आज की पोस्ट में बात करने वाले है Visesh Infotech Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030 के बारे में यह कंपनी आईटी सेक्टर से जुड़ी कंपनी है जिसका अधिकतम बिजनेस भारत में स्थित है।
क्योंकि लगातार Digitalization बढ़ता जा रहा है तो आने वाले समय में आईटी सेक्टर से जुड़ी कंपनी इसका पूरा फायदा उठाती दिख रही है।
शायद इसी को लेकर निवेशकों का रुझान Visesh Infotech कंपनी में निवेश करने मे बढ़ा है निवेशक इस कंपनी के बारे में सभी तरह की जानकारी लेना चाहते हैं।
आज Visesh Infotech Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030 की पोस्ट में हम आपको यह कंपनी क्या है, इस कंपनी का बिजनेस मॉडल, शेयर बाजार पर प्रदर्शन और भविष्य में होने वाले शेयर टारगेट के आंकड़ों के बारे में जानकारी देंगे।
Table of Contents
Visesh Infotech Share Price Targets Overview
आईटी सेक्टर से जुड़ी यह कंपनी सॉफ्टवेयर उत्पादन का काम करती है कंपनी को वर्ष 1989 में स्थापित किया गया था तब से लेकर अब तक इसमें अपने निवेशकों को अच्छे रिजल्ट दिए हैं।
यह कंपनी अपने ग्राहकों को System Integration And Networking Solutions (Including Hardware); Enterprise Software; Domain Registration & Web hosting Services; Telecommunication; VAS & IT-enabled Services जैसी सेवाएं प्रदान करती है।
भारत के साथ-साथ यह कंपनी कुवैत, संयुक्त अरब अमीरात, फ्रांस, यूनाइटेड किंगडम, ग्रेट ब्रिटेन, अमेरिका, चीन, ऑस्ट्रिया और सिंगापुर जैसे देशों में अपना बिजनेस करती है।
कंपनी के पास लगभग 580 रिटेल शॉप और 148 रिटेलर्स है यह कंपनी सरकारी, टेलीकॉम, मैन्युफैक्चरिंग, फाइनेंसियल, आईटी, ट्रांसपोर्ट और अन्य सेक्टर से जुड़े दो लाख से भी ग्राहकों को अपनी सेवा देती है।
कंपनी की मार्केट कैप ₹245 करोड़ है और इस के शेयर का करंट प्राइस ₹0.65 है कंपनी की बुक वैल्यू ₹1.16 और फेस वैल्यू ₹1 है।
कंपनी के High और Low के अनुपात पर नजर डालते हैं तो यह ₹1.75/0.15 सामने आता है कंपनी का Dividend Yield 0.00% है।
Visesh Infotech Share Price Target 2022
कंपनी विशेष रूप से आईटी सेक्टर से जुड़ी है वह सॉफ्टवेयर के साथ साथ हार्डवेयर उत्पाद भी अपने ग्राहकों को देती है।
जैसा की आप लोग जानते हैं कि आने वाले समय में लगभग हर एक चीज डिजिटल होती जा रही है तो आप मान सकते हैं कि कंपनी शेयर बाजार पर अच्छा प्रदर्शन करेगी।
Paperless की तरफ स्थानांतरित होने की वजह से लगातार डिजिटल उपकरणों की आवश्यकता है जिसका पूरा फायदा आईटी सेक्टर से जुड़ी कंपनियों को मिलने वाला है।
अगर आप कम समय के लिए इस कंपनी के शेयर होड़ करना चाहते हैं तो आप Visesh Infotech Share Price Target 2022 में इसका पहला शेयर टारगेट ₹1.20 और दूसरा शेयर टारगेट ₹1.90 पर होल्ड कर सकते हैं।
Visesh Infotech Share Price Target 2023
कंपनी के सेल्स और मार्जिन का अगर सही तरीके से अध्ययन करते हैं तो देखते हैं कि 2010 से 2015 तक कंपनी का सेल्स और मार्जिन लगातार ऊपर की तरफ गया।
हालांकि मार्च 2020 से सितंबर 2020 तक कंपनी की सेल समाज में गिरावट देखने को मिली क्योंकि उस समय देश को कोरोना महामारी से जूझ रहा था उसके बाद कंपनी की Sales और Margin ने फिर उछाल मारा।
31 मार्च 2022 को कंपनी की सेल्स को 0.18 दर्ज किया गया जोकि शेयर बाजार के हिसाब से बिल्कुल भी अच्छा नहीं कर सकता हालांकि कंपनी इसे अच्छा करने की कोशिश कर रही है।
कंपनी की लाख कोशिशों के बाद भी पिछले 5 सालों में कंपनी की सेल्स में -70.0% की कमी दर्ज की गई है जिस वजह से काफी लोगों का पैसा डूब गया था।
Visesh Infotech Share Price Target 2023 तक इस कंपनी के शेयर टारगेट के आंकड़ों के बारे में जानना चाहते हैं तो आपके सामने ये ₹0.50 और ₹0.10 निकल कर सामने आते हैं।
MUST READ- Tata steel share price target 2022,2023,2025,2030,2040
Visesh Infotech Share Price Target 2025
अभी के समय में कंपनी जिस तरह शेयर बाजार पर प्रदर्शन कर रही है उसे बिल्कुल भी निवेशकों के लिए सही नहीं ठहराया जा सकता।
कंपनी के पिछले सालों के आंकड़ों पर नजर डालते हैं तो कंपनी ने अपने निवेशकों को कुछ भी डिविडेंड नहीं दिया है और रिटर्न्स की उम्मीद तो बेमानी है।
हालांकि कंपनी से सुधारने की कोशिश कर रही है कंपनी अलग-अलग सेक्टर में अपनी निवेश की राशि को बढ़ा रही है।
लेकिन फिर भी कंपनी भविष्य में शेयर बाजार में अच्छा प्रदर्शन कर पाएगी इसको लेकर कम ही संभावना दिखाई देती है।
Visesh Infotech Company के ROCE में 0.92% और ROE में 0.94% की गिरावट दर्ज की गई है कंपनी के पास प्रमोटर होल्डर्स भी मात्र 1.95% ही बचे है।
अगर आप अभी के समय इस कंपनी में निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं तो थोड़ा सतर्क हो जाएं Visesh Infotech Share Price Target 2025 में आप इसके शेयर टारगेट के आंकड़े ₹1 और ₹3.50 देख सकते हैं।
Visesh Infotech Share Price Target 2030
कंपनी की पिछले 5 वर्षों की बिक्री में काफी गिरावट दर्ज की गई है कंपनी के पिछले 3 वर्षों के एक Equity Returns का अध्ययन करते हैं तो इसमें 0.96% की गिरावट आई है।
कंपनी पर पिछले कुछ समय में कर्ज की राशि भी बढ़ी है साथ ही साथ अंतिम 3 वर्षों में कंपनी के Promoting Holding 29.9% की भारी कमी देखी गई है।
कंपनी के इन सभी आंकड़ों का सही तरीके से Analysis करते हैं तो पता चलता है कि कंपनी लगातार नुकसान में चल रही है | और आने वाले समय में कंपनी के बेहतर प्रदर्शन करने की संभावनाएं भी कम है।
अगर आप Visesh Infotech Share Price Target 2030 तक कंपनी के शेयर होल्ड करना चाहते हैं तो आप इसका पहला शेयर टारगेट ₹4.50 और दूसरा शेयर टारगेट ₹6 पर होल्ड कर सकते हैं।
Visesh Infotech Share Price Targets 2022-2030
Year | Target l | Target ll |
2022 | ₹1.20 | ₹1.90 |
2023 | ₹0.50 | ₹0.10 |
2025 | ₹1 | ₹3.50 |
2030 | ₹4.50 | ₹6 |
भविष्य को देखते हुए Visesh Infotech Share Price Targets
वर्ष 2015 के बाद से जिस तरह कंपनी की सेल्स, शेयर प्राइस, प्रमोटर होल्डर्स आदि में कमी देखी गई है उसके आधार पर कहा जा सकता है कि भविष्य में कंपनी के अच्छे प्रदर्शन की उम्मीदें कम है।
अगर कंपनी को बेहतर प्रदर्शन करना है तो उसे अपने उत्पादों को कस्टमर्स के डिमांड के आधार पर डिजाइन करना होगा साथ ही अपने प्रतियोगी कंपनियों से अधिक क्वालिटी वाले प्रोडक्ट मार्केट में होता में होंगे। ऐसा करने के लिए कंपनी को भारी निवेश की आवश्यकता पड़ेगी अगर कंपनी यह करने में सफल होती है तभी आप इससे भविष्य में इससे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर सकते हैं।
Visesh Infotech में Risk Factors
कंपनी पर सबसे बड़ा रिस्क तो यही है कि 2015 के बाद से कंपनी लगातार नुकसान में जा रही है यह गिरावट अप्रैल 2022 तक रुकी थी लेकिन उसके बाद फिर शुरू हो गई।
इसके अलावा कंपनी पर पिछले कुछ वर्षों में भारी कर्ज देखने को मिला है साथ ही कंपनी की Poor Sales Rate भी देखी गई है।
कंपनी में गिरावट के चलते इसके Promoting Holding में भी पिछले वर्षों में लगभग 30% की कमी देखने को मिली है लंबे समय के लिए कंपनी में आपके लिए निवेश करना Risky हो सकता है।
हमारा सुझाव
Visesh Infotech Company के संदर्भ में हम आपको यही सुझाव देना चाहेंगे कि सस्ते शेयर की वजह से आप कंपनी में लंबे समय के लिए निवेश बिल्कुल भी ना करें।
फिर भी अगर आप इस कंपनी में निवेश करना चाहते हैं तो आप कम समय के लिए कम स्टॉक होल्ड कर सकते हैं अधिक जानकारी के लिए आप अपने वित्तीय सलाहकार की मदद ले सकते हैं।
MUST READ- Itc Share Price Target 2022, 2023, 2024, 2025, 2027, 2030, 2035, 2040
MUST READ- Indiabulls Dhani share price target 2022,2023,2025, 2030
MUST READ- Urja Global Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030, 2040
Stock market & cryptocurrency financial investments
• Technical analysis, market research, record keeping with various trading tools
• Blockchain, fintech & cryptocurrencies trading, managing…Linkedin