ₹3.00 के आस पास Hold कर सकते हैं।
Shalimar Production Share Price Target 2025
कंपनी का मैनेजमेंट अपने कारोबार को बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए कंपनी ने अपना पहला OTT Platform NJOYMAX लॉन्च किया है।
कंपनी के इस प्रयास से आप आने वाले समय में इसके अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर सकते हैं साथ ही यह कंपनी अभी ज्यादा से ज्यादा ग्राहक बनाने पर फोकस कर रही है।
अगर कंपनी 2025 तक ग्राहक जोड़ने में सफल होती है तो आप इसका पहला शेयर टारगेट ₹4.00 और दूसरा शेयर टारगेट ₹4.50 देख सकते हैं।
Shalimar Production Share Price Target 2030
यह कंपनी बेशक कर्ज मुक्त है लेकिन Fundamentally बाकी कंपनियों के मुकाबले काफी कमजोर है कंपनी के पास Promoter Holders भी काफी कम है इसी वजह से इसकी Sales में गिरावट जारी है।
क्योंकि कंपनी का बाजार पूंजीकरण भी कम है तो आप 2030 तक इसके Share Price में बहुत ज्यादा Volatility देख सकते हैं।
अगर आप लंबे समय के लिए इस कंपनी के शेयर टारगेट के आंकड़े जानना चाहते हैं तो 2030 तक आपके सामने यह ₹6.00 के आस पास हो सकते हैं।
Shalimar Production Share Price Targets 2022-2030
Year | Target l | Target ll |
2022 | ₹0.85 | ₹1.00 |
2023 | ₹1.50 | ₹2.00 |
2024 | ₹2.50 | ₹3.00 |
2025 | ₹4.00 | ₹4.50 |
2030 | ₹6.00 | ₹7.00 |
भविष्य को देखते हुए Shalimar Production Share Price Targets
लंबे समय के हिसाब से कंपनी का बिजनेस मजबूत नजर नहीं आता है कंपनी अपनी स्थापना के समय से लगातार गिरावट की तरफ जा रही है हालांकि अभी कुछ समय से कंपनी का स्टॉक स्थिर बना हुआ है।
कंपनी के बिजनेस में अचानक तेजी की उम्मीदें नहीं लगाई जा सकती क्योंकि कंपनी Fundamentally और Financially काफी कमजोर है।
अगर कंपनी को आने वाले समय में अपने बिजनेस को बेहतर करके अच्छा मुनाफा कमाना है तो इसे OTT Platform पर बेहतर High Quality Content अपने Viewers को देना होगा।
Shalimar Production में Risk Factors
कंपनी की Sales में लगातार गिरावट हो रही है और इसके Promoter Holding की संख्या भी लगातार कम हो रही है।
कंपनी पिछले कुछ समय से अपने P/E Ratio को भी Manage करने में असफल हुई है कंपनी का बाजार पूंजीकरण काफी कम है हालांकि इसके पास Cash Reserve है लेकिन वह किसी भी नए Project को शुरू करने के लिए पर्याप्त नहीं है।
कंपनी पर यही Risk Factors नजर आते हैं अगर आने वाले समय में कंपनी इन्हे मैनेज करने में असफल होती है तो इसका बिजनेस पूरी तरह डूब सकता है।
हमारा सुझाव
Film Industry में काफी बड़ी बड़ी कंपनी पहले से मौजूद है उन्हें Users के द्वारा पसंद भी किया जा रहा है तो ऐसी स्थिति में Shalimar Production को अपने ऊपर User Trust बनाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ेगी।
कंपनी के प्रदर्शन को देखते हुए कहा जा सकता है कि आप इसमें लंबे समय तक निवेश करने के बारे में बिल्कुल भी ना सोचे अगर इसका प्रदर्शन अच्छा होता है तो आप Short Term के लिए निवेश कर सकते हैं।
MUST READ-Bajaj Finance Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2026, 2030
MUST READ-Motilal Oswal Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030
Stock market & cryptocurrency financial investments
• Technical analysis, market research, record keeping with various trading tools
• Blockchain, fintech & cryptocurrencies trading, managing…Linkedin