Itc Share Price Target 2022, 2023, 2024, 2025, 2027, 2030, 2035, 2040 In Hindi

3.3/5 - (3 votes)

स्वागत है आपका शेयर प्राइस टारगेट के बारे में सटीक जानकारी देने वाले हिंदी के सर्वश्रेष्ठ ब्लॉग में आज की पोस्ट में हम समझने की कोशिश करेंगे कि ITC कंपनी के भविष्य में शेयर प्राइस टारगेट क्या हो सकते हैं।

लेकिन इससे पहले हम कंपनी के बिजनेस मॉडल कंपनी के इंफ्रास्ट्रक्चर, कंपनी कैसे काम करती है और कंपनी फंडामेंटली कितनी ज्यादा स्ट्रांग है के साथ-साथ भविष्य में कंपनी के बिजनेस को किस तरह बढ़ावा मिलेगा के बारे में जानेंगे।

अगर आप ITC Company के बारे में सभी जानकारी अच्छी तरह से जानना चाहते हैं तो Itc Share Price Target 2022, 2023, 2024, 2025, 2027, 2030, 2035, 2040 in Hindi की पोस्ट के माध्यम से आपको हर एक जानकारी विस्तार से दी जाएगी सबसे पहले इस कंपनी के Overview के बारे में जानकारी लेते हैं।

Itc Share Price Targets Overview

Fundamentally देखें तो कंपनी काफी मजबूत नजर आती है इस कंपनी का बिजनेस काफी सेक्टर में फैला हुआ है।

विशेष रूप से यह कंपनी तंबाकू और सिगरेट उत्पाद बनाती है लेकिन इन सब चीजों के अलावा इस कंपनी का बिजनेस FMCG, Hotel, Paper और Agriculture जैसे क्षेत्रों में भी है।

पूरे भारत का 80% तंबाकू इसी कंपनी के द्वारा उत्पादित किया जाता है कंपनी को कुल कमाई का अधिकतर हिस्सा इसी बिजनेस से आता है।

लेकिन यह कंपनी आने वाले समय में कई अलग-अलग क्षेत्रों में अपने बिजनेस को बढ़ाने पर जोर दे रही है  जिस हिसाब से 2030 तक इस कंपनी में काफी अच्छी ग्रोथ देखने को मिल सकती है।

2030 तक इस कंपनी में 23% तक की वृद्धि हो सकती है जो कि अभी करीब 7% है यह कंपनी FMCG के क्षेत्र में लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रही है।

इस सेक्टर में यह कंपनी ब्रेटिनिया, अदानी, नेस्ले जैसी बड़ी-बड़ी कंपनियों के साथ Compete कर रही है लेकिन इस सेक्टर से अभी कंपनी का रेवेन्यू मात्र 4% ही है।

आज के समय इस कंपनी के 1 शेयर की कीमत ₹332.90 हैं आज इस कंपनी के शेयर में ₹8.50 की वृद्धि के साथ 2.62% का उछाल देखा गया है भविष्य में इसी तरह की तेजी इस Company में आएगी।

आईटीसी कंपनी के बारे में सामान्य जानकारी देने के बाद अब हम आपको इस कंपनी के शेयर टारगेट के बारे में बताते हैं।

Itc Share Price Target 2022 In Hindi

यह एक तंबाकू निर्माता कंपनी है जो विशेष रूप से सिगरेट बनाने का काम करती है यह कंपनी भारत की कुल तंबाकू उत्पादन का 80% तंबाकू उत्पादित करती है।

कंपनी को इसकी कमाई का 80% प्रॉफिट इसी तंबाकू सेक्टर से आता है अगर 2022 में इस कंपनी के पहले शेयर टारगेट पर नजर डालते हैं तो यह ₹340 और ₹348 दिखाई देते हैं।

जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि शेयर मार्केट में कुछ भी Fix नहीं रहता तो यह आंकड़े मार्केट के उतार-चढ़ाव के चलते थोड़ा बहुत ऊपर नीचे हो सकते हैं।

Itc Share Price Target 2023

तंबाकू सेक्टर के साथ-साथ यह कम्पनी अब FMCG के क्षेत्र में भी काम कर रही है प्रति वर्ष इन सेक्टर से कंपनी के बिजनेस और रेवेन्यू को काफी ज्यादा बढ़ावा मिल रहा है।

लेकिन फिर भी इन सब चीजों के बावजूद कंपनी के शेयर में उतनी ज्यादा तेजी नहीं दिखाई देती है क्योंकि यह कंपनी अलग-अलग Sectors में काम कर रही है तो इसके शेयर टारगेट के बारे में जानकारी करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है।

हाल फिलहाल में कंपनी में Demeger लागू होने की सूचना मिली है अगर यह कंपनी इस बारे में घोषणा कर देती है तो इसके शेयर में थोड़ी तेजी दिखाई दे सकती है।

Itc Share Price Target 2023 में आपको इस कंपनी का पहला शेयर टारगेट ₹350 और दूसरा शेयर टारगेट ₹358 के आसपास Trend करता दिखाई दे सकता है।

Itc Share Price Target 2024

कंपनी नियमित रूप से अपने बिजनेस को अलग-अलग सेक्टरों में Diversifies करने की कोशिश कर रही है इसके लिए कंपनी का मैनेजमेंट बहुत अच्छी तरीके से काम कर रहा है।

तंबाकू के क्षेत्र में सफलता के बाद यह कंपनी अलग-अलग सेक्टर में अपने बिजनेस मॉडल को लेकर काम कर रही है इसके साथ-साथ यह कंपनी टूरिज्म और होटल सेक्टर में भी काम कर रही है।

आने वाले समय में आपको भविष्य में इन सेक्टर्स में भी कंपनी का बिजनेस बढ़ता हुआ दिखाई दे सकता है अगर Stock Market Experts की माने तो 2024 में कंपनी काफी अच्छे रिटर्न दे सकती है।

Itc Share Price Target 2024 में आपको इसका पहला शेयर टारगेट ₹365 और दूसरा शेयर टारगेट ₹373 के आसपास ट्रेंड करता दिखाई दे सकता है।

MUST READ- Urja Global Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030, 2040

Itc Share Price Target 2025

आप जितने लंबे समय तक इस कंपनी के Stock को Hold करते हैं भविष्य में उतने ही उतने ही अधिक Returns आपको मिलने की संभावनाएं हैं।

कंपनी का फंडामेंटल बहुत ही ज्यादा मजबूत दिखाई देता है हर साल आपको इस कंपनी के Net Profit और Revenue में इजाफा देखने को मिल रहा है।

अगर आप आने वाले समय में इस कंपनी के शेयर में और भी ज्यादा तेजी देखना चाहते हैं तो आपको थोड़ा समय और इसमें निवेश करना पड़ेगा।

जैसे ही एक बार इस कंपनी का शेयर ऊपर की तरफ जाना शुरू होगा आगे चलकर यह आपको जबरदस्त रिटर्न देने की संभावना रखता है।

अगर हम Itc Share Price Target 2025 के आंकड़ों का अध्ययन करते हैं तो आपके सामने इसका पहला शेयर टारगेट ₹378 और दूसरा शेयर टारगेट ₹386 हो सकता है।

Itc Share Price Target 2027

यह कंपनी अपने निवेशकों को रेगुलर डिविडेंड दे रही है इसने अपने इन्वेस्टर्स को पिछले कई सालों में कम ग्रोथ के बावजूद भी अच्छा Profit दिया है।

क्योंकि यह कंपनी विशेष रूप से तंबाकू प्रोडक्ट का निर्माण करती है लेकिन जैसा कि आप सभी जानते हैं कि सरकार धीरे-धीरे तंबाकू उत्पादों को प्रतिबंधित कर रही है।

इसलिए कंपनी अपने बिजनेस को FMCG, Hotel, Tourism जैसे Sectors के तरफ ले जा रही है लेकिन इन सेक्टर्स में इस कंपनी को पहले से ही मौजूद बड़ी-बड़ी कंपनियों से प्रतियोगिता करनी पड़ रही है।

आईटीसी कंपनी का मैनेजमेंट इन सेक्टर्स में कंपनी को सफल बनाने के लिए नियमित रूप से अच्छा निर्णय ले रहा है और बड़े लेवल पर निवेश भी कर रहा है।

आईटीसी कंपनी के पिछले सालों के प्रदर्शन के बारे में अध्ययन करते हैं तो पता चलता है कि Itc Company का शेयर आप के लिए सोया हुआ शेर साबित हो सकता है।

अगर आगे चलकर इस कंपनी की शेयर टारगेट के बारे में अध्ययन करते हैं तो Itc Share Price Target 2027 तक आपको इस कंपनी का पहला शेयर टारगेट ₹398 और दूसरा शेयर टारगेट ₹406 दिखाई दे सकता है।

Itc Share Price Target 2030

कंपनी अलग-अलग सेक्टर में अपने पांव जमाने की कोशिश कर रही है कंपनी के द्वारा बहुत सारे अच्छी क्वालिटी के प्रोडक्ट लांच किए गए हैं जिन्हें लोगों के द्वारा भी खूब पसंद किया जाता है।

इसी को देखते हुए कंपनी ने अपने नए उत्पादों को भी मार्केट में उतारना शुरू कर दिया है जिसे देखते हुए कहा जा सकता है कि आने वाले दिनों में FMCG Sector मे भी इस कंपनी का अच्छा प्रदर्शन आपको दिखाई देगा।

2030 तक ITC Company Hotel, Tourism, FMCG Sectors की एक बहुत बड़ी कंपनी साबित होगी जिस से 2030 तक आपको इस कंपनी के शेयर में बड़ा उछाल देखने को मिल सकता है।

अगर आप लंबे समय के लिए इस कंपनी में निवेश करने की योजना बना रहे हैं तो Itc Share Price Target 2030 में यह आंकड़े आपके सामने ₹430 और ₹445 दिखाई देगें।

Itc Share Price Target 2035

Tourism के क्षेत्र में कंपनी एक बड़ा ब्रांड बनने की कोशिश कर रही है इसके लिए कंपनी ने अच्छा निवेश इस क्षेत्र में किया है।

यह कंपनी चाहती है कि आने वाले समय में टूरिज्म क्षेत्र से जुड़े लोगों को यह अच्छी सुविधा प्रदान करें इसके लिए कंपनी का मैनेजमेंट भविष्य को देखते हुए काम कर रहा है।

कंपनी का लक्ष्य है कि यह 2035 तक देश में सबसे बड़ी टूरिज्म कॉरपोरेशन कंपनी बनी इसके लिए कंपनी को User Friendly तरीके से काम करना होगा।

Company नियमित रूप से इस क्षेत्र में बेहतरी के लिए लगातार नए नए प्रयोग कर रही है ताकि आने वाले समय में यह टूरिज्म के क्षेत्र में एक सफल ब्रांड बन सके।

अगर भविष्य में कंपनी की ये रणनीति काम करती है तो 2035 तक आपको इस कंपनी के शेयर में बहुत अधिक उछाल देखने को मिलेगा।

अगर हम 2035 तक इस कंपनी के आंकड़ों का अध्ययन करते हैं तो आप मान सकते हैं कि इसका पहला शेयर टारगेट ₹465 और दूसरा शेयर टारगेट ₹480 के आसपास Trend करता दिखाई देगा।

Itc Share Price Target 2040

1910 ईस्वी में कोलकाता शहर में इस कंपनी की स्थापना की गई थी तब से लेकर यह कंपनी अभी तक FMCG, Hotels, Software, Packaging, Paperboards, Specialty Paper, और Agribusiness जैसे Sectors में काम कर रही हैं।

कंपनी पांच अलग-अलग सेगमेंट में 13 तरह के बिजनेस करती है यह अपने उत्पादों को दुनिया के 90 से भी ज्यादा देशों में निर्यात करती है।

वित्तीय वर्ष 31 मार्च 2021 के अंत तक इस कंपनी का कुल Revenue ₹48,151 करोड़ है इन सभी आंकड़ों पर नजर डालते हैं तो कंपनी बहुत ही अच्छा प्रदर्शन करती नजर आती है।

कुछ क्षेत्रों में सफलता के बाद यह कंपनी अब बाकी के अन्य क्षेत्रों में सफल होने के लिए लगातार काम कर रही है जिसके लिए कंपनी Artificial Intelligence जैसी टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है।

दोस्तों अगर इस कंपनी के शेयर 2040 तक होल्ड करके रखते हैं तो यह कंपनी आपको इतने अच्छे Returns दे सकती है कि आप उसके बारे में सोच भी नहीं सकते हैं बस इसके लिए आपको धैर्य रखना पड़ेगा।

लंबे समय तक इस कंपनी के शेयर टारगेट क्या हो सकते हैं उसके बारे में हमारी टीम ने बहुत ज्यादा गहन रिसर्च किया है और कुछ आंकड़े आपके लिए निकालें हैं।

Itc Share Price Target 2040 तक Itc Company का पहला शेयर टारगेट आपको ₹502 और दूसरा शेयर टारगेट ₹521 के आसपास दिखाई देगा।

Itc Share Price Targets 2022-2040

YearTarget lTarget ll
2022₹340₹348
2023₹350₹358
2024₹365₹373
2025₹378₹386
2027₹398₹406
2030₹430₹445
2035₹465₹480
2040₹502₹521

भविष्य को देखते हुए Itc Share Price Targets

भविष्य की सबसे ITC Company बड़े-बड़े प्लान बनाती नजर आती है अपने बिजनेस में से यह कंपनी धीरे-धीरे तंबाकू सेक्टर को अलग करके Hotel, Paper, FMCG, Agribusiness जैसे सेक्टर पर फोकस कर रही है।

आने वाले समय में यह कंपनी जो निवेश अपने तंबाकू बिजनेस में करने वाली थी उसे अब अन्य सेक्टर में निवेश करने का प्लान बना रही है इस वजह से आपको कंपनी के शेयर में अचानक तेजी देखने को मिल सकती है।

यह कंपनी अपने शेयर होल्डर्स को Profit का एक बड़ा हिस्सा Dividend के रूप में देती आई है अगर आप इस स्टॉक में निवेश करते हैं तो आपको रेगुलर हर साल मोटी कमाई होती रहेगी।

Fundamentally देखे तो कंपनी बहुत मजबूत और पुरानी है इसके Financial और Quarter Results लगातार अच्छे देखने को मिल रहे हैं।

इन सभी चीजों का अध्ययन करने के बाद हम निर्धारित कर सकते हैं कि कंपनी का प्रदर्शन बेहतर है और आप लंबे समय के लिए इसके स्टॉक होल्ड कर सकते है।

Credit- Youtube/Trading With Vivek

भविष्य को देखते हुए Itc Share Price Targets

Itc Company में सबसे बड़ा रिस्क फैक्टर है इसका तंबाकू और सिगरेट का बिजनेस जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं यह दोनों उत्पाद गंभीर स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का कारण बनते हैं।

इसलिए भविष्य में सरकार इस तरह के उत्पादों को प्रतिबंधित करने पर विचार कर रही है अगर ऐसा होता है तो कंपनी का बिजनेस तंबाकू और सिगरेट सेक्टर में पूरी तरह डूब जाएगा।

अभी के समय में कंपनी के Profit का बड़ा हिस्सा सिगरेट और तंबाकू सेक्टर से ही आता है आने वाले समय में अगर सरकार तंबाकू उत्पादों के संबंध में अपने नियम बदलती है तो उसका पूरा बड़ा प्रभाव कंपनी पर पड़ेगा।

हालांकि यह सब चीजें कंपनी को भी समझ आती है इसी वजह से कंपनी अपने बिजनेस को तंबाकू उत्पादों से हटाकर बाकी अन्य सेक्टर में बढ़ा रही है।

हमारा सुझाव

आधारभूत तरीके से कंपनी बेहद मजबूत है और अपने बिजनेस को बेहतर तरीके से चला रही है तंबाकू सेक्टर में सफलता के बाद कंपनी अलग-अलग सेक्टर में अपनी किस्मत आजमा रही है।

अगर आप कंपनी में लंबे समय की निवेश के बारे में जानना चाहते हैं तो हम आपको सलाह देना चाहेंगे कि आप कम ही पैसे यहां पर निवेश करें।

तंबाकू सेक्टर के अलावा बाकी अन्य सेक्टर में कंपनी अभी नई है इन सेक्टर्स में कंपनी की सफलता के बारे में अंदाजा लगाना थोड़ा मुश्किल है।

जैसे-जैसे कंपनी आपको अच्छे रिटर्न देने लगे वैसे वैसे आप अपने निवेश की राशि बढ़ा सकते हैं और लंबे समय के लिए इसके शेयर होल्ड कर सकते हैं।

MUST READ- Bel Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030

MUST READ- Infibeam Avenues Share Price Target 2022,2023,2025,2030 

MUST READ- Tata steel share price target 2022,2023,2025,2030,2040 in Hindi

x