नमस्कार दोस्तों आज हम जानेंगे nalco share price target 2022,2023,2025,2030 के बारे में विस्तार से क्या इस कंपनी में निवेश करना चाहिए रहेगा क्या भविष्य में यह बेहतर कंपनी साबित हो सकती है क्या इसमें लंबे समय के लिए निवेश करना चाहिए क्या भविष्य में यह मल्टीबैगर रिटर्न दे सकती है उसके बारे में आज विस्तार से एनालिसिस करेंगे|
कंपनी की स्थापना 1981 में भुनेश्वर में हुई थी | कंपनी की एक विशाल एल्युमीनियम निर्माता है| तुम्हें देश में एल्यूमीनियम निर्माण में नंबर वन है | और यह पीएसयू कंपनी की है| सरकार के बाद 51% हिस्सेदारी है| इसके अलावा कंपनी का बिजली निर्माण में भी योगदान है | कंपनी का एलुमिनियम सेक्टर में मोनोपोली हैभविष्य के हिसाब से कंपनी का बिजनेस बहुत बढ़िया है|
हर क्षेत्र में एलुमिनियम की डिमांड बनी हुई है और भविष्य में भी बनी रहेगी जिसको देखते हुए कंपनी भविष्य में बेहतर रिटर्न दे सकती है | कंपनी में सबसे अच्छा फायदा डिविडेंड के रूप में होता है| कंपनी हर साल 3 परसेंट डिविडेंड के रूप में अपने निवेशकों को देती है|
Table of Contents
Nalco Share Price Target 2022
यह एक एलुमिनियम निर्माण में भारत की नंबर वन कंपनी है |अर्थव्यवस्था और विकास के लिए एल्युमीनियम महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है | इसके बिना हर क्षेत्र में विकास संभव नहीं है | जिसको देखते हुए कंपनी के प्रोडक्ट की डिमांड हमेशा भविष्य में बनी रहेगी | कंपनी के बिजनेस मॉडल को देखते हुए 2022 में कंपनी बेहतर रिटर्न दे सकती है|
2020 की महामारी के बाद से कंपनी में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है कंपनी के सेल्स ग्रोथ और नेट प्रॉफिट भी हर साल बढ़ रहा है जिसको देखते हुए Nalco Share Price Target 2022 में कंपनी का पहला शेयर प्राइस टारगेट ₹130 तक देखे जाने की संभावना है उसके बाद 2022 में दूसरा शेयर प्राइस टारगेट ₹133 तक देखे जाने की संभावना है|
Nalco Share Price Target 2023
यह एक Midcap कंपनी है इसका टोटल मार्केट के लगभग 22000 करोड रुपए है इसमें ज्यादातर इसे जारी सरकार के पास है 2023 में कंपनी बेहतर प्रदर्शन कर सकती है क्योंकि एलुमिनियम की डिमांड हर क्षेत्र में बनी हुई है | और भविष्य में बीज की लगातार रिमांड बढ़ती रहेगी जिसको देखते हुए कंपनी अच्छा प्रदर्शन कर सकती है |
कंपनी की पिछली सेल्स ग्रोथ और कंपनी के भविष्य के प्लान को देखते हुए Nalco Share Price Target 2023 में कंपनी का पहला शेयर प्राइस टारगेट ₹140 और उसके बाद दूसरा शेयर प्राइस टारगेट 2023 में ₹144 तक देखे जाने की संभावना है हालांकि यह उस समय के मार्केट पर भी डिपेंड करता है|
Mps Visesh Infotecnics ltd Share Price Target 2022, 2023,2025,2030 in Hindi
Nalco Share Price Target 2025
यह एक बार सरकार का नवरत्न उपक्रम है | जो की खान मंत्रालय के नियंत्रण में आता है | कंपनी का मुख्य प्लांट ओडिशा में है| कंपनी के बिजनेस मॉडल को देखें तो इसके बिजनेस की डिमांड भविष्य में हमेशा बनी रहेगी और कंपनी पिछले कई सालों से मार्केट में अच्छा बिजनेस कर रही है अगर भारतीय अर्थव्यवस्था लगातार इसी स्पीड से बढ़ती रहे तो एलुमिनियम के डिमांड भी भविष्य में बनी रहेगी और 2025 तक कंपनी बेहतर प्रदर्शन कर सकती है |
कंपनी के प्रदर्शन को देखते हुए Nalco Share Price Target 2025 में कंपनी का पहला शेयर प्राइस टारगेट ₹160 तक देखा जा सकता है | उसके बाद दूसरा शेयर प्राइस टारगेट ₹163 तक देखे जाने की संभावना है |
Nalco Share Price Target 2030
कंपनी हर साल 2100000 टन एलुमिनियम का निर्माण करती है जो कि भारतीय अर्थव्यवस्था में एक महत्वपूर्ण योगदान है और 1200 मेगावाट बिजली का उत्पादन करती है| जिससे कंपनी का मुख्य रेवेन्यू आता है और कंपनी हर साल अपने बिजनेस को बढ़ा रही है| कंपनी अपने बिजनेस मॉडल में लगातार नवीनीकरण कर रही है जिसको देखते हुए 2030 तक कंपनी बेहतर प्रदर्शन कर सकती है|
पिछले सालों के प्रदर्शन को देखते हुए 2030 में कंपनी का पहला शेयर प्राइस टारगेट ₹180 तक देखे जाने की संभावना है और उसके बाद कंपनी का दूसरा शेयर प्राइस टारगेट 1 से ₹90 तक देखे जाने की संभावना है उस समय की कंपनी की क्वार्टरली रिजल्ट और मार्केट की स्थिति पर भी डिपेंड करता है |
NOTE – यह एक अनुमानित डाटा है कुछ हद तक Nalco Share Price तकनीकी विश्लेषण के आधार पर का अनुमान लगाना संभव है | किसी भी कंपनी में निवेश करने से पहले एक बार अच्छी तरह से अपने वित्तीय सलाहकार से जरूर सलाह लें और अपनी खुद की भी रिसर्च करें sharepricedekho.com एक अनुमानित डाटा देता है |
Nalco Share Financial Analysis
कंपनी के फंडामेंटल पर नजर डालें तो कंपनी PE 17 है कंपनी का DEBT TO EQUITY RAITO 3.8 है कंपनी के ROCE, ROE दोनों नेगेटिव है और ऑल देखे तो कंपनी के फंडामेंटल इतनी अच्छी नहीं है मेरी राय में कंपनी में निवेश करना बहुत रिस्की है ||इसमें निवेश करने से बचना चाहिए |
Gmr Infra Share Price Target 2022,2023,2025,2030
Pmc Fincorp Share Price Target 2022,2023,2025,2030 In Hindi
Stock market & cryptocurrency financial investments
• Technical analysis, market research, record keeping with various trading tools
• Blockchain, fintech & cryptocurrencies trading, managing…Linkedin