IRCTC Share Price Target 2022, 2023, 2024, 2025, 2026, 2027, 2030, 2035, 2040 In Hindi

5/5 - (1 vote)

दोस्तों स्वागत है आपका आज के शानदार आर्टिकल में आज हम आपके सामने एक ऐसी कंपनी के शेयर टारगेट के आंकड़ों के बारे में Analysis करने वाले हैं जो भारतीय रेलवे की सहयोगी कंपनी है।

आज की पोस्ट में हम आपको IRCTC Share Price Target 2022, 2023, 2024, 2025, 2026, 2027, 2030, 2035, 2040 के आंकड़ों के बारे में समझाने का प्रयास करेंगे।

अगर आप शेयर मार्केट में रुचि रखते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए बेहद खास होने वाली है क्योंकि यहां पर हम आज IRCTC के शेयर टारगेट के अलावा इस कंपनी के बिजनेस मॉडल और इसके इतिहास के बारे में अध्ययन करेंगे। सबसे पहले आपको एक बार IRCTC Company के बारे में जानकारी देते हैं।

IRCTC Share Price Targets Overview

यह भारत सरकार की एक मिनी रत्न कंपनी है जिसे वर्ष 1991 में भारतीय रेल की सहयोगी कंपनी के रूप में स्थापित किया गया था।

शुरुआत में इस कंपनी का उद्देश्य विशेष रूप से रेलवे यात्रियों को अच्छी Catering और Hostatility सेवाएं देने का था लेकिन आज इसके दायरे को काफी बढ़ा दिया गया है।

अभी यह कंपनी Catering और Hostatility के अलावा Online Ticketing, Packaged Drinking Water और Travel And Tourism जैसे सेक्टर में अपने बिजनेस को फैला रही है।

IRCTC का IPO 2019 में आ गया था उस समय इसके एक शेयर की कीमत ₹320 थी तब से यह कंपनी लगातार अपने Investors को अच्छे रिटर्न दे रही है।

आज इस कंपनी का एक शेयर ₹729.50 का है आज इस कंपनी के प्रति शेयर में ₹10.05 की वृद्धि के साथ 1.43% की तेजी देखी गई है।

IRCTC के द्वारा 4 अक्टूबर 2019 में पहली ट्रेन संचालित की गई थी जिसका नाम तेजस था आज यह कंपनी 250 से अधिक ट्रेनों का संचालन कर रही है।

IRCTC अकेली ऐसी कंपनी है जिसे रेलवे के लिए Online Catering के साथ-साथ Online Ticketing की Permission दी गई है।

Indian Railway Catering And Tourism Corporation के बारे में सामान्य जानकारी के बाद अब इस के Share Price Targets के बारे में अध्ययन करते हैं।

IRCTC Share Price Target 2022

IRCTC भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी है जिसमें 67% से ज्यादा के हिस्सेदारी भारत सरकार की है इस कंपनी का बिजनेस काफी ज्यादा Diversified है।

पिछले कुछ सालों में इस कंपनी के बिजनेस में काफी अच्छी Growth देखने को मिली है पिछले 1 साल में इस कंपनी ने 213% का रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है।

अगर आप इस कंपनी में कम समय के लिए निवेश करना चाहते हैं तो 2022 में आप इसका पहला शेयर टारगेट ₹735 और दूसरा शेयर टारगेट ₹748 पर देख सकते हैं।

IRCTC Share Price Target 2023

शुरुआत में कंपनी का बिजनेस केवल Catering और Hospitality पर ही था अब यह कंपनी इसके अलावा Tour And Travel, Packaged Drinking Water, Online Ticketing जैसे क्षेत्रों में भी अपने बिजनेस को फैला रही है।

इन सभी क्षेत्रों में कंपनी सफल होने के लिए बेहतर काम कर रही है और कंपनी का मैनेजमेंट भी अच्छा सहयोग दे रहा है कंपनी ने इन Sectors में अच्छा निवेश किया है।

अगर कंपनी इन सभी क्षेत्रों में भी सफल होती है तो आप इसके शेयर और बिजनेस में अचानक तेजी देख सकते हैं।

अगर हम IRCTC Share Price Target 2023 के बारे में अध्ययन करते हैं तो इसका पहला शेयर टारगेट ₹750 और दूसरा शेयर टारगेट ₹765 पर Hold किया जा सकता है।

IRCTC Share Price Target 2024

सरकारी कंपनी होने के साथ-साथ आईआरसीटीसी एक रेलवे सहयोगी कंपनी भी है यह कंपनी भारत के अलग-अलग रेलवे स्टेशनों पर जरूरी सुविधाएं प्रदान करती है।

कंपनी की कुल कमाई का एक बड़ा हिस्सा इसके कैटरिंग बिजनेस से आता है क्योंकि कंपनी क्षेत्र में Monopoly है इसलिए यह लगातार अपने बिजनेस को बढ़ाने पर फोकस कर रही है।

हालांकि 2020 और 2021 के दौरान कोरोना महामारी की वजह से कंपनी के शेयर में थोड़ी गिरावट देखने को मिली थी जो कि हर एक कंपनी के साथ हुआ था।

2023 के लिए अगर इसके आंकड़ों का विश्लेषण करें तो आपके सामने इसका पहला शेयर टारगेट ₹785 और दूसरा शेयर टारगेट ₹810 हो सकता है।

IRCTC Share Price Target 2025

भारतीय रेलवे की सहयोगी कंपनी अलग-अलग क्षेत्रों में अपने बिजनेस को फैलाने की कोशिश कर रही है क्योंकि अभी कंपनी पर एकाधिकार है इसलिए इसका वर्तमान मार्केट वैल्यू ₹58,444 करोड़ के आसपास है।

आने वाले समय में आपके सामने कंपनी की मार्केट वैल्यू में इजाफा देखने को मिल सकता है हाल ही में सरकार के द्वारा दी Railway Infrastructure में काम करने की घोषणा की गई है।

इसका सबसे अधिक फायदा आईआरसीटीसी कंपनी को ही मिलने वाला है Online Ticketing की सुविधा को कंपनी ने एप और वेबसाइट के जरिए भी लॉन्च किया है।

अगर इस कंपनी का 2025 तक एनालिसिस करते हैं तो IRCTC Share Price Target 2025 तक आप इसका पहला शेयर टारगेट ₹840 और दूसरा शेयर टारगेट ₹880 पर Hold कर सकते हैं।

MUST READ-Fcs software share price future target 2022, 2023, 2025, 2030

MUST READ- Vikas Lifecare Share Price Target 2022,2023,2024,2025,2030

IRCTC Share Price Target 2026

रेलवे की ऑनलाइन टिकटिंग में तो यह कंपनी पहले से ही मौजूद है अब इसने एयर टिकटिंग की सेवा भी शुरू कर दी है।

Air Ticketing के लिए आईआरसीटीसी के द्वारा एक वेबसाइट भी लांच की गई है  यह वेबसाइट गूगल की सबसे बड़ी Transaction Volume Websites में से एक है।

इस वेबसाइट पर हर महीने ₹2.5 करोड़ का ऑनलाइन लेनदेन होता है 2026 तक Transaction काफी अधिक होने वाला है।

अगर हम आगे चलकर इस कंपनी के शेयर टारगेट के बारे में जानकारी करते हैं तो यह आपके सामने 2026 तक ₹920 और ₹960 हो सकता है।

IRCTC Share Price Target 2027

भारत का अधिकतर हिस्सा ग्रामीण है ग्रामीण क्षेत्र में ऐसे बहुत सारे रेलवे स्टेशन है जहां पर भारतीय रेलवे की सुविधा नहीं पहुंची है।

आईआरसीटीसी का प्लान है कि भविष्य में इसी तरह के स्टेशनों पर रेलवे यात्रियों को बेहतर सुविधा दी जाए इसके लिए कंपनी लगातार काम कर रही है।

जैसी जैसी कंपनी इस क्षेत्र में काम करेगी वैसे वैसे आपको इसके बिजनेस और Revenue में अच्छा उछाल देखने को मिलेगा।

अगर आप 2027 तक इस कंपनी के शेयर होल्ड करना चाहते हैं तो आपके सामने इसका पहला टारगेट ₹1010 और दूसरा टारगेट ₹1070 हो सकता है।

IRCTC Share Price Target 2030

IRCTC, Indian Railway Passengers के लिए अलग-अलग तरह के टूर पैकेज भी बनाती है उन टूर पैकेज में यह कंपनी लग्जरी फैसिलिटी भी प्रदान करती है।

इसका सबसे बड़ा उदाहरण है भारतीय रेलवे के द्वारा शुरू की गई पहली निजी ट्रेन TEJAS तेजस का संचालन आईआरसीटीसी के द्वारा किया जाता है।

भारत सरकार का प्लान है कि भविष्य में इसी तरह की निजी ट्रेन शुरू की जाए ताकि भारत के लोगों को ट्रेन में भी प्लेन के जैसी सुविधा मिले।

अगर ऐसा संभव होता है तो निजी ट्रेनों का स्वामित्व सिर्फ और सिर्फ IRCTC को जाएगा जिससे इसका बिजनेस, शेयर टारगेट और मार्केट कैप बहुत तेजी से बढ़ेगा।

IRCTC Share Price Target 2030 में आप इस कंपनी का पहला शेयर टारगेट ₹1270 और दूसरा शेयर टारगेट ₹1370 देख सकते हैं।

IRCTC Share Price Target 2035

IRCTC तीन तरह के बिजनेस में एक लीडर के रूप में काम करती है Catering Service Business, Online Ticketing Business और Tour Packages Business।

कंपनी को सबसे अधिक कमाई इसकी कैटरिंग बिजनेस से होती है जो करीब इसके कुल Revenue का 55% है ऑनलाइन टिकट बुकिंग से इसे 12.3% Revenue प्राप्त होता है जो कि हर साल 13% की दर से बढ़ रहा है।

कंपनी की कुल कमाई का 35% भाग इसके टूर पैकेज बिजनेस से आता है अगर आप पिछले कुछ वर्षों से अब तक कंपनी के प्रदर्शन का ध्यान पूर्वक अध्ययन करते हैं तो आप देखते हैं कि कंपनी लगातार ऊपर की तरफ जा रही है।

2035 तक यह कंपनी आपको काफी अच्छा मुनाफा दे सकती है IRCTC Share Price Target 2035 में आप इसके Share Targets ₹1790 और ₹1900 पर Hold कर सकते हैं।

IRCTC Share Price Target 2040

जब आप किसी रेलवे स्टेशन पर जाते हैं तो आपको वहां पर रेलवे नीर (Drinking Water) की मशीनें दिखाई देती है।

रेलवे नीर के बिजनेस को भी हाल ही में IRCTC के द्वारा शुरू किया गया है इसका इरादा है कि भारतीय रेलवे के यात्रियों को स्वच्छ और ठंडा पानी दिया जाए।

आने वाले समय में आप ऐसे स्टेशनों पर रेलवे नीर की सुविधा देखेंगे जहां पर रेलवे यात्रियों को ठंडा पानी की सुविधा नहीं मिलती है।

इसके लिए IRCTC ऐसे रेलवे स्टेशन को चिन्हित कर के वहां पर ठंडे पानी की मशीन स्थापित कर रही है कंपनी इस क्षेत्र में काफी अच्छा निवेश भी कर रही है।

2040 तक आप को इस कंपनी के Net Profit में बहुत अच्छा उछाल देखने को मिलेगा इसके शेयर होल्ड करना आपके लिए लाभकारी हो सकता है।

IRCTC Share Price Target 2040 तक हमारी टीम ने इसके Share Targets के आंकड़ों के बारे में अध्ययन किया जो ₹2500 और ₹2800 निकल कर आते हैं।

IRCTC Share Price Targets 2022-2024

YearTarget lTarget ll
2022₹735₹748
2023₹750₹765
2024₹785₹810
2025₹840₹880
2026₹920₹960
2027₹1010₹1070
2030₹1270₹1370
2035₹1790₹1900
2040₹2500₹2800

भविष्य को देखते हुए IRCTC Share Price Targets

भविष्य के अनुसार अगर IRCTC पर नजर डालते हैं तो यह टूरिज्म क्षेत्र के सबसे बड़ी कंपनी नजर आती है।

कंपनी अभी Monopoly है और यह चार अलग-अलग तरीके से पैसा कमाती है इस तरीके से अपने बिजनेस मॉडल को लगातार Expand करने की कोशिश कर रही है उस हिसाब से कंपनी का भविष्य उज्जवल है।

भविष्य में इस कंपनी के स्टॉक आपको काफी अच्छा Returns दे सकते हैं अगर आप लंबे समय तक इस कंपनी के Stocks को होल्ड करके रखते हैं तो यह आपके लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है।

credit-youtube/ACEink.

IRCTC में Risk Factors

अभी के समय कंपनी में बहुत ज्यादा जोखिम नहीं है वर्तमान समय में भारतीय रेलवे के साथ-साथ IRCTC को भारत सरकार का भी साथ मिल रहा है तो ज्यादा इसमें Risk नहीं दिखाई देता।

अगर भारत सरकार के द्वारा आने वाले समय में Online Ticketing, Tour Packages आदि के नियमों में बदलाव किया जाता है तो कंपनी पर थोड़ा जोखिम हो सकता है।

हमारा सुझाव

पिछले आंकड़ों का अध्ययन करने का पता चलता है कि IRCTC लगातार अपने इन्वेस्टर्स को मुनाफा दे रही है लंबे समय के लिए आप इसके Share Hold कर सकते है।

अगर आप शेयर मार्केट के क्षेत्र में नए हैं और आपको IRCTC के शेयर प्राइस के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है तो आप शुरुआत में यहां पर कम पैसे निवेश कर सकते हैं।

MUST READ-Hindustan Copper Share Price Target 2022,2023,2025,2030

MUST READHcc Share Price Target 2022,2023,2025,2030

MUST READ- lloyd steel share price target 2022, 2023, 2025, 2030

x