Tata Power Share Price Target 2022, 2023, 2024, 2025, 2027, 2030, 2035, 2040 In Hindi

5/5 - (1 vote)

दोस्तों आज हम बात करेंगे टाटा पावर कंपनी के भविष्य में होने वाले शेयर प्राइस टारगेट, बिजनेस ग्रोथ और रिस्क फैक्टर्स के बारे में।अगर आप शेयर मार्केट में रुचि रखते हैं तो आपने कभी ना कभी टाटा पावर कंपनी का नाम जरूर सुना होगा वर्तमान समय में यह कंपनी Investors को अच्छे Returns दे रही है।

बहुत सारे नए इन्वेस्टर्स ऐसे हैं जो इस कंपनी के बारे में सभी तरह की जानकारी विस्तार से लेना चाहते हैं तो ऐसे लोगों को टाटा पावर कंपनी के बारे में हम Tata Power Share Price Target 2022, 2023, 2024, 2025, 2027, 2030, 2035, 2040 की पोस्ट के माध्यम से पूरी जानकारी देंगे।

Tata Power Share Price Targets Overview

यह टाटा ग्रुप की एक सब्सिडियरी कंपनी है जो ऊर्जा के क्षेत्र में काम करती है टाटा पावर कंपनी विद्युत ऊर्जा के उत्पादन और वितरण का काम करती है।

ऊर्जा सेक्टर के क्षेत्र में टाटा पावर कंपनी का नाम लीडिंग कंपनी के रूप में सामने आता है इसकी स्थापना दोराबजी टाटा के द्वारा की गई थी।उनके द्वारा 1911 ईस्वी में इस कंपनी को स्थापित किया गया था वर्तमान समय में इसका हेड क्वार्टर महाराष्ट्र के मुंबई में स्थित है।

प्रवीण सिन्हा वर्तमान समय में इस कंपनी की CEO हैं वित्तीय वर्ष 2021 के अंत तक इस कंपनी का कुल Revenue ₹42,576 करोड़ है।आज टाटा पावर कंपनी का शेयर ₹219.50 पर बंद हुआ है आज इस कंपनी के शेयर में ₹6.35 की वृद्धि के साथ 2.98% की तेजी देखी गई है।

Tata Power Share Price Target 2022 In Hindi

टाटा पावर कंपनी इस समय Renewable Energy, Electric Vehicles Charging Infrastructure पर सबसे तेजी से काम कर रही है।

यह कंपनी मुख्य रूप से Power Generation, Distribution, और Transmission के क्षेत्र में अभी बिजनेस कर रही है।जब से इस कंपनी ने अपने बिजनेस को रिन्यूएबल एनर्जी की तरफ मोडा है तब से इसके बिजनेस ग्रोथ और शेयर में अचानक तेजी देखने को मिली है।

अगर आप कम समय के लिए इस कंपनी में निवेश करने की योजना बना रहे हैं तो Tata Power Share Price Target 2022 में इसका पहला शेयर टारगेट  ₹230 और दूसरा शेयर टारगेट ₹240 के आसपास Trend पर सकता है।

Tata Power Share Price Target 2023

Renewable Energy के Sector में एक मार्केट लीडर के रूप में स्थापित होने के लिए टाटा पावर कंपनी लगातार अपने Production Capacity को बढ़ाने पर फोकस कर रही है।

अभी के समय में इसकी उत्पादन क्षमता 13068MW है जो स्वच्छ ऊर्जा के मामले में केवल 32% ही है इसलिए भविष्य में जरूरत के आधार पर कंपनी लगातार अपनी उत्पादन क्षमता को बढ़ा रही हैं।

इसके लिए कंपनी नए नए तरह के Project शुरू कर रही है कंपनी का मैनेजमेंट इस दिशा में काफी बेहतर तरीके से काम कर रहा है।Clean Energy के लिए कंपनी बड़े पैमाने पर निवेश कर रही है जैसे ही कंपनी स्वच्छ ऊर्जा के सेक्टर में सफल होती है आपको बहुत तेजी से इसके शेयर में उछाल देखने को मिलेगा।

2023 में Tata Power का पहला शेयर टारगेट आप ₹260 और दूसरा शेयर टारगेट ₹275 पर देख सकते हैं।

Tata Power Share Price Target 2024

समय की मांग के अनुसार टाटा पावर कंपनी काफी समय से Electric Vehicles Charging Infrastructure पर फोकस कर रही है क्योंकि आने वाले समय में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की मांग बढ़ने वाली है।

इस सेगमेंट में टाटा पावर कंपनी ने एक मार्केट लीडर बनने के लिए भारत के 190 शहरों में 2000 से भी अधिक चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने का प्लान बनाया है।

आने वाले सालों में टाटा पावर कंपनी की EV Sector में अपना दबदबा स्थापित करने की यह रणनीति आपको सफल होती दिखाई दे सकती है इसके लिए कंपनी अन्य कंपनी के साथ पार्टनरशिप भी कर रही है।

कंपनी का प्लान है कि आने वाले कुछ वर्षों में पूरे देश में करीब 1 लाख चार्जिंग स्टेशन स्थापित किया जाए इन आंकड़ों के आधार पर कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग सेक्टर में एक लीडिंग कंपनी का रूप में स्थापित हो सकती है।

Tata Power Share Price Target 2024 के आंकड़ों का अध्ययन करते हैं तो इसका पहला शेयर टारगेट ₹300 और दूसरा शेयर टारगेट ₹310 निकल कर सामने आता है।

Tata Power Share Price Target 2025

वित्तीय वर्ष 2025 के अंत तक कंपनी की योजना है कि वह अपने ऊपर कर्ज की राशि को कम करके और मुनाफे को बढ़ाकर ₹3000 करोड़ के मार्केट कैप हासिल करें।

साथ ही साथ यह कंपनी 2025 के अंत तक अपने पूरे बिजनेस के 60% भाग को Renewable Energy के सेक्टर में तब्दील करने का प्लान बना रही है।

जिस तरह कंपनी अपने वर्तमान बिजनेस को भविष्य के हिसाब से धीरे-धीरे स्वच्छ ऊर्जा के हिसाब से बदल रही है तो आपको आने वाले समय में कंपनी में विदेशी निवेश में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।

अगर यह सभी चीजें सफल होती हैं 2025 तक कंपनी के बिजनेस ग्रोथ में बहुत उछाल देखने को मिलेगा प्लान के मुताबिक आगे बढ़ते हुए कंपनी 2025 तक अच्छा Profite हासिल करेगी। Tata Power Share Price Target 2025 में आप इसका पहला शेयर टारगेट ₹345 और दूसरा शेयर टारगेट ₹360 के आसपास देख सकते है।

Tata Power Share Price Target 2027

हर कोई देश आने वाले समय में Renewable और Clean Energy चाहता है ताकि प्रदूषण की समस्या से छुटकारा मिल सके।

भारत सरकार के द्वारा घोषणा की गई है कि जो भी कंपनी स्वच्छ ऊर्जा के सेक्टर में मार्केट लीडर के रूप में उभर कर सामने आएगी उसे सरकारी सहायता प्रदान की जाएगी।

सरकार के सहयोग के चलते यह कंपनी स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्र में काफी बड़ा निवेश करती नजर आ रही है Share Market Experts की माने तो Tata Power, Clean Energy Sector में सबसे आगे होने के कारण सरकारी सहयोग का पूरा फायदा उठाने वाली है।

2027 तक सरकारी सहयोग और बेहतर मैनेजमेंट की वजह से आपको इस कंपनी का पहला शेयर टारगेट ₹400 और दूसरा शेयर टारगेट ₹435 के आसपास Trend करता दिख सकता है।

Tata Power Share Price Target 2030

पावर सेक्टर में जिस तरह प्रतिवर्ष डिमांड बढ़ रही है उसकी पूर्ति के लिए टाटा पावर कंपनी लगातार नए-नए तरह की टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है।

साथ ही कंपनी उस तरह के प्रोडक्ट का निर्माण कर रही है जो भविष्य में पावर सेक्टर में लोगों की डिमांड को पूरा कर सकें इस वजह से कंपनी का बिजनेस आने वाले समय में अच्छा Grow करेगा।

अगर आप 2030 तक इस कंपनी के शेयर होल्ड करना चाहते हैं तो आप ₹470 और ₹510 पर इसके शेयर को होल्ड कर सकते हैं।

Tata Power Share Price Target 2035

Tata Power, टाटा ग्रुप की कंपनी है और इसे कंपनी के बेहतर मैनेजमेंट का साथ मिल रहा है इस वजह से टाटा पावर कंपनी में टाटा ग्रुप के इकोसिस्टम के कारण पावर सेक्टर में कब्जा जमाने की पूरी क्षमता दिखाई देती है।

आने वाले समय में आप टाटा पावर कंपनी को टाटा ग्रुप की अन्य कंपनियों के साथ मिलकर Electric Vehicles और Electric Solar के सेक्टर में एक बड़ा बदलाव लाते हुए देख सकते हैं।

Company इस सेक्टर में अपनी स्थिति को मजबूत करने के लिए नई टेक्नोलॉजी जैसे Robotic, Artificial Intelligence आदि पर काम कर रही है।

2035 आपको टाटा पावर कंपनी के शेयर में काफी ज्यादा उछाल देखने को मिलेगा Tata Power Share Price Target 2035 में आपके सामने इसके शेयर टारगेट के आंकड़े ₹570 और ₹600 आते हैं।

Credit- Youtube/ACEink

Tata Power Share Price Target 2040

टाटा पावर कंपनी के शेयर प्राइस हिस्ट्री के बारे में बात करें तो इसने पिछले 6 महीने में अपने इन्वेस्टर्स को 58.20% के Returns दिए हैं वही पिछले 1 वर्ष में कंपनी के द्वारा अपने निवेशकों को 1502% का मुनाफा दिया गया है।

इन सभी आंकड़ों का ध्यान पूर्वक अध्ययन करने के बाद हम पाते हैं कि अगर आप लंबे समय के लिए इस कंपनी के शेयर और करना चाहते हैं तो यह आपके लिए उचित है।

Tata Power Share Price Target 2040 में आप इस कंपनी का पहला शेयर टारगेट ₹900 और दूसरा शेयर टारगेट ₹950 के आसपास देख सकते हैं।

Tata Power Share Price Targets 2022-2040

YearTarget lTarget ll
2022₹230₹240
2023₹260₹275
2024₹300₹310
2025₹345₹360
2027₹400₹435
2030₹470₹510
2035₹570₹600
2040₹900₹950

भविष्य को देखते हुए Tata Power Share Price Targets

कंपनी का भविष्य बहुत ही ज्यादा उज्जवल है जिस तरह कंपनी स्वच्छ ऊर्जा और रिन्यूएबल एनर्जी के क्षेत्र में लगातार नए-नए तरह के प्रयोग कर रही है उससे आपको कंपनी के बिजनेस में काफी ज्यादा उछाल देखने को मिलेगा।

अगर आप इस कंपनी के स्टॉक को खरीदते हैं तो यह आपके लिए बेहतर रिटर्न दे सकता है साथ ही साथ Electric Vehicle Charging Infrastructure के फील्ड में भी मार्केट लीडर बनने की दिशा में काम कर रही है।

जैसे-जैसे भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की मांग बढ़ेगी वैसे वैसे आपको इस कंपनी के बिजनेस में भी बढ़ावा देखने को मिलेगा भविष्य के साथ इस कंपनी में काफी अवसर नजर आते हैं।

MUST READ-Tata steel share price target 2022,2023,2025,2030,2040

MUST READ- Bel Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030

MUST READ- Vikas Lifecare Share Price Target 2022,2023,2024,2025,2030

Tata Power में Risk Factors

टाटा पावर कंपनी के शेयर पर अगर जोखिम के बारे में बात करें तो यह जिस सेक्टर में यह कंपनी अभी काम कर रही है उस सेक्टर में बहुत कड़ी प्रतियोगिता इस कंपनी को भविष्य में देखने को मिलेगी।

सरकारी और निजी क्षेत्र की बहुत सारी कंपनियां इस पावर सेक्टर के क्षेत्र में मजबूती से काम कर रही है जिसके चलते आने वाले समय में आप टाटा पावर और अन्य कंपनियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देख सकते हैं।

दूसरी तरफ देखें तो कंपनी कई अलग-अलग क्षेत्रों में बिजनेस कर रही है इसलिए कंपनी को समय-समय पर काफी अधिक निवेश करना पड़ रहा है।

इसके लिए कंपनी को नियमित रूप से बाहर से कर्ज लेना पड़ रहा है कंपनी भविष्य में अगर अपने बिजनेस को संभालने में असफल होती है तो कंपनी के बिजनेस के साथ-साथ इन्वेस्टर्स का पैसा भी डूब जाएगा।

MUST READFcs software share price future target 2022, 2023, 2025, 2030

x