Vikas Lifecare Share Price Target 2022,2023,2024,2025,2030 in Hindi

4.5/5 - (2 votes)

नमस्कार दोस्तों आज हम इस पोस्ट में Vikas Lifecare Share Price Target 2022,2023,2024,2025,2030  के बारे में विस्तार से जानेंगे | भविष्य में कंपनी के शेयरों का प्रदर्शन कैसा रहेगा ? क्या इस कंपनी में निवेश करना सही रहेगा ? क्या भविष्य में यह कंपनी मल्टीबैगर साबित हो सकती है ? कंपनी के बिजनेस का अच्छी तरह से विश्लेषण करके जानने की कोशिश करेंगे? कि भविष्य में यह कंपनी कैसा प्रदर्शन कर सकती है ? और 2030 तक कंपनी के शेयर का मूल्य कैसा रह सकता है ?

Vikas Lifecare कंपनी मैं पिछले  तीन दशकों से, भारत में विष मुक्त विशेषता रसायनों में नवाचारों का बीड़ा उठाया है। विकास लाइफ केयर विश्व स्तर पर विविध ग्राहक आधार  पर पर्यावरणीय रूप से जिम्मेदार, विशेष रासायनिक समाधान  विश्व भर में प्रदान और उत्पादन करती है |  कंपनी के उत्पादों को सुरक्षा-महत्वपूर्ण  रूप से खाद्य और पेयजल अनुप्रयोगों में उपयोग के लिए अधिकांश अंतरराष्ट्रीय कानूनों द्वारा अनुमोदित और विश्लेषक किया गया है ।

Vikas Lifecare अपने ग्राहकों के साथ सम्मान और विश्वास के साथ व्यवहार बनाए रखने में विश्वास करती हैं।  कंपनी रचनात्मकता, आविष्कार और नवाचार के माध्यम से  आगे बढ़ती हुई नजर आ रही  हैं। व्यवसाय के कामकाज के सभी पहलुओं में ईमानदारी, अखंडता, विश्वसनीयता और व्यावसायिक नैतिकता को एकीकृत कर रही  हैं।

Vikas Lifecare Share Price Target 2022

विकास लाइफकेयर लिमिटेड विश्वभर के ग्राहकों के लिए हाई-एंड स्पेशलिटी केमिकल्स की अग्रणी  निर्यात करता है।कंपनी  समय के सबसे कंपटीशन वाले वातावरण और सुरक्षा चुनौतियों के लिए बेहतरीन समाधान खोजने की ओर लगातार आगे बढ़ रही है |

Vikas Lifecare उद्योगों में उत्पाद अनुप्रयोगों में मूल्य वर्धित सुरक्षित विकल्प बनाने के लिए विश्व-अग्रणी प्रौद्योगिकी और रासायनिक विज्ञान का बेहतरीन कार्य कर रही  हैं।और कंपनी अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए रिसर्च एंड डेवलपमेंट पर भी अग्रणी स्तर पर कार्य कर रही है | जिसका भविष्य में इसका फायदा देखने को मिल सकता है |

 कंपनी के बेहतरीन बिजनेस मॉडल को देखते हुए Vikas Lifecare Share Price Target 2022 में कंपनी का पहला शेयर प्राइस टारगेट ₹7 तक ट्रेड कर सकता है | उसके बाद में 2022 में दूसरा प्राइस टारगेट ₹8 तक देखा जा सकता है |

Vikas Lifecare Share Price Target 2023

विकास लाइफकेयर लिमिटेड एक भारत की बेहतरीन ISO  9001:2015 प्रमाणित कंपनी है, जो मुख्य रूप से प्लास्टिक, सिंथेटिक और प्राकृतिक रबर के लिए पॉलीमर, रबर यौगिकों और एडिटिव्स के व्यापार और निर्माण क्षेत्र में लगातार आगे बढ़ती हुई नजर आ रही  है।

Vikas Lifecare  मुख्य रूप से  अलग-अलग व्यावसायिक क्षेत्रों में लगी हुई है जैसे पॉलिमर और रबर कमोडिटी  कंपाउंड और मास्टर-बैच ( EVA, PVC, PE, PP )आदि जैसे औद्योगिक और उपभोक्ता अपशिष्ट पदार्थों से अप-साइकिल पदार्थों का निर्माण मैं लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है |

भारत सरकार की ओर से पर्यावरण संरक्षण की पहल में योगदान  देने  का महत्वपूर्ण कार्य और हजारों टन प्लास्टिक उत्पादों और पैकेजिंग सामग्री का उपयोग करने वाले  इकाइयों के लिए अनिवार्य EPR  की पूर्ति को पूरा  करने का महत्वपूर्ण योगदान दे रही है | कंपनी के बिजनेस को देखते हुए 2023 में कंपनी बेहतरीन प्रदर्शन कर सकती है |

कंपनी के इस बिजनेस को देखते हुए Vikas Lifecare Share Price Target 2023 में कंपनी का पहला शेयर प्राइस टारगेट ₹13 तक देखने को मिल सकता है | उसके बाद में 2023 में दूसरा टारगेट ₹16 तक देखा जा सकता है | 

Vikas Lifecare Share Price Target 2024

Vikas Lifecare  में मैनेजमेंट की बात करें तो डॉ. एस.के. धवन, 35 वर्षों के अनुभव के साथ एम.एससी. रसायन विज्ञान, पीएच.डी. और Zu-Satz Studio एक प्रसिद्ध  भारतीय  वैज्ञानिक हैं। डॉ. धवन हाल तक पूर्व एमेरिटस वैज्ञानिक, पूर्व मुख्य वैज्ञानिक और प्रोफेसर एसीएसआईआर रहे  चुके हैं | 

सॉलिड वेस्ट एंड प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट ग्रुप (सीपीसीबी) के अध्यक्ष के रूप में फिलहाल बने हुए हैं। डॉक्टर धवन मुख्य गतिविधि क्षेत्र मैं पॉलिमर, स्मार्ट कोटिंग्स, अपशिष्ट प्रबंधन, ईएमआई परिरक्षण और ESDL आदि के लिए महत्वपूर्ण नैनो कम्पोजिट्स का संचालन करने का कार्य  कर रहे हैं। 

कंपनी का प्रबंधन नए अवसर और मौका को खोजने में बेहतरीन कार्य कर रहा है कंपनी भविष्य में अपने उत्पादन को बढ़ाने के लिए  एथेनॉल और पॉलीमर  कि नया निर्माण यूनिट लगाने की तैयारी कर रही है |  इनकी डिमांड भविष्य में लगातार तेजी से बढ़ने वाली है | क्योंकि भविष्य में पेट्रोल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी को भी अथनल की आवश्यकता पड़ने वाली है | जिसका फायदा Vikas Lifecare को भविष्य में देखने को मिल सकता है |

कंपनी के बेहतरीन केमिकल बिजनेस को देखते हुए Vikas Lifecare Share Price Target 2024 में कंपनी का पहला शेयर प्राइस टारगेट ₹20 तक जा सकता है | उसके बाद में दूसरा टारगेट 2024 में ₹25 तक रहने की संभावना नजर आ रही है |

Vikas Lifecare Share Price Target 2025

कंपनी फिलहाल कई कंपनियों का अधिग्रहण कर रही है | जिसके कारण भविष्य में कंपनी का बिजनेस अन्य क्षेत्रों में भी फैलने का संभावना नजर आ रही है | एल्युमिनियम फॉयल और टिशू पेपर की बढ़ती हुई मांग को देखते हुए कंपनी अपना बिजनेस लगातार क्षेत्र में बढ़ा रही है | जिसका कंपनी को भेजने फायदा मिल सकता है | लावा कंपनी के कर्जे की बात करें तो पूरी तरह से कंट्रोल में कर लिया गया है | जिसका फायदा निवेशकों को हो सकता है |

अपने के प्रबंधकों की बात करें तो कंपनी के पास बेहतरीन मैनेजमेंट टीम है | बनी के सीईओ मिस्टर विजय शर्मा के पास औद्योगिक संबंध, मानव संसाधन प्रबंधन, संचालन, विनिर्माण उत्कृष्टता, परियोजना प्रबंधन और व्यवसाय विकास के क्षेत्र में 25 से अधिक वर्षों का बेहतरीन अनुभव है। कंपनी को आगे ले जाने में सक्षम है | 

कंपनी के ग्राहकों की बात करें तो भारत की बेहतरीन कंपनियां Vikas Lifecare के ग्राहक हैं | भारत के जूते बनाने वाले मुख्य कंपनियां रिलैक्सो, बांटा, लिबर्टी ,एक्शन सभी कंपनियां विकास लाइफ केयर के ग्राहक है | इलेक्ट्रॉनिक  कंपनियों की बात करें तो POLYCAB,HAVELLS ,RR CABLES, KEI जैसी कंपनियां इससे माल खरीदती है जिसका कंपनी को भविष्य में बेहतरीन फायदा देखने को मिल सकता है|

विकास लाइफ केयर के बेहतरीन बिजनेस मॉडल को देखते हुए Vikas Lifecare Share Price Target 2025 में कंपनी का पहला शेयर प्राइस टारगेट ₹50 तक देखे जाने की संभावना नजर आ रही है उसके बाद में 2025 में दूसरा टारगेट ₹70 तक देखा जा सकता है |

Vikas Lifecare Share Price Target 2030

Vikas Lifecare LTD के मिशन की बात करें तो कंपनी रसायन क्षेत्र में बेहद सुरक्षित और स्वास्थ्यवर्धक रसायनों का निर्माण करना है जो कि बेहतर भविष्य के लिए और कंपनी को आगे बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण योगदान देने में सक्षम है विकास लाइफकेयर लिमिटेड के उत्पाद पोर्टफोलियो को व्यापक आधार देने के उद्देश्य से आगे बढ़ते हुए  नजर आ रही है | और भविष्य की बेहतरीन उत्पाद लाइनों, नए किनारे के व्यवसायों में विविधता लाने, कंपनी की मौजूदा व्यापार लाइनों को पूरा करने के उद्देश्य से लगातार काम कर रही है |

कंपनी की  जेनेसिस गैस सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड की 75% इक्विटी प्राप्त करने के लिए मौजूदा प्रमोटरों/शेयरधारकों के साथ साझेदारी हो चुकी है ,कंपनी जो  की हमेशा के लिए स्मार्ट गैस मीटर  निर्माण और बिजली वितरण समाधान सहित “स्मार्ट उत्पाद” विकसित करने वाले व्यवसाय में बेहतरीन योगदान दे रही है जिसका भारत की अर्थव्यवस्था में बुनियादी ढांचे का विस्तार के लिए जरूरी है |

कंपनी के विभिन्न क्षेत्रों में बेहतरीन बिजनेस मॉडल को देखते हुए  Vikas Lifecare Share Price Target 2030 में कंपनी का पहला शेयर प्राइस टारगेट ₹300 तक जाने की संभावना नजर आ रही है | 2030 में दूसरा शेयर प्राइस टारगेट ₹500 तक जाने की पूरी क्षमता इस कंपनी में देखी जा सकती है |

ALSO READ- Indiabulls Dhani share price target 2022,2023,2025, 2030

Vikas Lifecare Share भविष्य की नजर में |

Vikas Lifecare फिलहाल एक स्मॉल कैप कंपनी है| कंपनी के पास बेहतरीन प्रोडक्ट है |अगर कंपनी भविष्य में अपने प्रोडक्ट और निर्माण क्षेत्र को लगातार बढ़ाती है |तो भविष्य में यह एक मल्टीबैगर कंपनी साबित हो सकती है |लेकिन इसमें काफी समय लग सकता है |कंपनी की मैनेजमेंट टीम और फंडामेंटल को देखें तो फिलहाल कंपनी बेहतरीन नजर आ रही है|

कंपनी का बिजनेस भी भविष्य के हिसाब से चलने वाला है |यह एक पेनी स्टॉक होने के कारण इसमें निवेश करने से पहले एक बार अच्छी तरह से सोच लें क्योंकि पेनी स्टॉक में रिस्क भी ज्यादा होता है |अगर कंपनी अच्छा प्रदर्शन कर पाती है| तो भविष्य में बेहतरीन मुनाफा भी हो सकता है |

Vikas Lifecare Share के फंडामेंटल और रिस्क|

कंपनी के प्रमोटरों की बात करें तो  प्रमोटर के पास अभी 13 परसेंट हिस्सेदारी है | जो कि निवेशकों के लिए खतरा साबित हो सकता है | कंपनी की सेल से हर साल बढ़ रही है | और प्रॉफिट भी थोड़ा बहुत बढ़ रहा है | जून 2022 में कंपनी का प्रॉफिट बहुत कम हो चुका है | 

 जिसके कारण कंपनी में अधिक भी लगातार बढ़ रहा है | हर तरफ से नजर डालें तो यह एक स्माल के पेनी स्टॉक होने के कारण रिस्क बहुत ज्यादा नजर आ रहा है| मेरी नजर में अगर आप इसमें निवेश करना चाहते हैं | तो सोच समझकर थोड़ा बहुत ही निवेश करें | निवेश करने से पहले एक बार अपने वित्तीय सलाहकार से जरूर सलाह लें और खुद की भी रिसर्च करें |

मुझे पूरी उम्मीद है कि Vikas Lifecare Share Price Target 2022,2023,2024,2025,2030 in Hindi देखने के बाद कंपनी के फंडामेंटल और कंपनी की महत्वपूर्ण जानकारियां और आने वाले उतार-चढ़ाव उनका आप भी अनुमान लगा सकते हैं | अगर कोई सवाल हो तो कमेंट में जरूर बताएं धन्यवाद|

ALSO READ- Gtl Infra Share Price Target 2022,2023,2025,2030,2040 in Hindi

Iex Share Price Target 2022,2023,2025,2030,2040 

tags-Vikas Lifecare Share Price Target, Vikas Lifecare Share Price Target 2022 ,Vikas Lifecare Share Price Target 2023, Vikas Lifecare Share Price Target 2025,Vikas Lifecare Share Price Target2030

#VikasLifecareSharePriceTarget

x