Route Mobile Share Price Target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030 In Hindi

5/5 - (1 vote)

Route Mobile कंपनी को वर्ष 2020 में लिस्ट किया गया था मात्र 2 वर्षों में कंपनी ने अपने शेयर होल्डर्स को बहुत अच्छे रिटर्न्स दिए हैं इसी वजह से बहुत सारे निवेशक Route Mobile Share Price Target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030 के बारे में जानना चाहते हैं। 

आज की पोस्ट में हम रूट मोबाइल लिमिटेड कंपनी के आंकड़ों का गहन विश्लेषण करेंगे और आपको इसके भविष्य में होने वाले शेयर बाजार के प्रदर्शन की संभावनाओं के बारे में समझाने का प्रयास करेंगे। 

अगर आप Route Mobile Limited Company के बिजनेस मॉडल, करियर ग्रोथ, सेल्स और इस कंपनी में स्टॉक खरीदने का सही समय के बारे में डिटेल जानकारी लेना चाहते हैं तो पोस्ट के साथ अंत तक जुड़े रहे। 

सबसे पहले आपको Route Mobile के बारे में सामान्य जानकारी देते हैं। 

Route Mobile Share Price Targets Overview 

रूट मोबाइल कंपनी की स्थापना वर्ष 2004 में राजदीप गुप्ता के द्वारा की गई थी इस कंपनी का हेड क्वार्टर वर्तमान में महाराष्ट्र के मुंबई में स्थित है। 

यह कंपनी बिजनेसमैन, over-the-top खिलाड़ियों और नेटवर्क मोबाइल ऑपरेटरों को एक सेवा CPAS देती है यह कंपनी क्लाउड संचार सेवा भी प्रदान करती है। 

रूट मोबाइल कंपनी के द्वारा अपने ग्राहकों को आवाज ईमेल, ओमनी संचार, फायरवॉल, फिल्टरिंग एसएमएस, एनालिटिक्स, मुद्रीकरण और इंसटेंट वर्चुअल नंबर जैसी सेवाएं भी देती है। 

वर्तमान समय में कंपनी में ग्राहक के तौर पर छोटे-बड़े उद्योग, सोशल मीडिया कंपनियां, बैंक और वित्तीय संस्था, ई-कॉमर्स संस्थान और ट्रैवल एजेंसी जुड़ी हुई है। 

रूट मोबाइल कंपनी का बिजनेस अमेरिका, दक्षिण अमेरिका, एशिया, यूरोप, अफ्रीका और उत्तरी अमेरिका महाद्वीप के 18 से अधिक देशों में फैला हुआ है। 

आज इस कंपनी का स्टॉक ₹1384.90 के साथ शुरू होगा कल इसके स्टॉक में ₹5.65 की कमी के साथ 0.41% की गिरावट दर्ज की गई थी। 

कंपनी के बारे में सभी तरह की जानकारी देने के बाद आपको इसके भविष्य में होने वाले से शेयर टारगेट के आंकड़ों के बारे में जानकारी देंगे। 

MUST READ-Tata steel share price target 2022,2023,2025,2030,2040

Route Mobile Share Price Target 2022

Route Mobile Limited Company एक आईटी सेक्टर कंपनी है जिसके वर्तमान समय में मार्केट वैल्यू ₹9000 करोड़ है। 

इस कंपनी ने अपना IPO लॉन्च होने के तुरंत बाद मल्टीबैगर स्टॉक बना कर दिए और ₹2389 का हाई लेवल बनाया है। 

वर्तमान समय में कंपनी के शेयर 45KPE पर Trend कर रहा है उसका सेक्टर केवल 32 KPE है इन आंकड़ों से पता चलता है कि रूट मोबाइल कंपनी के शेयर की कीमत इस इंडस्ट्री से बड़ी है। 

फंडामेंटली देखे तो कंपनी बहुत ही मजबूत दिखाई देती है अभी तक इस कंपनी में वित्तीय जोखिम जैसी कोई बात नहीं है हालांकि कंपनी के पिछले साल की बिक्री के स्तर को ठीक नहीं कहा जा सकता लेकिन फिर भी आप कम समय के लिए इसमें बिना समस्या के निवेश कर सकते हैं। 

Route Mobile Share Price Target 2022 में आप इस कंपनी का पहला शेयर टारगेट ₹1400 और दूसरा शेयर टारगेट ₹1420 पर होल्ड कर सकते हैं। 

Route Mobile Share Price Target 2023 

यह देश के सबसे बड़े कम्युनिकेशन प्लेटफार्म पर सेवा देने वाली कंपनी है Route Mobile कंपनी सिर्फ B2B सेगमेंट पर काम करती है। 

यह कंपनी अपने ग्राहकों को अलग-अलग तरह की Communication Services जैसे SMS Alert, Email, Voice, Business Message प्रदान करती है। 

इसके साथ-साथ यह कंपनी अपने ग्राहकों को कॉल सेंटर की सुविधा भी देती है लेकिन कंपनी को अधिकतर कमाई इसके कम्युनिकेशन सेक्टर से ही होती है। 

जिस तरह लोग लगातार अपने कामों को Digital करते जा रहे हैं उसी तरह कंपनी की सेवाओं की मांग भी लगातार बढ़ रही है अभी तक इस कंपनी के 30,000 से ज्यादा ग्राहक हैं जो लगातार बढ़ रहे हैं। 

अगर कंपनी के ग्राहक इसी तरह बढ़ते रहेंगे तो आप भविष्य में कंपनी के बिजनेस और कंपनी की कमाई में काफी अधिक इजाफा देखेंगे। 

2023 में आपके सामने रूट मोबाइल कंपनी के शेयर टारगेट के आंकड़े ₹1550 और ₹1580 हो सकते हैं। 

Route Mobile Share Price Target 2024 

Route Mobile Company के बिजनेस को काफी ज्यादा डायवर्सिफाइड माना जा सकता है लगभग हर एक सेक्टर में आजकल डिजिटल कम्युनिकेशन की सेवाओं का उपयोग हो रहा है। 

कोरोना महामारी के समय और उसके बाद जिस तरह से Digital Communication से जुड़ी सर्विसेज को इस्तेमाल करने पर जोर दिया जा रहा है उसका पूरा फायदा रूट मोबाइल कंपनी को मिल रहा है। 

इस वजह से आपको कंपनी की Financial Performance पर भी काफी अच्छा प्रभाव देखने को मिल रहा है कंपनी लगातार इसी तरह Growth करती रही तो 2024 तक आप इसका अच्छा बिजनेस देखेंगे। 

2024 में आपके लिए Route Mobile कंपनी के शेयर टारगेट ₹1690 और ₹1740 पर होल्ड करना उचित हो सकता है। 

Route Mobile Share Price Target 2025 

कंपनी का मैनेजमेंट कंपनी के बिजनेस को बढ़ाने के लिए अब SMS सेवा के स्थान पर IT सेवाएं देने पर फोकस कर रही है। 

IT Service में Profit Margin काफी ज्यादा होता है इसलिए आप आने वाले समय में कंपनी की कमाई में बढ़ोतरी देख सकते हैं। 

कंपनी के मैनेजमेंट की योजना है कि कंपनी अगर आईटी सेवा देने में बेहतर साबित होती है तो इसके बिजनेस ग्रोथ में 30% का उछाल देखने को मिलेगा। 

अगर आप 2025 तक इसके शेयर होल्ड करना चाहते हैं तो आप ₹1870 और ₹1940 के आंकड़े देख सकते हैं। 

Route Mobile Share Price Target 2030 

भारत में फाइनेंस, ई-कॉमर्स, हॉस्पिटल, कम्युनिकेशन और हेल्थ केयर सिस्टम में डिजिटल प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है। 

आने वाले कुछ समय में यह डिजिटल कम्युनिकेशन इंडस्ट्री बहुत आगे निकल जाएगी जिसका पूरा फायदा रूट मोबाइल लिमिटेड कंपनी को दिखाई देता है। 

इसी को देखते हुए कंपनी का मैनेजमेंट अपने बिजनेस को Expand करने के लिए अन्य कंपनियों का अधिग्रहण करने पर विचार कर रहा है। 

इसी को देखते हुए 2030 में Route Mobile Share Price Target के आंकड़े आप ₹2500 और ₹2700 के आसपास देख सकते हैं। 

Route Mobile Share Price Targets 2022-2030 

Year Target l Target ll 
2022 ₹1400 ₹1420 
2023 ₹1550 ₹1580 
2024 ₹1690 ₹1740 
2025 ₹1870 ₹1940 
2030 ₹2500 ₹2700 

भविष्य को देखते Route Mobile Share Price Targets 

भविष्य के हिसाब से रूट मोबाइल लिमिटेड कंपनी के बिजनेस में काफी लंबे समय तक अच्छी ग्रोथ मिलने की संभावनाएं हैं। 

भारत में अभी केवल 50% आबादी ही स्मार्टफोन इस्तेमाल करती है जैसे-जैसे यह संख्या बढ़ेगी वैसे-वैसे कंपनी का बिजनेस भी ऊपर की तरफ जाएगा। 

आगर मैनेजमेंट कंपनी के बिजनेस को ग्रो करने के लिए इसी तरह के अच्छे फैसले लेता रहेगा तो आप इसके शेयर में भविष्य में अच्छा Valuation देख सकते है

Route Mobile में Risk Factors 

कंपनी का 50% Revenue इसके Top10 Customers से आता है आने वाले समय में कंपनी अगर अपने बिजनेस को Diversify नहीं कर पाती है Route Mobile का बिजनेस खतरे में पड़ जाएगा। 

इसके अलावा कंपनी जिस सेक्टर में काम कर रही है उस में तेजी से प्रतियोगिता भी बढ़ रही है हो सकता है कंपनी के बिजनेस में आने वाले समय में गिरावट देखने को मिले। 

https://youtu.be/tUt6HPthgKw
CREDIT -Stock Market With Ankit Gupta/Youtube

हमारा सुझाव 

Fundamentally और Financially Route Mobile कंपनी काफी मजबूत दिखाई देती है और कंपनी का शेयर बाजार पर बेहतर प्रदर्शन भी जारी है। 

कंपनी के पास अच्छा कैश रिजर्व है और कर्ज की राशि भी ना के बराबर है ऐसी स्थिति में सही तरीके से Analysis करने के बाद कंपनी में निवेश करना आपके लिए सही साबित हो सकता है।

MUST READBel Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030

MUST READ-Itc Share Price Target 2022, 2023, 2024, 2025, 2027, 2030, 2035, 2040

x