Motherson Sumi Share Price Target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030 In Hindi

1/5 - (1 vote)

आज हम बात करेंगे Motherson Sumi Company के भविष्य में होने वाले शेयर टारगेट के आंकड़ों के बारे में यह दुनिया के Auto Sector के लिए Component बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनियों में गिनी जाती है।

यह कंपनी अपने शेयर होल्डर्स को बहुत ही कम समय में अच्छे Returns दे रही है साथ ही इस कंपनी का शेयर भी सस्ता चल रहा है इसी वजह से ज्यादातर निवेशक इस कंपनी में निवेश करना चाहते हैं।

अपनी Listing से अब तक इस कंपनी ने अपने Investors को 80,150% के मुनाफे दिए हैं अब आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यह शेयर आपको कितनी ज्यादा कमाई दे सकता है।

इस पोस्ट में आज हम आपको Motherson Sumi कंपनी की आंकड़ों का Technical तरीके से Analysis करने के बाद Motherson Sumi Share Price Target 2022,2023,2024,2025,2030 के बारे में समझाने का प्रयास करेंगे।

Motherson Sumi Share Price Targets Overview

विवेक चंद सहगल और स्वर्ण लता सहगल के द्वारा 1986 में Motherson Sumi कंपनी की स्थापना की गई थी इसका मुख्यालय उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर में स्थित है।

कंपनी का IPO जनवरी 1999 में आया था उस समय इस के शेयर की कीमत ₹0.080 रखी गई थी आज कंपनी के शेयर में 800 गुना की वृद्धि हो गई है।

Motherson Sumi Wiring कि यह Subsidiary कंपनी है जिसमें 2022 के आंकड़ों के अनुसार करीब 47,450 कर्मचारी काम करते हैं।

कंपनी के Market Cap पर नजर डालते हैं तो यह लगभग ₹43.51 ट्रिलियन करोड़ है पिछले 1 साल में इस कंपनी ने ₹169.87 का High और ₹61.08 का Low बनाया है।

इस कंपनी के 42 देशों में 256 से भी ज्यादा स्थानों पर Plants मौजूद है यह कंपनी Auto Sector में अलग-अलग तरह के Components बनाने का काम करती है।

कंपनी की वित्तीय स्थिति पर नजर डालते हैं तो वर्ष 2021 तक इसका Net Profit ₹1157 करोड़ हालांकि पिछले 1 साल में कंपनी के शेयर में लगभग 57% की गिरावट देखी गई है।

Company का नामSamvardhana Motherson International Limited
HeadquarterNoida, Uttar Pradesh India
TradedBSE, NSE
Company का BusinessAuto Sector से जुड़े Products जैसे Wiring, Modules & Polymer, Vision System और Metal Products
Founder And Yearविवेक चंद सेहगल, स्वर्ण लता सहगल, 1986
कर्मचारियों की संख्या47,456(2022 के आंकड़ों के अनुसार)
कंपनी का Revenue₹17.61 ट्रिलियन करोड़ (जनवरी 2022 के आंकड़ों के अनुसार)
कंपनी का बाजार पूंजीकरण₹43.51 ट्रिलियन करोड़
कंपनी के शेयर के उच्चतम कीमत₹169.87
कंपनी के शेयर की न्यूनतम कीमत₹61.80
कंपनी का P/E अनुपात47.17

Motherson Sumi Share Price Target 2022

पिछले कुछ सालों में Auto Sector में ज्यादा तेजी देखने को नहीं मिली है लेकिन महामारी के बाद से इस सेक्टर में डिमांड थोड़ी बढ़ने लगी है।

सरकार जिस तरह नई नई योजना लाकर Auto Sector को बढ़ाने में मदद कर रही है उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि यह भविष्य में अच्छा Growth हासिल करेगा।

क्योंकि Motherson Sumi Auto Sector में Component बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है  तो इस बढ़ती हुई मांग का सबसे ज्यादा फायदा इसी कंपनी को मिलने वाला है।

अगर आप कम समय में अच्छा मुनाफा कमाना चाहते हैं तो आप इस कंपनी पर विचार कर सकते हैं कम समय के लिए आप Motherson Sumi Share Price Target 2022 का पहला शेयर टारगेट ₹70 और दूसरा शेयर टारगेट ₹75 के आसपास देख सकते हैं।

MUST READ-Dmart Share Price Target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030

MUST READ-PayTm Share Price Target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030

Motherson Sumi Share Price Target 2023

Auto Sector में जिस तरह मांग बढ़ती जा रही है उसे देखते हुए Experts लोगों का मानना है कि आने वाले समय में बहुत बड़ा निवेश इस सेक्टर में देखने को मिलेगा।

Motherson Sumi कंपनी इसे अच्छी तरह जानती है और भविष्य के इस अवसर को हासिल करने के लिए लगातार अपने बिजनेस को फैलाने पर काम कर रही है।

इसके लिए यह कंपनी नई-नई Manufacturing Units स्थापित कर रही है साथ ही New Projects पर बड़ा निवेश भी करती दिखाई दे रही है।

इससे कंपनी आने वाले समय में अच्छा बिजनेस हासिल करेगी और कंपनी के Revenue और Net Profit में भी इजाफा होगा।

2023 में आप Motherson Sumi का पहला शेयर का टारगेट ₹100 और दूसरा शेयर टारगेट ₹110 के आसपास देख सकते हैं।

Motherson Sumi Share Price Target 2024

भारत के साथ यह कंपनी दुनिया के बड़े बड़े ब्रांड जैसे Audi, BMW, Mercedes, Ferrari आदि के वाहनों के लिए भी Component तैयार करती है।

यह कंपनी विशेष रूप से गाड़ियों में लगने वाले Components में Wiring, Modules & Polymer, Vision System और Metal Products जैसे उत्पाद बनाती है।

इन सभी Business Segments में यह कंपनी एक Market Leader के रूप में दिखाई देती है लगभग सभी बड़े बड़े Automobile Brand इस कंपनी के Products का इस्तेमाल करते हैं।

इस वजह से आप 2024 तक कंपनी के शेयर में काफी तेजी देख सकते हैं 2024 तक आप Motherson Sumi का पहला शेयर टारगेट ₹160 और दूसरा शेयर टारगेट ₹180 देख सकते है।

Motherson Sumi Share Price Target 2025

कंपनी का Management भविष्य के लिए काफी बड़े टारगेट बनाकर चल रहा है कंपनी के मैनेजमेंट की योजना है कि 2025 तक इसके Revenue को चार गुणा किया जाए।

जिस तरह Motherson Sumi कंपनी अपने बिजनेस को Expand करने के लिए लगातार अन्य कंपनी को Takeover कर रही है तो उम्मीद की जा सकती है कि यह जल्द ही अपने Targets पूरे कर लेगी।

साथ ही कंपनी अपने बिजनेस को लगातार Diversify कर रही है इसके लिए कंपनी Aerospace, Health Care, IT और Logistics जैसे Non Auto Business में प्रवेश कर रही है।

इस वजह से कंपनी लंबे समय तक एक ही सेक्टर पर निर्भर नहीं रहेगी अलग-अलग सेक्टर से कंपनी का Revenue बढ़ने के कारण कंपनी के बिजनेस कि भविष्य में तेजी से Grow होने की संभावनाएं हैं।

2025 तक आप Motherson Sumi पहला शेयर टारगेट ₹280 और दूसरा शेयर टारगेट ₹310 देख सकते हैं।

Motherson Sumi Share Price Target 2030

सरकार Electric Vehicles पर जोर दे रही यह देखते हुए Motherson Sumi अपने बिजनेस को नई टेक्नोलॉजी से अपडेट करती दिखाई देती है।

Research And Development पर कंपनी ज्यादा से ज्यादा निवेश करके अपने बिजनेस को बेहतर बनाने का प्रयास कर रही है इसके लिए वह नए Products के Innovation पर भी फोकस कर रही है।

जैसे जैसे देश में Electric Vehicles की मांग बढ़ेगी वैसे वैसे लंबे समय तक कंपनी के बिजनेस में तेजी से Grow होने की पूरी संभावना दिखाई देंगी।

अगर कंपनी लंबे समय तक अपने बिजनेस को Continue करने में कामयाब होती है तो 2023 में आप Motherson Sumi के शेयर टारगेट के आंकड़े ₹1500 के आसपास देख सकते हैं।

Motherson Sumi Share Price Targets 2022-2030

YearTarget lTarget ll
2022₹70₹75
2023₹100₹110
2024₹160₹180
2025₹280₹310
2030₹1500₹1600

भविष्य को देखते हुए Motherson Sumi Share Price Targets

Fundamentally देखते हैं तो Motherson Sumi Company काफी मजबूत नजर आती है हालांकि पिछले साल कंपनी में गिरावट आई थी लेकिन उसे Recover करने का प्रयास किया जा रहा है।

कंपनी के कस्टमर काफी ज्यादा Diversify है क्योंकि इससे कंपनी के बिजनेस को बड़ा करने में मददगार साबित होगा।

कंपनी Fuel Engine संबंधी किसी भी तरह का Component नहीं बनाती है तो भविष्य में इसके बिजनेस पर बुरा असर पड़ने की संभावनाएं भी कम है।

इसके साथ कंपनी Electric Vehicles में भी भागीदारी कर रही है जो भविष्य में इसके बिजनेस के लिए काफी अच्छा है।

Motherson Sumi में Risk Factors

पिछले कुछ सालों से Auto Sector में गिरावट का माहौल है इस वजह से Motherson Sumi के शेयर मे गिरावट दर्ज की गई थी हालांकि है अब बढ़ने लगी है।

कंपनी में थोड़ा सा Risk कर्ज को लेकर दिखाईं देता है हालाकि मैनेजमेंट इसे Recover करने में सक्षम है।

CREDIT -Yadnya Investment Academy

हमारा सुझाव

Motherson Sumi में निवेश को लेकर हम आपको यही सुझाव देना चाहेंगे कि लगातार कंपनी के प्रदर्शन, वित्तीय स्थिति पर नजर बनाए रखें और जब आपको लगे कि कंपनी अच्छा प्रदर्शन कर रही है आप इसमें Short Term और Long Term के लिए निवेश कर सकते हैं।

MUST READ-Titan Share Price Target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030

MUST READ-Pidilite Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030

x