IRFC Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030, 2040  In Hindi

1.5/5 - (4 votes)

आज की पोस्ट में हम बात करेंगे IRFC Company के भविष्य में होने वाले शेयर टारगेट, बिजनेस ग्रोथ और बिजनेस मॉडल के बारे में। 

इस पोस्ट में हमारी टीम ने अच्छी तरीके से Analysis करने के बाद इस कंपनी के Future में होने वाले शेयर बाजार के प्रदर्शन के बारे में कुछ आंकड़े दिए हैं जिन्हें जानने के बाद आप आसानी से निर्णय कर पाएंगे कि आपके लिए IRFC Company में निवेश करना ठीक है या नहीं। 

पोस्ट में आगे बढ़ने से पहले हम आपको इस IRFC Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030, 2040 के Overview के बारे में जानकारी देंगे और अभी के समय में इसका शेयर बाजार में प्रदर्शन कैसा है के बारे में भी बताएंगे। 

IRFC Share Price Targets Overview 

IRFC का पूरा नाम Indian Railway Financial Corporation है इस कंपनी की सभी अधिकार भारतीय रेल मंत्रालय के पास है। 

भारतीय रेलवे वित्त निगम कंपनी(IRFC) की स्थापना 12 दिसंबर सन 1986 में की गई थी इसका वर्तमान मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है। 

वित्त वर्ष 2020 के अंत तक इस कंपनी का Net Revenue ₹13823.45 करोड़ और Net Profit ₹3658.73 करोड़ है 2021 में IRFC का पहला IPO आया था। 

यह कंपनी रेलवे के कामों के लिए अधिग्रहण, बुनियादी ढांचे की संपत्ति को किराए पर देना, रेल मिनिस्ट्री की तरफ से संस्थाओं को लीज पर देना जैसे काम करती हैं। 

आज इस कंपनी का शेयर ₹21.35 पर बंद हुआ है आज इसमें 0.23% की गिरावट के साथ ₹0.050 की कमी देखी गई है। 

IRFC Company के बारे में सामान्य जानकारी देने के बाद अब हम आपको इसके भविष्य में होने वाले शेयर बाजार पर प्रदर्शन के आंकड़ों के बारे में समझाने का प्रयास करेंगे

IRFC Share Price Target 2022 

IRFC एक Monopoly कंपनी है जिसके अधिकतर अधिकार भारत सरकार के पास है इस वजह से कंपनी अपने बिजनेस को अच्छी तरीके से चला रही है और दूर-दूर तक इस क्षेत्र में इसकी कोई प्रतिद्वंदी कंपनी नहीं है। 

इसी कारण की वजह से आप कंपनी के बिजनेस को लगातार Grow होता देख रहे हैं हालाकि इसके बावजूद कंपनी ने अपने शेरहोल्डर्स को बहुत ज्यादा रिटर्न्स नहीं दिए हैं। 

क्योंकि अभी के समय में इसका स्टॉक नीचे चल रहा है तो Investors इस में निवेश कर रहे हैं इस वजह से आप आने वाले कुछ दिनों में इसके शेयर प्राइस टारगेट में उछाल देख सकते हैं। 

अगर आप कम समय के लिए इस कंपनी के आंकड़े जानना चाहते हैं तो IRFC Share Price Target 2022 में आप इसका पहला शेयर टारगेट ₹28 और दूसरा शेयर टारगेट ₹31 पर होल्ड कर सकते हैं।

IRFC Share Price Target 2023 

भविष्य में कंपनी का बिजनेस बढ़ने की बहुत सारी संभावनाएं नजर आती हैं Railway Infrastructure को बेहतर करने के लिए सरकार भी नहीं घोषणा कर रही है जिसका पूरा फायदा IRFC को मिलेगा। 

क्योंकी इस कंपनी को पूरी फंडिंग भारत सरकार के द्वारा दी जाती है तो भविष्य में आप इसके बिजनेस में काफ़ी Growth देख सकते हैं। 

जिस तरह कंपनी का शेयर बाजार पर प्रदर्शन धीरे-धीरे अच्छा हो रहा है 2023 के लिए यह आपके लिए मुनाफा वाला स्टॉक साबित हो सकता है। 

IRFC Share Price Target 2023 में आप इसका का पहला शेयर टारगेट ₹45 और दूसरे टारगेट ₹90 पर होल्ड कर सकते हैं। 

IRFC Share Price Target 2025 

आप जितने अधिक समय तक कंपनी से जुड़े रहेंगे आपको उतना ही ज्यादा प्रॉफिट मिलने की संभावनाएं हैं यह कंपनी हर साल 4% से ज्यादा डिविडेंड अपने शेयर होल्डर्स को देती है। 

अगर आप 2025 तक इसके शेयर होल्ड करते हैं तो आपको बेहतर मुनाफे के साथ अच्छा डिविडेंड भी मिलेगा। 

क्योंकि यह एक सरकारी कंपनी है इसलिए ज्यादा तेजी इसमें आपको नहीं देखने को मिलेगी इसकी हेल्प से अच्छा Profit लेना चाहते हैं तो आपको 2025 तक इसके शेयर होल्ड करने पड़ सकते हैं। 

IRFC Share Price Target 2025 में आप इसके शेयर टारगेट के आंकड़े ₹160 और ₹195 के आस-पास देख सकते हैं। 

IRFC Share Price Target 2030 

हाल के कुछ सालों ने आपने देखा होगा कि भारतीय रेल लगातार अपने आप को Expand करती जा रही है इसके लिए विशेष रूप से भारत सरकार रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर करने पर जोर दे रही है। 

आने वाले समय में आप इस कंपनी के द्वारा बड़े बड़े प्रोजेक्ट देख सकते हैं जिसके लिए बड़े स्तर पर निवेश की आवश्यकता पड़ेगी इन सभी की फंडिंग IRFC Company के द्वारा ही की जाएगी। 

अगर ऐसा संभव होता है तो 2030 तक आप इसके शेयर टारगेट के अलावा इसके मार्केट कैप में भी बहुत अच्छा उछाल देख सकते है।

IRFC Share Price Target 2030 के लिए आप इस कंपनी के शेयर टारगेट को ₹210 और ₹215 पर ट्रेंड करता देख सकते हैं। 

MUST READ-Tata steel share price target 2022,2023,2025,2030,2040

IRFC Share Price Target 2040 

सरकार के द्वारा धीरे-धीरे भारतीय रेलवे का निजीकरण किया जा रहा है निजी करण में रेलवे के यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने की योजना है। 

इसके लिए भारत सरकार को भारतीय रेलवे की सभी आधारभूत स्थिति में सुधार करना होगा जिसके लिए बड़े पैमाने पर निवेश करने की जरूरत पड़ेगी। 

क्योंकि भारतीय रेलवे में फंडिंग का सारा काम IRFC ही संभालती है तो 2040 तक आप इस के बिजनेस मॉडल, मुनाफे, सेल्स में काफी ज्यादा तेजी देख सकते है इसकी पूरी संभावनाएं हैं। 

अगर हम IRFC Share Price Target 2040 तक इस कंपनी के शेयर टारगेट के बारे में अध्ययन करते हैं तो हमारे सामने इसका पहला शेयर टारगेट ₹430 और दूसरा शेयर टारगेट ₹460 निकल कर सामने आता है।

IRFC Share Price Targets 2022-2040 

Year Target l Target ll 
2023 ₹45 ₹90
2025 ₹160₹195 
2030 ₹210 ₹215 
2040 ₹430 ₹460 

भविष्य के हिसाब से IRFC Share Price Targets

क्योंकि कंपनी Monopoly तरीके से बिजनेस करती है इसलिए भविष्य के साथ से इसका बिजनेस काफी अच्छा होने वाला है। 

क्योंकि सरकार के द्वारा कंपनी को लगातार Support दिया जा रहा है तो कंपनी में जोखिम आपको बहुत ही कम देखने को मिल रहा है। 

पिछले कुछ सालों में कंपनी लगातर अच्छे रिजल्ट दे रही है प्रत्येक वित्तीय वर्ष में कंपनी का ग्रोथ लगातार बढ़ रहा है। 

कंपनी की सफलता के पीछे कंपनी का बेहतर मैनेजमेंट है आने वाले कुछ समय में कंपनी अपने बिजनेस को बेहतर करती नजर आएगी। 

IRFC में Risk Factors 

बेशक कंपनी मोनोपोली है लेकिन फिर भी कंपनी पर Risk है सबसे पहला Risk तो यही है की Company का बिजनेस बहुत ज्यादा विस्तृत नही है यह केवल Indian Railway पर ही निर्भर है। 

अगर भारतीय रेलवे को लेकर सरकार भविष्य में अपने नियम कायदों में बदलाव करती है तो कंपनी का मोनोपोली बिजनेस पूरी तरीके से खत्म हो जाएगा। 

CREDIT-ACEink/YOUTUBE

हमारा सुझाव 

पिछले वर्षों के आंकड़ों का अध्ययन करते हैं तो हम देखते हैं कि कंपनी का बेहतर प्रदर्शन लगातार जारी है क्योंकि कंपनी भारत सरकार के स्वामित्व में तो इसका बिजनेस लगातार अच्छा होने की संभावनाएं हैं। 

क्योंकि आप अच्छी तरह जानते हैं कि शेयर मार्केट में किसी चीज पर पूरी तरीके से भरोसा नहीं किया जा सकता तो आप शुरुआत में यहां पर कम शेयर होल्ड कर सकते है। 

कंपनी के पिछले आंकड़ों के बारे में जानने के लिए आप अपने वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर ले। 

MUST READItc Share Price Target 2022, 2023, 2024, 2025, 2027, 2030, 2035, 2040

MUST READ-Trident Share Price Target 2022, 2023, 2024, 2025, 2026, 2027, 2030, 2040

MUST READ-Fcs software share price future target 2022, 2023, 2025, 2030

x