Trident Share Price Target 2022, 2023, 2024, 2025, 2026, 2027, 2030, 2040,In Hindi

2.7/5 - (3 votes)

ऐसे सभी लोग जो Trident कंपनी में निवेश करना चाहते हैं और भविष्य में इस कंपनी के Share Price Targets में होने वाले उतार-चढ़ाव के बारे में जानकारी लेना चाहते हैं उनका इस पोस्ट में मैं स्वागत करता हूं।

शेयर मार्केट से जुड़ी हुई वेबसाइट के इस पोस्ट में आज हम बात करेंगे Trident कंपनी के भविष्य में Share Price Targets क्या हो सकते हैं और यह कंपनी भविष्य में किस तरह अपने बिजनेस को Grow कर सकती हैं।

अगर आप शेयर मार्केट में Trident Share Price Target 2022, 2023, 2024, 2025, ,2027, 2030, 2040, 2050 के आंकड़ों का भली-भांति अध्ययन करना चाहते हैं को इस पोस्ट के साथ अंत तक जुड़े रहें। सबसे पहले बात करते हैं Trident कंपनी के शेयर टारगेट के Overview के बारे में।

Trident Share Price Targets Overview

Trident कंपनी के बारे में बात करें तो यह एक Textile और Paper Industry से जुड़ी हुई कंपनी है जो कपड़े संबधी उत्पाद बनाती हैं। यह Trident समूह की कंपनी है जिसका हेड क्वार्टर में भारत के पंजाब राज्य के लुधियाना शहर में स्थित है इस कंपनी का बिजनेस दुनिया के छह महाद्वीपों के 75 अलग-अलग देशों में फैला हुआ है।

Trident कंपनी का मुख्य उद्देश्य है कि संतुष्टि के साथ हाई क्वालिटी वाले प्रोडक्ट को ग्राहकों तक पहुंचाएं आज के समय अगर इस कंपनी के 1 शेयर की कीमत के बारे में बात करें तो यह ₹36.60 के आसपास ट्रेंड कर रहा है।

आज इस कंपनी के 1 शेयर में 50 पैसे की बढ़ोतरी के साथ साथ 1.39% की तेजी देखी गई है। भविष्य में इस कंपनी के शेयर में इसी तरह की तेजी आने की संभावना है।

Trident Share Price Target 2022 In Hindi

ट्राइडेंट कंपनी अलग-अलग तरह के बिजनेस सेगमेंट में काम करती है यह कंपनी विशेष रूप से तीन प्रकार के बिजनेस पर फोकस करती है।

इस समय यह कंपनी Textile, Yarn Chemical और Capital Power पर विशेष रूप से फोकस कर रही है कंपनी की अधिकतर आय इन्हीं बिजनेस से है।

Trident Company का ज्यादातर Revenue इसके Paper Business से आता है यह कंपनी भारत में उपलब्ध कच्चे माल से कम लागत में पेपर तैयार करके उन्हें विदेशी मार्केट में ऊंचे दामों पर बेचकर मुनाफा कमाती है।

Paper Business की Industry में Trident एक Leading कंपनी के रूप में लोगों के सामने आती है इस क्षेत्र में यह लगातार अपने बिजनेस को विस्तृत कर रही है।

Trident Company कि पिछले कई वर्षों के आंकड़ों का अध्ययन करने के बाद हमारी टीम ने 2022 में इसके शेयर प्राइस टारगेट के बारे में कुछ आंकड़े निकाले हैं।

Trident Share Price Target 2022 में इस कंपनी का पहला शेयर टारगेट ₹40 और दूसरा शेयर टारगेट ₹43.50 पर होल्ड किया जा सकता है।

Trident Share Price Target 2023

जैसा कि हम पहले ही बता चुके हैं कि Yarn Industry के क्षेत्र में भी Trident Company का नाम काफी ऊंची कंपनियों में लिया जाता है।

कंपनी को इसकी कुल कमाई का 30% Revenue इसके Yarn Business से ही आता है Yarn के बारे में नहीं जानते तो आपकी जानकारी के लिए बता दे।

की यार्न एक तरीके से पतले पतले धागे होते हैं जिन्हें Assemble करके उनसे कपड़े तैयार किए जाते हैं यह कंपनी अलग अलग तरीके के कच्चे और पक्के यार्न अपने मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में तैयार करती हैं।

क्योंकि भारत में इस प्रकार के उत्पाद बनाने में कम लागत आती है तो यह कंपनी यहीं पर यार्न बनाती है और उन्हें विदेशी मार्केट में सेल करके अच्छा पैसा कमाती है।

Trident Share Price Target 2023 में इस कंपनी के शेयर टारगेट के आंकड़ों पर नजर डालें तो पहला शेयर टारगेट ₹48.50 और दूसरा शेयर टारगेट ₹52 पर ट्रेंड कर सकता है।

Trident Share Price Target 2024

इस कंपनी को इसकी कुल कमाई का 51% भाग इसके Breth And Bred Business से मिलता है इस इंडस्ट्री में भी यह कंपनी एक लीडिंग कंपनी के रूप में लोगों के सामने आती हैं।

यह कंपनी जितने भी प्रकार के बिजनेस करती है उनसे जुड़े हुए सभी प्रकार के प्रोडक्ट अपने खुद के प्लांट में Manufacture करती है इसलिए कंपनी को Product Manufacture करने में ज्यादा लागत भी नहीं आती है।

कंपनी इस क्षेत्र में एक मार्केट लीडर होने के बावजूद भी दुनिया के अलग-अलग देशों में अपने बिजनेस को लगातार फैलाने पर फोकस कर रही है इसके लिए कंपनी का बिजनेस मैनेजमेंट बहुत ही अच्छा काम कर रहा है।

भविष्य में दुनिया के अन्य देशों में अपने अच्छे और सस्ती क्वालिटी के उत्पाद लोगों तक पहुंचाने के लिए कंपनी निवेश पर ध्यान दे रही है और नए ग्राहक जोड़ रही है।

2024 में आकर इसके शेयर टारगेट के आंकड़ों पर नजर डालें तो Trident Share Price Target 2024 में पहला शेयर टारगेट ₹58.30 रुपए और दूसरा शेयर टारगेट ₹64.50 हो सकता है।

Trident Share Price Target 2025

जैसे कि आप पहले ही जान चुके हैं की Paper Industry के क्षेत्र में भी कंपनी अच्छा खासा बिजनेस कर रही है कंपनी की कुल आय का पांचवा भाग इसके पेपर बिज़नेस से ही आता है।

कंपनी ने बहुत ही कम समय में अपने बिजनेस को एक अच्छे लेवल पर पहुंचाया है इसका सबसे बड़ा कारण है कंपनी का मजबूत मैनेजमेंट।

इस कंपनी का मैनेजमेंट इतना अधिक प्रतिभाशाली है कि यह लगातार कंपनी के बिजनेस को बढ़ाने और अधिक मुनाफा अर्जित करने के लिए अच्छे निर्णय ले रहा है।

Trident Company दुनिया के अलग-अलग देशों में अपने पेपर से जुड़े हुए प्रोडक्ट बेचती है कंपनी का भविष्य में प्लान है कि इसे और अधिक विस्तृत किया जाए।

पेपर बिजनेस को बढ़ाने के लिए कंपनी लगातार अपने इंफ्रास्ट्रक्चर और नई नई तकनीक में निवेश कर रही है ताकि ग्राहकों को अच्छी क्वालिटी के पेपर उत्पाद मिल सके।

अगर कंपनी भविष्य में इसी तरह Grow करती रहेगी तो इसके शेयर में काफी अच्छा उछाल देखने को मिल सकता है साथ ही कंपनी का मुनाफा भी बढ़ेगा।

इन सभी आधारों पर हम कह सकते हैं कि Trident Share Price Target 2025 में Trident कंपनी का पहला शेयर टारगेट ₹69 और दूसरा शेयर टारगेट ₹75.50 हो सकता है।

Trident Share Price Target 2026

Trident कंपनी के ग्राहक बहुत ज्यादा डायवर्सिफाइड है इसके लिए कंपनी ने दुनिया के अलग-अलग देशों के 305 से भी अधिक स्थानों पर अपने Manufacturing Plant  लगाए हैं।

यह कंपनी अपने सभी प्रकार के बिजनेस के उत्पाद अधिकतर अमेरिका, ग्रेट ब्रिटेन, इंग्लैंड और कनाडा जैसी Tiet 1 कंपनी में सेल करती है।

सिर्फ यही कारण है कि इस कंपनी का अधिकतर बिजनेस इन्हीं देशों में फैला हुआ है और यही से इस कंपनी को सबसे ज्यादा कमाई होती है।

दूसरी सबसे अच्छी बात यह है कि इस कंपनी के 50% से ज्यादा प्लांट भारत में स्थित है तो इसे अपने उत्पाद को बनाने में कम लागत आती है।

अगर आप 2026 में इस कंपनी के शेयर टारगेट जानना चाहते हैं तो Trident Share Price Target 2026 में पहला शेयर टारगेट ₹81 और दूसरा शेयर टारगेट ₹85.50 हो सकता है।

Trident Share Price Target 2022, 2023, 2024, 2025, 2026, 2027, 2030,2040

Trident Share Price Target 2027

Paper, Yarn, Textile, जैसे Industry में सफलता के बाद Trident Company ने E-Commerce के क्षेत्र में भी कदम आगे की ओर बढ़ाएं है।

अभी के समय में यह कंपनी अलग-अलग Shopping Websites की मदद से अपने प्रोडक्ट ग्राहकों को पहुंचा रही है और मुनाफा कमा रही है।

इसके लिए Trident कंपनी ने भारत में बहुत ही लोकप्रिय E-Commerce Shopping Company जैसे Amazon, Flipkart, Snapdeal, Walmart आदि के साथ समझौता किया है।

इस समझौते के अनुसार यह बड़ी-बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियों Trident Company के उत्पादों को अपने द्वारा बेचेंगे जिसमें इन्हें थोड़ा कमीशन मिलेगा।

जिस तरह ई-कॉमर्स के क्षेत्र में यह कंपनी लगातार सफलता के झंडे गाड़ रही है उसे देखकर कहा जा सकता है कि यह भविष्य में New Generation के लिए और भी अधिक मुनाफा कमा सकती है।

अगर हम लंबे समय के लिए इस कंपनी के शेयर टारगेट का अध्ययन करते हैं तो Trident Share Price Target 2027 में Trident Company का पहला शेयर टारगेट ₹91 और दूसरा शेयर टारगेट ₹99 पर होल्ड हो सकता है।

Trident Share Price Target 2030

अगर आप 2030 तक इस कंपनी में निवेश के बारे में जानना चाहते हैं तो हम कह सकते हैं कि Trident Company का बिजनेस 2030 तक काफी अच्छा रहेगा इसके लिए कंपनी का मैनेजमेंट अच्छे काम कर रहा है।

Trident Company लगातार अपने कर्ज को कम कर रही है 2030 तक आपको इस कंपनी के ऊपर ना के बराबर कर्ज देखने को मिलेगा।

इन सभी बातों के अलावा यह कंपनी प्रति वर्ष अपने Cash Flow को लगातार बढ़ा रही है इस के अनुसार आप अंदाजा लगा सकते हैं कि भविष्य में इस कंपनी के पास अन्य बिजनेस में निवेश करने के लिए पर्याप्त मात्रा में पैसा मौजूद रहेगा।

Trident Company का बिजनेस अगर इसी तरह चलता रहा तो यह भविष्य में काफी अच्छा मुनाफा कमा लेगी और इसके शेयर में भी आपको काफी अच्छा उछाल देखने को मिलेगा।

Trident Share Price Target 2030 में Trident का पहला शेयर टारगेट ₹106 और दूसरा शेयर टारगेट ₹115 आपको दिखाई दे सकता है।

MUST READ- Indian Infotech Share Price Target in Hindi 2022 , 2023, 2025

Trident Share Price Target 2035

Trident Company की स्थापना 1990 में की गई थी तब से लेकर अब तक यह कंपनी 18,319 करोड़ रुपए की कंपनी बन गई है।

मात्र 32 सालों में कंपनी की इस सफलता के पीछे कंपनी के मैनेजमेंट के अच्छे निर्णय, कठिन परिश्रम और कुशल कार्य क्षमता को माना जा सकता है।

Trident Company अलग-अलग क्षेत्र में अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए लगातार नए-नए प्रयोग कर रही है जिसमें कंपनी अपने निवेश को भी बढ़ा रही है।

अगर ट्राइडेंट कंपनी भविष्य में इसी तरह अपने बिजनेस को Grow करने में सफल होती है तो 2035 तक इस कंपनी की मार्केट वैल्यू काफी ऊपर दिखाई दे सकती है।

Trident Share Price Target 2035 में आप इसका पहला शेयर टारगेट ₹130 और दूसरा शेयर टारगेट ₹145 देख सकते हैं।

Trident Share Price Target 2040

Trident Company के संचालक दीपक नंदा है जिन्होंने हाल ही में इस कंपनी के पिछले कुछ वर्षों के आंकड़े शेयर किए हैं।

इन आंकड़ों के अनुसार Trident Company की अंतिम वर्ष की कुल आय ₹4743.46 करोड़ रही जिसमें कुल बिक्री ₹4699.46 करोड़ की थी।

इस प्रकार कंपनी का पिछले वित्तीय वर्ष में शुद्ध लाभ ₹341.8 करोड़ का रहा इस कंपनी ने मौजूदा वित्तीय वर्ष में ₹140.13 करोड़ टैक्स के रूप में दिए हैं।

दोस्तों यहां पर हमने आपको इस कंपनी के आंकड़ों के बारे में इसलिए बताया है ताकि आप समझ जाएं कि भविष्य में यह कंपनी काफी अच्छा प्रदर्शन करने वाली है।

अगर हम 2040 तक इस कंपनी में निवेश के बारे में सोचें तो Trident Share Price Target 2024 में आप को इसका पहला शेयर टारगेट ₹160 और दूसरा शेयर टारगेट ₹175 के आसपास दिखाई दे सकता है

Credit- Youtube- ACEink.

Trident Share Price Target 2050

आने वाले समय में ट्राइडेंट कंपनी सभी तरह के घरेलू ब्रांड बनाने पर विचार कर रही है जिसमें तकिया और कालीन जैसी चीजें शामिल हैं

इसके अलावा कंपनी अपने Retail System को भी Expand करने के बारे में Planning कर रही है ट्राइडेंट कंपनी के विपणन विभाग के प्रमुख रजनीश भाटिया के अनुसार यह कंपनी 2050 तक 3000 करोड़ रुपए के घरेलू ब्रांड बनाने की योजना बना रही है।

कंपनी इस टारगेट को पूरा करने के लिए New Series Add करेगी और Brand Attendance को भी Increase करेगी।

ट्राइडेंट कंपनी को 70% कमाई अमेरिकी मार्केट से, 20% कमाई अन्य देशों की मार्केट से और 10% कमाई घरेलू मार्केट से होती है।

इन सभी आंकड़ों के आधार पर हम कह सकते हैं कि भविष्य में इस कंपनी का प्रदर्शन शेयर मार्केट पर बहुत ही अच्छा होने वाला है आप इसमें लंबे समय के लिए निवेश कर सकते हैं।

Trident Share Price Target 2050 तक Trident के पहले शेयर टारगेट में ₹210 और दूसरे शेयर टारगेट में ₹225 तक का उछाल आ सकता है।

Trident Share Price Targets 2022-2050

YearTarget lTarget ll
2022₹40₹43.50
2023₹48.50₹52
2024₹58.30₹64.50
2025₹69₹75.50
2026₹81₹85.50
2027₹91₹99
2030₹106₹115
2035₹130₹145
2040₹160₹175
2050₹210₹225

भविष्य को देखते हुए Trident Share Price Targets

अगर आप भविष्य में लंबे समय के लिए इस कंपनी में निवेश करना चाहते हैं तो इसके लिए हमारी टीम ने काफी रिसर्च करने के बाद कुछ आंकड़े निकाले हैं जिनके आधार पर आपके लिए भविष्य में लंबे समय तक इस कंपनी में निवेश करना सुरक्षित है।

क्योंकि इस कंपनी का मैनेजमेंट इस कंपनी के बिजनेस को बढ़ाने और अधिक मुनाफा कमाने के लिए बेहतर तरीके से काम कर रहा है इसलिए आप भविष्य के लिए इसमें निवेश कर सकते हैं।

Trident Company के सभी प्रोडक्ट सस्ते होने के साथ-साथ अच्छी क्वालिटी के भी है जिस वजह से लगातार ग्राहक इस कंपनी से जुड़े हुए हैं Trident Dividend भी देती है।

इसके बारे में सबसे अच्छी बात यह है की Trident गेहूं के पेड़ों की लकड़ियों की हेल्प से पंजाब राज्य में पेपर बनाती है और उन्हें विदेशी मार्केट में बेचकर अच्छा Profit कमाती है।

विदेश में इस कंपनी के प्रोडक्ट सस्ते होने के साथ-साथ बेहतर क्वालिटी के भी होते हैं जिस वजह से Customers इस कंपनी से खरीदारी करने में रुचि दिखाते हैं। 2050 तक इस कंपनी के शेयर होल्ड करना आपके लिए बहुत मुनाफा कमाने वाला सौदा हो सकता है।

Trident Company में Risk Factors

ट्राइडेंट पर रिस्क की तरफ देखे तो 2022 से पहले इस कंपनी के मुनाफे में तेजी नहीं देखी गई थी Trident के Share, Business और Revenue में 2022 के बाद ही अचानक से उछाल देखा गया।

अगर यह कंपनी मार्केट में बेहतर प्रदर्शन करना चाहती है तो इसे अपनी प्रतियोगी कंपनियों का Analysis करने के साथ-साथ अपने Sales Profit और Revenue को Increase करने पर भी ध्यान देना होगा।

किसी भी बिजनेस में कंपनी का मुनाफा होना सबसे Important होता है जो कि ट्राइडेंट कंपनी में थोड़ा सा कम दिखाई देता है यही इसके बारे में थोड़ा सा जोखिम भरा फैक्टर है।

हमारा सुझाव

कंपनी का बिजनेस जिस तरह लगातार बढ़ता जा रहा है और कंपनी का शेयर मार्केट में प्रदर्शन भी अच्छा है उस लिहाज से आपके लिए 2050 तक इस कंपनी में निवेश करना सुरक्षित है।

लेकिन जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि इस शेयर मार्केट में कोई भी शेयर फिक्स नहीं रहता है यहां पर लगातार शेयर की कीमत में Fluctuation होता रहता है।

इसलिए ट्राइडेंट कंपनी में 2050 तक मोटा पैसा निवेश करना चाहते हैं तो एक बार इसका सही तरीके से Analysis जरूर करे और जरूरत पड़ने पर अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें।

संबंधित प्रश्न

1. आज के समय में ट्राइडेंट कंपनी के 1 शेयर की कीमत कितनी है?

आज ट्राइडेंट कंपनी का 1 शेयर ₹36.60 पर बंद हुआ है आज इसके 1 शेयर में ₹0.50 के उछाल के साथ 1.39% की बढ़ोतरी देखी गई है।

2. ट्राइडेंट कंपनी क्या है?

ट्राइडेंट एक कपड़ा क्षेत्र से जुड़ी हुई कंपनी है जो कि Textile, Yarn और Paper Industry मे अपना बिजनेस करती है इसकी स्थापना 1990 में की गई थी Trident का हेड क्वार्टर लुधियाना में स्थित है।

3. 2050 में ट्राइडेंट कंपनी के शेयर टारगेट क्या हो सकते हैं?

2050 तक इसका पहला शेयर टारगेट ₹210 और दूसरा शेयर टारगेट ₹225 होने की संभावनाएं हैं।

MUST READ-

MUST READ- Tata Motors Share Price Target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030 in Hindi

MUST READ- Chemcon Speciality Chemicals Share Price Target Prediction 2022,2023,2025,2030

MUST READ- lloyd steel share price target 2022, 2023, 2025, 2030

x