नमस्कार इस पोस्ट में Marksans Pharma Share Price Target के बारे में विस्तार से जानेंगे | क्या इस समय इस में निवेश करना सही रहेगा ? क्या यह बेहतर रिटर्न दे सकती है? क्या भविष्य में यह कंपनी MULTIBAGGER कंपनी साबित हो सकती है ? आज हम कंपनी के FUNDAMENTALE का बारीकी से विश्लेषण करेंगे |
कंपनी फार्मास्यूटिकल उत्पादों के निर्माण व्यवसाय से जुड़ी हुई है| कंपनी मुख्य मुख्य रूप से ओटीसी और प्रिस्क्रिप्शन दवाओं में व्यवसाय करती है| जिनका ऑन्कोलॉजी, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, एंटीडायबिटिक, एंटीबायोटिक्स, कार्डियोवास्कुलर, पेन मैनेजमेंट, गायनोकोलॉजी जैसे क्षेत्रों में व्यापक उपयोग किया जाता है | कंपनी का 30 % रेवेन्यू पेन मैनेजमेंट से संबंधित उत्पादों से आता है| इसके अलावा 18% रेवेन्यू डायबिटीज एंटीबॉडी उत्पादन के निर्माण से आता है| और 13 परसेंट रेवेन्यू सर्दी खांसी और जुकाम कि एंटीडायबिटिक दवाइयों से आता है |
फार्मा सेक्टर में दो हजार करोड़ की मार्केट के साथ यह एक स्मॉल कैप कंपनी है| कंपनी का मुख्य ऑफिस मुंबई में है |और यह एक विश्वव्यापी कंपनी है | कंपनी के पास अत्याधुनिक विश्व स्तरीय विनिर्माण संयंत्र है कंपनी के पास बेहतर प्रदर्शन करने की क्षमता रखती है |
Marksans Pharma में 50 से भी अधिक अनुभवी वैज्ञानिकों की एक्टिव है | जो नई तकनीकी विश्लेषण में बेहतर अनुभव रखती है | बड़े पैमाने पर मैन्युफैक्चरिंग और विश्वस्तरीय मार्केटिंग में अग्रणी स्थान पर है| और भविष्य में कंपनी विश्व मैं विस्तार की योजना बना रही है | कंपनी दवाइयों के क्षेत्र में रिसर्च एंड डेवलपमेंट पर भी ध्यान दे रही है |और भविष्य में कंपनी
Table of Contents
Marksans Pharma Share Price Target 2022
कंपनी में 2001 से लेकर 2009 तक काफी उतार-चढ़ाव देखे गए हैं| इस दौरान कंपनी के साथ बहुत सी कंपनियों के साथ साझेदारी का समापन हुआ है |कंपनी के बिजनेस को देखते हुए 2022 में यह बेहतर प्रदर्शन कर सकती है | फार्मा सेक्टर की डिमांड हमेशा बनी हुई है | और भविष्य में भी बनी रहेगी दवाइयां जीवन का मुख्य आधार है | जिसको देखते हुए कंपनी अपने बिजनेस को लगातार बढ़ा रही है |और अपनी गुणवत्ता में हमेशा सुधार कर रही है | कंपनी के बिजनेस को देखते हुए 2022 में कंपनी बेहतर प्रदर्शन कर सकती है |
कंपनी के बिजनेस को देखते हुए Marksans Pharma Share Price Target 2022 में पहला शेयर प्राइस टारगेट ₹55 तक देखा जा सकता है | उसके बाद में 2022 में दूसरा शेयर प्राइस टारगेट ₹64 तक देखे जाने की संभावना है|
Marksans Pharma Share Price Target 2023
कंपनी के पास वर्ल्ड क्लास मैन्युफैक्चरिंग सुविधाएं हैं |और कंपनी विश्व स्तरीय दवाइयों का उत्पादन कर रही है | कंपनी का लक्ष्य यूएसए, यूके, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा,यूरोप में निर्यात को बढ़ावा देना और नई तकनीकी के साथ बेहतरीन उत्पादों का निर्माण करना है| कंपनी हर साल अपनी सेल्स ग्रोथ में बढ़ोतरी कर रही है | और हर क्वार्टर में प्रॉफिट में भी बढ़ोतरी हो रही है | जिसको देखते हुए 2023 तक कंपनी अच्छा प्रदर्शन कर सकती है | इंडस्ट्री के हिसाब से देखें तो भविष्य में फार्मा सेक्टर की डिमांड हमेशा बढ़ने वाली है | इसको देखते हुए कंपनी को बेहतर रिटर्न मिल सकते हैं|
बड़ी बहुराष्ट्रीय कंपनियों के साथ अच्छी साझेदारी होने के कारण 2023 में कंपनी का पहला शेयर प्राइस टारगेट ₹84 तक जाने की संभावना है | 2023 में अगला शेयर प्राइस टारगेट ₹90 तक देखी जाएगी
Marksans Pharma Share Price Target 2025
कंपनी ने नोवा फार्मास्यूटिकल्स आस्ट्रेलिया प्राइवेट लिमिटेड और रेलोंकेम लिमिटेड का अधिग्रहण किया है। इसके अलावा कंपनी पोस्ट पेटेंट और ऑफ पेटेंट दवाओं के निर्माण और उत्पादन के लिए अमेरिका और यूरोप में प्रमुख दवा कंपनियों के साथ आउट-लाइसेंस व्यवस्था में प्रवेश करना प्रारंभिक किया है | कंपनी का मुख्य लक्ष्य अमेरिकी जेनेरिक दवा बाजार में मजबूत स्थापित करना है | और कंपनी नए बाजारों को भी तलाश रही है कंपनी के बिजनेस मॉडल और कंपनी के मैनेजमेंट टीम को देखते हुए 2025 में कंपनी अपनी निवेशकों को बेहतर रिटर्न दे सकती है|
विदेशी बाजारों में कंपनी की बढ़ती हुई साख को देखते हुए Marksans Pharma Share Price Target 2025 में कंपनी का पहला शेयर प्राइस टारगेट ₹140 और 2025 में दूसरा शेयर प्राइस टारगेट ₹160 तक देखे जाने की संभावना है |
Marksans Pharma Share Price Target 2030
कंपनी के पोर्टफोलियो में जेनेरिक दवाओं की विस्तार श्रंखला और एंटीबायोटिक निर्माण में ग्राहकों की बढ़ती हुई मांग को पूरा करना है| इसके अलावा कंपनी को FDA, TGA, MHRA ने भारत में सॉफ्ट जिलेटिन फॉर्मूलेशन की सबसे बड़ी क्षमता वाली सुविधा को मंजूरी दी है | जॉकी कंपनी के बेहतर भविष्य के लिए एक अच्छा कदम है | भारतीय फार्मा कंपनियों ने कम लागत में जेनेरिक दवा का उत्पादन और इसकी बढ़ती हुई मांग को पूरा किया है|
कंपनी अपने उत्पादन पेटेंट को लगातार बढ़ा रही है| भारतीय दवा बाजार सालाना 15% की दर से बढ़ रहा है| जिसका फायदा कंपनी को भी देखने को मिलेगा 2030 तक कंपनी के उत्पादन को देखते हुए बेहतर प्रदर्शन कर सकती है| वैश्विक बाजार में भारतीय कंपनियों की हिस्सेदारी को देखते हुए 2030 में यह कंपनी भी बेहतर प्रदर्शन कर सकती है | कंपनी के उत्पादन को देखते हुए Marksans Pharma Share Price Target 2030 में कंपनी का पहला शेयर प्राइस टारगेट ₹400 तक जा सकता है | उसके बाद में 2030 में दूसरा शेयर प्राइस टारगेट ₹480 तक देखे जाने की संभावना है |
Marksans Pharma Share Fundamental Analysis
कंपनी के शेयर प्राइस की बात करें तो यह अपनी बुक वैल्यू से थोड़ा ऊपर ट्रेड कर रहा है | कंपनी का ROCE 38% , ROE 31% और PE 9 है | कंपनी लगभग कर्ज मुक्त है | प्रमोटर के पास 48% हिस्सेदारी है |कंपनी के सेल्स ग्रोथ और नेट प्रॉफिट हर साल बढ़ रहा है | फिलहाल कंपनी के फंडामेंटल बहुत अच्छे नजर आ रहे हैं|
Marksans Pharma Share में रिस्क |
यह एक हेल्थ केयर सेक्टर की स्मॉल कैप कंपनी है जिसका टोटल मार्केट की दो हजार करोड़ है | जिसके कारण इस शहर में रिस्क हमेशा बना रहता है | लंबे समय के लिए किया गया निवेश फायदेमंद हो सकता है |
क्या Marksans Pharma भविष्य में MULTIBAGGER बन सकता है?
हां इस सेक्टर में और कंपनी के उत्पादों को देखते हुए भविष्य में यह कंपनी MULTIBAGGER बन सकती है | हालांकि यह लंबे समय में ही संभव है | निवेश करने से पहले एक बार अपने वित्तीय सलाहकार से जरूर सलाह लें और स्वयं भी research करें sharepricedekho.com एक अनुमानित डाटा देता है |
lloyd steel share price target 2022, 2023, 2025, 2030
Chemcon Speciality Chemicals Share Price Target Prediction 2022,2023,2025,2030
Stock market & cryptocurrency financial investments
• Technical analysis, market research, record keeping with various trading tools
• Blockchain, fintech & cryptocurrencies trading, managing…Linkedin