3i Infotech एक आईटी सेक्टर से जुड़ी हुई कंपनी है कंपनी के पिछले कुछ समय के शेयर मार्केट पर प्रदर्शन को देखते हुए निवेशक इसके बिजनेस और भविष्य के शेयर प्राइस टारगेट के बारे में जानकारी लेना चाहते हैं।
आज की पोस्ट में हम 3i Infotech Share Price Target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030 को लेकर चर्चा करेंगे जिसमें हम कंपनी के फंडामेंटल के बारे में टेक्निकल तरीके से रिसर्च करके आपको इसके भविष्य में शेयर मार्केट पर प्रदर्शन के बारे में समझाने का प्रयास करेंगे।
इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप सही तरीके से Idea लगा पाएंगे कि कंपनी में निवेश करना सही है या नहीं, कंपनी में स्टॉक खरीदने का सही समय क्या है और कंपनी कितने Returns दे सकती है आदि।
Table of Contents
3i Infotech Share Price Targets Overview
3i Infotech, IT Sector से जुड़ी कंपनी है जिससे वर्ष 1993 में शुरू किया गया था पहले इस कंपनी का नाम ICICI Infotech Limited था।
आज के समय में यह कंपनी Artificial Intelligence, Block Chain, Robotic Process Automation, Low Code Development, और Cloud Computing Machine Learning जैसी Advance Technology से जुड़ी सेवा लोगों को देती है।
वर्तमान समय में इस कंपनी से Insurance, Banking, Capital market, Mutual Funds And Assets Management, Wealth Management, Government, Manufacturing and Retail जैसे सेक्टर जुड़े हुए हैं।
कंपनी के पास सब्सिडरी कंपनियों की संख्या 23 है आज इस कंपनी का शेयर ₹43.50 पर बंद हुआ है कंपनी के शेयर में आज 1.25% की गिरावट के साथ साथ ₹0.55 की कमी देखी गई है।
3i Infotech Share Price Target 2022
3i Infotech Company बैंकिंग सेक्टर में सॉफ्टवेयर और उनसे जुड़ी सेवा प्रदान करती है हालांकि अभी के समय तक हम अपने को अपने मुख्य बिजनेस को नुकसान में ही चलाना पड़ रहा है।
इसकी वजह से आप आने वाले समय में कंपनी के शेयर प्राइस में थोड़ी गिरावट देख सकते हैं हालाकि News की वजह से Share में थोड़ी बहुत बढ़ोतरी हो सकती है।
फिर भी कम समय के लिए कंपनी के शेयर में बड़ी तेजी की संभावनाएं कम दिखाई देती है अगर आप कम समय के लिए इसके शेयर होल्ड करना चाहते हैं। तो आपके सामने इसका 3i Infotech Share Price Target 2022 पहला शेयर टारगेट ₹47 से लेकर ₹50 हो सकता है।
MUST READ-Chemcon Speciality Chemicals Share Price Target Prediction 2022,2023,2025,2030
3i Infotech Share Price Target 2023
कंपनी आईटी सेक्टर में टेक्नोलॉजी से जुड़ी है तो भविष्य में इसमें काफी अवसर दिखाई देते हैं कंपनी के बिजनेस को बढ़ाने के लिए मैनेजमेंट किस तरह काम करता है यह पूरी तरह उस पर निर्भर करता है।
अभी के आंकड़ों का अध्ययन करें तो कंपनी को अपनी सेल्स बढ़ाने पर विशेष रूप से फोकस करना पड़ेगा इसमें अधिक निवेश करना पड़ेगा जिस वजह से कंपनी के शेयर में तेजी की संभावनाएं कम है।
जिस तरह कंपनी शेयर बाजार पर अपने प्रदर्शन को सुधरेगी उसी तरह आप इसके बिजनेस, सेल्स और शेयर टारगेट में बढ़ोतरी देख सकते है। 3i Infotech Share Price Target 2023 में आप इस कंपनी के शेयर टारगेट को ₹55 और ₹60 पर होल्ड कर सकते हैं।
3i Infotech Share Price Target 2024
हाल ही में कम्पनी पर कर्ज की खबर सुनी गई है जिस वजह से Investors में निवेश करने से थोड़ा बच रहे हैं हालांकि कंपनी ने अपने बिजनेस को Expand करने के लिए अलग-अलग टेक्नोलॉजी पर निवेश करना शुरू किया है।
इसके लिए कंपनी अपने आधार को मजबूत कर रही है और नए ग्राहक बनाने पर ध्यान दे रही है इसके लिए कंपनी का मैनेजमेंट भी अच्छे निर्णय रहा है।
अगर कंपनी आने वाले समय में इसी रणनीति से काम करती हुई सफल होती है तो 2024 में आप इसके बिजनेस को थोड़ा बेहतर देख सकते हैं। 3i Infotech Share Price Target 2024 में आप इस कंपनी के शेयर टारगेट के आंकड़े ₹66 और ₹72 के आसपास देख सकते हैं।
3i Infotech Share Price Target 2025
कर्ज की राशि कम करने के लिए और अपने प्रोडक्ट को प्रतियोगी कंपनी से बेहतर बनाने के लिए कंपनी लगातार रिसर्च एंड डेवलपमेंट पर काम कर रही है।
कंपनी के मैनेजमेंट का प्लान है कि आने वाले समय में कंपनी के बिजनेस को देश के साथ-साथ विदेश में भी फैलाया जाए ताकि कंपनी की Sales में इजाफा हो।
कंपनी अगर इसी स्ट्रेटजी से आगे चलती रहती है 2025 तक आप कंपनी का Net Profit में तेजी देख सकते हैं। 3i Infotech Share Price Target 2025 में आप इस कंपनी में शेयर टारगेट के आंकड़े ₹77 और ₹84 के आसपास ट्रेंड करता देख सकते है।
3i Infotech Share Price Target 2030
Future में कंपनी का बिजनेस मॉडल अच्छी तरह Growth करता नजर आता है जिससे आने वाले समय में कंपनी में निवेश करना आपके लिए सही साबित हो सकता है।
सस्ते शेयर की वजह से आप अगर कंपनी में लंबे समय के लिए बने रहना चाहते हैं तो आप इसे पेनी स्टॉक की तरह ले सकते हैं।
आपको मात्र ₹5000 से लेकर ₹10000 के बजट में कंपनी के काफी सारे शेयर मिल जाएंगे अगर कंपनी भविष्य में मल्टीबैगर स्टॉक बनाती है तो आपका यही छोटा सा निवेश आपको बेहतर रिटर्न दे सकता है।
3i Infotech Share Price Target 2030 तक अगर हम कंपनी के शेयर टारगेट के आंकड़ों का अध्ययन करते हैं तो ये हमारे सामने ₹98 और ₹110 सामने आते हैं।
3i Infotech Share Price Targets 2022-2030
Year | Target l | Target ll |
2022 | ₹47 | ₹50 |
2023 | ₹55 | ₹60 |
2024 | ₹66 | ₹72 |
2025 | ₹77 | ₹84 |
2030 | ₹98 | ₹110 |
भविष्य के हिसाब से 3i Infotech Share Price Targets
अभी कंपनी का बिजनेस Strong नहीं दिखाई देता है बिजनेस को Grow करने के लिए कंपनी मैनेजमेंट को बेहतर तरीके से काम करने की जरूरत है।
कंपनी धीरे-धीरे अपनी कर्ज की राशि को कम कर रही है जिससे आने वाले समय में कंपनी को अपना बिजनेस ग्रो करने में काफी हेल्प मिलेगी।
भविष्य में कंपनी के बिजनेस में काफी ज्यादा संभावनाएं नजर आती हैं लेकिन कंपनी को अपने उत्पादों को कस्टमर डिमांड के अनुसार डिजाइन करना पड़ेगा।
जैसे ही कंपनी शेयर मार्केट पर अच्छा प्रदर्शन करती है आप निवेश कर सकते हैं अभी इसमें निवेश करने में जल्दबाजी बिल्कुल ना करें।
MUST READ- Fcs software share price future target 2022, 2023, 2025, 2030
3i Infotech में Risk Factors
अभी कंपनी पर 2 सबसे बड़े जोखिम दिखाई देते हैं पहला कंपनी पर कर्ज की राशि और दूसरा कंपनी का शेयर बाजार पर खराब प्रदर्शन।
अगर आप सस्ते शेयर होने की वजह से जल्दबाजी में कंपनी में निवेश करते तो आने वाले समय में आप को काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है।
अगर कंपनी अपने कर्ज की राशि को कम करके शेयर बाजार पर बेहतर प्रदर्शन करते हैं तब आप के लिए कंपनी में निवेश करना सही हो सकता है।
हमारा सुझाव
क्योंकि कंपनी का प्रदर्शन अभी सही नहीं है तो 3i Infotech Company के बारे में हम आपको यही सलाह देंगे कि आप इसमें निवेश करने से पहले इसके पिछले वर्षों के आंकड़ों का सही तरीके से Analysis करें जरूरत पड़ने पर आप अपने वित्तीय सलाहकार की मदद भी ले सकते हैं।
MUST READ–Laxmi Organics Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030
MUST READ- Route Mobile Share Price Target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030
MUST READ- Orient Green Power Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030
Stock market & cryptocurrency financial investments
• Technical analysis, market research, record keeping with various trading tools
• Blockchain, fintech & cryptocurrencies trading, managing…Linkedin