Srf Share Price Target Prediction 2022,2023,2025,2030

Rate this post

आज हम इस आर्टिकल में Srf Share Price Target Prediction 2022,2023,2025,2030 के बारे में विस्तार से जानेंगे की क्या इस समय इसमें निवेश करना सही रहेगा | भविष्य में इसमें क्या संभावनाएं हैं | क्या लंबे समय के लिए किया गया निवेश इस कंपनी में फायदेमंद हो सकता है | कंपनी के बारे में पूरी एनालिसिस आज इस पोस्ट में जानेंगे |

एचआरएस 1970 में चेन्नई के पास मनाली में पहला संयंत्र स्थापित किया था बाद में कंपनी ने अपने संयंत्र का विस्तार कर केमिकल और टायर कार्ड उत्पादन में अपना विस्तार किया है | कंपनी विविध क्षेत्रों में अनेक उत्पादन का निर्माण करती है | कंपनी के उत्पादों और सेवाओं का भारत और विश्व में विस्तारित रूप में बेचा जाता है | कंपनी टायर से लेकर एयर कंडीशनर, खदान से लेकर क्रिकेट के मैदान तक, ऑटोमोटिव से लेकर घरेलू उपकरण, खाद्य पैकेजिंग से लेकर फार्मास्यूटिकल्स के लिए  केमिकल और कच्चे माल गुणवत्ता के साथ उत्पादन करती है |

कंपनी जीवन के बेहतर तरीके में योगदान करने वाले टिकाऊ, मजबूत,औद्योगिक और विशिष्ट मध्यवर्ती की उच्चतम गुणवत्ता प्रदान करने का प्रयास करती है | कंपनी अपने प्रबंधन गुणवत्ता और पेशेवर कुशलता का लगातार विकास कर रही है | कंपनी का बिजनेस मॉडल हर तरफ से बेहतर नजर आ रहा है | कंपनी के उत्पादों की भारत और अंतरराष्ट्रीय बाजार में बढ़ती हुई मांग को देखते हुए भविष्य में यह कंपनी निवेशकों को मालामाल कर सकती है | कंपनी के पिछले 10 सालों के प्रदर्शन पर नजर डालें तो कंपनी ने 49% कार्य सीएजीआर दिए है | जोकि इंडस्ट्री में बेहतर माना जाता है |अगर कंपनी अपने प्रॉफिट को मेंटेन रखती है | तो भविष्य में भी इसी तरह के रिजल्ट देखने को मिल सकते हैं |

Srf Share Price Target Prediction 2022

कंपनी के बिजनेस पर नजर डालें तो कंपनी कई सेक्टरों में बिजनेस करती है | कंपनी के सर्विस पर नजर डालें तो विशेष रुप से  Automotive, Chemicals, Agrochemicals, Technical Textiles, Pharmaceuticals, Refrigeration, Food & Agro, Mining Advertising, Air-conditioning, Renewable Energy, FMCG, Events & Exhibitions, Manufacturing सेक्टर में अपनी सेवाएं दे रही है  हर साल कंपनी अपने बिजनेस में नवीनीकरण के साथ ग्रोथ कर रही है | जिसको देखते हुए 2022 में कंपनी बेहतर प्रदर्शन कर सकती है | क्योंकि डायवर्सिफाई बिजनेस होने की कारण कंपनी किसी ने किसी सेक्टर में हमेशा फायदेमंद रहती है | जिसका फायदा निवेशकों को लंबे समय में मिलता रहेगा |

कंपनी के उत्पादों और सेवाओं को देखते हुए Srf Share Price Target Prediction 2022 में कंपनी का पहला शेयर प्राइस टारगेट ₹2700 तक  जा सकता है उसके बाद 2022 में दूसरा शेयर प्राइस टारगेट ₹2900 तक जाने की संभावना है |

Srf Share Price Target Prediction 2023

एसआरएफ लिमिटेड अपनी  सेवाओं और r&d में लगातार नवीनीकरण कर रही है | जिससे अपने ग्राहकों को बेहतर गुणवत्ता वाले उत्पादन में भागीदारी कर रही है | कंपनी हर साल बिजनेस को डायवर्सिफाई कर रही है | जिसके कारण कंपनी का मुनाफा भी हर साल बढ़ता जा रहा है | कंपनी का विश्व में 90 से अधिक देशों में अपना बिजनेस फैला हुआ है | और ज्यादातर रेवेन्यू भारत से ही आता है | 

कंपनी मैन्युफैक्चरिंग लागत को कम करने के लिए अलग-अलग देशों में अपने प्लांट लगा रही है | और अन्य कंपनियों के साथ पार्टनरशिप भी कर रही है | जिससे कंपनी का एक्सपोर्ट रेवेन्यू में बढ़ोतरी होने की संभावना है | और अंतरराष्ट्रीय बाजार में कंपनी की हिस्सेदारी भी बढ़ने की पूरी संभावना है | जिससे 2023 में कंपनी अपने निवेशकों को मालामाल बना सकती है |

अलग-अलग देशों में कंपनी के बिजनेस करो उसको देखें तो Srf Share Price Target Prediction 2023 मैं कंपनी का पहला शेयर प्राइस टारगेट यदि ₹3100 तथा उसके बाद दूसरा शेयर प्राइस टारगेट 3300 तक जाने की संभावना नजर आ रही है | 

Srf Share Price Target Prediction 2025

लंबे समय में देखें तो पिछले कई सालों से कंपनी रिसर्च एंड डेवलपमेंट पर बहुत ज्यादा ध्यान दे रही है| जिससे कंपनी के उत्पादों में बेहतर गुणवत्ता आ रही है|और कंपनी के पास में ग्राहक भी जुड़ रहे हैं | और कंपनी के पास बेहतर मैनेजमेंट टीम भी है | जो बिजनेस को आगे ले जाने में सक्षम है |

बेहतर आरएंडी की मदद से कंपनी के पास 350 से ज्यादा पेटेंट हैं | जो कि एक कंपनी के बिजनेस में मोनोपोली क्रिएट करते हैं | कंपनी भविष्य को देखते हुए काफी इनोवेटिव प्रोडक्ट मार्केट में उतार रही है | जिससे कंपनी के बिजनेस की डिमांड भविष्य में बढ़ती रहेगी और 2025 में कंपनी बेहतर प्रदर्शन कर सकती है |

कंपनी की मजबूत रिसर्च टीम और हार्ड वर्क को देखते हुए Srf Share Price Target Prediction 2025 में पहला शेयर प्राइस टारगेट ₹4000 तक तथा उसके बाद अगला शेयर प्राइस टारगेट 4200 रूपए तक देखे जाने की संभावना है |

Srf Share Price Target Prediction 2025

यह LARGECAPE के कंपनी होने के साथ 80000 करोड रुपए के मार्केट के के साथ भारत में अग्रणी कंपनी है | एसआरएफ के बिजनेस को देखें तो इस सेगमेंट में मार्केट में काफी GROWTH की संभावना नजर आ रही है | कंपनी के पास कुछ प्रोडक्ट मार्केट में लीडरशिप बनाए हुए हैं | जिसके कारण भविष्य में कंपनी अपने बिजनेस को बड़ा कर सकती है |

कंपनी अपने कस्टमर के साथ लंबे समय से अच्छे रिलेशन बनाए रखे हुए हैं | इसके कारण भविष्य में भी नए कस्टमर मिलने की पूरी  संभावना है | कि कंपनी ऐसे में बेहतर रिटर्न देख सकती है | और अच्छी ग्रोथ देखने की पूरी संभावना नजर आ रही है |

 SRF के बिजनेस मॉडल को देखते हुए 2025 मैं कंपनी का पहला शेयर प्राइस टारगेट 44OO रुपए और इसी साल दूसरा शेयर प्राइस टारगेट ₹4900 तक के ट्रेड करने की संभावना है |

Srf Share Price Target Prediction 2030

कंपनी के पिछले लंबे समय क्यों देखे तो कंपनी मार्केट में अच्छी पकड़ बनाए हुए हैं |और कुछ ऐसे प्रोडक्ट में कंपनी मार्केट बेहतर पोजीशन बनाए हुए हैं | जिससे कंपनी के बिजनेस में बेहतर अवसर नजर आ रहे हैं | अगर कंपनी अपने प्रोडक्ट में गुणवत्ता में इसी तरह सुधार करती रहती है | और अपने मैनेजमेंट टीम को भी लगातार अपडेट करती रहती है | तो भविष्य में इस कंपनी के शेयर प्राइस में बेहतर उछाल देखने को मिल सकता है |

लंबे समय मैं बिजनेस में बढ़ोतरी को देखते हुए 2030 में कंपनी का पहला शेयर प्राइस टारगेट ₹7000 से लेकर ₹9000 तक ट्रेड करने की पूरी संभावना नजर आ रही है | 

FUTURE OF SRF LIMITED

SRF LIMITED के मैनेजमेंट टीम और बिजनेस विस्तार को देखते हुए भविष्य में यह कंपनी अपने टारगेट को अचीव कर सकती है |और कंपनी बहुत ही आसानी से बढ़ते हुए मार्केट में अपनी ग्रोथ को बनाए रख सकती है | और भविष्य में यह कंपनी मल्टीबैगर कंपनी साबित हो सकती है | कंपनी के टेक्नोलॉजी मैन्युफैक्चरिंग केमिकल सेक्टर में पकड़ को देखते हुए उज्जवल भविष्य की ओर बढ़ती हुई नजर आ रही है |

 भारतीय मार्केट में  कंपनी के प्रोडक्ट की डिमांड लगातार बढ़ रही है | जिसके कारण कंपनी में भी ग्रोथ की संभावना नजर आ रही है | जैसे-जैसे अपने गुणवत्ता और प्रोडक्ट में सुधार करें कि वैसे वैसे इसके शेयर प्राइस और मार्केट के में भी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है | लंबे समय के हिसाब से देखें तो कंपनी मैं अच्छे मुनाफे की उम्मीद की जा सकती है |

RISK OF SRF LIMITED

कंपनी के रिस्क पर नजर डालें तो यह एक लार्ज कैप कंपनी है और पिछले लंबे समय से कंपनी मुनाफे में नजर आ रही है | और ग्रोथ भी काफी अच्छी नजर आ रही है कंपनी लंबे समय से हर क्वार्टर में प्रॉफिट में बढ़ोतरी कर रही है | और सेल्स ग्रोथ में भी हर साल 10 परसेंट की बढ़ोतरी हो रही है | यह एक  कर्ज मुक्त कंपनी है हां थोड़ी रिस्क तो इसमें जरूर नजर आ रही है क्योंकि पर  परमोटर की होल्डिंग 50 परसेंट है |

कंपनी का ज्यादातर रेवेन्यू केमिकल क्षेत्र से आता है अगर इसकी प्रतिद्वंदी कंपनियों में बढ़ोतरी देखने को मिलती है| तो कंपनी के शेयर में गिरावट देखी जा सकती है | लेकिन कंपनी के पास उत्पादों का  विशेष पोर्टफोलियो होने के कारण रिस्क को मेंटेन किया जा सकता है हालांकि शेयर मार्केट में रिस्क तो हमेशा बना रहता है|

मेरी राय में SRF SHARE

कंपनी अपने बिजनेस को पिछले काफी सालों से लगातार मेंटेन किए हुए हैं और हर साल कंपनी 49% का सीएजीआर दे रही है और भविष्य में अपने बिजनेस को लगातार  बढ़ा रही है  जिसके कारण कंपनी में अच्छे प्रदर्शन देखने को मिल सकते हैं मेरी राय में लंबे समय के लिए किया गया निवेश इसमें फायदेमंद हो सकता है हालांकि यह अपनी बुक वैल्यू से बहुत ज्यादा ऊपर ट्रेड कर रहा है मेरी राय में यह एक OVERVALUE है | 

NOTE- निवेश करने से पहले एक बार अपने वित्तीय सलाहकार से जरूर सलाह लें और अपनी खुद की भी रिसर्च करें  sharepricedekho.com  एक अनुमानित डाटा देता है |

भविष्य की नजर में srf price

कंपनी के भविष्य पर नजर डालें तो यह एक बेहतरीन कंपनी साबित हो सकती है | और यह महा मल्टीबैगर कंपनी बन सकती है | कंपनी में ग्रोथ की अच्छी संभावना नजर आ रही है |

Fcs software share price future target 2022, 2023, 2025, 2030 in hindi

Vishwaraj Sugar Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030

x