Dmart Share Price Target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030

Rate this post

D’Mart Company, Avenue Supermarts Limited के नाम से शेयर बाजार पर Listed है पिछले 5 सालों में इस कंपनी ने अपने Investors को लगभग 279% का जबरदस्त मुनाफा दिया है।

कंपनी का IPI मार्च 2017 के आसपास आया था उस समय इस के शेयर की कीमत ₹616 के आसपास थी जो आज के समय लगभग 7 गुना ऊपर Trend कर रहा है।

अगर आपके पास अच्छा खासा बजट है और आप Short Term में निवेश करके ज्यादा पैसा कमाना चाहते हैं तो मैं इस पोस्ट में आपका स्वागत करता हूं।

Dmart Share Price Target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030 की पोस्ट में मैं आपको इस कंपनी के आंकड़ों का Technical Analysis करके इसके भविष्य में होने वाले Share Targets बताने का प्रयास करूंगा।

Dmart Share Price Targets Overview

Avenue Supermarts Limited जिसे Dmart के नाम से भी जाना जाता है एक इंडियन रिटेल कंपनी है जो भारत की Hyper Market और किराना की दुकानों में एक Chain Operate करती है।

इस कंपनी की स्थापना 15 मई 2002 को राधाकिशन दमानी के द्वारा की गई थी इस कंपनी ने अपनी पहली ब्रांच हीरानंदानी उद्योग में शुरू की थी।

2022 तक उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार D’Mart Company में लगभग 11,300 कर्मचारी काम करते हैं और इसका मुख्यालय भारत के महाराष्ट्र राज्य के मुंबई शहर में स्थित है।

Financial Year 2022 के अंत तक इस कंपनी का कुल Revenue 4.1 बिलियन डॉलर रिकॉर्ड किया गया है Avenue Food Plaza Private Limited और Avenue E-commerce Limited इसकी Subsidiaries कंपनी है।

कंपनी के बाजार पूंजीकरण के बारे में बात करें तो यह है ₹2.76 लाख करोड़ है पिछले 1 साल में इस कंपनी ने अपने Share Price के अधिकतम आंकड़े ₹5180.00 और न्यूनतम आंकड़े ₹3186.00 को छुआ है।

हालांकि कंपनी का शेयर अभी लगभग ₹6 की गिरावट के साथ मार्केट पर Trend कर रहा है अभी कंपनी का शेयर ₹4265 के आसपास घूम रहा है।

Company का नामAvenue Supermarts Limited
HeadquarterMumbai, Maharashtra India
TradedBSE, NSE
Company का BusinessRetail Business से जुड़ी Services
Founder And Yearराधाकिशन दमानी, 2002
कर्मचारियों की संख्या11,312(2022 के आंकड़ों के अनुसार)
कंपनी का Revenue4.1 बिलियन डॉलर(2022 के आंकड़ों के अनुसार)
कंपनी का बाजार पूंजीकरण₹2.76 लाख करोड़
कंपनी के शेयर के उच्चतम कीमत₹5180.00
कंपनी के शेयर की न्यूनतम कीमत₹3186.00
कंपनी का P/E अनुपात120.66

Dmart Share Price Target 2022

इस कंपनी का बिजनेस इसकी प्रतियोगी कंपनियों से काफी अलग नजर आता है यह कंपनी ज्यादा से ज्यादा सामान भारी Discount पर देती है।

Dmart Company सही समय पर अपने Dealers को पैसा देती है जिस वजह से डीलर भी काफी अधिक डिस्काउंट पर सामान कंपनी को देते हैं।

और फिर यहीं छूट कंपनी के द्वारा ग्राहक को दी जाती है इससे कंपनी को घाटा भी नहीं होता है और ज्यादा से ज्यादा ग्राहक कंपनी से जुड़े रहते हैं।

इसी वजह से यह कंपनी अपने बिजनेस को बाकी कंपनियों से आगे ले जाने में सफल हुई है कंपनी के इसी प्रदर्शन को देखते हुए ज्यादतर Investors इसमें निवेश करना चाहते हैं।

अगर आप कम समय के लिए इसमें निवेश करना चाहते हैं तो 2022 में आप DMart का पहला शेयर टारगेट ₹4300 और दूसरा शेयर टारगेट ₹4350 पर देख सकते हैं।

MUST READ-Bajaj Finserv Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2026, 2030

Dmart Share Price Target 2023

कुछ साल पहले तक कंपनी के स्टोर काफी कम थे अभी कंपनी इनकी संख्या में लगातार इजाफा कर रही है अभी लगभग 240 स्थानों पर कंपनी के स्टोर मौजूद हैं।

इन सभी Stores से Company को काफी अच्छा Revenue Generate होता है जिस तरीके से कंपनी लगातार अपने बिजनेस को बढ़ा रही है उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि आप आने वाले समय में हर एक छोटे बड़े शहर में D’Mart Store देखेंगे।

इस वजह से कंपनी के Share Price और बिजनेस में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी 2023 में आप इसका पहला शेयर टारगेट ₹4800 और दूसरा शेयर टारगेट ₹4900 के आसपास देख सकते हैं।

Dmart Share Price Target 2024

कंपनी जब से स्थापित हुई है तब से अब तक इसने अपने Investors को 592% का बहुत भारी मुनाफा दिया है हालांकि पिछले 1 साल में कंपनी के Returns में कमी आई है।

सितंबर 2022 तक कंपनी के Revenue में लगभग 37% का उछाल देखा गया है साथ ही कंपनी की Net Income में भी 65% के आसपास तेजी देखी गई है।

इन सभी आंकड़ों का अध्ययन करने पर आप पाते हैं कि कंपनी बेहतर प्रदर्शन कर रही है और अपने बिजनेस को लंबे समय तक Maintain करने में सक्षम है।

2024 में आर D’Mart Company का पहला शेयर टारगेट ₹5700 और दूसरा शेयर टारगेट ₹5900 के आसपास देख सकते हैं।

Dmart Share Price Target 2025

इस कंपनी का मैनेजमेंट बाकी कंपनियों से काफी अलग है इस कंपनी के Founder राधाकिशन दमानी है जो काफी पहले Value Investor हुआ करते थे।

वो बहुत अच्छी तरीके से जानते हैं कि कंपनी को आगे बढ़ाने के लिए किस तरह के Plan बनाए जाए और उन्हें कैसे Implement किया जाए।

कंपनी के Founder ने अपनी Value Investing के अनुभव को इस्तेमाल करते हुए Dmart Company को सबसे तेजी से Grow करने वाली और Competitive Companies के मुकाबले ज्यादा Profit Margin वाली कंपनी बनाया है।

सिर्फ यही कारण है कि Long Term Investors ज्यादा से ज्यादा इस कंपनी में निवेश करना चाहते हैं 2025 तक कंपनी के शेयर टारगेट के आंकड़े पता करते हैं तो यह ₹6900 और ₹7400 सामने आते हैं।

Dmart Share Price Target 2030

कंपनी अपने रिटेल बिजनेस के साथ ऑनलाइन बिजनेस पर भी फोकस कर रही है हालांकि अभी कंपनी का ध्यान विशेष रूप से ऑफलाइन बिजनेस पर ही है लेकिन यह आने वाले समय में ऑनलाइन बिजनेस पर भी पकड़ बनाने की कोशिश कर रही है।

बहुत सारे लोग ऐसा सोचते हैं कि Online Order की वजह से Retail Business पूरी तरह खत्म हो जाएगा लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है।

बहुत सारी बड़ी-बड़ी Online Shopping Websites अभी भी Retail Demand की वजह से Offline Grocery Stores की तरफ ही जाती दिखाई देती है।

D’Mart इस मार्केट में पहले से ही कब्जा जमाए हुए बैठा है इस वजह से आप आने वाले समय में इसे एक Market Leader के रूप में देख सकते हैं।

2030 तक आप Avenue Supermarts Limited Company का पहला शेयर टारगेट ₹15,000 और दूसरा शेयर टारगेट ₹16,500 के आसपास होल्ड कर सकते हैं।

Dmart Share Price Targets 2022-2030

YearTarget lTarget ll
2022₹4300₹4350
2023₹4800₹4900
2024₹5700₹5900
2025₹6900₹7400
2030₹15,000₹16,500

भविष्य को देखते हुए Dmart Share Price Targets

Experts का कहना है कि Dmart भविष्य के हिसाब से Walmart कंपनी जैसी है जैसे Walmart Company ने USA में अपने बिजनेस को फैलाना शुरू किया और सबसे बड़ा रिटेल बिजनेस बन गया उसी तरह Dmart Company भी काम कर रही है।

इस वजह से भविष्य में आपको ज्यादा से ज्यादा शहरों में Dmart Stores खुलते नजर आएंगे इसके साथ इसके बिजनेस में जबरदस्त ग्रोथ की पूरी उम्मीदें नजर आते हैं।

अभी तो भारत में Retail Business चलना शुरू हुआ है जैसे ही इसकी डिमांड बढ़ेगी इस सेक्टर के बिजनेस में काफी ग्रोथ नजर आने वाला है इस बढ़ती Growth का पूरा फायदा D’Mart जैसी कंपनी को होने वाला है।

D’Mart में Risk Factors

भारत में रिटेल बिजनेस की बढ़ती हुई डिमांड को देखते हुए Reliance, Amazon, Flipkart जैसी बड़ी-बड़ी कंपनियां इस सेक्टर में अपनी स्थिति मजबूत करने पर फोकस कर रही हैं।

इस बढ़ती हुई प्रतियोगिता की वजह से आने वाले समय में D’Mart Company को थोड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है हालांकि कंपनी का मैनेजमेंट इस बारे में सही तरीके से जानता है और इसके लिए अच्छे प्रयास कर रहा है।

CREDIT-ACEINK/YOUTUBE

हमारा सुझाव

Dmart Company बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही है इसमें कोई शक नहीं है लेकिन कंपनी का शेयर ₹4000 से ऊपर चल रहा है।

अगर आप इस कंपनी में निवेश करना चाहते हैं तो आप शुरुआत में कम पैसा निवेश करें ताकि अगर आपको नुकसान भी हो तो ज्यादा फर्क ना पड़े।

MUST READ-Power Grid Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030

MUST READ-Titan Share Price Target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030

x