आज हम इस आर्टिकल में Tata Coffee Share Price Target 2022,2023,2025,2030 के बारे में विस्तार से जानेंगे | क्या टाटा कॉफी में निवेश करना सही रहेगा ? क्या इस कंपनी में इस समय निवेश किया जा सकता है ? क्या भविष्य में यह कंपनी बहुराष्ट्रीय कंपनी बन सकती है ? इन सभी सवालों के जवाब आज हम इस पोस्ट में जानेंगे |
यह एक स्मॉल कैप कंपनी है इसका टोटल मार्केट के 3700 करोड रुपए है कंपनी मुख्य रूप से चाय और कॉफी का उत्पादन करती है कंपनी अपने उत्पादों को मुख्य रूप से भारत और USA, CIS countries, Europe, Africa and Vietnam जैसे देशों में निर्यात करती है | कंपनी एशिया की सबसे बड़ी चाय और कॉफी निर्यातक कंपनी है | और भारत में दूसरी सबसे बड़ी कॉफी मैन्युफैक्चरिंग से जुड़ी हुई कंपनी है | कंपनी अपने उत्पादों को Tata Consumer Products Ltd के द्वारा प्रमोट करती है|
Table of Contents
Tata Coffee Share Price Target2022
कंपनी इंस्टेंट कॉफी में विभिन्न उत्पादों का अच्छी गुणवत्ता के साथ निर्माण कर रही है | कंपनी दिन प्रतिदिन अपने उत्पादों को बेहतर से बेहतर बनाने की कोशिश कर रही है | कंपनी अलग-अलग राज्यों में नए मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगा रही है | कंपनी के बिजनेस को देखते हुए इस कंजूमर प्रोडक्ट की डिमांड भविष्य में लगातार बनी रहेगी | जिसको देखते हुए Tata Coffee Share Price Target 2022 में कंपनी का पहला शेयर प्राइस टारगेट ₹210 और उसके बाद में अगला शेयर प्राइस टारगेट ₹230 तक जाने की संभावना है |
Tata Coffee Share Price Target 2023
कंपनी के पास कुल 19 सम्पदा 8000 हेक्टेयर हरे-भरे, हरे भरे जंगल में धुंध वाली पहाड़ियों और सुरम्य घाटियों के बीच फैले हुए हैं।चाय और कॉफी विस्तृत मात्रा में उगाई जाती है | कंपनी हर साल अपने निर्यात को बढ़ा रही है| और विदेश मैं कॉफी की डिमांड को भी समय पर पूरा कर रही है | कंपनी अपने उत्पादों की गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखती है 2023 तक कंपनी के उत्पादों की डिमांड लगातार बनी रहेगी | जिसको देखते हुए 2023 में कंपनी बेहतर प्रदर्शन कर सकती है |
कंपनी की कॉफी बिजनेस को देखते हुए Tata Coffee Share Price Target 2023 में कंपनी का पहला शेयर प्राइस टारगेट ₹260 तक जाने की संभावना है | उसके बाद में अगला प्राइस ₹280 तक देखा जा सकता है|
Tata Coffee Share Price Target 2025
कंपनी दक्षिण भारत में अपने चाय और कॉफी बागान का विस्तार कर रही है | कंपनी दिन प्रतिदिन अपनी गुणवत्ता में सुधार ला रही है और ग्राहकों की आवश्यकतानुसार बेहतर कॉफी का निर्माण कर रही है जिससे ग्राहकों का कंपनी के प्रति विश्वास भी साल दर साल बढ़ रहा है जिसको देखते हुए 2025 में कंपनी बेहतर प्रदर्शन कर सकती है|
कंपनी के बिजनेस को देखते हुए Tata Coffee Share Price Target 2025 में कंपनी का पहला शेयर प्राइस टारगेट ₹330 से ₹350 तक ले कर जाने की संभावना है |
Tata Coffee Share Price Target 2030
कंपनी के पास तमिलनाडु में अनामललिस और कर्नाटक में कूर्ग और चिकमगलूर की सुरम्य , स्वच्छ और शांत पहाड़ियों में फैले, हमारे सम्पदा देश में कुछ बेहतरीन दक्षिण भारतीय उच्च गुणवत्ता वाले चाय का उत्पादन करते हैं। Tata Coffee के पास 7 चाय बागान हैं जो लगभग 2000 हेक्टेयर क्षेत्र मिले हुए हैं | और सालाना लगभग 7.50 मिलियन किलोग्राम बेहतरीन चाय का उत्पादन करते हैं।
Tata Coffee LTD भारत में कुछ बेहतरीन गुणवत्ता वाली प्रीमियम ऑर्थोडॉक्स और सीटीसी चाय की पेशकश करने के लिए बेहतरीन चाय की पत्तियों का उपयोग करते हैं, जो चाय बागान उसे से सावधानीपूर्वक काटी जाती हैं। कंपनी के बेहतरीन चाय और कॉफी बिजनेस को देखकर 2030 तक कंपनी बेहतर रिटर्न दे सकती है |
कंपनी के बिजनेस को देखते हुए Tata Coffee Share Price Target 2030 में कंपनी का पहला शेयर प्राइस टारगेट 1100₹ से 1200 ₹ तक ट्रेड करने की संभावना है |
Moschip Share Price Target 2022, 2025, 2030
भविष्य के हिसाब से Tata Coffee ltd
भविष्य के हिसाब से यह एक बढ़िया कंपनी है | चाय और कॉफी बिजनेस में कंपनी लगातार अपनी मार्केट के को बढ़ा रही है | जिसको देखते हुए कि भविष्य में कंपनी को फायदा देखने को मिल सकता है | इसमें थोड़ा थोड़ा करके निवेश किया जा सकता है |
Tata Coffee मैं रिस्क |
यह एक टाटा ग्रुप की स्मॉल कैप कंपनी है मॉल कंपनियों में हमेशा रिस्क ज्यादा रहता है | कंपनी पर लगभग 1000 करोड़ का ऋण भी है | जिसको देखते हुए कंपनी में रिस्क हमेशा बना रहता है | हालांकि लंबे समय के लिए किया गया निवेश इसमें फायदेमंद साबित हो सकता है |NOTE- Tata Coffee Share Price Target 2022,2023,2025,2030 का कुछ हद तक अनुमान लगाना संभव है | sharepricedekho.com एक अनुमानित डाटा देता है | निवेश करने से पहले एक बार अपने वित्तीय सलाहकार से जरूर सलाह लें | और अपनी खुद की भी रिसर्च करें |
Indian Infotech Share Price Target in Hindi 2022 , 2023, 2025
Stock market & cryptocurrency financial investments
• Technical analysis, market research, record keeping with various trading tools
• Blockchain, fintech & cryptocurrencies trading, managing…Linkedin