इस पोस्ट में कंपनी के बिजनेस मॉडल, कंपनी के सेल्स और कंपनी के Revenue के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे। इसके लिए आपको हमारी पोस्ट Motilal Oswal Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030 को को ध्यान से अंत तक पढ़ना है।
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड कंपनी की स्थापना भारत में 1987 में छोटी सब-ब्रोकिंग इकाई के प्रारूप में शुरू हुई थी, जिसमें केवल 4 लोगों की टीम लोग ही इस कंपनी को चला रहे थे।
कंपनी का मुख्यउदय से ग्राहक-प्रथम दृष्टिकोण, नैतिक और पारदर्शी व्यावसायिकता के लिए सम्मान, अनुसंधान-आधारित मूल्य निवेश और अत्याधुनिक तकनीक के कार्यान्वयन पर लगातार ध्यान केंद्रित करने से कंपनी के पास 10,000+ सदस्य टीम में विकसित करके आगे बढ़ रही है |
कंपनी एक अच्छी तरह से विविध वित्तीय सेवा फर्म हैं | जो निजी धन, खुदरा ब्रोकिंग, निजी इक्विटी,संस्थागत ब्रोकिंग, , मुद्रा ब्रोकिंग,संपत्ति प्रबंधन, कमोडिटी ब्रोकिंग, निवेश बैंकिंग, और गृह वित्त जैसे वित्तीय उत्पादों और सेवाओं की एक विस्तृत श्रृंखला के रूप में पेशकश करती हैं।
मोतीलाल ओसवाल के पास एक विविध ग्राहक प्रकार है | जिसमें खुदरा ग्राहक (उच्च निवल मूल्य वाले व्यक्तियों सहित),वित्तीय संस्थान, विदेशी संस्थागत निवेशक, म्यूचुअल फंड और कॉर्पोरेट की बड़ी कंपनी शामिल हैं।
मोतीलाल ओसवाल का मुख्यालय मुंबई महाराष्ट्र में है | और, जुलाई 2022 तक, 561 शहरों और कस्बों में एक विशाल नेटवर्क फैला हुआ था, जिसमें कंपनी के व्यापार भागीदारों, और 50,00,000+ ग्राहकों द्वारा संचालित विभिन्न 2500+ व्यावसायिक स्थान शामिल थे।
Motilal Oswal Company को शेयर बाजार पर सितंबर 2007 में List किया गया था जब इस कंपनी का IPO लॉन्च किया गया था।
उस समय Motilal Oswal Company का Stock ₹195 के आस पास था लेकिन अब कंपनी के स्टॉक में कई गुना वृद्धि हो चुका है इसी वजह से निवेशक कंपनी में निवेश करने की योजना बना रहे हैं।
आज इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको Motilal Oswal Company के भविष्य में होने वाले शेयर टारगेट के आकड़े समझाने का प्रयास करेंगे। साथ ही साथ इस पोस्ट में अंत में आप को इस कंपनी में निवेश करना चाहिए या नहीं के बारे में भी जानेंगे तो चलिए शुरू करते हैं।
Table of Contents
Motilal Oswal Share Targets Overview
Motilal Oswal Company की स्थापना वर्ष 1987 में हुई थी कंपनी का हेड क्वार्टर मुंबई शहर में स्थित है 2022 के आंकड़ों के अनुसार कंपनी में लगभग 6950 कर्मचारी काम करते हैं।
1 साल में कंपनी ने अपने निवेशकों को लगभग 22% के Returns दिए हैं।
यह एक Indian Financial Company है जो अलग-अलग तरह की Financial Service और Products प्रदान करती है।
कंपनी का बिजनेस विशेष रूप से भारत में ही फैला हुआ है कंपनी को अधिकतर Revenue इंडिया से प्राप्त होता है।
मोतीलाल ओसवाल कंपनी के बाजार पूंजीकरण की बात करते हैं तो यह लगभग ₹10.52 ट्रेनियन करोड़ हैं कंपनी के डिविडेंड के आंकड़े के बारे में बात करते हैं तो यह लगभग 1.42% सामने आता है।
पिछले 1 साल में मोतीलाल ओसवाल कंपनी के अधिकतम और न्यूनतम Share Price ₹1014.82 और ₹695.00 दर्ज किए गए हैं।
अभी कंपनी का Share ₹705 के आसपास घूम रहा है हाल ही में कंपनी शेयर मे लगभग ₹5 की बढ़ोतरी देखी गई हम बात करते हैं कंपनी के भविष्य में होने वाले शेयर टारगेट के बारे में।
Motilal Oswal Share Price Target 2022
जब इस कंपनी को शेयर बाजार पर लिस्ट किया गया था इसके शेयर में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं दिखाई दी थी कंपनी के शेयर में अचानक अक्टूबर 2017 में अचानक तेजी देखी गई उस समय कंपनी स्टॉक के अधिकतम मूल्य पर थी।
उसके बाद से कंपनी के शेयर में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई लेकिन अब यह स्टॉक Stable बना हुआ है कंपनी का मैनेजमेंट लगातार इसके बिजनेस को फैलाने की कोशिश कर रहा है।
इसके लिए कंपनी नई नई तरह के Products पर काम कर रही है इससे आप कंपनी के शेयर में अचानक तेजी देखेंगे Motilal Oswal Share Price Target 2022 में आप इस कंपनी का पहला शेयर टारगेट ₹715 और दूसरा शेयर टारगेट ₹725 देख सकते हैं
Motilal Oswal Share Price Target 2023
Financial Sector में Motilal Oswal एक Leading Company के रूप में दिखाइ देती है इस सेक्टर से जुड़ी मार्केट के बड़े हिस्से पर कंपनी का कब्जा है।
कंपनी लगातार अपने बिजनेस को फैलाने की कोशिश कर रही है इसके लिए कंपनी का मैनेजमेंट बड़े निवेश कर रहा है आप आने वाले समय में कंपनी की Financial Services और Products में इजाफा देखेंगे।
Motilal Oswal Share Price Target 2023 में आप इस कंपनी का पहला शेयर टारगेट ₹750 और दूसरा शेयर टारगेट ₹910 देख सकते हैं।
MUST READ- TCS Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030, 2040
Motilal Oswal Share Price Target 2025
कंपनी की शुरुआत से अगर आप अभी तक के आंकड़े देखते हैं तो इसने लगभग अपने निवेशकों को 263% की रिटर्न्स दिए है कंपनी की शुरुआत से कंपनी के शेयर में लगभग ₹512 की जबरदस्त तेजी देखी गई है।
हालांकि बीच के वर्षों में कंपनी के प्रदर्शन में काफी गिरावट देखने को मिली थी पिछले साल में भी कंपनी के शेयर में लगभग 22% की गिरावट दर्ज की गई थी।
पिछले 5 वर्षों में भी कंपनी के प्रदर्शन में लगभग 50% की कमी आई है हालांकि कंपनी इसे सुधारने की पूरी कोशिश कर रही है लेकिन इसमें Grow होने की संभावना कम ही नजर आते हैं।
अगर आप Motilal Oswal Share Price Target 2025 तक इसके शेयर टारगेट जानना चाहते हैं तो आपके सामने मोतीलाल ओसवाल कंपनी का पहला शेयर टारगेट ₹800 और दूसरा शेयर टारगेट ₹830 हो सकता है।
Motilala Oswal Share Price Target 2030
जनवरी 2022 के आंकड़ों के अनुसार कंपनी के Revenue में लगभग 16% की गिरावट दर्ज की गई है इसके साथ आप कंपनी की Net Income में लगभग 86% की भारी गिरावट देखते हैं।
इस कंपनी का Profit Margin भी काफी घटा है जनवरी 2022 तक मात्र 4.99% रह गया है इसमें भी लगभग 83% की भारी भरकम गिरावट दर्ज की गई है।
इन सभी आंकड़ों का सही तरीके से Analysis करते हैं तो पता चलता है कि कंपनी ने सिर्फ एक बार अच्छा प्रदर्शन किया है उसके बाद कंपनी लगातार नुकसान उठा रही है।
कंपनी का मैनेजमेंट कंपनी के बिजनेस को पुनः स्थापित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है जिसके लिए कंपनी ने बड़े लेवल पर कर्ज भी लिया है।
अगर भविष्य में कंपनी अपने प्रदर्शन को सुधारने में कामयाब होती है तो आप इसके Share Price के साथ साथ इसके बिजनेस में भी सुधार देख सकते हैं।
अगर आप इस कंपनी के Motilala Oswal Share Price Target 2030 तक शेयर होल्ड करना चाहते हैं तो आप इस कंपनी का पहला शेयर टारगेट ₹1000 और दूसरा शेयर टारगेट ₹1100 के आसपास देख सकते हैं।
MUST READ-Happiest Minds Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030
Motilal Oswal Share Price Targets 2022-2030
Year | Target l | Target ll |
2022 | 715 | 725 |
2023 | 750 | 910 |
2025 | 800 | 830 |
2030 | 1000 | 1100 |
भविष्य को देखते हुए Motilal Oswal Share Price Targets
दोस्तों अगर आप कंपनी की स्थापना से 2022 तक के आंकड़ों का अध्ययन करते हैं तो आपको पता चलता है कि कंपनी का बिजनेस लगातार नीचे की तरफ जा रहा है।
कंपनी को अगर भविष्य में बेहतर प्रदर्शन करना है तो इसे बड़े स्तर पर निवेश करना पड़ेगा साथ ही अपनी Financial Services को अपनी प्रतियोगी कंपनियों से बेहतर बनाना पड़ेगा।
तभी Motilal Oswal Company भविष्य में बेहतर प्रदर्शन कर सकती है और निवेशकों को अच्छे Returns दे सकती है।
Motilal Oswal में Risk Factors
कंपनी पर सबसे बड़ा जोखिम y है कि इसका प्रदर्शन लगातार बिगड़ रहा है साथ ही कंपनी की Financial Condition भी मजबूत नहीं दिखाई देती है।
इस कंपनी पर कर्ज की राशि लगातार बढ़ रही है जो कंपनी के बिजनेस के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं कहा जा सकता साथ ही कंपनी Fundamentally भी मजबूत नहीं है।
कंपनी का टोटल मार्केट कैप के 10635 करोड़ है और कंपनी पर कुल कर्जा 6152 करोड़ है । कंपनी ने पिछले 5 सालों में -13 परसेंट रिटर्न दिया है । कंपनी के फाइनेंसियल आंकड़े देखने पर यह मालूम होता है ।
कि कंपनी की स्थिति लगातार गिरती जा रही है । बहुत समय कंपनी अगर अपने आप को नहीं संभाल पाती है। तो यह है बहुत रिस्की हो सकता है कंपनी का नेट प्रॉफिट 300 करोड से घटकर मात्र 32 करोड रह गया है इसको देखते हुए इस स्टॉक में सोच समझकर निवेश करना चाहिए
हमारा सुझाव
Motilal Oswal Company का प्रदर्शन अभी अच्छा नहीं है यहां हम आपको यही सुझाव देना चाहेंगे कि इस Company में निवेश करने में कोई भी जल्दबाजी ना करें।
लगातार कंपनी की वित्तीय स्थिति पर नजर रखते रहे जैसे ही आपको लगे कि कंपनी का प्रदर्शन अब सुधर रहा है आप Short Time और Long Time के लिए इसमें निवेश कर सकते हैं।
MUST READ-Laxmi Organics Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030
MUST READ-Route Mobile Share Price Target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030
Stock market & cryptocurrency financial investments
• Technical analysis, market research, record keeping with various trading tools
• Blockchain, fintech & cryptocurrencies trading, managing…Linkedin