Himadri Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030 In Hindi

5/5 - (1 vote)

आज हम बात करेंगे भारत की जाने-माने कंपनी Himadri के बारे में आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको Himadri Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030 के आंकड़े समझाने का प्रयास करेंगे बस आपको पोस्ट को ध्यान से अंत तक पढ़ना है।

Himadri Company से रिटेल निवेशकों को काफी ज्यादा उम्मीदें हैं | वह इस कंपनी से ज्यादा उम्मीद क्यों रखते हैं इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप जान जाएंगे।

क्योंकि हिमाद्री कंपनी केमिकल सेक्टर से जुड़ी है और लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रही है इस वजह से ज्यादातर लोग कंपनी के शेयर टारगेट पर नजर रखना चाहते हैं।

इस पोस्ट में हम आपको कंपनी के बिजनेस मॉडल, भविष्य में होने वाले बिजनेस, ग्रोथ, सेल्स आदि के आंकड़े समझाने का प्रयास करेंगे।

Himadri Share Price Targets Overview

Himadri केमिकल सेक्टर से जुड़ी कंपनी है इस कंपनी का पूरा नाम Himadri Speciality Chemical Limited (HSCL) है।

Himadri Speciality Chemical Limited कंपनी की स्थापना वर्ष 1997 में की गई थी कंपनी का हेड क्वार्टर मुंबई में स्थित है 2022 के आंकड़ों के अनुसार कंपनी में कार्यरत कर्मचारियों की संख्या 908 है।

इस कंपनी को शेयर बाजार में 2017 के आसपास List किया गया था उस समय कंपनी का प्रदर्शन अच्छा नहीं था लेकिन अभी यह शेयर बाजार पर अच्छा Grow कर रही है।

Himadri कंपनी के बाजार पूंजीकरण पर नजर डालते हैं तो यह करीब 4.28 ट्रिलियन डॉलर है कंपनी के पिछले 1 वर्ष में शेयर टारगेट के अधिकतम और न्यूनतम आंकड़े ₹108.85 और ₹41.55 दर्ज किए गए हैं।

आज के समय में Himadri कंपनी का शेयर ₹103 के आसपास Trend कर रहा है कंपनी के शेयर में ₹0.85 की तेजी देखी गई है।

कंपनी के बारे में सामान्य जानकारी देने के बाद अब हम आपको इसके भविष्य में होने वाले शेयर टारगेट के आंकड़े दिखाते हैं

Himadri Share Price Target 2022

लंबे समय से कंपनी के आंकड़ों का अध्ययन करते हैं तो पता चल रहा है कि कंपनी लगातार घाटे की तरफ जा रही है पिछले कुछ वर्षों में कंपनी अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाई है।

आने वाले समय में Electric Vehicles पर ज्यादा जोर दिया जा रहा है इलेक्ट्रिक वाहनों की बैटरी में Lithium Ion Chemical का इस्तेमाल होता है जो कि Himadri कंपनी के द्वारा बनाया जाता है।

आने वाले समय में इस केमिकल की बढ़ती डिमांड को देखते हुए कंपनी के बिजनेस में तेजी आने की संभावना दिखाई देती हैं हाल ही में सुनने में आया है कि कंपनी किसी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी के साथ साझेदारी कर रही है।

अगर ऐसा होता है तो भविष्य में आप कंपनी के बिजनेस मे काफी वृद्धि देखेंगे धीरे-धीरे कंपनी से अन्य ग्राहक जुड़ते होते जा रहे हैं।

Himadri Share Price Target 2022 में आप हिमाद्री कंपनी का पहला शेयर टारगेट ₹108 और टारगेट ₹113 देख सकते हैं।

MUST READ- Reliance Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030

Himadri Share Price Target 2023

Speciality Chemical Sector में हिमाद्री कंपनी को एक मार्केट लीडर के रूप में देखा जाता है अगर कंपनी के Products पर नजर डालते हैं तो Lithium Ion Battery, Plastic, Tyres जैसे अलग-अलग Products में कंपनी Deal करते हैं।

हिमाचली कंपनी का बिजनेस काफी ज्यादा Diversified है कंपनी के भविष्य में बिजनेस के बढ़ने की पूरी संभावनाएं नजर आती हैं।

आने वाले समय में कंपनी अपने Diversified Business की वजह से ज्यादा से ज्यादा मार्केट पर कब्जा जमाती नजर आएगी जिससे कंपनी के बिजनेस ग्रोथ में जबरदस्त उछाल देखने को मिलेगा।

लगातार ग्रोथ को देखते हुए Himadri Share Price Target 2023तक कंपनी के शेयर टारगेट के आंकड़े ₹120 और ₹260 हो सकते है।

Himadri Share Price Target 2025

HSCL भारत में लिथियम आयन बैटरी में इस्तेमाल होने वाले कच्चे माल का उत्पादन करने में सबसे बड़ी कंपनी नजर आती हैं।

भारत में जिस तरह स्मार्टफोन, लैपटॉप, टेबलेट, डिजिटल डिवाइस जैसी चीजों की मांग बढ़ रही है उसे देखते हुए लिथियम आयन बैटरी की मांग भी बढ़ेगी क्योंकि इन सभी उपकरणों में लिथियम आयन बैटरी Use होती है।

क्योंकि इस सेक्टर में हिमाद्री एक लीडिंग कंपनी है तो इस बढ़ती हुई मांग का सबसे ज्यादा फायदा हिमाद्री कंपनी को मिलने वाला है।

कंपनी में लगातार बढ़ती हुई बिजनेस ग्रोथ की संभावनाओं को देखते हुए Himadri Share Price Target 2025 में हिमाद्री का पहला शेयर टारगेट ₹180 और दूसरा शेयर टारगेट ₹190 हो सकता है।

Himadri Share Price Target 2030

Chemical Industries में रिसर्च और डेवलपमेंट काफी महत्वपूर्ण होता है अगर किसी कंपनी को केमिकल सेक्टर में लंबे समय तक बिजनेस करना है तो उसे अपने उत्पादों को नए Innovation से अपडेट करना पड़ेगा।

Himadri Company इसी को ध्यान में रखते हुए लगातार रिसर्च और डेवलपमेंट पर काम कर रही है इसके साथ में बड़े-बड़े Innovation भी कर रही है।

इससे कंपनी के बिजनेस में काफी बदलाव देखने को मिलेगा जिसका पूरा फायदा कंपनी से जुड़े Customers को मिलने वाला है।

अगर HSCL के ग्राहक लंबे समय तक कंपनी से जुड़े रहेंगे तो आप हिमालय कंपनी को धीरे-धीरे मार्केट पर कब्जा जमाते हुए देख सकते हैं जो भी लोग कंपनी में लंबे समय के लिए निवेश करना चाहते हैं 2030 का समय उनके लिए अच्छा है।

अगर आप कोई ऐसा स्टॉक तलाश कर रहे हैं जो लंबे समय के साथ अच्छा Returns दे सके तो आप हिमाद्रि कंपनी Stock पर विचार कर सकते हैं।

Himadri Share Price Target 2030 तक आप इस कंपनी के शेयर टारगेट के आंकड़े ₹520 के आसपास देख सकते हैं।

Himadri Share Price Targets 2022-2030

YearTarget lTarget ll
2022₹108₹113
2023₹120₹260
2025₹180₹190
2030₹520₹540

भविष्य को देखते हुए Himadri Share Price Targets

भविष्य के हिसाब से HSCL कंपनी का बिजनेस काफी मजबूत दिखाई देता है बहुत सारे अवसर आने वाले समय में आपको कंपनी के बिजनेस में दिखाई देते हैं।

Himadri कंपनी अपने Sector में अच्छे मार्केट शेयर Hold किए हुए हैं जिसके कारण जैसे-जैसे मार्केट में Chemical Products की डिमांड बढ़ेगी आप कंपनी के बिजनेस में तेजी देखेंगे।

साथ ही सरकार जिस तरह से इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रोत्साहित कर रही है उससे भी आप कंपनी को फायदा होता देख सकते हैं।

Himadri में Risk Factors

कंपनी की Financial Condition देखते हैं तो कंपनी का प्रदर्शन बेहतर नजर नहीं आता है लेकिन कंपनी धीरे-धीरे इसमें सुधार कर रही है।

कंपनी के ऊपर कर्ज की राशि भी कम है जो कंपनी के बिजनेस के लिए एक अच्छा बिंदु है साथ ही कंपनी लगातार अपने Cash Reserve में बढ़ोतरी कर रही है।

इससे कंपनी के पास भविष्य में अन्य Projects शुरू करने के लिए पर्याप्त पैसा होगा कंपनी पर जोखिम कम ही दिखाई देते हैं।

हमारा सुझाव

Market Cap के हिसाब से हिमाद्री एक छोटी कंपनी है लेकिन इसके शेयर में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है अगर आप इस कंपनी में निवेश करने की योजना बना रहे हैं तो आपको Regularly इसकी वित्तीय स्थिति पर नजर रखनी पड़ेगी।

बेहतर होगा निवेश करने से पहले आप कंपनी के आंकड़ों का सही तरीके से Analysis करें और अपने सलाहकार की मदद ले।

MUST READ- Vedanta Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030

MUST READ-Vedanta Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030

x