Reliance Infra Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030

Rate this post

Reliance Infrastructure Limited जिसे पहले Reliance Energy Limited And Bombay Suburban Energy Limited के नाम से जाना जाता है भारत की एक निजी क्षेत्र की की कंपनी है जो अलग-अलग तरह के बिजनेस सेक्टर में काम करती है। मैं Reliance Infra Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 की इस पोस्ट के माध्यम से आपको इस बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देने का प्रयास करूंगा।

पिछले 1 साल में इस कंपनी ने अपने Investors को लगभग 69% के अच्छे Returns दिए हैं इसी वजह से इस कंपनी में ऐसे लोग निवेश करना चाहते हैं जिनका बजट कम है क्योंकि इसका स्टॉक थोड़ा सस्ता है।

हालांकि पिछले 5 सालों में इस कंपनी के Share Holders को 70% तक घाटा उठाना पड़ा था क्योंकि उस समय पावर की मांग थोड़ी कम थी इसलिए ऐसा हुआ था।

लेकिन पिछले साल से कंपनी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है अगर आप शेयर बाजार मे नए है या फिर आपका बजट थोड़ा कम है और आप Reliance Infrastructure Limited में निवेश करना चाहते हैं।

Reliance Infra Share Price Targets Overview

कंपनी की स्थापना 1 अक्टूबर 1929 को श्री अनिल डी अंबानी के द्वारा की गई थी इसका मुख्यालय महाराष्ट्र के नवी मुंबई शहर में स्थित है।

वर्तमान समय में Reliance Infrastructure Limited Company के CEO पुनीत गर्ग है 2022 के आंकड़ों के अनुसार कंपनी में लगभग 5150 कर्मचारी काम करते हैं।

Reliance Group इस कंपनी का Parent Organization है और Reliance Navel And Engineering Limited, BSES Yamuna Power Limited जैसी कंपनियां इसकी Subsidiaries है।

कंपनी के Business पर नजर डालें तो यह Power Generation, Infrastructure, Construction और Defence जैसे अलग-अलग सेक्टर में बिजनेस करती है।

वित्त वर्ष 2021 के अंत तक Reliance Infrastructure का कुल Revenue $2.7 बिलियन दर्ज किया गया इसका बाजार पूंजीकरण ₹3.72 ट्रिलियन करोड़ है।

पिछले 1 साल में इस कंपनी के Share Price के अधिकतम और न्यूनतम आंकड़ों पर नजर डालते हैं तो ₹201.35 और ₹73.55 निकल कर सामने आते हैं।

कंपनी का IPO जनवरी 1999 में आया था उस समय इसके शेयर का Base Price ₹144 के आसपास रखा गया था कंपनी का शेयर अभी भी इसी रेंज में घूम रहा है।

Company का नामReliance Infrastructure Limited
HeadquarterNavi Mumbai, Maharashtra India
TradedBSE, NSE
Company का BusinessPower Generation, Infrastructure Construction, Defense से जुड़े Products
Founder And Yearअनिल डी अंबानी, 1929
कर्मचारियों की संख्या5157(2022 के आंकड़ों के अनुसार)
कंपनी का Revenue2.7 बिलियन डॉलर(2022 के आंकड़ों के अनुसार)
कंपनी का बाजार पूंजीकरण₹3.72 ट्रिलियन करोड़
कंपनी के शेयर के उच्चतम कीमत₹201.35
कंपनी के शेयर की न्यूनतम कीमत₹73.55
कंपनी का P/E अनुपात6.58

Reliance Infra Share Price Target 2023

Reliance Group के चेयरमैन अनिल अंबानी इस कंपनी के बिजनेस को बचाने के लिए हर एक कोशिश करते दिखाई दे रहे हैं पिछले कुछ समय में इस कंपनी से जुड़ी अच्छी न्यूज़ के चलते इसके शेयर में उछाल देखा गया था।

दिल्ली मेट्रो को लेकर जो विवाद चल रहा था उसका फैसला सुप्रीम कोर्ट ने Reliance Infrastructure Limited के पक्ष में सुनाया।

इस फैसले से इस कंपनी को एक बड़ी रकम मिलने वाली है कंपनी के मैनेजमेंट का कहना है कि इस पैसे से कंपनी के ऊपर कर्ज की राशि को कम किया जाएगा।

जैसे ही कंपनी के ऊपर कर्ज कम होता है आप इसके बिजनेस में अच्छा उछाल देखेंगे अगर आप कम समय के लिए इस कंपनी में निवेश करना चाहते हैं तो यह आपके लिए सही हो सकता है।

कर्ज की राशि कम होने और कुछ अच्छी न्यूज़ के चलते 2023 में आप Reliance Infra का पहला शेयर टारगेट ₹150 और दूसरा शेयर टारगेट ₹180 पर देख सकते हैं।

MUST READ- Titan Share Price Target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030

MUST READ-Bajaj Finance Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2026, 2030

Reliance Infra Share Price Target 2024

कंपनी के बिजनेस में काफी ज्यादा समस्याएं दिखाई पड़ती हैं कंपनी के ऊपर बहुत ज्यादा कर्ज होने की वजह से कंपनी में अपेक्षित तेजी नहीं दिखाई दे रही है।

इसके लिए कंपनी का Management लगातार अपनी Assets Property को बेचकर कर्ज कम करने की कोशिश कर रहा है।

इसके साथ ही कंपनी के चेयरमैन अनिल अंबानी ने अपनी कंपनी को कर्ज मुक्त होने की घोषणा की है इस वजह से आप 2024 तक Reliance Infra के बिजनेस में अच्छा उछाल देख सकते हैं।

2024 तक आफ Reliance Infra के शेयर टारगेट के आंकड़े ₹180 और ₹190 के आसपास होल्ड कर सकते हैं।

Reliance Infra Share Price Target 2025

Reliance Infra के बिजनेस पर नजर डालते हैं तो पता चलता है कि यह कंपनी Infrastructure से जुड़े बहुत सारे अलग-अलग Projects पर काम कर रही है।

इन Projects में काफी ज्यादा निवेश की जरूरत होती है कंपनी के Management का कहना है कि Reliance Infra का कई अन्य कंपनियों के साथ विवाद चल रहा है जिस वजह से कंपनी का काफी पैसा फसा हुआ है।

अगर आने वाले समय में इन विवादों के सभी फैसले Reliance Infra Company के पक्ष में आते हैं तो कंपनी के पास अपने बिजनेस को फैलाने के लिए भरपूर पैसा होगा।

जिस वजह से कंपनी कर्ज मुक्त होने के साथ-साथ अपने बिजनेस को Expand करने के लिए भी काफी निवेश करती नजर आएगी।

अगर भविष्य कंपनी के अनुमान के हिसाब से निर्धारित होता है तो 2025 में आप Reliance Infra का पहला शेयर टारगेट ₹195 और दूसरा शेयर टारगेट ₹210 के आसपास देख सकते हैं।

Reliance Infra Share Price Target 2030

भविष्य के अवसरों को देखते हुए कंपनी के पास काफी ज्यादा बिजनेस प्लान दिखाई देते हैं जैसे-जैसे कंपनी Grow करती रहेगी।

वैसे ही Company Management का पूरा फोकस Infrastructure से जुड़े बिज़नस जैसे Power Distribution, Construction और Defence पर होता दिखाई देगा।

कंपनी का कहना है कि इस Business Segment में काफी बड़ी बड़ी Deal कंपनी के पास पहले से मौजूद है और कंपनी आने वाले समय में इसे आगे बढ़ाने वाली है।

इन सभी कारणों की वजह से कंपनी में भविष्य में अच्छा प्रदर्शन करने की पूरी संभावनाएं नजर आती है।

अगर Company लंबे समय तक Management के प्लान के मुताबिक काम करती रही तो 2030 तक आप Reliance Infra का पहला शेयर टारगेट ₹300 और दूसरा शेयर टारगेट ₹350 के आसपास Trend करता देख सकते हैं।

Reliance Infra Share Price Targets 2022-2030

YearTarget lTarget ll
2023₹150₹180
2024₹180₹190
2025₹195₹210
2030₹300₹350

भविष्य को देखते हुए Reliance Infra Share Price Targets

भारत सरकार देश के Infrastructure को लगातार मजबूत करने के लिए New Projects Launch कर रही है।

अगर Reliance Infra Company लंबे समय तक इन Projects को Deal करने में कामयाब होती है तो भविष्य में कंपनी का अच्छा प्रदर्शन देखने की पूरी संभावना नजर आती है।

Future के हिसाब से भी Reliance Infra का बिजनेस काफी अच्छा नजर आता है लेकिन अभी तक कंपनी में उस तरह की मजबूती नहीं दिखाई दी है।

आने वाले समय में कंपनी किस तरह प्रदर्शन करेगी यह पूरी तरीके से उस पर निर्भर करता है कि कंपनी का Management कंपनी के बिजनेस को किस तरफ ले जाता है और किस तरह के फैसले लेता है।

Reliance Infra में Risk Factors

कर्ज, Reliance Infra Company पर सबसे बड़ा Risk दिखाई देता है कंपनी के बिजनेस के ना बढ़ने का यही मुख्य कारण है।

हालांकि कंपनी के अधिकारी लगातार इस कर्ज को कम करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन जब तक कंपनी के ऊपर कर्ज कम नहीं होता है इसके बिजनेस में तेजी की संभावनाएं के बराबर है।

इसके अलावा कंपनी के Assets भी लगातार कम होते जा रहे हैं यह भविष्य में कंपनी के बिजनेस के लिए मुश्किल खड़ी कर सकता है Reliance Infra पर यही Risk Factors नजर आते हैं।

CREDIT-Trading With Vivek/YOUTUBE

हमारा सुझाव

Fundamentally और Financially कंपनी का प्रदर्शन बेहद खराब नजर आ रहा है कंपनी लगातार नुकसान में अपने बिजनेस को चला रही है।

अगर आप Reliance Infra में निवेश करना चाहते हैं तो आपको कुछ समय इंतजार करना चाहिए और इसके प्रदर्शन पर नियमित रूप से नजर रखनी चाहिए।

जब कंपनी अच्छा प्रदर्शन करें तब आप इसके Stocks का Analysis करके Planning कर सकते हैं।

MUST READ-Motilal Oswal Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030

MUST READ-Laxmi Organics Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030

x