Rattan Power Share Price Target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030 In Hindi

4/5 - (2 votes)

Rattan Power Share Price Target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030 भारत की सबसे बड़ी बिजली उत्पादक कंपनियों में से एक है शेयर बाजार पर इसे नवंबर 2009 के आसपास List किया गया था उस समय इसके शेयर की Base Price करीब ₹40 रखी गई थी।

क्योंकि यह कंपनी भारत के मशहूर उद्योगपति रतन टाटा से जुड़ी है इसी वजह से लोगों ने इस कंपनी में काफी अच्छा निवेश किया हालांकि अब इसका शेयर लगभग 88% की गिरावट के साथ ₹4.50 घूम रहा है।

कंपनी में इस भारी गिरावट की वजह से Retail Investors काफी परेशान है और इसके भविष्य में होने वाले बिजनेस का अध्ययन करना चाहते हैं।

अगर आप भी रतन इंडिया पावर लिमिटेड कंपनी में निवेश कर चुके हैं और इसके आने वाले समय में सभी आंकड़ों के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं तो Rattan Power Share Price Target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030 की पोस्ट को ध्यान से पढ़ें।

Rattan Power Share Price Targets Overview

Rattan India Power Limited की स्थापना वर्ष 2007 में हुई थी इस कंपनी का मुख्यालय महाराष्ट्र के अमरावती में है यह भारत की सबसे बड़ी बिजली उत्पादक कंपनियों में गिनी जाती है।

इस कंपनी के पास महाराष्ट्र के नासिक और अमरावती में दो विद्युत संयंत्र है जिनकी क्षमता अलग-अलग 1350 मेगावाट है इन दोनों Plants में तकरीबन $2.5 Billion का निवेश किया गया है।

2022 तक उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार रतन इंडिया पावर लिमिटेड कंपनी में 524 कर्मचारी काम करते हैं पिछले 5 साल में इस कंपनी से जुड़े Investors को करीब 26% का नुकसान हुआ है।

इस कंपनी का मार्केट कैप ₹2.35 ट्रिलियन करोड़ है कंपनी ने पिछले 1 साल में अपने Share Price के अधिकतम ₹8.85 और न्यूनतम ₹3.20 के आंकड़े को छुआ हुआ है।

सितंबर 2022 के आंकड़ों के अनुसार रतन इंडिया पावर लिमिटेड के कुल रेवेन्यू में 16% की गिरावट दर्ज की गई है अभी यह ₹683.00 करोड़ के आसपास है।

वर्तमान समय में कंपनी का शेयर ₹4.35 के आसपास घूम रहा है आज कंपनी के शेयर में 3.57% की वृद्धि दर्ज की गई है।

Company का नामRattanindia Power Limited
HeadquarterAmravati, Maharashtra India
TradedBSE, NSE
Company का Business Power Production जैसे Electricity, Solar, Thermal, Renewable Power
Founder And Year2007
कर्मचारियों की संख्या524(2022 के आंकड़ों के अनुसार)
कंपनी का Revenue9.3 मिलियन डॉलर(2022 के आंकड़ों के अनुसार)
कंपनी का बाजार पूंजीकरण₹2.35 ट्रिलियन करोड़
कंपनी के शेयर के उच्चतम कीमत₹8.85
कंपनी के शेयर की न्यूनतम कीमत₹3.20
कंपनी का P/E अनुपात1.41

Rattan Power Share Price Target 2022

लगभग हर छोटे-बड़े काम में पावर की डिमांड बढ़ रही है जिसका फायदा इस सेक्टर से जुड़ी कंपनियों को लंबे समय तक मिलने वाला है।

इसी वजह से पावर सेक्टर से जुड़ी प्रत्येक कंपनी में अच्छी Growth पिछले कुछ महीनों में नजर आई है Rattan India Power Limited पावर सेक्टर की एक प्राइवेट कंपनी है जो थर्मल पावर से इस बढ़ती हुई डिमांड को पूरा करने में अहम भूमिका निभा रही है।

हालांकि कंपनी अभी शेयर बाजार पर उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही है लेकिन जिस तरीके से पावर की डिमांड लगातार बढ़ रही है उसे देखते हुए आसानी से कहा जा सकता है की कंपनी आने वाले समय में अच्छा प्रदर्शन करेगी।

मार्केट में जैसे-जैसे पावर की मांग बढ़ती जाएगी वैसे वैसे आप रतन इंडिया पावर लिमिटेड कंपनी के बिजनेस और इसके शेयर की कीमतों में तेजी देखेंगे।

2022 में आप इस कंपनी का पहला शेयर टारगेट ₹7.45 और दूसरा शेयर टारगेट ₹8 देख सकते हैं।

MUST READ-Motilal Oswal Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030

Rattan Power Share Price Target 2023

Company का Management पावर सेक्टर में बढ़ती हुई डिमांड को पूरा करने के लिए विशेष रुप से फोकस कर रहा है इसी वजह से यह कंपनी अपने नए Manufacturing Plants शुरू कर रही है।

इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए रतन इंडिया पावर लिमिटेड कंपनी ने अपनी Power Production Capacity बढ़ाने के लिए हाल ही में दो नए थर्मल पावर प्लांट शुरू किए हैं।

इससे आने वाले समय में आप कंपनी के बिजनेस में अच्छी Growth देख पाएंगे इसके साथ यह कंपनी Renewable Energy पर भी काम कर रही है क्योंकि Future में इसी का इस्तेमाल ज्यादा होने वाला है।

कंपनी अगर इसी तरह आगे बढ़ती रहेगी तो Rattan Power Share Price Target 2023 में आप इसका पहला शेयर टारगेट ₹7 और दूसरा शेयर टारगेट ₹7.5 के आसपास देख सकते हैं।

Rattan Power Share Price Target 2024

कंपनी के बिजनेस में अच्छी Growth देखने को मिली है साथ ही Profit Margin में भी यह कंपनी अच्छी बढ़त बनाने में कामयाब हुई है इसी वजह से आने वाले समय में आपको धीरे-धीरे कंपनी का Net Profit भी काफी अच्छा दिखाई देगा।

कंपनी जिस तरह अपने बिजनेस को बेहतर करने के लिए काम कर रही है उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि 2024 में आप इसका पहला शेयर टारगेट ₹17 और दूसरा शेयर टारगेट ₹20 देख सकते हैं।

Rattan Power Share Price Target 2025

पावर सेक्टर से जुड़ी अधिकतर कंपनियां Solar Energy की तरफ शिफ्ट कर रही हैं Rattan India Power Limited भी धीरे-धीरे अपने बिजनेस को इसी तरफ ले जा रही है।

इसके लिए कंपनी ने महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में 6 मेगावाट के सौर ऊर्जा उत्पादन प्लांट स्थापित किए हैं कंपनी का प्लान है कि भविष्य में इनकी क्षमता 88 मेगावाट की जाए इसके लिए पंजाब और महाराष्ट्र सरकार से समझौते किए जा रहे हैं।

कंपनी अगर इसी योजना से आगे बढ़ती रही तो Rattan Power Share Price Target 2025 तक आप इस के शेयर टारगेट के आंकड़े ₹25 और ₹28 देख सकते हैं।

Rattan Power Share Price Target 2030

Power की Demand बढ़ने के साथ सरकार जिस तरह से इस सेक्टर पर जोर दे रही है उस वजह से आपको आने वाले दिनों में पावर सेक्टर में अच्छी तेजी देखने को मिलेगी।

कंपनी का मैनेजमेंट भी पावर सेक्टर की इस बढ़ती हुई डिमांड को पूरा करने के लिए ऐसे Projects पर निवेश कर रहा है जिसका फायदा लंबे समय तक कंपनी को मिलेगा।

कंपनी का मैनेजमेंट जिस तरह कंपनी के ऊपर कर्ज की राशि को कम करने में सक्षम हुआ है उससे कंपनी में बेहतर ग्रोथ की उम्मीद की जा सकती है।

2030 तक आप Rattan India Power Limited के शेयर टारगेट के आंकड़े ₹120 के आसपास देख सकते हैं।

Rattan Power Share Price Targets 2022-2030

YearTarget lTarget ll
2022₹7.45₹8
2023₹7₹7.5
2024₹17₹20
2025₹25₹28
2030₹120₹128

 भविष्य को देखते हुए Rattan Power Share Price Targets

कंपनी के बिजनेस में भविष्य में काफी बड़ा अवसर दिखाई देता है लेकिन अभी कंपनी Fundamentally उतनी मजबूत नहीं है जो आपको कम समय में अच्छी कमाई दे सके।

इसलिए मैनेजमेंट को Growth बनाए रखने के लिए अच्छे फैसले लेने की जरूरत है अगर यह कंपनी भविष्य के अवसर को अच्छी तरह Grape करती है आप इसके बिजनेस में अच्छी उछाल देख सकते हैं।

भविष्य में कंपनी कैसा प्रदर्शन करती है यह पूरी तरह उस पर निर्भर करता है कि कंपनी का मैनेजमेंट कंपनी को लेकर किस तरह के फैसले लेता है।

Rattan Power में Risk Factors

कंपनी पर बहुत सारे Risk है जिस वजह से यह कमजोर आती है कंपनी के ऊपर अच्छी मात्रा में कर्ज दिखाई देता है।

क्योंकि पावर सेक्टर में कोई भी नया Project शुरू करने के लिए बड़े निवेश की जरूरत होती है जिस वजह से कंपनी आने वाले समय में अच्छा कर्ज लेती नजर आ रही है।

Investors के दृष्टिकोण से भी कंपनी पर Risk दिखाई पड़ता है साथ ही कंपनी के Promotor Holdings के शेयर भी गिरवी रखे हुए हैं जो आगे चलकर कंपनी के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं।

CREDIT-7 Dreams India Official/youtube

हमारा सुझाव

इस कंपनी के शेयर में इतनी ज्यादा संभावनाएं नजर आती है उतना ही अधिक Risk भी है अगर आप कंपनी में निवेश करना चाहते हैं तो लगातार इसके प्रदर्शन पर नजर बनाए रखें जरूरत पड़ने पर आप अपनी वित्तीय सलाहकार और इन्टरनेट की मदद भी ले सकते हैं।

MUST READ-Bajaj Finance Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2026, 2030

MUST READ-Deepak Nitrite Share Price Target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030

x