Pidilite Industries Limited Company को शेयर बाजार पर जनवरी 1999 लिस्ट किया गया था उस समय कंपनी के Stock का Base Price ₹7.45 रखा गया था।
1999 से अब तक कंपनी के शेयर की कीमत लगातार बढ़ती जा रही है आज के समय में अगर बात करें तो इस कंपनी का शेयर लगभग 355 गुना ज्यादा कीमत पर पहुंच चुका है।
कंपनी के इसी प्रदर्शन को देखते हुए Long Term Investors और Short Term Investors कंपनी में निवेश करना चाहते हैं इसके लिए वह Pidilite Industries Limited के बारे में सभी तरह की जानकारी लेना चाहते हैं।
आज हम Pidilite Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030 की पोस्ट के माध्यम से आपको कंपनी के बिजनेस, कंपनी के बाजार पूंजीकरण, सेल्स, भविष्य के शेयर टारगेट और कंपनी के कुल रेवेन्यू के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे।
अगर आप इस कंपनी में निवेश करना चाहते हैं तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें क्योंकि इस पोस्ट में बताया गया है कि सभी आंकड़ों को Analysis करके आप Idea लगा पाएंगे कि आपके लिए कंपनी में निवेश करना सही है या नहीं।
Table of Contents
Pidilite Share Price Targets Overview
Pidilite Industries Limited कंपनी की स्थापना साल 1959 में बलवंत परेश के द्वारा की गई थी कंपनी का हेड क्वार्टर मुंबई के अंधेरी शहर में स्थित है।
2022 के आंकड़ों के अनुसार इस कंपनी में लगभग 7600 कर्मचारी काम करते हैं वित्त वर्ष 2022 के अंत तक कंपनी का कुल Revenue $930 Million रिकॉर्ड किया गया है।
Pidilite Industries Limited के बिजनेस की ओर देखते हैं तो पता चला है कि यह गोंद मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर से जुड़ी कंपनी है जो अलग-अलग सेक्टर में गोंद से जुड़े उत्पादों का निर्माण करती है।
कंपनी के बाजार पूंजीकरण के बारे में बात करें तो यह लगभग ₹1.34 लाख करोड़ हैं पिछले 1 साल में कंपनी के शेयर में अधिकतम ₹2918.95 और न्यूनतम ₹1988.55 के आंकड़े छुए हैं।
जब से कंपनी की शुरुआत हुई है तब से अब तक यह अपने निवेशकों को अच्छे रिजल्ट दे रही है पिछले 5 सालों में Pidilite Industries Limited ने Investors को लगभग 237% के रिटर्न दिए हैं।
वर्तमान समय में कंपनी का शेयर ₹2645.00 के आसपास घूम रहा है हाल ही में कंपनी के शेयर में लगभग ₹44.75 गिरावट दर्ज की गई है।
Company का नाम | Pidilite Industries Limited |
Headquarter | Andheri, Maharashtra India |
Traded | BSE, NSE |
Company का Business | गोंद से जुड़े Products को Manufacture करना जैसे Fevicol, Fevistik, Fevikwik |
Founder And Year | बलवंत परेश, 1959 |
कर्मचारियों की संख्या | 7622(2022 के आंकड़ों के अनुसार) |
कंपनी का Revenue | 930 मिलियन डॉलर(2022 के आंकड़ों के अनुसार) |
कंपनी का बाजार पूंजीकरण | ₹1.34 लाख करोड़ |
कंपनी के शेयर के उच्चतम कीमत | ₹2918.95 |
कंपनी के शेयर की न्यूनतम कीमत | ₹1988.55 |
कंपनी का P/E अनुपात | 100.29 |
Pidilite Share Price Target 2022
यह कंपनी गोंद से चिपकाने वाले पदार्थ बनाती है Fevicol, Fevistik, Fevikwik जैसे उत्पादों के उत्पादन में Pidilite Industries Limited भारत की नंबर वन कंपनी है।
यह कंपनी अपने ग्राहकों को अच्छी सेवा भी देती है इसलिए ज्यादातर ग्राहक इसी कंपनी के उत्पादों को खरीदना पसंद करते हैं।
क्योंकि यह Company चिपकाने वाले पदार्थों की मार्केट में एक लीडर के रूप में है इस वजह से जब भी कोई चिपकाने वाले पदार्थ का नाम लेता है तो सबसे पहले Pidilite कंपनी का ही नाम आता है।
कंपनी मार्केट में बढ़ती Demand की वजह से हर साल अपने बिजनेस में अच्छा Growth कर रही हैं अभी के समय इस कंपनी के 70% से ज्यादा शेयर Pidilite Industries के पास ही हैं तो यह एक Monopoly कंपनी है।
कंपनी जिस तरह प्रदर्शन कर रही है उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि आप Pidilite Share Price Target 2022 में इसका पहला शेयर टारगेट ₹2800 और दूसरा शेयर टारगेट ₹2900 देख सकते हैं।
MUST READ-Adani Green Share Price Target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030
Pidilite Share Price Target 2023
अगर आप सही तरीके से देखते हैं तो पता चलता है कि कंपनी हर साल अपने Business Portfolio में नए तरह के Products Add कर रही है।
मार्केट की प्रत्येक कैटेगरी में आपको इस कंपनी का Products देखने को मिलेंगे इस वजह से यह कंपनी अलग-अलग तरह के कस्टमर की डिमांड को पूरा करती है।
Pidilite Industries Limited का मैनेजमेंट अच्छी तरह से जानता है कि किस तरह के उत्पादों को मार्केट में उतारा जाए ताकि मार्केट पर ज्यादा से ज्यादा कब्जा हो सके।
कंपनी के अधिकारियों के इसी अनुभव की वजह से आप भविष्य में कंपनी के Business Portfolio में काफी तेजी देखेंगे।
Pidilite Share Price Target 2023 में आप Pidilite Industries Limited का पहला शेयर टारगेट ₹3150 और दूसरा शेयर टारगेट ₹3300 पर होल्ड कर सकते हैं।
Pidilite Share Price Target 2025
कंपनी अपनी Brand Value की मदद से अपने बिजनेस को बढ़ाती जा रही है इससे अन्य प्रतियोगी कंपनी Pidilite को लंबे समय तक टक्कर नहीं दे पाएगी।
इसके अलावा कंपनी अपने उत्पादों को ओर ज्यादा User Friendly बनाने के लिए रिसर्च एंड डेवलपमेंट पर बड़ा निवेश करती दिखाई दे रही है इस वजह से आप कंपनी को समय-समय पर नए तरह के Products Innovate करता देख पाते हैं।
इस कंपनी के उत्पादों की मांग भारत के साथ साथ Bangladesh, Brazil, Thailand, Egypt, USA जैसे देशों में भी है साथ ही कंपनी के पास Industrial Sector में Customers की बड़ी लिस्ट दिखाई देती है।
यह सभी चीजें कंपनी के बिजनेस को आने वाले समय में ओर बेहतर करने के लिए काफी है अगर कंपनी इसी तरह प्रदर्शन करती रहती है तो Pidilite Share Price Target 2025 तक आप इसके शेयर टारगेट के आंकड़े ₹5000 और ₹5300 देख सकते हैं।
Pidilite Share Price Target 2030
कंपनी अभी रियल स्टेट बिजनेस में विनिर्माण गतिविधियों पर ज्यादा फोकस कर रही है क्योंकि आने वाले समय में निर्माण से जुड़े काम तेजी से होने वाले हैं तो इसका फायदा Pidilite Company को मिलने की पूरी संभावनाएं हैं।
आने वाले समय में आप ग्रामीण क्षेत्र को भी निर्माण से जुड़े कार्यों में विकसित होता देखेंगे जिससे Pidilite Company का बिजनेस भी उसी हिसाब से आगे बढ़ेगा।
लंबे समय तक भविष्य की संभावनाओं को देखते हुए Pidilite Share Price Target 2030 ₹15000 के आसपास देख सकते हैं।
Pidilite Industries Share Price Targets 2022-2030
Year | Target l | Target ll |
2022 | ₹2800 | ₹2900 |
2023 | ₹3150 | ₹3300 |
2025 | ₹5000 | ₹5300 |
2030 | ₹15,000 | ₹16,000 |
भविष्य को देखते हुए Pidilite Industries Share Price Targets
Pidilite Industries Limited Company Fundamentally काफी मजबूत है कंपनी का मैनेजमेंट सही निर्णय लेकर कंपनी को लगातार आगे बढ़ा रहा है।
आने वाले समय में आप Auto और Packaging Industry में चिपकाने वाले पदार्थों की डिमांड बढ़ती देखेंगे जिस वजह से आपको भविष्य में कंपनी के Share Price में अच्छा Valuation दिखाई देगा।
सभी तरीके से Analysis करने के बाद आप देखते हैं कि लंबे समय के लिए Pidilite Industries Limited Company Investment के लिए Safe है।
Pidilite Industries में Risk Factors
कंपनी की वित्तीय स्थिति मजबूत है इसी वजह से मुनाफा और राजस्व लगातार ऊपर की तरफ जा रहे हैं साथ ही यह कंपनी आपको ROC और ROCE पर अच्छा Trend बनाए रखती दिखाई देती है।
कंपनी के ऊपर कर्जा ना के बराबर है और कंपनी जिस सेक्टर में काम करती है उसमें यह सबसे पुरानी और सबसे बड़ी उत्पादक कंपनी है किसी अन्य कंपनी में इस कंपनी को टक्कर देने की क्षमता नहीं दिखाई देती।
कंपनी का बिजनेस भी काफी मजबूत है इसी वजह से कंपनी के पास Promoting Holding की संख्या भी काफी अधिक है।
इन सभी के आधार पर हम निष्कर्ष निकाल सकते हैं की कंपनी पर ज्यादा जोखिम नहीं है और यह लंबे समय के लिए Risk Free है।
हमारा सुझाव
अगर आप शेयर मार्केट में निवेश करते हैं तो आपके पोर्टफोलियो में Pidilite जैसी Fundamentally, Financially मजबूत कंपनी जरूर होना चाहिए जिसका Market Cap भी Large है।
यह कंपनी लंबे समय तक आपको Returns देने में सफल हो सकती है क्योंकि कंपनी का स्टॉक काफी महंगा है तो आप निवेश करते समय अपने बजट का ख्याल जरूर रखें।
किसी भी Stock को खरीदने से पहले आप कंपनी के पिछले सालों के आंकड़ों का सही तरीके से विश्लेषण जरुर करें।
MUAT READ-Indian Hotels Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030
Stock market & cryptocurrency financial investments
• Technical analysis, market research, record keeping with various trading tools
• Blockchain, fintech & cryptocurrencies trading, managing…Linkedin