शेयर बाजार में कदम रखते ही PayTm Company Listing के समय ही 27% टूट गई थी इस वजह से ऐसे Investors जो इस कंपनी में निवेश कर चुके हैं वह जानना चाहते हैं कि अब उन्हें आगे क्या करना चाहिए।
इसके साथ ही बहुत सारे नए निवेशक ऐसे भी हैं जिनके मन में यह सवाल उठ रहा है कि क्या PayTm Company में निवेश करना चाहिए या नहीं अगर आप भी इसी तरह सोच रहे हैं तो इस पोस्ट के साथ अंत तक जुड़े रहे।
PayTm Share Price Target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030 की पोस्ट में उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार हम आप को समझाने का प्रयास करेंगे कि PayTm की कमजोर Listing के पीछे क्या कारण थे और आपको आगे क्या करना चाहिए।
साथ ही आप इसके भविष्य में होने वाले शेयर टारगेट बिजनेस और कंपनी के Overview के बारे में भी जानेंगे।
Table of Contents
PayTm Share Price Targets Overview
PayTm एक Indian Mobile Payment और Financial Services Company है जो One97 Communications Limited नाम से शेयर बाजार पर Listed है।
साल 2002 में पेटीएम कंपनी की स्थापना विजय शेखर शर्मा के द्वारा दिल्ली में की गई थी इसका Head Quarter उत्तर प्रदेश के नोएडा में स्थित है।
2022 के आंकड़ों के अनुसार इस कंपनी में लगभग 18,000 कर्मचारी काम करते हैं पेटीएम का Market Cap ₹42.16 ट्रिलियन करोड़ है।
यह भारत में डिजिटल सेवा देने वाली पहली कंपनी है जब शेयर बाजार पर पेटीएम का IPO लॉन्च हुआ था तब इसके शेयर की Base Price ₹2150 थी लेकिन पहले दिन ही इसके शेयर 27% टूटकर ₹1564 पर आ गए।
पिछले 1 साल में इस कंपनी ने ₹1955.00 का High और ₹510.05 का Low बनाया है अभी पेटीएम का शेयर ₹650 के आसपास घूम रहा है।
BSE पर पेटीएम का शेयर ₹1955 और NSE पर यह ₹1950 पर लिस्ट हुआ था चलिए अब पेटीएम के Future Targets जानते हैं।
Company का नाम | One |
Uttar Pradesh | |
Traded | BSE, NSE |
Company का Business | Digital Services जैसे Online Payment, Bill, Recharge, Loan, Finance आदि |
Founder And Year | विजय शेखर शर्मा, 2000 |
कर्मचारियों की संख्या | 17,964(2022 के आंकड़ों के अनुसार) |
कंपनी का Revenue | ₹1.68 ट्रिलियन करोड़ (जनवरी 2022 के आंकड़ों के अनुसार) |
कंपनी का बाजार पूंजीकरण | ₹42.16 ट्रिलियन करोड़ |
कंपनी के शेयर के उच्चतम कीमत | ₹1955.00 |
कंपनी के शेयर की न्यूनतम कीमत | ₹510.05 |
कंपनी का P/E अनुपात | NA |
PayTm Share Price Target 2022
शेयर बाजार के विशेषज्ञ अनिल राठी कहते हैं कि पेटीएम के शेयर की कमजोर Listing इसके बिजनेस में पिछले सालों में होने वाले घाटे और महंगे Valuation की वजह से हुई है।
उनके अनुसार आगे आने वाली तिमाहियों में पेटीएम कंपनी को और भी घाटा होने की संभावना नजर आती है हालांकि कंपनी की रणनीति है कि Consumer Base, Advance Payment Technology Platforms के साथ ही अच्छा Merchant Base बनाए।
इस वजह से आने वाली तिमाहियों में पेटीएम से बिजनेस में ज्यादा तेजी नहीं देखने को मिलेगी Brokerage Firm Macquarie के अनुसार अभी इसके शेयर में थोड़ी और गिरावट दर्ज की जा सकती है।
इसे देखते हुए 2022 में आप पेटीएम का पहला शेयर टारगेट ₹750 और दूसरा शेयर टारगेट ₹800 देख सकते हैं।
MUST READ-Reliance Power Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030
PayTm Share Price Target 2023
पिछले कुछ समय से पेटीएम लगातार अपने बिजनेस को बढ़ाने पर फोकस कर रही है इसके लिए धीरे-धीरे यह दूसरी कंपनियों को Takeover कर रही है और नए Business Ideas पर ज्यादा से ज्यादा पैसा निवेश कर रही है।
साथ ही कंपनी अपने ग्राहकों को अच्छी सेवा देने के लिए Technology Update में बड़ा निवेश करती दिख रही है।
आने वाले समय में जैसे ही यह कंपनी अपने बिजनेस को बढ़ाने और ग्राहकों को अच्छी सेवा देने के लिए बड़ा निवेश करेगी वैसे ही इसके साथ Customers की संख्या बढ़ने लगेगी।
2023 तक आप पेटीएम का पहला शेयर टारगेट ₹950 और दूसरा शेयर टारगेट ₹1000 पर होल्ड कर सकते हैं।
PayTm Share Price Target 2024
जब Paytm का IPO आया था उस समय यह देश का सबसे बड़ा IPO था जिसने लगभग ₹8300 करोड़ इकट्ठा किए थे।
कंपनी के अनुसार IPO से जो भी राशि जमा हुई है उसमें से ₹4300 करोड़ PayTm Ecosystem को ज्यादा मजबूत करने में खर्च किए जाएंगे।
साथ ही इसी धनराशि से कंपनी अपने ग्राहकों और व्यापारियों को Technology & Financial Services से जुड़ी और भी अच्छी सुविधाएं उपलब्ध कराएगी।
बची हुई राशि में से ₹2000 करोड़ का इस्तेमाल Business Initiative And Strategic Partnership के लिए किया जाएगा वही बची हुई राशि से General Corporate Objects की पूर्ति की जाएगी।
इन सभी के हिसाब से कंपनी का बिजनेस आने वाले समय में थोड़ा बेहतर दिखाई दे सकता है 2024 में आप इसके शेयर टारगेट के आंकड़े ₹1200 और ₹1300 के आसपास देख सकते हैं।
PayTm Share Price Target 2025
डिजिटल सेवा से जुड़े बिजनेस में पेटीएम कंपनी अपने बिजनेस में बेहतर Ecosystem बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा निवेश कर रही है।
विशेष रूप से यह कंपनी Payment Services, Commerce And Cloud Services, Financial Services से जुड़ी मार्केट पर कब्जा जमाने का प्रयास कर रही है।
इन सभी बिजनेस कैटेगरी में पेटीएम अलग-अलग Segments में अपने बिजनेस को अच्छा करने के लिए काम कर रही है।
जैसे-जैसे आप कंपनी के हर एक Business Segments में अच्छा Ecosystem देखेंगे कंपनी के बिजनेस में आपको उसी तरह से तेजी नजर आएगी।
कंपनी जिस तरह प्रदर्शन कर रही है उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि 2025 तक यह आपको अच्छे Return दे सकती है।
2025 तक आप पेटीएम का पहला शेयर टारगेट ₹1600 और दूसरा शेयर टारगेट ₹1750 देख सकते हैं।
PayTm Share Price Target 2030
भारत सरकार की Digital India मुहिम के चलते भारत में लगातार Digitalization बढ़ता जा रहा है इस वजह से लोग ज्यादातर अपने काम को Online की तरफ Shift करते नजर आ रहे हैं।
अभी आंकड़ों पर नजर डालते हैं तो भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में Online Facilities का पहुंचना बाकी है आने वाले समय में जैसे ही ग्रामीण क्षेत्र के लोग Online होते रहेंगे वैसे ही आप Digital Payment Industry में जबरदस्त Growth देखेंगे।
क्योंकि पेटीएम डिजिटल भुगतान की एक Leading कंपनी है तो इस बढ़ती डिमांड का सबसे ज्यादा फायदा पेटीएम को ही मिलने वाला है।
2030 के अंत तक आप PayTm का पहला शेयर टारगेट ₹2500 और दूसरा शेयर टारगेट ₹2800 के आसपास देख सकते हैं।
PayTm Share Price Targets 2022-2030
Year | Target l | Target ll |
2022 | ₹750 | ₹800 |
2023 | ₹950 | ₹1000 |
2024 | ₹1200 | ₹1300 |
2025 | ₹1600 | ₹1750 |
2030 | ₹2500 | ₹2800 |
भविष्य को देखते हुए PayTm Share Price Targets
भविष्य के हिसाब से पेटीएम में काफी अवसर नजर आते हैं डिजिटल सेवा से जुड़े बिजनेस में अभी तेजी दिखाई देनी शुरू हुई है।
भविष्य में जैसे जैसे लोग Online होते जाएंगे आप हर एक Digital Business से जुड़े Segment में तेजी देखेंगे जिस तरह कंपनी अपने बिजनेस को लगातार Diversify कर रही है।
उसका पूरा फायदा कंपनी को भविष्य में अच्छी Growth के साथ मिलता दिखाई देता है कंपनी अभी मार्केट पर कब्जा जमाने का प्रयास कर रही है।
जैसे ही कंपनी की यह रणनीति की सफल होती है आप इस के Business, Profit, Net Income आदि में बढ़ोतरी देखेंगे।
Paytm में Risk Factors
PayTm जिस बिजनेस सेक्टर में काम करती है उसमें काफी बड़ी बड़ी प्रतियोगी कंपनी पहले से मौजूद हैं जो कि कंपनी के ऊपर सबसे बड़ा जोखिम नजर आता है।
इसके अलावा नई कंपनी इस बिजनेस सेक्टर में अपनी बेहतर सेवा की बदौलत ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाती दिख रही है इस बढ़ती प्रतियोगिता की वजह से PayTm में भविष्य में Market Share गवाने का खतरा दिखाई देता है।
Digital Business Sector मे ग्राहकों का डाटा अहम होता है अगर कंपनी भविष्य में Customers Data संभालने में नाकामयाब होती हैं तो यह इसके बिजनेस के लिए खतरा पैदा कर सकता है।
हमारा सुझाव
PayTm Company Fundamentally काफी मजबूत है और इसमें लंबे समय तक बिजनेस करने की पूरी क्षमता है अगर आप Long Term Investors है तो यह आपको बेहतर Returns दे सकती है।
आप पेटीएम के बारे में सही तरीके से Analysis करने के बाद Short Term और Long Term के लिए निवेश कर सकते हैं।
MUST READ-Bajaj Finserv Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2026, 2030
Stock market & cryptocurrency financial investments
• Technical analysis, market research, record keeping with various trading tools
• Blockchain, fintech & cryptocurrencies trading, managing…Linkedin