नमस्कार दोस्तों आज हम बात करेंगे क्या भविष्य में यह कंपनी बेहतर रिटर्न दे सकती है| क्या इसमें इन्वेस्ट करना सही रहेगा क्या यह एक मल्टीबैगर कंपनी साबित हो सकती है| कंपनी की फंडामेंटल के बारे में विस्तार से आज इस पोस्ट में जानेंगे|
Tejas Networks कम्युनिकेशन नेटवर्क बिजनेस से जुड़ी हुई है | कंपनी का मुख्य कार्य टेलीकॉम इक्विपमेंट का निर्माण और ऑप्टिक फाइबर केबल के द्वारा नेटवर्क सेवाओं का विस्तार करना है| Airtel ने इस कंपनी को Optical Fibre बिछाने के कार्य में इस कंपनी को चला है | जिसको देखते हुए भविष्य में इस कंपनी के स्टाफ में उछाल देखने की संभावना है |
बिजनेस पर नजर डालें तो कंपनी का बिजनेस भविष्य के हिसाब से नई टेक्नोलॉजी के साथ नेटवर्क सेवाओं की डिमांड को देखते हुए लंबे समय तक चलने वाला है | और भारतीय इकोनॉमी के लिए इंटरनेट और फाइबर सर्विस की डिमांड हमेशा बढ़ती रहेगी जिस को देखते हुए कंपनी भाषा में अच्छा प्रदर्शन कर सकती है |
Table of Contents
Tejas Networks Share Price Target 2022
Tejas Networks पूरे देश में ऑप्टिकल फाइबर बिछाने के क्षेत्र में नंबर वन है | 2022 में इसकी डिमांड बढ़ती जा रही है जिसको देखते हैं | कंपनी को फायदा मिल सकता है | कंपनी के मुख्य क्लाइंट के रूप में एयरटेल और टाटा है | कंपनी 5G टेक्नोलॉजी पर भी काम कर रही है| और भविष्य में 5जी की डिमांड बढ़ने वाली है इसको देखते हुए 2022 में कंपनी बेहतर प्रदर्शन कर सकती है|
Tejas Networks Share Price Target 2022 का पहला शेयर प्राइस टारगेट ₹400 तक देखे जाने की संभावना है | उसके बाद 2022 में दूसरा शेयर प्राइस टारगेट ₹450 तक जाने की संभावना है|
Tejas Networks Share Price Target 2023
कंपनी के बिजनेस पर नजर डालें तो कंपनी नहीं टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है | और मोबाइल सेक्टर में आने वाले समय में 5जी की डिमांड हमेशा बनी रहेगी कंपनी 5G और नई टेक्नोलॉजी में इनोवेशन कर रही है| जिसको देखते हुए कंपनी बेहतर प्रदर्शन कर सकती है | पिछले कुछ सालों में हाई स्पीड इंटरनेट की डिमांड बढ़ रही है | और कंपनी इस टेक्नोलॉजी में बेहतर प्रदर्शन कर रही है कंपनी क्षेत्र में अपने नेटवर्क का लगातार विस्तार कर रही है|
कम्युनिकेशन सर्विसेज मैं कंपनी के बिजनेस को देखते हुए Tejas Networks Share Price Target 2023 मैं कंपनी का पहला शेयर प्राइस टारगेट ₹500 तक देखे जाने की संभावना है | उसके बाद में 2023 में दूसरा शेयर प्राइस टारगेट ₹560 तक जाने की संभावना है|
Mps Visesh Infotecnics ltd Share Price Target 2022, 2023,2025,2030
Tejas Networks Share Price Target 2025
कंपनी 5G इक्विपमेंट निर्माण में लगातार अच्छा काम कर रही है |और इस क्षेत्र में देश में सबसे अग्रणी है 2025 तक 5G टेक्नोलॉजी का विस्तार हो जाएगा टेलीकॉम सेक्टर में तेजस नेटवर्क बेहतर प्रदर्शन कर रही है | जिसको देखते हुए 2025 तक कंपनी के स्टॉक में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है|
कंपनी के काम को देखते हुए Tejas Networks Share Price Target 2025 में कंपनी का पहला शेयर प्राइस टारगेट ₹800 और 2025 में दूसरा शेयर प्राइस टारगेट ₹830 तक देखे जाने की संभावना है |
Tejas Networks Share Price Target 2030
भारत में 4% लोगों के पास ही हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन है | और भविष्य में इसकी डिमांड वह तेजी से बढ़ने वाली है कंपनी हाई स्पीड इंटरनेट में बहुत तेजी से काम कर रही है | 2030 तक कंपनी अपने टेक्नोलॉजी बिजनेस में बढ़ते हुए बेहतर प्रदर्शन कर सकती है|
2030 तक ऑप्टिकल फाइबर की डिमांड बहुत ज्यादा हो जाएगी और भारतीय इकोनामी का एक मुख्य हिस्सा बन जाएगी जिसको देखते हुए कंपनी 2030 तक मार्केट कैप 3 गुना तक बढ़ सकता है|
कंपनी के बिजनेस मॉडल को देखते हुए Tejas Networks Share Price Target 2030 मैं कंपनी का पहला शेयर प्राइस टारगेट 2500 रुपए तक जा सकता है | उसके बाद में दूसरा शेयर प्राइस टारगेट 2580 रुपए तक देखे जाने की संभावना है हालांकि यह है | मार्केट के उतार-चढ़ाव पर भी डिपेंड करता है उस समय के हालात में मार्केट और इकोनॉमी की स्थिति क्या होती है |
Tejas Networks मैं रिस्क |
यह एक स्मॉल कैप कंपनी है इसका टोटल मार्केट के 4000 करोड़ है | जिसके कारण इसमें रिस्क हमेशा बना रहता है लंबे समय के लिए किया गया निवेश इसमें फायदेमंद हो सकता है |
Redington share price target 2022, 2023, 2025, 2030
क्या Tejas Networks भविष्य में मल्टी बर्गर बन सकती है ?
हां भविष्य मैं यह कंपनी मल्टीबैगर साबित हो सकती है क्योंकि कंपनी का बिजनेस न्यू टेक्नोलॉजी के हिसाब से बढ़ता हुआ नजर आता है | 5G और ऑप्टिकल फाइबर की डिमांड भविष्य में बढ़ने वाली है | जिसको देखते हुए कंपनी भविष्य में आगे जा सकती है |
Tejas Networks Financial Analysis
कंपनी के फंडामेंटल पर नजर डालें तो ROE AND ROCE बेहतर नजर आ रहे है कंपनी ऑलमोस्ट डेट फ्री है | कंपनी के प्रॉफिट हर क्वार्टर में बढ़ रहे हैं | और सेल्स भी बढ़ रही है लंबे समय के लिए किया गया निवेश इसमें फायदेमंद हो सकता है|
NOTE- यह एक अनुमानित डाटा है | कंपनी का प्रदर्शन आने वाले वर्षों में कंपनी के क्वार्टरली रिजल्ट और इकोनामी के आधार पर तय होता है | sharepricedekho.com एक अनुमानित डाटा देता है | कंपनी में निवेश करने से पहले एक बार अपनी वित्तीय सलाहकार से जरूर सलाह लें और अपनी खुद की भी विश्लेषण करें |
Fcs software share price future target 2022, 2023, 2025, 2030
Stock market & cryptocurrency financial investments
• Technical analysis, market research, record keeping with various trading tools
• Blockchain, fintech & cryptocurrencies trading, managing…Linkedin