आज हम जानेंगे Reliance Power Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030 के बारे में यह कंपनी भविष्य में कितने रिटर्न दे सकतीं है इस बारे में आज हम आपको Guide करेंगे।
कुछ समय पहले तक रिलायंस पावर कंपनी के Stock को खरीदने में लोग डरते थे क्योंकि उस समय कंपनी का प्रदर्शन अच्छा नहीं था।
पिछले कुछ समय में रिलायंस पावर कंपनी ने अपने बिजनेस में बदलाव किया है और फिर कंपनी के शेयर ने अचानक उछाल मारा है।
इसी वजह से अब लोग रिलायंस पावर कंपनी के भविष्य में होने वाले प्रदर्शन के बारे में जानना चाहते हैं उसके बारे में हम आपको इस पोस्ट में बताएंगे।
Table of Contents
Reliance Power Share Price Targets Overview
रिलायंस पावर कंपनी की स्थापना सन 1995 में धीरूभाई अंबानी के द्वारा की गई थी पहले इस कंपनी का नाम Reliance Energy Generation Limited था।
यह एक रिलायंस ग्रुप की कंपनी है जिसका मुख्यालय मुंबई में है कंपनी का बाजार पूंजीकरण ₹5.79 ट्रिलियन करोड़ है।
कंपनी के बिजनेस पर नजर डालें तो यह है Coal Project, Gas Project, Solar Power Project, Wind Project, Hydro Electric Project जैसे सेक्टरों में काम करती है।
कंपनी ने हाल ही में सोलर पावर एनर्जी पर काम करना शुरू किया है जिस वजह से अब कंपनी के बिजनेस में लगातार तेजी देखी जा रही है।
इसके साथ-साथ रिलायंस पावर कंपनी लगातार स्वच्छ ऊर्जा के उत्पादन को ध्यान में रखते हुए बिजनेस कर रही है तो भविष्य में आप कंपनी के बिजनेस में और ज्यादा तेजी देखेंगे।
Reliance Power Share Price Target 2022
कुछ समय पहले तक कंपनी लगातार नुकसान में बिजनेस कर रही थी लेकिन अब यह धीरे-धीरे मुनाफे की तरफ जा रही है।
हाल फिलहाल में कंपनी का मैनेजमेंट कंपनी के बिजनेस को बेहतर करने के लिए अच्छे फैसले लेता नजर आया है जिस वजह से निवेशकों का भरोसा कंपनी पर धीरे-धीरे बढ़ रहा है।
इसके साथ कंपनी का मैनेजमेंट कंपनी के कर्ज को कम करने की लगातार कोशिश कर रहा है इसे देखते हुए कहा जा सकता है कि आने वाले समय में कंपनी के Share Price में तेजी देखने को मिलेगी।
Reliance Power Share Price Target 2022 में आपके सामने रिलायंस पावर के शेयर टारगेट के आंकड़े ₹17.50 और ₹18.40 होते दिख सकते हैं।
MUST READ-Deepak Nitrite Share Price Target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030
MUST READ- Deepak Nitrite Share Price Target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030
Reliance Power Share Price Target 2023
अगर आप पिछले 10 सालों का अध्ययन करेंगे तो आप देखेंगे कि भारत में लगातार ऊर्जा की मांग बढ़ रही है और यह आने वाले समय में भी बढ़ती रहेगी।
ऐसे में पावर सेक्टर से जुड़ी कंपनियों के पास अच्छा मौका है कि वह अपने बिजनेस को लगातार फैलाती रहे इसी भविष्य को देखते हुए रिलायंस पावर के चेयरमैन अनिल अंबानी ज्यादा से ज्यादा अपने बिजनेस को बढ़ाने पर फोकस कर रहे हैं।
कंपनी अपने कर्ज को कम करके अपने बिजनेस को फैलाने की पूरी तैयारी करती दिख रही है इसकी वजह से पिछले कुछ समय से कंपनी लगातार अच्छे रिजल्ट पेश करके Growth कर रही है।
कंपनी अगर इसी रणनीति के साथ बिजनेस को बढ़ाती रहेगी तो आप इसके Share Price में भी बढ़ोतरी देखेंगे Reliance Power Share Price Target 2023 में आप रिलायंस पावर कंपनी के शेयर टारगेट के आंकड़े ₹25 और ₹27.50 पर देख सकते हैं।
Reliance Power Share Price Target 2025
समय की डिमांड को देखते हुए कंपनी अपने बिजनेस को Renewable Energy और स्वच्छ ऊर्जा की तरफ ले जाती दिख रही है।
पावर सेक्टर से जुड़ी प्रत्येक कंपनी जानती है कि आने वाले समय में Renewable Energy का ही इस्तेमाल किया जाने वाला है।
इसलिए इस सेक्टर से जुड़ी नामी कंपनियां सरकार के साथ जुड़ कर स्वच्छ ऊर्जा को विकसित करने के लिए नए समझौते करती दिखाई दे रही हैं।
आने वाले समय में आप रिलायंस पावर कंपनी को अपने बिजनेस को देश के अलग-अलग भागों में Expand करता हुआ देख सकते हैं।
अभी इसमें थोड़ा समय लगेगा लेकिन जैसे ही कंपनी का यह Project पूरा होता है आप कंपनी के बिजनेस में जबरदस्त विकास देखेंगे।
Reliance Power Share Price Target 2025 में आप रिलायंस पावर कंपनी का पहला शेयर टारगेट ₹43 और दूसरा शेयर टारगेट ₹51 पर होल्ड कर सकते हैं।
Reliance Power Share Price Target 2030
अगर आप लंबे समय के लिए रिलायंस पावर कंपनी के स्टॉक में Invested रहेंगे तो कंपनी के बिजनेस के साथ आप के मुनाफे में भी तेजी दिखाई देगी।
सरकार इस सेक्टर को मजबूत बनाने के लिए बहुत सी नई योजना लॉन्च कर रही है जिस वजह से पावर सेक्टर से जुड़ी कंपनियों को इस का बहुत फायदा आने वाले समय में मिलने वाला है।
अभी Reliance Power कंपनी के Financial Results ज्यादा अच्छे नहीं दिख रहे हैं लेकिन अगर कंपनी का मैनेजमेंट इसे जल्द सुधार लेता है तो कंपनी ज्यादा से ज्यादा सरकारी मदद का फायदा उठाती नजर आएगी।
इससे आप कंपनी का बिजनेस बढ़ने के साथ इसके Share Price में भी तेजी देखेंगे कंपनी के बढ़ते हुए बिजनेस की संभावनाओं के बीच Reliance Power Share Price Target 2030 में आप इसके शेयर टारगेट के आंकड़े ₹200 के आसपास देख सकते हैं।
Reliance Power Share Price Targets 2022-2030
Year | Target l | Target ll |
2022 | ₹17.50 | ₹18.40 |
2023 | ₹25 | ₹27.50 |
2025 | ₹43 | ₹51 |
2030 | ₹200 | ₹210 |
भविष्य को देखते हुए Reliance Power Share Price Targets
क्योंकि आने वाले समय में विशेष रूप से स्वच्छ ऊर्जा के डिमांड होगी कंपनी अभी स्वच्छ ऊर्जा से जुड़े Projects पर काम कर रही है तो आप भविष्य में इसका बेहतर प्रदर्शन देख सकते हैं।
इसके अलावा कंपनी लगातार अपने कर्ज को कम करने की कोशिश कर रही है कर्ज कम होने पर कंपनी को ब्याज भी कम देना पड़ेगा और कंपनी के पास अन्य बिजनेस में लगाने के लिए पर्याप्त पूंजी रहेगी।
इससे कंपनी अपने बिजनेस को बढ़ा सकेगी और पावर सेक्टर से जुड़ी अन्य प्रतियोगी कंपनियों को कड़ा मुकाबला दे पाएगी इस हिसाब से कंपनी का भविष्य उज्जवल नजर आता है।
Reliance Power में Risk Factors
लंबे समय के लिए कंपनी में भविष्य तो नजर आता है लेकिन कंपनी में जोखिम की संभावनाएं भी अधिक हैं कंपनी जिस सेक्टर में काम करती है उसमें ज्यादा निवेश की जरूरत होती है।
अगर कंपनी इसके लिए ज्यादा कर्ज लेती है तो कम मुनाफे की वजह से कंपनी को इसे कम करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।
इससे कंपनी को बिजनेस में काफी नुकसान होने की संभावना है कंपनी पर यही सबसे बड़ा Risk दिखाई देता है।
हमारा सुझाव
कंपनी के Share Promoter लगातार कम हो रहे हैं जो किसी भी कंपनी के स्टॉक के लिए अच्छा नहीं कहा जा सकता अगर आप रिलायंस पावर में निवेश करने की सोच रहे हैं तो आप के लिए कम पैसा निवेश करना ही Safe रहेगा।
जब कंपनी बेहतर रिजल्ट दिखाना शुरू करें तब आप अपने निवेश की राशि बढ़ा सकते हैं।
MUST READ-Laxmi Organics Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030
MUST READ- Route Mobile Share Price Target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030
Stock market & cryptocurrency financial investments
• Technical analysis, market research, record keeping with various trading tools
• Blockchain, fintech & cryptocurrencies trading, managing…Linkedin