Biocon Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030

Rate this post

नमस्कार आज हम इस आर्टिकल में Biocon Share Price Target 2022,2023,2025,2030 के बारे में विस्तार से जानेंगे | क्या Biocon भविष्य में मल्टीबैगर कंपनी बन सकती है ? क्या इस समय इस कंपनी में निवेश करना फायदेमंद साबित हो सकता है ? क्या भविष्य के हिसाब से यह एक बढ़िया कंपनी है? इन सभी सवालों का जवाब आज हम इस आर्टिकल में विस्तार से जानेंगे |

यह एक हेल्थ सेक्टर की वैश्विक  बायो टेक्नोलॉजी से जुड़ी हुई कंपनी है | यह एक मिड कैप साइज की 40 हजार करोड़ की कंपनी है | कंपनी मुख्य रूप से बायोफार्मास्यूटिकल में रिसर्च एंड डेवलपमेंट क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य कर रही है | कंपनी pharmaceuticals, medicinal chemical and botanical products का निर्माण करती है | कंपनी मधुमेह, कैंसर और ऑटोइम्यून बीमारियों के इलाज के लिए नए और किफायती तरीके खोजकर 120 से अधिक देशों में मरीजों के जीवन को बदल कर महत्वपूर्ण योगदान दे रही है |

Biocon Share Price Target 2022

कंपनी वैश्विक व्यवसायों में जेनरिक, बायोसिमिलर,अनुसंधान सेवाएं और उपन्यास बायोलॉजिक्स अनुसंधान में प्रतिनिधित्व कर रही है | कंपनी अपने उत्पाद में गुणवत्ता प्रदान करने के लिए बेहतरीन वैज्ञानिक अनुसंधान टीम के साथ कार्य कर रही है | कंपनी दुनिया भर के रोगियों के लिए दवाओं को अधिक आसानी से सुलभ बनाकर स्वास्थ्य समानता की दिशा में लगातार काम कर रही है | कंपनी के बिजनेस को और भविष्य में इसकी बढ़ती हुई मांग को देखते हुए 2022 में कंपनी बेहतर प्रदर्शन कर सकती है |

 कंपनी के उत्पादों और सेवाओं को देखते हुए Biocon Share Price Target 2022 में ₹ 380 तक देखे जाने के समय उसके बाद में अगला शेयर प्राइस टारगेट ₹ 395 तक जाने की संभावना है |

Biocon Share Price Target 2023

कंपनी का उद्देश्य हर जगह सस्ती दवाइयां उपलब्ध कराना है | और मधुमेह,ऑन्कोलॉजी और इम्यूनोलॉजी से संबंधित बीमारियों में नवीन उपचार सेवा में लगातार वृद्धि करना है | कंपनी हर साल छोटे अणु और बायलॉजी सेक्टर में अपने पेटेंट लगातार रजिस्टर करवा रही है | जिससे कंपनी को भविष्य में बहुत फायदा देखने को मिल सकता है | 

कंपनी के बेहतरीन बायो टेक्नोलॉजी व्यवसाय और उत्पादों को देखते हुए Biocon Share Price Target 2023 में ₹420 से लेकर ₹450 तक जाने की संभावना है |

Biocon Share Price Target 2025

कंपनी के पास 25 अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों से मान्यता प्राप्त है | पिछले 40 सालों से लगातार 120 देशों में अपना व्यापार कर रही है | जो साल दर साल लगातार बढ़ रहा है | कंपनी हर साल अपने बिजनेस में नई टेक्नोलॉजी के साथ बेहतर प्रदर्शन कर रही है | आने वाले समय में फार्मा सेक्टर में डिमांड हमेशा बढ़ती रहेगी | जिसको देखते हुए 2025 तक कंपनी बहुत अच्छा प्रदर्शन करते हुए नजर आएगी |

फार्मा सेक्टर  की इस कंपनी के प्रदर्शन को देखते हुए Biocon Share Price Target 2025 में ₹600 से लेकर ₹670 तक जाने की संभावना है |

Biocon Share Price Target 2030

कंपनी की मैनेजमेंट टीम लगातार कंपनी को फार्मा सेक्टर में नए अनुसंधान के साथ खुद को प्रमाणित कर रही है | कंपनी के भविष्य के लक्ष्य के हिसाब से 2030 तक कंपनी मल्टीबैगर कंपनी साबित हो सकती है | क्योंकि फार्मा सेक्टर की डिमांड हर साल बढ़ती रहती है | कंपनी जेनेरिक दवाइयों और बड़े लॉजिकल अनुसंधान में 2030 तक भारत की बड़ी कंपनियों में  शामिल हो सकती है | कंपनी के पिछले 40 सालों के अनुभव और प्रशिक्षण को देखते हुए 2030 तक कंपनी अपने निवेशकों को मालामाल कर सकती है |

कंपनी के बिजनेस मॉडल और बढ़ती हुई डिमांड को देखते हुए Biocon Share Price Target 2030 में ₹1100 से लेकर ₹1300 तक ट्रेड करने की संभावना नजर आ रही है |

Indian Infotech Share Price Target in Hindi 2022 , 2023, 2025

Biocon Fundamental Analysis

कंपनी  के फंडामेंटल पर नजर डालें तो कंपनी पर 5000 करोड़ का LOAN है | कंपनी का PE 56 है और कंपनी का प्रॉफिट हर साल बढ़ रहा है | कंपनी के पास प्रमोटर होल्डिंग 60% है | फिलहाल कंपनी के फंडामेंटल बेहतरीन नजर आ रहे हैं |

भविष्य के साथ से Biocon Share

भविष्य के साथ से यह एक बेहतरीन फार्मास्यूटिकल सेक्टर की कंपनी है | इस कंपनी में लंबे समय के लिए किया गया निवेश फायदेमंद साबित हो सकता है |

Biocon Share में रिस्क |

यह एक फार्मा सेक्टर की कंपनी होने के कारण इसमें रिस्क थोड़ा बहुत बना रहता है |ऑनलाइन किसके को कम करने के लिए थोड़ी थोड़ी मात्रा में और लंबे समय के लिए किया गया निवेश  रिस्क को कम कर सकता है | Note -Biocon Share का कुछ अनुमान लगाना संभव है | sharepricedekho.com अनुमानित डाटा देता है  | निवेश करने से पहले एक बार अपने वित्तीय सलाहकार से जरूर सलाह लें और अपनी खुद की भी रिसर्च करें |

Manali Petro Share Price Target 2022,2023,2025,2030

x