Adani Green Energy Limited विद्युत उत्पादन और वितरण से संबंधित कंपनी है मात्र 3 वर्षों के भीतर ही कंपनी का स्टॉक मल्टीबैगर स्टॉक बन गया है और इसने अपने निवेशकों को बहुत अच्छा मुनाफा कमा कर दिया है।
कंपनी ने अपने Investors को 278% के Returns दिए हैं इस वजह से कंपनी में निवेश करने के लिए काफी लोग इच्छुक हैं।
ऐसे निवेशक कंपनी का भविष्य में बिजनेस कैसे होगा के बारे में जानना चाहते हैं आज Adani Green Share Price Target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030 की पोस्ट में हम कंपनी के Business, Sales, Profit, Share Targets आदि का मूल्यांकन करने का प्रयास करेंगे।
Table of Contents
Adani Green Share Price Targets Overview
Adani Green Power कंपनी की स्थापना 23 जनवरी 2015 को अदानी ग्रुप के मालिक गौतम अडानी ने की थी यह अदानी ग्रुप की कंपनियों में से एक है इसका मुख्यालय गुजरात के अहमदाबाद में है।
कंपनी देश के करीब 12 राज्यों में अपना बिजनेस करती है अदानी ग्रीन कंपनी के पास अभी 36 परिचालन परियोजना और तीन निर्माणाधीन परियोजना है।
2020 के बाद से Adani Green Energy Limited Company के CEO विनीत जैन है कंपनी में अभी तक करीब 1200 कर्मचारी काम करते हैं।
इस कंपनी का बाजार पूंजीकरण ₹3.47 लाख करोड़ है 52 Weeks के दौरान कंपनी के High और Low शेयर टारगेट के आंकड़े ₹3050.00 और ₹1106.00 दर्ज किए गए हैं।
अभी अदानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड कंपनी का शेयर ₹2185 के आसपास है कल कंपनी के शेयर में तकरीबन ₹31 का जबरदस्त उछाल देखा गया था।
Adani Green Share Price Target 2022
जब से कंपनी शेयर बाजार पर List हुई है कंपनी के शेयर में एकतरफा वृद्धि होती जा रही है Adani Green कंपनी में ऐसी बहुत सारी Parternarship हुई है जिसकी वजह से आप इसके शेयर में तेजी देख रहे हैं।
कंपनी पर शेयर बाजार के नियमों को तोड़ने का आरोप भी लगा है लेकिन फिर भी कंपनी का शेयर अभी स्थिर बना हुआ है अदानी ग्रीन कंपनी का बिजनेस Renewable Energy के सेक्टर में लगातार Grow कर रहा है।
2022 के अंत तक आप Adani Green Share Price Target 2022 का पहला शेयर टारगेट ₹2230 और दूसरा शेयर टारगेट ₹2250 देख सकते हैं।
MUST READ-TCS Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030, 2040
Adani Green Share Price Target 2023
स्वच्छ ऊर्जा बिजनेस की कंपनी ने अभी शुरुआत की है जैसे-जैसे स्वच्छ ऊर्जा की मांग बढ़ेगी कंपनी का बिजनेस भी तेजी से बढ़ता नजर आएगा।
सरकार भी इस सेक्टर को Promote कर रही है क्योंकि सरकार को Thermal Energy Production में बाहर से कोयला मंगवाना पड़ता है जिसमें खर्च ज्यादा होता है और पर्यावरण प्रदूषण की समस्या होती है।
इस लिए सरकार Renewable Energy पर फोकस कर रही है जिसका फायदा Adani Green और इस सेक्टर से जुड़ी अन्य कंपनियों को होने वाला है इससे आप Adani Green Share Price में बढ़ोतरी देखेंगे।
Adani Green Share Price Target 2023 तक आप Adani Green का पहला शेयर टारगेट ₹2350 और दूसरा शेयर टारगेट ₹2380 देख सकते हैं।
Adani Green Share Price Target 2024
2070 तक शुद्ध शून्य उत्सर्जन का टारगेट पूरा करने के लिए भारत सरकार को अक्षय ऊर्जा पर फोकस करना पड़ेगा और अपनी ऊर्जा उत्पादन क्षमता में भी वृद्धि करनी पड़ेगी इसके लिए Adani Green Company महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है।
इसे देखते हुए कहा जा सकता है कि कंपनी के पास काफी बड़ा Scope है लेकिन कंपनी के पिछले 2- 3 वर्षों के बिजनेस में काफी गिरावट आई है।
इसके साथ कंपनी पर करीब ₹5310 करोड़ का कर्ज भी है हालांकि कंपनी का ग्रुप काफी मजबूत है तो आप आने वाले समय में कंपनी को नए तरह के Projects पर काम करता देख सकते हैं।
Adani Green Share Price Target 2024 तक आप कंपनी पहला शेयर टारगेट ₹2430 और दूसरा शेयर टारगेट ₹2470 देख सकते हैं।
Adani Green Share Price Target 2025
Adani Green कंपनी को हाल ही में सरकार के कई Projects मिलते दिखाई दिए हैं जिनकी अवधि कम से कम 25 वर्ष है इसका पूरा फायदा कंपनी को कम समय और अधिक समय दोनों के लिए मिलेगा।
कंपनी की योजना है कि 2025 के अंत तक सोलर ऊर्जा से जुड़ी मार्केट पर कब्जा कर ले इसके लिए कंपनी काफी अच्छा निवेश कर रही है और कंपनी का मैनेजमेंट भी बेहतर काम कर रहा है।
अगर ऐसा संभव होता है कि कंपनी Solar Energy Market पर कब्जा जमा ले तो आप इसके Share Price में बहुत अधिक तेजी देखेंगे।
Adani Green Share Price Target 2025 में आप Adani Green Energy Limited Company का पहला शेयर टारगेट ₹2700 और दूसरा शेयर टारगेट ₹2750 के आसपास Hold कर सकते हैं।
Adani Green Share Price Target 2030
जैसे जैसे आप कंपनी में लंबे समय के लिए Invested रहेंगे कंपनी का बिजनेस भी आपको काफी बड़ा नजर आने वाला है Adani Green Company योजना है कि वह 2030 के अंत तक खुद को दुनिया की सबसे बड़ी Renewable Energy Company के रूप में स्थापित करें।
इसके लिए कंपनी अभी से ही बड़ी तैयारी शुरू कर रही है इस Plan को सफल बनाने के लिए Adani Green कंपनी बड़ी बड़ी विदेशी कंपनियों से Partnership करती दिखाई दे रही है।
जिससे 2030 के अंत तक आप कंपनी के बिजनेस के हर एक सेगमेंट जैसे Business Model, Model, Sales, Market Cap, Profit, Revenue में काफी ज्यादा बढ़ोतरी देखेंगे।
वित्तीय वर्ष Adani Green Share Price Target 2030 के अंत तक आप इस कंपनी का पहला शेयर टारगेट ₹4500 और दूसरा शेयर टारगेट ₹4650 के आसपास देख सकते हैं।
Adani Green Share Price Targets 2022-2030
Year | Target l | Target ll |
2022 | ₹2230 | ₹2250 |
2023 | ₹2350 | ₹2380 |
2024 | ₹2430 | ₹2470 |
2025 | ₹2700 | ₹2750 |
2030 | ₹4500 | ₹4650 |
भविष्य को देखते हुए Adani Green Share Price Targets
कंपनी लगातार जिस तरह के Projects पर काम कर रही है उसे देखते हुए हर एक व्यक्ति अंदाजा लगा सकता है कि कंपनी भविष्य में बहुत ही बेहतर प्रदर्शन करने वाली है।
कंपनी ने अपने अलग-अलग तरह के Business Segments में कुछ समय पहले काफी बड़ा निवेश किया था जिसके Results अब आप देख सकते हैं।
हाल फिलहाल में लगातार कंपनी के Revenue और Profit में वृद्धि देखी जा रही है जिसकी भविष्य में इसी तरह बढ़ने की पूरी संभावनाएं नजर आती है।
Adani Green में Risk Factors
कंपनी के ऊपर सबसे बड़ा जोखिम है कि इस पर कर्ज लगातार बढ़ता जा रहा है कंपनी पर कर्ज होना किसी भी स्टॉक के लिए अच्छा नहीं कहा जा सकता।
कंपनी जिस सेक्टर में काम करती है उस में बने रहने के लिए बड़े निवेश की जरूरत पड़ती है जिसके लिए अधिक कर्ज देना पड़ता है।
अगर कंपनी आने वाले समय में अपने कर्ज को उतारने में असफल होती है तो यह इसके संपूर्ण बिजनेस के लिए बहुत खतरनाक हो सकता है।
हमारा सुझाव
बेशक अदानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड कंपनी अच्छा प्रदर्शन कर रही है लेकिन किसी भी स्टॉक में निवेश करने से पहले आपको सही तरीके से उसका Analysis जरूर करना चाहिए।
कंपनी का Future उसके बिजनेस पर निर्भर करता है इसलिए आप जल्दबाजी में किसी भी स्टॉक में निवेश ना करें अन्यथा आपको वित्तीय जोखिम हो सकते हैं।
MUST READ-Wipro Share Price Target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030, 2040
MUST READ- Paras Defence Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030
Stock market & cryptocurrency financial investments
• Technical analysis, market research, record keeping with various trading tools
• Blockchain, fintech & cryptocurrencies trading, managing…Linkedin