Nazara Technologies Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030 In Hindi

Rate this post

अगर आप Nazara Technologies Company के संबंध में क्या कंपनी का Stock Long Term के लिए खरीदना सही रहेगा, क्या कंपनी का स्टॉक आने वाले समय में मल्टीबैगर स्टॉक साबित हो सकता है, इस कंपनी में स्टॉक खरीदारी का कौन सा समय अच्छा है जैसे सवालों के जवाब ढूंढ रहे हैं तो स्वागत है आपका इस शानदार पोस्ट में। 

आज की पोस्ट के माध्यम से हम आपको Nazara Technologies Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030 के आंकड़ों के बारे में समझाने का प्रयास करेंगे जिससे आप यह निर्णय लेने में सक्षम हो जाएंगे कि आपको इस कंपनी में निवेश करना चाहिए या नहीं। 

आंकड़ों के साथ-साथ यहां पर आप कंपनी के Business Model, Revenue, Financial Condition और Career Growth के बारे में भी जानकारी प्राप्त करेंगे  

Nazara Technologies Share Price Targets Overview 

यह एक प्राइवेट कंपनी है जो गेमिंग सेक्टर में काम करती है यह Indian Based Diversified Gaming और Sports Media Platform प्रदान करने वाली कंपनी है। 

भारत के साथ साथ यह कंपनी अमेरिका और अफ्रीका के कुछ देशों में भी अपना बिजनेस करती है कंपनी में इतनी ज्यादा महत्वाकांक्षा है कि भारत के बिगबुल कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला की भी इसमें 10% हिस्सेदारी थी। 

कंपनी की वित्तीय स्थिति पर नजर डालते हैं तो इस पर ना के बराबर कर्ज है अभी कंपनी के पास ₹1030 करोड़ का Cash Reserve है जो कि काफी अच्छा है। 

पिछले 2 सालों में कंपनी की सेल्स में इतना इजाफा हुआ है कि इस का बिजनेस ₹250 करोड़ से बढ़कर ₹720 करोड़ पर पहुंच गया है। क्योंकि भारत में ऑनलाइन गेमिंग को लेकर लगातार क्रेज बढ़ता ही जा रहा है इसलिए भविष्य में इस कंपनी से आप अच्छे Returns की उम्मीद कर सकते हैं। 

आइए अब कंपनी के भविष्य में होने वाले शेयर टारगेट के आंकड़ों का अध्ययन करते हैं।

Nazara Technologies Share Price Target 2022

ज्यादातर लोग इसकी वित्तीय स्थिति को देखकर इस में इन्वेस्ट करने से बच रहे हैं लेकिन भविष्य में यही लोग इसमें काफी निवेश करते नजर आएंगे। 

जिस तरह कंपनी का बिजनेस है तो Online Games, Gaming Apps की बढ़ती डिमांड को देखते हुए लंबे समय तक इसमें जबरदस्त ग्रोथ की पूरी संभावनाएं हैं। 

अभी के समय में कंपनी ज्यादा फोकस नए ग्राहक जोड़ने पर पर कर रही है जैसे-जैसे कंपनी से ग्राहक जुड़ते रहेंगे वैसे वैसे इस कंपनी का बिजनेस बढ़ता रहेगा। 

क्योंकि इस कंपनी से दिवंगत ट्रेडर राकेश झुनझुनवाला जी का नाम भी जुड़ा हुआ है तो ज्यादातर लोग इसमें निवेश करने की रुचि दिखा रहे हैं। कम समय के लिए आप इसका पहला शेयर टारगेट Nazara Technologies Share Price Target 2022 में ₹740 और दूसरा शेयर टारगेट ₹755 पर होल्ड कर सकते हैं। 

Nazara Technologies Share Price Target 2023 

कंपनी का बिजनेस मुख्य रूप से ऑनलाइन गेमिंग और गेमिंग एप्लीकेशन है कंपनी लगातार अपने बिजनेस को अन्य देशों में फैलाने पर विचार कर रही है। 

अपने बिजनेस को तेजी से विकसित करने के लिए कंपनी बहुत सारी अन्य ऑनलाइन गेमिंग कंपनी का अधिग्रहण और पार्टनरशिप कर रही है। 

हो सकता है कि आने वाले कुछ समय के भीतर ही आपको गेमिंग इंडस्ट्री में Nazara Technologies एक मार्केट लीडर के रूप में दिखाई दे। 

भारत में ऑनलाइन गेमिंग सेक्टर का अध्ययन करते हैं तो आप पाते हैं कि 75% से अधिक सेक्टर पर इस कंपनी का कब्जा है इसे देखते हुए कहा जा सकता है कि कंपनी भविष्य में जबरदस्त ग्रोथ करेगी। 

2030 तक अगर आप इस कंपनी के शेयर होल्ड करना चाहते हैं तो आप इसमें Nazara Technologies Share Price Target 2023 पहला शेयर टारगेट ₹840 और दूसरा शेयर टारगेट ₹890 पर होल्ड कर सकते हैं। 

Nazara Technologies Share Price Target 2025 

आजकल सभी चीजें ऑनलाइन हो रही है उसमें गेम भी शामिल है इसी डिजिटलाइजेशन की वजह से ऑनलाइन गेमिंग की डिमांड लगातार बढ़ रही है। 

जैसे जैसे लोग ऑनलाइन होते रहेंगे वह धीरे-धीरे E-Sport खेलते हुए नजर आएंगे इसका पूरा फायदा Online Gaming Industry से जुड़ी हुई Companies को होने वाला है। 

यह कंपनी ऑनलाइन गेमिंग के सेक्टर में कब्जा जमाने के लिए बहुत सारी ऑनलाइन गेम्स को नई नई टेक्नोलॉजी के साथ मार्केट में उतार रही है। 

ऐसी स्थिति में Nazara Technologies कंपनी का बिजनेस बहुत मजबूत होता दिखाई दे रहा है इसके शेयर प्राइस में भी अचानक तेजी देखने को मिलेगी। 

Nazara Technologies Share Price Target 2025 में आपके सामने इसके आंकड़े ₹1150 और ₹1280 सामने आते हैं। 

MUST READ- Itc Share Price Target 2022, 2023, 2024, 2025, 2027, 2030, 2035, 2040

Nazara Technologies Share Price Target 2030 

Online Gaming Industry दुनिया के हर देश में बढ़ती जा रही है इस वजह से नजारा टेक्नोलॉजीज के पास अपने बिजनेस को फैलाने का अच्छा मौका दिखाई देता है। 

भारत के साथ-साथ दुनिया के अन्य देशों में भी कंपनी के पास अपने बिजनेस को फैलाने का अच्छा अवसर है इसके लिए कंपनी बाहर के देशों की अन्य Gaming Companies से पार्टनरशिप करती नजर आ रही है। 

इसकी मदद से कंपनी भविष्य में आपको आसानी से मार्केट में पकड़ बनाती नजर आएगी आने वाले समय में इसका बिजनेस बहुत ही रफ्तार से आपको ग्रो करता दिखाई देता। 

लंबे समय तक निवेश करना आपके लिए मुनाफा कमाने का सौदा हो सकता है Nazara Technologies Share Price Target 2030  तक आप इसका पहला शेयर टारगेट ₹2100 और दूसरा शेयर टारगेट ₹2350 देख सकते हैं। 

Nazara Technologies Share Price Targets 2022-2030 

Year Target l Target ll 
2022 ₹740 ₹755 
2023 ₹840 ₹890 
2025 ₹1150 ₹1280 
2030 ₹2100 ₹2350 

भविष्य को देखते हुए Nazara Technologies Share Price Targets 

Nazara Technologies के बिजनेस को भविष्य के हिसाब से देखें तो इसमें इन्वेस्टर्स को अच्छे रिटर्न्स देने की पूरी क्षमता नजर आती है। 

जिस तरह टेक्नोलॉजी के बढ़ते दौर में लोगों का E-Sport और Online Gaming को लेकर इंटरेस्ट बढ़ता जा रहा है आने वाले समय में अंदाजा लगाना मुश्किल हो जाएगा की यह Gaming Industry कितना ज्यादा Grow करेगी। 

भविष्य में Nazara Technologies के शेयर आपको अच्छा रिटर्न दे कर कमाई दे सकते है। 

credit-Mukul Agrawal /youtube

Nazara Technologies में Risk Factors 

अपनी मार्केट वैल्यू बचाने के लिए कंपनी को हमेशा अपने Games me टेक्नोलॉजी अपडेट करना पड़ेगा जिसके लिए कंपनी को ज्यादा निवेश करने की जरूरत पड़ेगी। 

क्योंकि भारत सरकार के द्वारा ऑनलाइन गेमिंग को ऑनलाइन सट्टेबाजी के नजरिए से देखा जा रहा है तो अगर आने वाले समय में आनलाइन गेमिंग से जुड़े कुछ नियम कायदे आते हैं तो यह कंपनी खतरे में हो सकती है। 

हमारा सुझाव 

भारत की न्यायपालिका के द्वारा अभी ऑनलाइन गेमिंग को ऑनलाइन सट्टेबाजी की सूची में रखा जा रहा है हो सकता है आने वाले समय में सरकार के द्वारा भारत में कंपनी को बैन कर दिया जाए या फिर सख्त नियम लागू किए जाएं। 

तो ऐसी स्थिति से बचने के लिए आपके पास सही तरीका यही है कि आप शुरुआत में कम पैसे इस कंपनी में निवेश कर सकते हैं Returns मिलने पर आप अपनी निवेश राशि बढ़ा सकते हैं। 

MUST READ- Urja Global Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030, 2040

MUST READTrident Share Price Target 2022, 2023, 2024, 2025, 2026, 2027, 2030, 2040

x